Aloo Kofta Recipe : आलू की सब्जी हर घर में बनती है और सभी पसंद भी करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी आलू की नई डिश ट्राई की है. आज हम आपको आले के कोफ्तों के बारे में बताएंगे. आलू के कोफ्ते बनाना आसान है आप चाहें तो इसे अपनी फैमिली को डिनर में रोटी या पुलाव के साथ परोस सकते हैं.

हमें चाहिए

कोफ्तों के लिये-

आलू – 400 ग्राम (उबले हुए),

अरारोट– 04 बड़े चम्मच,

हरा धनिया– 01 बड़ा चम्मच (कटी हुई),

काजू - 10 नग (बारीक कतरे हुए),

तेल  – तलने के लिये,

नमक  – स्वादानुसार.

तरी बनाने के लिए हमें चाहिए

टमाटर – 04 (मीडियम आकार के),

क्रीम– 1/2 कप,

तेल  – 03 बड़े चम्मच,

हरी मिर्च – 02 नग,

हरा धनिया – 01 बड़ा चम्मच (कतरा हुआ),

अदरक – 01 इंच का टुकड़ा,

धनिया पाउडर – 01 छोटा चम्मच,

जीरा – 1/2 छोटा चम्मच,

हल्दी पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच,

लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच,

गरम मसाला – 1/4 छोटा चम्मच,

नमक– स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...