बचपन से अभिनय का शौक रखने वाली वीजे, अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर अनुषा दांडेकर ने टीवी शोज और कई फिल्मों जैसे ‘मुंबई मैटिनी’, ‘देल्ही बेली’, ‘विरुद्ध’ आदि में भी काम किया. उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया और सिंगर भी हैं.

अपने पहले अलबम ‘बेटर दैन योर ऐक्स’ के गाने भी उन्होंने ही गाए हैं. उन का नाम वीजे रणविजय सिंह के साथ जुड़ा. कई सालों तक वे साथ रहे और फिर उन का रिश्ता टूट गया.

उसके बाद अनुषा का अफेयर टीवी ऍक्टर करन कुंद्रा से हुआ और अब तक चल रहा है. ह्यूमर और ऐडवेंचर पसंद करने वाली अनुषा को देश-विदेश की यात्रा करना, वहां के लोगों से मिलना, खाने को ऐंजॉय करना आदि पसंद है. इन दिनों वे थाईलैंड टूरिज्म की ब्रैंड ऐंबैसेडर बनी हैं. उनसे बात करना रोचक रहा. पेश हैं, कुछ अंश:

यात्रा आप को कितनी स्फूर्ति देती है?

यात्रा से मुझे नई ऊर्जा मिलती है, क्योंकि एम टीवी की वीजे बनने के बाद मैंने काफी ट्रेवलिंग की है. यात्रा करने के बाद मुझे सुकून मिलता है. अपने दैनिक जीवन से निकल कर हर किसी को साल में एक बार कहीं घूमने जरूर जाना चाहिए. इस से फिर से काम करने की प्रेरणा मिलती है. जब सब सोते हैं, तब मैं सोती हूं. इसलिए मुझे कभी भी कहीं भी जाने में आपत्ति नहीं होती.

आप अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए क्या करती हैं?

मुझे जब भूख लगती है, मैं खाना खा लेती हूं, वर्कआउट नियमित करती हूं, खूब सोती हूं, हैल्दी फूड लेती हूं, जिस में फ्रैश फलों का जूस अवश्य होता है.

आप अगर खुद कहीं घूमने जाना चाहती हैं, तो अपने साथ किसे ले कर जाना चाहेंगी?

वैसे तो परिवार के साथ जाना अच्छा लगता है, पर कई बार हमउम्र के साथ जाना भी अच्छा होता है. इस से आपकी पसंद मेल खाती है. आप कुछ ऐक्सप्लोर कर सकते हैं. मैं अपनी 2 फ्रैंड्स के साथ थाईलैंड गई थी. मैंने वहां खूब ऐंजौय किया. लगातार 13 घंटे शौपिंग की. यह शायद मेरे बौयफ्रैंड या परिवार के साथ नहीं हो पाता.

थाईलैंड की सब से खास बात क्या है?

वहां की संस्कृति, लोग, खाना, शौपिंग बहुत अच्छी है. समुद्री तट बहुत साफ हैं. मैं मुंबई के समुद्री तट को भी वैसा ही साफ सुथरा देखना चाहती हूं. यह जिम्मेदारी यहां के लोगों की है कि वे अपने क्षेत्र को साफ रखें. इस के अलावा थाईलैंड के चेंग्मई के माया मौल में हैंडीक्राफ्ट की काफी सारी चीजें मिलीं.

आप क्या फूडी हैं?

खाने में सी फूड बहुत पसंद है. हर तरह के फूड को मैं ऐक्सप्लोर करना पसंद करती हूं.

शादी कब करने वाली हैं?

अभी इस बारे में नहीं सोचा है. फिलहाल काम में व्यस्त हूं.

खुश रहने का तरीका क्या है?

जब आप पौजिटिव रहते हैं, अधिक टैंशन नहीं लेते, अपने रिश्ते या अपनी रिलेशनशिप के बारे में अधिक नहीं सोचते, सकारात्मक ऊर्जा चारों तरफ फैलाते हैं, वही सफलता की कुंजी है. इसके अलावा आप खुश हैं, तो आप जो कर रहे हैं वह आप के मनमुताबिक है.

आगे क्या करने वाली हैं?

ब्रैंड ऐंबैसेडर बनने के बाद अभी काफी काम करने हैं. इसके अलावा एम टीवी के नए शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ करने वाली हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...