Festival Decoration: त्योहारों में कैन्डल लाइट की सजावट एक क्लासिक लुक देती है, लेकिन इसके लिए कई रचनात्मक तरीके को अपनाना पड़ता हैं, ताकि आपका घर बाकी किसी से भी अलग और अनोखा दिखे. त्योहारों में पारंपरिक दीयों के साथ घर को सजाना आम बात रही है, लेकिन आज के यूथ इसमें अपनी कलात्मक छवि को बखूबी डालना पसंद कर रहे है और कई प्रकार के कलाकृति से घर को सुंदर बनाते है.

इसके लिए आजकल बाजारों और औनलाइन में बहुरंगी मोमबत्तियाँ मिलती है, इन मोमबत्तियों को कलात्मकता के साथ एक सुंदर रूप दिया जा सकता हैं, जो सबके लिए आकर्षक होता है. इन मोमबत्तियों को लालटेन या कांच के जार में सजाया जा सकता है, जिसमें आप मोमबत्तियों को रंगीन कागज, सेक्विन, या मोतियों से सजा सकते हैं, या फिर उन्हें फूलों की पंखुड़ियों या रंगोली के साथ मिलाकर एक आकर्षक सजावट बना सकते हैं.

इसके अलावा त्योहारों में कैंडल लाइट सजावट के लिए, आप विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों, मोमबत्ती के स्टैन्डस, अन्य सजावटी तत्वों का उपयोग कर सकते हैं. मोमबत्तियाँ भी कई प्रकार की बाजार में आज उपलब्ध है, मसलन साधारण मोमबत्तियाँ, रंगीन मोमबत्तियां, सुगंधित मोमबत्तियां, फ्लोटिंग मोमबत्तियां आदि कई है. इसके अतिरिक्त आप मोमबत्ती होल्डर्स, लालटेन, और अन्य सजावटी तत्वों का उपयोग करके अपनी सजावट को और भी आकर्षक बना सकते हैं.

आइए जाने मोमबतियाँ और उनके प्रकार

बोटानिकल कैन्डल्स

ये कैन्डल्स फ्रेश फूलों की सुगंध का एहसास कराती है, इन्हे लग्जरी कैन्डल्स भी कह सकते है, फेस्टिव सीजन में इन मोमबत्तियों को लगाने से स्प्रिंग सीजन का एहसास होता है, जिसे लोग काफी पसंद करते है.

कप केक कैन्डल्स

ये किसी भी त्योहार में डाइनिंग स्पेस या एंट्री वाले स्थान पर लगाना उचित होता है, क्योंकि इसकी मीठी खुशबू पूरे माहौल को तरोताजा बनाती है. वेनीला कप केक कैन्डल्स को आजकल अधिकतर लोग पसंद करने लगे है.

एसेंस वाले कैन्डल्स

फेस्टिव मूड को देखते हुए इसे हर साल नए – नए लुभावने आकार और सुगंध में बनाया जाता है, जिनमें वेनिला, लैवेंडर, साइट्रस, वुडी (जैसे देवदार या चंदन) और पुष्प (जैसे गुलाब या चमेली) शामिल होता है. कुछ लोग मिश्रणों को भी पसंद करते हैं, जैसे वेनिला और लैवेंडर या पुदीना और नीलगिरी. इसके सुंदर डिजाइन और मंद – मंद रोशनी, फेस्टिव स्पिरिट को काफी हद तक बढ़ा देती है. इसलिए इसकी डिमान्ड मार्केट में अधिक है.

मोनोग्राम कैन्डल्स

मोनोग्राम कैन्डल्स में पर्सनल टच शामिल होता है, क्योंकि इसपर व्यक्ति विशेष के नाम का पहला अक्षर लिखा होता है, इसे किसी को स्पेशल फ़ील करवाने के लिए लगाया जाता है. इसकी एलिगेनट डिजाइन और वॉर्म ग्लो सबको आकर्षित करती है.

फ्रूट कैन्डल्स

फ्रूट के सेन्ट से भरे हुए ये कलरफुल कैन्डल्स किसी भी त्योहार में खास अनुभव कराती है. ये कैन्डल्स फेस्टिवल के आनंद को रिफ्लेक्ट करती है. डाइनिंग टेबल और किचन एरिया में इसे सजाने पर प्रोसपीरिटी, सेलिब्रेशन और  ग्रैटिट्यूड का एहसास कराती है. एपल और पाइन एपल मेटल फ्रूट कैन्डल इन दिनों यूथ में काफी पोपुलर है.

ये कैन्डल्स किसी भी माहौल को सुगंधित बनाकर उस स्थान के परिवेश को बदल सकते है, लेकिन उसकी सजावट सही तरीके से करना आवश्यक होता है, जिससे उसकी खूबसूरती चारों ओर फैले. यहाँ हम आपको कैन्डल लाइट से सजावट के कई तरीके बता रहे है, जिससे आपका घर सबसे अलग और आकर्षक लगे.

पारंपरिक दीयों के साथ

दीयों और मोमबत्तियों को मिलाकर एक पारंपरिक और आकर्षक सजावट बनाई जा सकती है, इसमें दीयों को खिड़कियों के किनारे, छत पर या घर के प्रवेश द्वार पर सजाया जा सकता है.

लालटेन या कांच के जार में

मोमबत्तियों को लालटेन या कांच के जार में रखकर एक सुंदर और आकर्षक सजावट बनाई जा सकती है. इन लालटेन या जार को बालकनी या बाहरी जगहों पर भी सजा सकते हैं.

सजावटी मोमबत्तियाँ

रंगीन मोमबत्तियों, सुगंधित मोमबत्तियों, या विशेष आकार की मोमबत्तियों का उपयोग करके भी अपनी सजावट को आकर्षक बनाया जा सकता है.

मोमबत्तियों को सजाना

मोमबत्तियों को रंगीन कागज, सेक्विन, मोतियों या रत्नों से सजाया जा सकता है, जो दिखने में आकर्षक लगता है, ये मोमबत्तियाँ बाजार में आसानी से मिल जाती है.

फूलों और रंगोली के साथ

मोमबत्तियों को फूलों की पंखुड़ियों या रंगोली के साथ मिलाकर एक आकर्षक सजावट बनाई जा सकती है.

खुद बना सकते है मोमबत्ती होल्डर

अगर आपके पास थोड़ा समय है, तो मोमबत्ती होल्डर बनाकर भी अपनी सजावट को व्यक्तिगत बना सकते हैं.

कैंडल लाइट डिनर

त्योहारों में मोमबत्तियों का उपयोग करके एक रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का आयोजन भी किया जा सकता है.

ध्यान रखने योग्य बातें,

मोमबत्तियों की सजावट जितनी आकर्षक होती है, उतना ही उसे सजाते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से आप बच सकें, मसलन

  • मोमबत्तियों को ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें,
  • बच्चों और पालतू जानवरों से मोमबत्तियों को दूर रखें,
  • कभी भी जलती हुई मोमबत्ती को अकेला न छोड़ें
  • कमरों को सजाने से पहले आसपास के पर्दे और कपड़ों पर ध्यान दें, ताकि वे मोमबत्ती की लौ से दूर रहें.

इस प्रकार कैन्डल्स का प्रयोग आजकल सजावट में काफी होने लगा है, क्योंकि इसके आकर्षक डिजाइन, रंग और मनमोहक सुगंध हर किसी को खरीदने और सजाने के लिए प्रेरित करता है और ये सही है कि त्योहारों में आज किसी के पास घंटों बैठकर दीयों को तैयार करना संभव नहीं होता, ऐसे में इन कैन्डल्स का प्रयोग कर अपने घरों को सुंदर तरीके से सजाया जा सकता है.

Festival Decoration

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...