Muscular Women: अब औरतें साइंस का इस्तेमाल अपनी जवानी को बरकरार रखने, ऐनर्जी बनाए रखने, सैक्सी बने रहने और मसल्स बनाने के लिए करने में हिचक नहीं रही हैं. पहले जो बात केवल मर्दों के लिए होती थी अब औरतों के लिए भी होने लगी है कि उन की मसल्स कितनी हैं, कितनी मजबूत हैं, इस के लिए टेस्टोस्टेरौन हारमोन लेना शुरू कर दिया गया है जिसे पहले केवल मर्द लेते थे.
हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि टेस्टोस्टेरौन लेने से लंबे समय तक फायदा होता है पर जैसेजैसे लड़कियां अपने बदन के साथ ऐक्सपैरिमैंट करने को तैयार हो रही हैं यह सब टैबू नहीं रह गया है तो देख लो, अच्छा हुआ तो ताकत आएगी नहीं तो देखा जाएगा. दुनियाभर की औरतें आदमियों की मसल्स पावर से परेशान हैं और वे नेचर को बदलने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.
सदियों से समाज ने शायद जानबूझ कर मसकुलर लड़कियों को गरीबी में धकेल कर लगभग मार डाला है कि आज जो लड़कियां पैदा होती हैं उन्हें प्यार तब ही मिलता है जब वे सौफ्ट और दुबलीपतली होती हैं. उन्हें सदा गुडि़या सी बने रहने पर ही ईनाम मिलता रहा है. उन के लिए ही बार्बीडौल का इजाद किया गया जो लंबी, छरहरी, बिना मसल्स वाली हैं. इन के मुकाबले लड़कों को सुपरमैन बनने की प्रेरणा मिली है. उन्हें सिक्सएब्स दिखाने को एनकरेज किया जाता रहा है.
लड़कियों को केवल ब्रैस्ट और हिप्स पर जोर देने को कहा गया जिन का न सैल्फ डिफैंस में कोई चांस है न मेहनती काम में. अब अगर लड़कियां टेस्टोस्टेरौन ले कर सदियों की कमी को पूरा कर रही हैं तो उन्हें डिस्करेज करा जा रहा है और मैडिकल रिसर्च जानबूझ कर ऐसी तैयार कराई जा रही है कि लड़कियां आमतौर पर टेस्टोस्टेरौन जैसी मैडिकल हैल्प न लें जबकि लड़कों को डब्बे भरभर कर मसल्स बिल्डिंग कैमिकल खिलाए जा रहे हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
