आज भी दुनिया में कई जगह अपनी भूत-प्रेत की कहानियों को लेकर प्रसिद्ध हैं. ये जगहें अब इतनी वीरान और सुनसान हैं कि यहां शायद ही कोई अकेले जाने की हिम्म्त करे, जैसे राजस्थान का भानगढ़ किला और दिल्ली की जमली कमली मस्जिद. ये ऐसी जगहे हैं, जो अभी भी अपनी भूतहा और डरावनी कहानियों के लिए लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं. आज हम आपको दुनिया की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां लोग जाने के बारे में सोचते ही घबराने लगते हैं. इनमें से कुछ जगहें अब खंडहर बन चुकी हैं, लेकिन इनका इतिहास दहला देने वाला है.
1. एकोडेसिवा फेटिश मार्केट, अफ्रीका
टोगो का यह बाज़ार जादू-टोना करने वालों के बीच प्रसिद्ध है. यहां लोग बुरी शक्तियों से पीछा छुड़ाने आते हैं, यानी टोना करने के लिए सामान खरीदने आते हैं. यहां काले जादू से जुड़ी हर चीज़ मिलती है. इस अफ्रीकन मार्केट में ज्यादातर पशुओं के अंग बिकते हैं.
2 ओकिगहार, जापान
यह जगह ओकिगहारा सुसाइड फॉरेस्ट नाम से फेमस है. यह दुनिया की सबसे मशहूर सुसाइड लोकेशन में से एक है. यहां 2002 में ही 78 लोगों ने सुसाइड की थी.
जापान के ज्योतिषियों का विश्वास है कि जंगलों में आत्महत्या के पीछे पेड़ों पर रहने वाली विचित्र शक्तियों का हाथ है, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती रही हैं. जो लोग इस जंगल में एक बार प्रवेश कर जाते हैं, उन्हें ये शक्तियां बाहर निकलने नहीं देती हैं.
3. डोर टू हेल, तुर्कमेनिस्तान
इसे डोर टू हेल नाम से जाना जाता है. पिछले 40 सालों से इस जगह पर जमीन में से आग निकल रही है. इसे देखने के लिए हर साल 15 हज़ार टूरिस्ट आते हैं.
4. हाशिमा आइलैंड, जापान
यह वीरान आइलैंड नागासाकी से 15 किलोमीटर की दूरी पर है. 1890 में इसे मित्सुबिशी कॉरपोरेशन ने अंडर वाटर कोल माइनिंग के लिए खरीदा था. इस दौरान एक्सिडेंट्स और बेकार रहन-सहन के चलते यहां हज़ारों कैदियों की मौत हो गई. इस वजह से 1974 में इसे बंद कर दिया गया. 35 साल बाद 2009 में फिर से इसे दर्शकों के लिए खोला गया. इसी वजह से इस जगह को जापान की सबसे खतरनाक जगहों में से एक माना जाता है.
5. हेलफायर क्लब, आयरलैंड
इस क्लब को डबलिन शहर में हॉंन्टेड जगह के तौर पर ही 1725 में बनाया गया. यह क्लब जमीन से 1275 फीट ऊपर बना हुआ है. ऐसा माना जाता है कि यहां डेविल्स अपने प्रशंसकों से खुद मिलने आते हैं. साथ ही, यहां आने वाले विज़िटर्स का कहना है कि उन्हें यहां अजीब-सी दुर्गंध महसूस होती है.
6. पेरिस कैटकोम्ब, फ्रांस
1785 में कब्रिस्तान की कमी के चलते कई लाशों को एक साथ एक गड्ढे में दफना दिया गया था. फ्रांस की राजधानी पेरिस का कैटकोम्ब (कब्रों का तहखाना) लगभग 200 मीटर लंबा है, जहां लगभग 6 मिलियन कंकाल मौजूद हैं. इस कैटकोम्ब आज भी बहुत लोग देखने आते हैं.
7. पेंडल हिल, लेंगकैशियर
इस जगह के बारे में ऐसा माना जाता है कि यहां 17वीं सदी में 12 औरतें रहती थीं, जो जादू-टोना किया करती थीं. उनमें से 10 औरतों को 10 लोगों की मौत का दोषी भी पाया गया था.
8. सेडलिक ऑसुरी चर्च, चेक रिपब्लिक
यह एक छोटा रोमन कैथोलिक चर्च है, जिसे इंसानों की हड्डियों से बनाया गया है. यहां का शैन्डलिर, गारलैंड और बैठने की सीट्स सब कुछ इंसानों की हड्डियों से बनाई गई है.
9. स्टल सीमेंटरी, कांसास, यूएस
हैलवीन (31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला एक ईसाई दिवस) के दौरान यह जगह मौजी लोगों का पॉपुलर ठिकाना बन जाती है. ऐसा माना जाता है कि यहां 1850 से डेविल्स आते हैं. इन्हें देखने के लिए यहां लोग हैलवीन के दिन जरूर आते हैं.
10. ट्योल स्लेंग, कंबोडिया
कंबोडिया के इस स्कूल में कभी कैदियों को बांध रखा जाता था. खमेर रुज के शासन के दौरान इन कैदियों को दूसरे कैदियों से बात करने की मनाही थी. अगर कोई बात करता था, तो उन्हें यहां करंट लगा दिया जाता था और लोहे की गर्म रॉड से मारा जाता था. ऐसा कहा जाता है कि आज भी उन कैदियों की रूह यहां मौजूद हैं.