Maternity Wear: प्रैगनैंसी एक ऐसा दौर होता है जिस से अधिकांश महिलाएं कभी न कभी गुजरती ही हैं. पहले महीने से ले कर 9वें महीने तक महिलाओं के शरीर में अनेक बदलाव होते हैं जिस से उन के सभी आउटफिट्स धीरेधीरे छोटे और तंग होने लगते हैं.
यों तो आजकल बाजार में भांतिभांति के मैटरनिटी वियर उपलब्ध हैं पर इन्हें खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है ताकि पूरे 9 महीने तक आप आराम से इन का उपयोग कर सकें.
आइए, जानते हैं कुछ टिप्स जो मैटरनिटी वियर खरीदते समय आप के लिए काफी मददगार साबित होंगे :
कंफर्ट और सपोर्ट है सब से जरूरी
चूंकि गर्भावस्था के दौरान शरीर में अनेक बदलाव होते हैं, जिस के कारण शरीर का आकार भी थोड़ा बढ़ जाता है. मैटरनिटी वियर चूंकि एक पर्टिकुलर कैटेगरी को ध्यान में रख कर बनाए जाते हैं, इसलिए इन की कीमत काफी अधिक होती है. इसलिए इन्हें खरीदते समय किसी भी प्रकार का समझौता न करें.
ढीलेढाले कपड़े खरीदें ताकि एक तो पूरे 9 महीने आप इन्हें उपयोग कर सकें और जिन्हें पहन कर आप को कंफर्ट फील हो. इस अवस्था में बहुत मूड स्विंग्स होते हैं इसलिए प्योर कौटन के ऐसे कपड़े खरीदें जिन में आप को कंफर्ट फील हो.
मौसम के अनुकूल हो फैब्रिक
गरमियों में प्योर कौटन और लिनेन, सर्दियों में मुलायम ब्लैंडेड फैब्रिक से बने कपड़ों का चयन करें ताकि आप इन में खुद को कंफर्टेबल फील कर सकें. इस दौरान आप के ब्रैस्ट, कमर और पेट का आकार समय के साथसाथ बढ़ता है इसलिए स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बने कपड़ों का चयन करें ताकि शरीर के हिसाब से वे स्ट्रेच हो सकें. सिंगल जर्सी, लायक्रा और स्पेंडैक्स फैब्रिक से बने कपड़े चुनें. ये काफी स्ट्रेचेबल होते हैं.
डिजाइन पर भी दें ध्यान
इस दौरान बहुत अधिक टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनने से बचें क्योंकि इन में बढ़े हुए पेट का उभार अलग से दिखने लगता है जो दिखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता. दूसरे, अधिक कसे कपड़ों में आप को घबराहट भी हो सकती है. खुली बाजुओं वाली ए लाइन और अंपायर कट ड्रैसेज, ढीलेढाले टौप्स और फुललैंथ अनारकली ड्रैसेज आप पर खूब फबेंगी.
लेयरिंग से दिखें स्टाइलिश
इस दौरान आप लेयरिंग से खुद को स्टाइलिश दिखाएं. मसलन वन पीस ड्रैस के साथ एक लंबा श्रग, सूट के साथ जैकेट और किसी भी टौप के साथ फ्लाई सा श्रग आप की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा.
सपोर्टिव हों इनरवियर
आजकल बाजार में भांतिभांति के प्रैगनैंसी इनरवियर उपलब्ध हैं. आप अपनी पसंद और साइज के अनुसार इन का चयन कर सकती हैं. ये सामान्य इनरवियर की अपेक्षा काफी चौड़े, स्ट्रेचेबल तो होते ही हैं साथ ही ऐक्स्ट्रा सपोर्ट के लिए इन के स्ट्रेप भी काफी चौड़े होते हैं. इस से स्किन पर स्ट्रेप के निशान नहीं पड़ते, शरीर को सपोर्ट मिलता है और कमर आदि में दर्द नहीं होता.
ट्राई करें ये ड्रैसेज
सलवार कमीज और साड़ी की अपेक्षा ढीली फिटिंग वाले लोअर टीशर्ट या फुललैंथ गाउन पहनें. इस से शरीर को काफी आराम मिलेगा. यदि सलवार कमीज ही पहनना चाहती हैं तो रैडीमेड की अपेक्षा बाजार से फैब्रिक खरीद कर ढीलेढाले कुरते और इलास्टिक वाली सलवार बनवाएं ताकि आप की कमर और पेट को पर्याप्त आराम मिल सकें.
ब्रैस्ट फीडिंग का रखें ध्यान
डिलिवरी हो जाने के बाद आप को बच्चे को फीड कराना होता है, इसलिए आउटफिट खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें. आप फ्रंट ओपन या कमर तक के ओपन आउटफिट चुन सकती हैं.
रखें इन बातों का ध्यान
- मैटरनिटी वियर किसी अच्छी ब्रैंड के ही खरीदें ताकि इन की क्वालिटी अच्छी रहे और धुलने के बाद श्रिंक न हों और रंग भी न छोड़ें.
- चूंकि इस दौरान शरीर का आकार धीरेधीरे बढ़ता है, इसलिए भले ही आप प्रैगनैंसी के शुरू में ही अपने लिए आउटफिट खरीदें पर साइज बड़ा ही खरीदें ताकि पूरी प्रैगनैंसी में आप इन का प्रयोग कर सकें.
- एकदम बारीक और प्लेन फैब्रिक की अपेक्षा प्रिंटेड और होजरी जैसे मोटे फैब्रिक को चुनें क्योंकि पतले फैब्रिक की अपेक्षा मोटे फैब्रिक पेट के उभार को अच्छे से कवर कर लेते हैं.
- फ्रंट पैनल वाले डिजाइन और स्ट्रेचेबल फैब्रिक के आउटफिट इस समय के लिए एकदम परफैक्ट रहते हैं क्योंकि ये पेट के उभार को कवर कर लेते हैं.
- ये आउटफिट्स काफी महंगे होते हैं, इसलिए इन्हें हमेशा अपने बजट को ध्यान में रख कर ही खरीदें. साथ ही शौप पर ही ट्राई भी करें ताकि बाद में रिटर्न या ऐक्सचैंज का चक्कर न रहे.