Rhea Chakraborty: अति चर्चित और विवादित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती जिनका नाम सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा था और उस दौरान वह काफी परेशान भी हुई थी, क्योंकि सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह की मौत का जिम्मेदार बिना किसी सबूत के रिया चक्रवर्ती को ही ठहराया जा रहा था, लेकिन जैसेजैसे वक्त गुजरा सब कुछ नॉर्मल होने लगा. रिया चक्रवर्ती भी अपनी जिंदगी में फिर से काम के प्रति सक्रिय रहने लगी कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम करने लगी, लेकिन इन सब बातों के बीच 33 वर्षीय रिया चक्रवर्ती जो शादी करके घर बसाना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहती थी.
वक्त और हालात के चलते ऐसा कुछ हो नहीं पाया लेकिन उम्र तो बढ़ती है और न ही वक्त ठहरता है. लिहाजा 33 वर्ष की उम्र में करियर बनाने के चलते जब रिया चक्रवर्ती फिलहाल शादी और बच्चे के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन बच्चों की ख्वाहिश उनके मन में अभी भी जिंदा थी.
लिहाजा उन्होंने एक नई टेक्नोलॉजी के जरिए गाइनेकोलौजिस्ट के पास जाकर अपने एग्स फ्रिज करने की योजना बनाई, ताकि जब वह बच्चा पैदा करना चाहे तो मेडिकल प्रक्रिया के बाद नौर्मली तौर पर मां बन सके.
रिया ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इस बारे में बात करते हुए कहा. एक औरत पर बहुत प्रेशर होता है’ कि जहां पर काम के चलते बढ़ती उम्र का पता नहीं चलता, वही आपका शरीर आपकी बौडी क्लॉक आपको बताती है कि अब आपको बच्चे कर लेने चाहिए, लेकिन आपका काम, कैरियर आप को इस बात की इजाजत नहीं देता, क्योंकि बच्चा पैदा करना जितना मुश्किल है उससे कहीं ज्यादा उसकी परवरिश करना मुश्किल है. क्योंकि बतौर मां उस बच्चे की जिम्मेदारी पूरी तरह आप पर होती है.
अगर आपका करियर अच्छा भी है तो आप अपने बच्चों को नजर अंदाज नहीं कर सकते. यही सोच कर मैंने अपने एग्स फ्रिज करने का प्लान बनाया ताकि जब मैं बच्चे के लिए मन से तैयार होऊं तो गर्भवती हो सकूं.
अगर रिया चक्रवर्ती के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘मेरे डेड की मारुति’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘जलेबी’ और अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ आदि फिल्मों में काम किया है, और रिया चक्रवर्ती एमटीवी के चर्चित शो रोडीज में टीम लीडर थी. यह चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी में वीजे के तौर पर काम कर चुकी है. फिलहाल भी रिया चक्रवर्ती अपना खुद का पॉडकास्ट चला रही हैं और 40 करोड़ के लागत में क्लौथिंग बिजनेस चैप्टर 1 और 2 ड्रिप में अपना पूरा ध्यान दे रही है.
Rhea Chakraborty
