Shilpa Shetty: ऐक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी सिर्फ एक सफल अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनैस वूमन भी हैं. करोड़ों की मालकिन शिल्पा शेट्टी का मुंबई स्थित रेस्टोरैंट बैस्टियन अमीरों का पसंदीदा रेस्टोरैंट में से एक माना जाता है.
21, 000 फुट में फैला यह रेस्टोरैंट काफी ऐक्सपेंसिव है, जहां हजारों की चाय और लाखों की शैंपेन मिलती है. यहां पर आने वाले ज्यादातर अमीर लग्जरी कारों में आते हैं.
1400 लोग एकसाथ खा सकते हैं खाना
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी के इस रेस्टोरैंट में एक समय में 1,400 लोग खाना खा सकते हैं. यहां पर मिलने वाली महंगी डिशेज के प्राइस होश उड़ाने वाले हैं, जिस के चलते शिल्पा के इस रेस्टोरैंट का टर्नओवर ₹2 से 3 करोड़ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समान्य दिनों में ₹2 करोड़ के करीब और वीकेंड में ₹3 करोड़ के करीब शिल्पा के इस रेस्टोरैंट का टर्नओवर है.
शिल्पा शेट्टी के इस लग्जरियस और महंगे रेस्टोरैंट में नौनवेज और वेज दोनों तरह की वैरायटी मिलती है जैसे चमेली की चाय और जैस्मिन हर्बल टी का प्राइस ₹920 है, तो इंग्लिश ब्रैकफास्ट ₹360 में मिलता है.
शानदार अनुभव
वहीं दूसरी तरफ शैंपेन की कीमत लाखों में है. फ्रांस की कंपनी की स्पार्कलिंग वाइन की कीमत ₹1.59 लाख तक है तो चिकन गार्लिक नूडल्स ₹675, चिकन बरीटो ₹900 का है. बैस्टियन रेस्टोरैंट की स्पैशल सलाद की कीमत जहां ₹1,050 है, तो अवोकाडो टोस्ट की कीमत ₹800 है.
इस के अलावा सीफूड में कई तरह की वैरायटी जैसे झींगा मछली, केकड़ा आदि की कीमत भी हजारों में है. शिल्पा शेट्टी का यह रेस्टोरैंट पूरी गति से फलफूल रहा है.
Shilpa Shetty
