Entertainment Updates

अब ऐक्टिंग पर फोकस करेंगी तमन्ना

आइटम सौंग्स में अपनी धाक जमाने वाली तमन्ना भाटिया लंबे समय के बाद सीरियस रोल करती हुई नजर आने वाली हैं. खबरची बता रहे हैं कि तमन्ना वी शांताराम पर बन रही बायोपिक में जयश्री का किरदार निभाएंगी. शांताराम का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी निभा रहे हैं. यदि फिल्म अच्छी बन पड़ी तो तमन्ना बौलीवुड में छा जाएंगी और सिद्धांत के कैरियर को भी बूस्ट मिलेगा. वैसे तमन्ना के लिए यह किरदार काफी चैलेंजिंग होने वाला है क्योंकि शांताराम लीजेंड्री फिल्मकार के तौर पर जाने जाते हैं और उन की पत्नी जयश्री का भी इस में काफी योगदान रहा है.

इन्होंने किया अनन्या को रिप्लेस

अनन्या पांडे फिल्म ‘छूमंतर’ में नहीं दिखाई देंगी क्योंकि वे ओटीटी पर ‘काल मी बे’ के दूसरे सीजन में काम कर रही हैं. उन्हें लगता है कि यह वैब सीरीज फिल्म से ज्यादा पसंद की जाएगी. अनन्या की जगह ले रही हैं जानकी बोदीवाला जो इस से पहले फिल्म ‘शैतान’ में नजर आ चुकी हैं. इस के साथसाथ जानकी की झोली में ‘मर्दानी 3’ भी है. यदि दोनों ही फिल्में बौक्स औफिस पर चल पड़ीं तो इस गुजराती ऐक्ट्रैस की हिंदी फिल्मों में लाइफ सैट समझिए.

अवनीत के लिए बड़ी बात है

टीवी पर आने वाले धारावाहिक ‘अलादीन’ की छोटी सी अवनीत अब खासी बड़ी हो चुकी हैं और फिल्मों में भी अपनी जगह बना रही हैं. हाल ही में उन की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ को बैस्ट एशियन फिल्म की ट्रौफी मिली. यह अवनीत के कैरियर की बड़ी अचीवमैंट है. इस से पहले अवनीत ‘मर्दानी 2’ में भी बेहतरीन रोल निभा चुकी हैं. नैपो किड्स के अलावा यदि फिल्मकारों की नजर ऐसे टैलेंट पर भी पड़े तो बौलीवुड की तसवीर बदल सकती है.

सचिवजी की हो गई यह आरजे

पहले भी आरजे फिल्मों का हिस्सा बनते रहे हैं तो इस में कोई नई बात नहीं कि आरजे महवश भी इस दुनिया में कदम रख रही हैं. तो आप की यह फेमस आरजे ‘पंचायत’ सीरीज के नए सीजन में सचिवजी यानी जितेंद्र कुमार से इश्क लड़ाते हुए दिख सकती हैं. वैसे रीयल लाइफ में महवश क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के वश में बताई जा रही हैं. खैर, वह उन की पर्सनल लाइफ है. हमें तो यह देखना है कि यह मौडर्न आरजे सिर्फ दमदार आवाज ही रखती है या फिर ऐक्टिंग का हुनर भी.

निमृत को मिला ओटीटी का सहारा

‘बिग बौस’ में नजर आने के बाद निमृत को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में देखा गया. लेकिन इस के बाद वे कभी दिखीं तो कभी एकदम गायब हो गईं. शायद उन्हें ‘बिग बौस’ में दिखने का कुछ खास फायदा न हुआ हो. खैर, अब उन के डूबते कैरियर को ओटीटी का सहारा मिला है. खबरखोजी बता रहे हैं कि निमृत 8 ऐपिसोड वाली एक सीरीज की शूटिंग स्टार्ट करने वाली हैं, जिस में उन के साथ दिग्गज कलाकार संजय कपूर, शाहिर शेख और मौनी राय भी हैं. क्या बात है निमृत, बैक फुट पर जा कर सीधा सिक्सर मार दिया.

बिट्टू की तो निकल पड़ी

27 साल के पानीपत बौय अभय वर्मा ने फिल्म ‘मुंज्या’ में बिट्टू का किरदार क्या निभाया उन के कैरियर को मानो पंख लग गए. बिट्टू अब बड़ी फिल्में भी करने लगे हैं. उन की आने फिल्म ‘छूमंतर’ की चर्चा आजकल खबरचियों के बीच बहुत है. खबर तो यह भी है कि अभय किंग खान के ड्रीम प्रोजैक्ट ‘किंग’ में भी अहम किरदार निभाने वाले हैं. क्या बात है बिट्टू यानी अभय, आप की तो निकल पड़ी.

Entertainment Updates

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...