Monsoon Homecare: रीना 1 सप्ताह के लिए अपने मायके चली गई थी. वापस लौटी तो घर की हालत देख सिर चकरा गया. घर के सारे कोनों में फंगस और फफूंद लग गए थे. अलमारी में रखे कपड़े, फर्नीचर, आलू, प्याज पर भी फंगस की परत आ गई थी. सारे घर में सिलन की बदबू फैल गई थी. मायके में किया हफ्तेभर का आराम घर आते ही किरकिरा हो गया. लेकिन अपनी सूझबूझ से उस ने 1 ही दिन में घर को पहले जैसा करने में कोई कसर न छोड़ी.
चलिए, जानते हैं ऐसे टिप्स ऐंड ट्रिक्स जिन से बरसात के मौसम में हम अपने घर को फंगस फ्री बना सकते हैं.
मौनसून के मौसम में वातावरण में नमी बढ़ जाती है, जिस से घर में फंगस और फफूंदी पनपने लगते हैं. इस से न केवल स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि घर का सामान भी खराब हो सकता है.
फफूंदी से बचाने के लिए अपनाएं टिप्स
बंद घर में मौनसून के कारण फंगस लगने की समस्या अधिक होती है क्योंकि घर के अंदर बाहर की सूर्य की किरण नहीं आ पाती और न ही हवा जिन से सिलन आई जगह सूख नहीं पाती जिस कारण यह समस्या अधिक होती है. इसलिए धूप के समय घर की खिड़कियां खुली रखें, जिस से ताजा हवा और धूप घर के अंदर आए.
धूप फंगस और बैक्टीरिया को पनपने से रोकती है. फर्नीचर और बुक शेल्फ को दीवारों से थोड़ा दूर रखें, ताकि हवा का प्रवाह बना रहे.
किचन और बाथरूम में एग्जौस्ट फैन का इस्तेमाल करें. नहाने के बाद बाथरूम के दरवाजे खुले रखें ताकि नमी जल्दी सूख सके. शौवर कर्टन और भारी मैट का प्रयोग मौनसून में टालें.
फफूंदी हटाने के लिए अपनाएं ट्रिक्स
* फफूंदी हटाने के लिए विनेगर एक बेहतरीन उपाय है. इसे स्प्रे कर 20 मिनट छोड़ें और फिर स्क्रब कर के गरम पानी से साफ करें. बेकिंग सोडा भी प्रभावी है.इसे पानी में मिला कर स्प्रे करें और 1 घंटा बाद साफ करें.
* अंधेरी जगहों पर कपूर और लौंग का इस्तेमाल करें. इन्हें कपड़े में बांध कर अलमारी या शूरैक में रखें. नीबू का रस भी फंगस हटाने में कारगर है. इसे प्रभावित जगह पर रगड़ें और फिर स्क्रब करें.
* नीम के सूखे पत्तों को कपड़े में बांध कर घर की नमी वाली जगहों पर रखें. यह ऐंटी फंगल होने के साथसाथ वस्त्रों को नम होने से भी बचाता है. इन घरेलू उपायों से आप मौनसून में अपने घर को फंगस मुक्त रख सकते हैं.
Monsoon Homecare