पैसे हर व्यक्ति के जीवन यापन और रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए अत्यंत जरूरी है. इसीलिए हर व्यक्ति दिन रात पैसे पाने के लिए मेहनत करता रहता है, किन्तु इतनी मेहनत करने के बाद भी कुछ लोग ऐसे होते है.
जो पैसे का संचय नही कर पाते और मुसीबत के समय में ऐसे लोगो को या तो कहीं से लोंन लेना पड़ता है या अपने किसी दोस्तों से सहायता के लिए पैसे उधार लेने पड़ते है. ऐसे करते हुए व्यक्ति खुद को बहुत शर्मिंदा महसूस करता है, साथ ही उधार ली गई पैसे राशि को वापस देने के लिए आपको उसका ब्याज भी चुकाना पड़ता है.
इस स्थिति में व्यक्ति का परेशान हो जाना स्वाभाविक है. इसलिए हर किसी को किसी न किसी रूप में पैसे को बचाकर उसका संचय कर सके ताकि किसी भी मुश्किल में पड़ने पर आप खुद अपनी मदद कर सकें और आपको किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़ें. आज हम आपको पैसे संचय करने के कुछ ऐसे उपाय बता रहे है जो आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होंगें.
योजना बनाएं
जब आप ये निश्चय कर लें कि आपको अब अपनी रोजमर्रा की जीवन शैली में बदलाव करके थोडा पैसे संचय जरुर करना है तो उसके लिए एक योजना तैयार कर लें. योजना ऐसी हो जिससे आपको अपने आप को दबाना न पड़ें जैसे आप अपने पुरे दिन के खर्चे को निकालें और उसमे से वो सब चीजे देखें जिसके बिना आप रह सकती हैं. इस तरह आप प्रतिदिन अगर 30 से 40 रूपये भी बचा लेती हैं तो आप हर माह 900 से 1200 रुपयें आसानी से संचित कर सकती हैं.
बड़ी मात्रा में खरीदारी करें
बड़ी मात्रा में खरीदारी करने का सबसे अच्छा लाभ ये होता है कि आपको हर वस्तु पर निश्चित रूप से कुछ छुट मिल जाती है इसलिए आप जब भी बाजार में घर का सामान लेने जाएं तो आप पुरे महीने का सामान एक ही बार में लें आयें.
इससे आपको दो लाभ मिलेंगे, पहला तो यही की आपको कीमत में छूट मिलेगी और दूसरा आपको बार बार दुकान पर सामान लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. किन्तु इस बात का जरुर ध्यान रखें कि आप सिर्फ ऐसी चीज़ो को ही खरीदें जो पुरे महीने चल सके और उनको इस्तेमाल करने की अंतिम तारीख भी देख लें.
अपने साथ ज्यादा पैसे न रखें
जब भी हम बाहर जाते है तो हमें तमाम प्रकार की चीजें देखने को मिलती है, कुछ स्वादिष्ट व्यंजनों की महक हमे अपने तरफ खीचने लगती है जिसकी वजह से हम उनकी तरफ आकर्षित होकर अपने पैसे को व्यय कर देते है.
हम ये नही कह रहें कि खाना गलत है या फिर कोई वास्तु खरीदना गलत है किन्तु अगर आप रोज इन्ही चीजों में पैसे खर्च करने लगती हैं तो इससे आपको ही समस्या का सामना करना पड़ता है और आपका पैसे भी संचय नही हो पाता.
खरीदने से पहले सोच विचार लें
इसके साथ ही जब आप कोई सामान खरीद रहीं हैं तो आप उसके बारे में थोडा सोच विचार भी जरुर लें जैसे कि वो वास्तु आपके लिए जरूरी है भी या नही. उसको खरीदने के बाद आप उसका किस तरह से इस्तेमाल कर सकतीं हैं और आप उसके बिना रह सकती हैं या नही इत्यादि. इन सब सवालों का जवाब मिलने पर ही आप किसी वास्तु को खरीदें.