Lockdown के बीच बौलीवुड और टीवी सितारे अपने फैंस से सोशलमीडिया के जरिए बाते कर रहे हैं. वहीं इस स्टार्स में सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी के लिए पौपुलर कौमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम भी जुड़ गया है. कपिल शर्मा ने ट्विटर पर #AskKapil सेशन के जरिए अपने फैंस से बात की, लेकिन इसी बीच कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक फैन को दिया मजेदार जवाब वायरल हो गया. आइए आपको दिखाते हैं क्या है पूरा मामला...
फैन ने किया ये कमेंट
@KapilSharmaK9 Bhai Aaj Kal Maza Nahi Aa Raha
Twitter Pe Aap Gusse Mein Idar Udar Nikhal Nahi Rahe
Kaafi Time Ho Gaya 🤭#AskKapil 🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭— sᴀʀɪᴍᴜʟ sʀᴋ (@sarimul_SRK) April 27, 2020
लॉकडाउन के चलते कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने घर पर हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन करने का फैसला लिया था, जिसके बीच एक फैन ने #AskKapil सेशन के दौरान एक फैन ने कपिल शर्मा से पूछा कि आजकल उन्हें गुस्सा क्यों नहीं आता है? और लिखा है कि, 'भाई आजकल मजा नहीं आ रहा...ट्विटर पर आप गुस्से में इधर-ऊधर नहीं निकल रहे...काफी टाइम हो गया...'
