Birthday Gift for Wife: जन्मदिन हर महिला के लिए खास होता है. यह वह दिन है जब वह चाहती है कि उस की पसंद, उस की इच्छाएं और उस की भावनाएं बिना कहे समझ ली जाएं.

लेकिन दिलचस्प बात यह है कि कई पति इस खास दिन पर एक स्मार्टनैस दिखाते हैं- पति इस दिन घर का कोई सामान खरीद कर पत्नी को गिफ्ट कर देते हैं और पूरी शिद्दत से मानते हैं कि यह सब से बेहतरीन और उपयोगी उपहार है.

मिक्सर, प्रेशर कुकर, एअरफ्रायर, डिनरसेट, वैक्यूम क्लीनर वगैरह पतियों की नजरों में दिल से दिए हुए यानि प्रैक्टिकल गिफ्ट होते हैं.

लेकिन सवाल यह है कि क्या घर का सामान वास्तव में पत्नी का गिफ्ट होता है या पूरे घर का?

महिला मुसकरा कर गिफ्ट स्वीकार जरूर कर लेती है, लेकिन दिल में एक छोटा-सा सवाल जरूर उभरता है,“यह मेरा जन्मदिन है या घर की सालाना खरीदारी का दिन?”

पतियों की सोच : प्रैक्टिकली ही प्यार

कई पति मानते हैं कि उपयोगी चीजें देना ही समझदारी है. उन के हिसाब से :

इमोशनल गिफ्ट = पैसे की बरबादी

किचन गैजेट्स = बुद्धिमानी

होम अप्लाएंसेज = आधुनिकता

प्रैक्टिकल गिफ्ट = उन की स्मार्टनैस का प्रमाण

उन की इस सोच के पीछे यह भावना होती है कि अगर पत्नी घर संभालती है, तो घर का सामान ही उस के लिए सब से बड़ा उपहार है और पति इस बात पर गर्व भी महसूस करते हैं.

स्त्रियां क्या चाहती हैं

महिलाएं घर चलाती हैं, सब का ध्यान रखती हैं, लेकिन इस का मतलब यह नहीं कि उन के सपने भी घर के समान ही हों.

महिलाएं चाहती हैं :

-अपनी पसंद की चीजें.

-अपनी व्यक्तिगत खुशी, नकि घर की आवश्यकता.

-महसूस करना कि वह केवल गृहिणी नहीं, एक इंसान भी है.

-एक ऐसा उपहार, जिस में उस का व्यक्तित्व झलके.

यों हो सकता है कि छोटे से फूलों का गुलदस्ता, किताबें, एक ड्रैस, ज्वैलरी पीस, बैग वगैरह उन से कहीं ज्यादा उन के दिल को छू जाएं.

समझदारी की नई परिभाषा

स्मार्ट पति है वह जो समझता है कि :

-गिफ्ट घर के लिए नहीं, पत्नी के लिए होना चाहिए.

-महिलाओं की पसंद और जरूरतें किचन से आगे भी हैं.

-भावनाएं प्रैक्टिकल से ज्यादा माने रखती हैं.

कभीकभी केवल ‘तुम मेरे लिए बहुत खास हो…’ इतना कहना भी किसी महंगे गिफ्ट से ज्यादा खूबसूरत लग सकता है.

गिफ्ट भले छोटा हो, सोच बड़ी होनी चाहिए

महिलाओं का जन्मदिन सिर्फ एक तारीख नहीं, यह उन के अस्तित्व का उत्सव है.

इसलिए उपहार ऐसा हो जो उन के चेहरे पर मुसकान लाए, नकि ऐसा जो उन्हें अगले दिन सब्जी काटते समय याद आए. घर का सामान घर के लिए होता है और गिफ्ट दिल को खुश करने के लिए.

सही चुनें, सोचसमझ कर दें, क्योंकि असली स्मार्टनैस वही है, जो अपनी पत्नी की खुशी समझता है नकि सिर्फ घर की.

Birthday Gift for Wife

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...