Bridal Makeup: ब्राइडल मेकअप से पहले स्किन को तैयार करने का मतलब होता है कि अगर स्किन में किसी भी तरह की कोई समस्या है, अनइवन स्किनटोन है, डल, रूखी, अपनी चमक खो चुकी है तो उसे मेकअप से पहले तैयार कर लें ताकि वह चमकदार हो जाए और मेकअप स्किन पर खिल कर आए.

अपनी स्किन का टाइप पता करें

पहचानें की आप की औयल स्किन है, कौंबिनेशन है या सेंसिटिव स्किन. अपने स्किन टाइप को समझने से आप अपनी त्वचा के मुताबिक सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. औयली स्किन के लिए अलग मेकअप प्रोडक्ट्स आते हैं और मिक्स स्किन के लिए अलग. इसलिए उसी के अनुसार प्रोडक्ट खरीदें.

स्किन को क्लीन करें

स्किन को क्लीन करने के लिए जो आप को सूट करता हो वो क्लींजर यूज करें और स्किन को क्लीन करें. इस से धूल, मिटटी और गंदगी निकल जाएगी.

रैगुलर ऐक्सफोलिएट करें

ऐक्सफोलिएशन की मदद से डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं और स्किन स्मूद हो जाती है. इस के आलावा कौंप्लेक्स भी ब्राइट होता है. यह स्टेप मेकअप वाले दिन से 2-3 दिन पहले करें, न कि ठीक मेकअप से पहले, क्योंकि इस से स्किन लाल हो सकती है. एक हलका फेस स्क्रब या ऐक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करें.

ऐक्ने या हाइपरपिगमेंटेशन  की समस्या है तो क्या करें

अगर आप को ऐक्ने की दिक्कत है तो सेलिसिलिक एसिड या बेंजौयल पेराक्साइड युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. हाइपरपिग्मेंटेशन या डार्क स्पौट्स के लिए विटामिन सी या निआसिनामिड युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिस से स्किन टोन ईवन हो सके.

टोनिंग

टोनिंग करने से स्किन का पीएच संतुलन बना रहता है और यह रोमछिद्रों को भी कसने का काम करता है. इस के लिए एक रुई के फाहे पर अलकोहल-फ्री टोनर ले कर चेहरे पर हलके से थपथपाएं. इसे सूखने दें.

फेस सीरम

फेस सीरम कभी भी सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए बल्कि सब से पहले इस की कुछ बूंदें हाथों में ले कर और मसल कर ही फेस पर लगाना चाहिए. ऐसा करने से फेस सीरम आसानी से स्किन के अंदर तक चला जाता है. अपनी स्किन की जरूरतों के हिसाब से (जैसे ह्यलूरोनिक एसिड, विटामिन सी या नियासिनमाइड युक्त) फेशियल सीरम की कुछ बूंदें लें और चेहरे पर मालिश करें.

स्किन को हाइड्रेट और मोइस्चराइज करें

क्लींजिंग करने के बाद हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें, जिस से स्किन का पीएच बैलेंस वापस लौट सके. इस के बाद मोइस्चराइजर लगाएं जो आप की स्किन को सूट करता हो और अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखें. कई बार फाउंडेशन लगाने से चेहरा बहुत ड्राई हो जाता है, इसलिए मोइस्चराइज लगाना सही रहता है क्योंकि यह स्किन में नमी को बनाए रखता है ताकि फाउंडेशन केक जैसा न लगे. मोइस्चराइजर को पूरे चेहरे और गरदन पर लगाएं. इसे 5-10 मिनट तक स्किन में समाने दें. इस के बाद ही फाउंडेशन का उपयोग करें.

सीटीएम करें

सीटीएम यानि क्लींजिंग, टोनिंग और मोइस्चराइजिंग, मेकअप शुरू करने से पहले इस प्रोसेस को जरूर कर लें. पूरे चेहरे में अच्छे से मोइस्चराइजर की लेयर जरूर लगाएं. इस से स्किन में नमी बनी रहेगी और मेकअप करते समय स्किन ड्राई नहीं होगी. इस के बाद पूरे फेस पर प्राइमर को जरूर लगाएं. प्राइमर स्किन और मेकअप के बीच एक बैरियर का काम करता है. यह मेकअप से होने वाले किसी भी तरह के दुष्प्रभाव से चेहरे को बचाता है और साथ ही साथ प्राइमर लगाने के बाद चेहरे के ओपन पोर्स को यह ब्लर आउट कर देता है जिस से मेकअप के लिए स्किन एक कैनवस की तरह तैयार हो जाता है. इतना ही नहीं, प्राइमर लगाने से मेकअप देर तक चेहरे पर टिका रहता है.

लौंग लास्टिंग मेकअप चुनें

शादी का दिन लंबा होता है और दुलहन को घंटों तक मेकअप के साथ रहना पड़ता है. ऐसे में लौंग-लास्टिंग और वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. खासकर बेस मेकअप और आई मेकअप लंबे समय तक परफैक्ट दिखना चाहिए. इस से पसीना, रोशनी या लगातार मूवमेंट के बावजूद मेकअप नहीं बिगड़ता.

अंडर आई क्रीम

चेहरे के साथसाथ आंखों के आसपास की त्वचा का भी खयाल रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे की त्वचा के मुकाबले अंडर आई स्किन का पीएच लेवल अलगअलग होता है और अंडर आई एरिया काफी सेंसिटिव भी होता है.

प्राइमर

मेकअप लगाने से पहले एक प्राइमर का उपयोग करें, जो एक बैरियर का काम करता है, रोमछिद्रों को भरता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है.

होंठों की देखभाल

फटे होंठों से बचने के लिए एक पौष्टिक लिपबाम लगाएं. शिया बटर, कोको बटर या बीसवैक्स जैसे इंग्रीडिएंट्स वाला लिपबाम इस्तेमाल करें. लिपबाम को हर रोज अच्छी तरह से लगाएं खासतौर से जब सोने जा रहे हों तब जरूर लगाएं. इस से होंठ हाइड्रेटेड रहेंगे.

लिपबाम या लिपस्टिक एसपीएफ से भरपूर वाली ही लगाएं, जो होंठों को सूरज की हार्मफुल यूवी किरणों से बचा सके.

Bridal Makeup

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...