अगर आप घुमक्कड़ है और अपने आस पास की सभी जगह घूम चुके है और कहीं दूर “सात समंदर पार” जाना चाहते है  लेकिन जेब की तरफ देखकर फिर निराश हो जाते है तो आइये आज हम आपको बताते है आपके सबसे सस्ते इंटरनेशनल टूर जो आपके बजट में आ जायेंगे. साथ ही दोस्तों के बीच हमेशा सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने रहेगे और वीकेंड भी मस्त हो जाता. ‘वैसे भी जिंदगी में एक इंटरनेशनल टूर तो बनता है बॉस.’

1. भूटान

गांवों के देश भूटान से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. यहां के लोग सादगी पसंद हैं. बुद्ध के विचारों को आप यहां के हवा में अब भी महसूस कर पाएंगे. यहां आप बस से भी जा सकते हैं.

रोड ट्रिप- बस का किराया 1900 रुपये है. 1900 रुपये और 5 घंटे में भारत से भूटान पहुंचा जा सकता है.

स्टे- 500 रुपये में अच्छे होटल मिल जाएंगे. 6 दिन और पांच रातों के लिए बुक करा लीजिए.

खाना- 480 रुपये में दो लोग पेट भर कर खाना खा सकते हैं.

घूमने की जगह- पारो, थिम्पू, पुनाखा, तकिन ज़ू और फोल्क हैरिटेज म्यूजियम.

ट्रिप बजट- 35000 रुपये.

2. सिंगापुर

शहरों का शहर, ऐसा देश है सिंगापुर, जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं, नाइट लाइफ और पार्टी का मजा उठा सकते हैं, स्पोर्टस खेल सकते हैं. सबसे अच्छा यहां अपने जिंदगी का सबसे पहला कसिनो देख सकते हैं जिसे अब तक केवल टीवी और फिल्मों में देखा है.

फ्लाइट फेयर- 27,877 रुपये.

स्टे- 2 से 4 हजार 4 दिन के लिए कोई भी होटल बुक कराइए.

घूमने की जगह- नेशनल म्यूजियम ऑफ सिंगापुर, अंडरवाटर वर्ल्ड, डॉलफिन लगुन.

ट्रिप बजट- 55 से 60 हजार.

3. वियतनाम

दक्षिणपूर्व एशिया में स्थित छोटा सा देश जिसने अमेरिका जैसे ताकतवर देश को युद्ध में झुकने के लिए मजबूर कर दिया. यहां के हवाओं में अजीब सी रुमानियत है जो आपको अंदर तक शांत ही नहीं, संतुष्ट भी कर देगी.

फ्लाइट फेयर- 16 हजार रुपये में 4 महीने के बाद की फ्लाइट बुक करा सकते हैं.

स्टे- 400 से 700 रुपये एक रात के अनुसार. किसी भी होटल में पांच दिन और चार रातों के लिए बुक करा लें.

घूमने की जगह- हनोई, हा लॉन्ग वे, न्हा ट्रैंग, हो ची मिन सिटी.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये

4. चीन

अगर शहरों का मजा लेना है तो चीन जरूर जाना. यह देश के विकसित होने का एक कारण यह भी है कि यहां शहर बहुत ही तेजी से बस रहे हैं.

फ्लाइट फेयर- 17,000 रुपये.

स्टे- बीजिंग के किसी भी अच्छे होटल में 500 रुपये पर नाइट के हिसाब से 5 दिन के लिए बुक करा सकते हैं.

घूमने की जगह- चीन की दीवार, शंघाई बंड्स, फोरबिडेन सिटी, टेराकोटा आर्मी, वेस्ट लेक.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये.

5. श्रीलंका

यह बेस्टपैकिंग डेस्टिनेशन के नाम से ही घुम्मकड़ों के बीच जानी जाती है. यह बिल्कुल भारत की तरह है, जहां आपको घर वाली फीलिंग होगी कुछ अच्छे बदलावों के साथ.

फ्लाइट फेयर दिल्ली से 20,000 रुपये और चेन्नई से 8,000 रुपये.

स्टे- 600 से 1,000 रुपये में एक रात के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं. पांच दिन और चार रात काफी है श्रीलंका अच्छे से घूमने के लिए.

घूमने की जगह- कोलम्बो, केंडी, नुवारा इल्लैया, टीफैक्ट्री, सीथा इल्लैया गार्डेन.

ट्रिप बजट- 35,000 रुपये.

6. थाइलैंड

बीच, माउंटेन, खूबसूरत नजारें और स्वादिष्ट खानें का मजा लेना है तो थाइलैंड जरूर जाएं.

फ्लाइट फेयर- 17,000 से 20,000 रुपये.

स्टे- 600 रुपये पर नाइट के हिसाब से अच्छे होटल मिलते हैं. 6 दिन काफी हैं थाइलैंड घूमने के लिए.

घूमने की जगह- बैंकॉक, पट्टाया, कोरल आईलैंड, प्राचीन बैद्ध मंदिर, फ्लोटिंग मार्केट.

ट्रिप बजट- 35,000 रुपये.

7. इंडोनेशिया

प्रकृति की खूबसूरती को निहारने का मन है तो चलें इंडोनेशिया.

फ्लाइट फेयर- 25,000 रुपये.

स्टे- 700 रुपये में एक रात के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं. 5 दिन और चार रातों के लिए बुक करा लें.

घूमने की जगह- बाली, जावा, जकार्ता, सुमात्रा यहां के नाम शहर हैं. वोल्केनो टूर जरूर करना.

ट्रिप बजट- 45,000 रुपये.

8. मलेशिया

गर्मी में अगर कहीं सस्ते में अच्छे मौसम का मजा लेना है तो मलेशिया मजे करने के लिए बेस्ट है.

फ्लाइट फेयर- 20,000 रुपये.

स्टे- कुलालंपुर में 500 रुपये में एक रात के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं.

घूमने की जगह- जेंटिंग हिल, बाटु केव्ज, पेट्रोनॉस ट्विन टॉवर, पेनॉग, मलक्का.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये.

9. हांगकांग

ये शहर कभी नहीं सोता. सबसे अच्छी बात, यहां वीज़ा की भी झंझट नहीं होती.

फ्लाइट फेयर- 27,000 रुपये.

स्टे- 700 रुपये में अच्छे होटल मिलते हैं.

घूमने की जगह- हॉन्ग कॉन्ग म्यूजियम ऑफ आर्ट, ड्रैगन्स बैक ट्रैल, डिजनीलैंड, क्लॉक टॉवर.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये.

10. म्यांमार

एक और पड़ोसी देश जो बर्मा के नाम से भी जाना जाता है. इस देश की सादगी आपको आंदर तक शांत कर देगी.

फ्लाइट फेयर- 20 से 22 हजार रुपये.

स्टे- एक रात के अनुसार 600 रुपये में अच्छे होटल मिलते हैं.

घूमने की जगह- पूरा देश ही सुंदर और बेस्ट है. लेकिन रंगून और बगान जरूर घूमना.

ट्रिप बजट- 35,000 रुपये.

11. कतर

गल्फ कंट्री की सुंदरता देखनी है तो कतर का रुख जरूर करें. अरब देशों में बेस्ट है.

फ्लाइट फेयर- 17,000 रुपये.

स्टे- 9 से 10 हजार में 5 दिन के लिए अच्छा सो होटल आप अपने लिए बुक करवा सकते हैं.

घूमने की जगह- बीच, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, एक्वा पार्क, इस्लामिक कल्चर सेंटर, म्यूज़ियम ऑफ इस्लामिक आर्ट. यहां से कैमल राइड का मजा लिए बिना मत लौटिएगा.

ट्रिप बजट- 40,000 हजार रुपये.

12. लेबनान

दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक, जिसका इतिहास काफी समृद्ध है.

फ्लाइट फेयर- 23,000 रुपये.

स्टे- हजार रुपये में एक तार के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं. 5 रात काफी हैं लेबनान घूमने के लिए.

घूमने की जगह- नेशनल म्यूजियम ऑफ बैरत, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बैरत, कदिशा वैली, म्यूजिक हॉल.

ट्रिप बजट- 45,000 रुपये

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...