No Wash Days Trend: सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं बालों की नमी छीन लेती हैं. ऐसे में रोजाना बाल धोना बालों को और ज्यादा रूखा, बेजान और फ्रिजी बना सकता है. यही वजह है कि आजकल ‘नो वाश डेज ट्रेंड’ बहुत पौपुलर हो रहा है. यानि बालों को रोज न धोना, बल्कि उन्हें स्मार्ट तरीकों से फ्रैश और साफ बनाए रखना.
नो वाश डेज ट्रेंड क्या है
नो वाश डेज ट्रेंड का मतलब है कि आप अपने बालों को हर रोज शैंपू न करें. इस के बजाय, बालों को 2-3 दिनों तक बिना धोए ही साफ और फ्रैश लुक में बनाए रखें. यह ट्रेंड न सिर्फ बालों को नैचुरल औयल्स से पोषण देता है बल्कि ठंड में स्कैल्प को ड्राई होने से भी बचाता है. कम वाश, ज्यादा केयर, यही है इस ट्रेंड का मंत्र.
क्यों है यह ट्रेंड फायदेमंद
स्कैल्प हैल्थ में सुधार : रोज शैंपू करने से स्कैल्प के नैचुरल औयल निकल जाते हैं.
बालों में नमी बनी रहती है : सर्दियों में बाल जल्दी ड्राई हो जाते हैं, नो वाश डेज उन्हें सौफ्ट बनाए रखते हैं.
हेयर कलर टिकता है : बारबार बाल धोने से कलर्ड बालों का शेड जल्दी फीका पड़ता है.
समय की बचत : ठंड में बाल धोना और सुखाना दोनों मुश्किल होता है, यह ट्रेंड आप का समय बचाता है.
नो वाश डेज में बालों को कैसे रखें फ्रैश
ड्राई शैपू का इस्तेमाल करें : यह स्कैल्प से औयल सोख कर बालों को तुरंत फ्रैश दिखाता है.
स्कैल्प टौनिक लगाएं : यह स्कैल्प को क्लीन और हैल्दी रखता है.
हेयर परफ्यूम या मिस्ट : हलकी खुशबू से बालों में ताजगी बनी रहती है.
सिल्क स्कार्फ या टोपी पहनें : यह बालों को डस्ट से बचाती है और स्टाइलिश भी लगती है.
ब्रशिंग करें : हर दिन बालों को हलके हाथों से ब्रश करें ताकि नैचुरल औयल पूरे बालों में फैल सके.
किन लोगों के लिए यह ट्रेंड बेहतर है
-जिन के बाल ड्राई या वेवी हैं.
-जिन के बालों में कलर या कैमिकल ट्रीटमैंट हुआ है.
-जो सर्दियों में बालों को बारबार धोना पसंद नहीं करते हैं.
ब्यूटी ऐक्सपर्ट की सलाह
नो वाश डेज ट्रेंड सिर्फ एक फैशन नहीं, बल्कि बालों को हैल्दी रखने की समझदारी है.
सही प्रोडक्ट्स और थोड़ी सी देखभाल से आप हर दिन ‘गुड हेयर डे’ पा सकते हैं.
नो वाश डेज ट्रेंड सर्दियों में बालों की हैल्थ और ब्यूटी दोनों को बनाए रखने का स्मार्ट तरीका है. सही प्रोडक्ट्स और थोड़ी देखभाल से आप बिना रोज शैंपू किए भी बालों को चमकदार, फ्रैश और खूबसूरत रख सकते हैं.
No Wash Days Trend
