बॉलीवुड की प्रीटी गर्ल यानि की प्रीति जिंटा आज 42 साल की हो गईं हैं. प्रीति आज भले ही कामयाबी के शिखर पर हों लेकिन उनकी शुरूआती जिंदगी कांटो से भरी रही है. जिन हालात का सामना कर प्रीति ने अपनी जिंदगी में बुलंदियां हासिल की हैं, वो हर लड़की के बस की बात नहीं है. आज प्रीति के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जिन्दगी से जुड़ी बेहद खास बातें बताते हैं, जो आपने शायद ही पहले कभी सुने होंगे.

प्रीति का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ. प्रीति के पिता आर्मी में थे. लेकिन अभी प्रीति ने दुनिया को देखना, समझाना शुरू ही किया था की उनके सर से माता पिता का साया उठ गया. महज 13 साल की उम्र में प्रीति के माता पिता का कार एक्सीडेंट हुआ जिसमें उनके पिता की मृत्यु हो गई और मां घायल हुईं. करीब दो साल बाद यानि की 15 साल की उम्र में मां ने भी प्रीति का साथ छोड़ दिया. हालात बेहद बदतर थे, लेकिन इन्ही हालातों ने प्रीति को कुछ बनने की प्रेरणा दी.

प्रीति को अपने साथ साथ अपने दो भाइयों का भी ख्याल रखना था. प्रीति ने ठान लिया की उन्हें कुछ बड़ा बनना है. प्रीति ने शिमला से इंग्लिश ऑनर्स की डिग्री हासिल की और फिर मॉडलिंग शुरू कर दी.

काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें एक चॉकलेट के विज्ञापन में मौका मिला. इसके बाद 1997 में प्रीति को लिरिल के ऐड में भी काम मिला . इस ऐड ने प्रीति को लिरिल गर्ल के तौर पर पहचान दिलाई.  निर्देशक मणिरत्नम ने प्रीति के अंदर एक एक्ट्रेस को देखा और उन्हें फिल्म ‘दिल से’ में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला.

पहली ही फिल्म में प्रीति को बेस्ट डेब्यू का अवार्ड मिला. इसके बाद प्रीति बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस भी बनीं.

प्रीति की कुछ चुनिंदा फिल्में..

दिल से

सोल्जर

कल हो ना हो

वीर जारा

इश्क इन पैरिस

हैप्पी एंडिंग

कभी अलविदा ना कहना

सलाम नमस्ते

कोई मिल गया

मिशन काश्मिर

लक्ष्य

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...