Mental Health Awareness: मुंबई में ‘राइड टू ऐंपावर-मुंबई साइक्लोथोन 2025’ का रविवार को एमएमआरडीए ग्राउंड, बांद्रा कुर्ला कौंप्लेक्स (बीकेसी) में सफलतापूर्वक समापन हुआ. लोहे फाउंडेशन ने स्पोर्ट्स अथारिटी औफ इंडिया (एसएआई) के सहयोग से एफाईटी इंडिया मूवमेंट के तहत इस आयोजन को सफल बनाया. 6,000 से अधिक साइकिल चालकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिन में शौकिया साइकिल चालक, पेशेवर एथलीट, परिवार और पैरा एथलीट सभी शामिल थे.

सशक्त प्रदर्शन

यह आयोजन मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के समर्थन में एकजुटता का एक सशक्त प्रदर्शन रहा. बौलीवुड के जानेमाने अभिनेता और फिटनैस आइकन सुनील शेट्टी, वरिष्ठ अभिनेता जैकी श्रौफ, श्रीकृष्ण प्रकाश (आईपीएस), एडीजी फोर्स वन, प्लानिंग ऐंड कोआर्डिनेटर और अभिनेत्री महिमा चौधरी ने इस साइक्लोथोन को हरी झंडी दिखाई.

इस प्रेरणादायक शुरुआत के साथ ही शहर की सब से बड़ी सामुदायिक राइड ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

भारत में बढ़ती मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों, खासकर युवाओं में, के बीच ‘राइड टू ऐंपावर मुंबई साइक्लोथोन’ जैसी पहल व्यापक जागरूकता फैलाने में अहम है.

खुली चर्चा

नीरजा बिरला द्वारा स्थापित भारत की अग्रणी मानसिक स्वास्थ्य संस्था एम-पावर ने इस आयोजन में भावनात्मक कल्याण पर खुली चर्चा को प्रोत्साहित किया. उन्होंने मानसिक बीमारियों से जुड़े कलंक को मिटाने और समय पर मदद लेने के महत्त्व पर जोर दिया.

एम-पावर ने इस ऊर्जाभरे सामुदायिक फिटनैस इवेंट के माध्यम से यह संदेश दृढ़ किया कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितनी ही महत्त्वपूर्ण है. संगठन का मानना है कि सामूहिक सामाजिक प्रयास वास्तविकता में सार्थक बदलाव ला सकते हैं. इस पहल ने जनता को मानसिक कल्याण के प्रति सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया.

प्रमुख आकर्षण

इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण रहा इंडिया पोस्ट द्वारा जारी किया गया ‘राइड टू ऐंपावर मुंबई साइक्लोथोन’ का विशेष स्मारक कैंसिलेशन स्टैंप.

सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी और इंडिया पोस्ट की नौर्थ डिविजन की प्रमुख दीपशिखा बिरला ने इस का अनावरण किया. यह विशेष कैंसिलेशन सिर्फ एक दिन के लिए जीपीओ, फोर्ट पर उपलब्ध था, जिस ने मानसिक स्वास्थ्य में इस आयोजन के योगदान को आधिकारिक मान्यता दी.

मुख्य श्रेणियां

साइक्लोथोन में 5 मुख्य श्रेणियां थीं : 100 किमी, 50 किमी, 25 किमी, 10 किमी और एक विशेष व्हीलचेयर राइड. सभी प्रतिभागियों को कस्टम साइक्लिंग जर्सी, फिनिशर मैडल, ई-टाइमिंग सर्टिफिकेट और व्यक्तिगत तसवीरें मिलीं। मार्ग पर हाइड्रेशन और मैडिकल सहायता की पूरी व्यवस्था थी.

आयोजन स्थल पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कियोस्क, ऊर्जावान जुंबा सत्र, लाइव म्यूजिक और स्वस्थ नाश्ता जोन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध थीं.

इस के अतिरिक्त लोकप्रिय चैरिटी बीआईबी पहल ने एम-पावर के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए महत्त्वपूर्ण धन जुटाने में मदद की, जिस से इस नेक कार्य को और बल मिला.

पुरस्कार व सम्मान

पुरस्कार वितरण समारोह में अभिनेत्री निकिता दत्ता सहित कई जानीमानी हस्तियों ने विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान ‘अपने मन के लिए चलें. अपने शहर के लिए चलें. बदलाव के लिए चलें’ के प्रेरणादायक नारे ने सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया.

आदित्य बिड़ला ऐजुकेशन ट्रस्ट द्वारा समर्थित एम-पावर भारत की एक अग्रणी समग्र मानसिक स्वास्थ्य पहल है. नीरजा बिरला, जो एक विश्वस्तर पर मान्यताप्राप्त मानसिक स्वास्थ्य समर्थक है, ने इस की स्थापना की है. एमपावर का लक्ष्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहां मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे लोग और उन के देखभाल करने वाले बिना किसी भेदभाव या कलंक के पेशेवर सहायता, स्वीकृति और देखभाल प्राप्त कर सकें. बहु-विषयक हस्तक्षेपों और समग्र उपचारों के माध्यम से एम-पावर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने, इस से जुड़े सामाजिक कलंक को खत्म करने और पुनर्वास में मदद करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है.

वर्तमान में इस की क्लिनिकल सेवाएं मुंबई, बैंगलुरु, गोवा और पिलानी जैसे शहरों में उपलब्ध हैं.

Mental Health Awareness

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...