Marriage : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपनी डॉक्टर (MBBS/MD) बेटी के लिए दूल्हा न मिल पाने की शिकायत कर रही हैं. मां का कहना है कि उनकी बेटी 30-32 साल की है और पूरी तरह फिट है, लेकिन जब वे उसके लिए अपनी बिरादरी में लड़के देखती हैं, तो 32-34 साल के लड़के 'अंकल' जैसे नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि इस उम्र के ज्यादातर लड़के या तो गंजे हो गए हैं या काफी मोटे हैं.
इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है और लोग दो गुटों में बंट गए हैं. कई लोगों ने मां को ट्रोल करते हुए सवाल उठाया कि अगर 34 का लड़का 'अंकल' है, तो 34 की लड़की 'आंटी' क्यों नहीं? यूजर्स का कहना है कि आजकल डॉक्टर बनने और करियर बनाने में 30-32 साल लग जाते हैं, और काम के तनाव के कारण लुक्स पर असर पड़ना स्वाभाविक है. कुछ यूजर्स ने इसे मां की अवास्तविक उम्मीदें (unrealistic expectations) करार दिया है.
दरअसल, जब हम बिरादरी, डिग्री और लुक्स को प्राथमिकता देते हैं, तो शादी एक रिश्ता कम और 'बिजनेस डील' ज्यादा लगने लगती है. अगर उस डॉक्टर बेटी को एक ऐसा साथी मिले जो उसे समझे, उसके काम का सम्मान करे, तो क्या उसका 'गंजापन' या 'मोटापा' वाकई मायने रखेगा?
दूसरे, अगर मनपसंद लड़का नहीं मिल रहा, आपका मन नहीं मान रहा तो शादी करने की जरुरत ही क्या है? अगर दिल कर रहा है, तो कर लो शादी अगर दिल नहीं कर रहा तो मत करो शादी. ये जो समाज में हिसाब बैठा है कि शादी तो करनी ही पड़ेगी ये गलत है. शादी करना जरुरी नहीं है ये तो बस आपकी अपनी आवशयकता है. आपकी आवश्यकता होती तो आप 20 साल में शादी कर लेते आवशकता नहीं है तो नहीं कर रहें. इसमें दिक्कत और मुसीबत क्या है?
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
