अनुपमा के बाद वनराज ने काव्या को दिया धोखा, शादी के बीच किया ये काम

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां काव्या औऱ वनराज की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं तो वहीं अनुपमा और डौक्टर अद्वैत की दोस्ती बढ़ती जा रही है. इसी बीच सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में काव्या की खुशियों पर नजर लगने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

शादी के मंडप से भागा वनराज

जहां बीते दिनों वनराज और काव्या की शादी की फोटोज ने अनुपमा फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या को बड़ा झटका मिलने वाला है. दरअसल, वनराज, अनुपमा के बाद काव्या को धोखा देकर मंडप से भाग जाएगा. वहीं काव्या बौखला कर शाह परिवार पर बरसती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusa_deb21)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या

अनुपमा को धमकी देगी काव्या

दूसरी ओर काव्या गुस्से में अनुपमा को फोन करके आने के लिए कहेगी. हालांकि अनुपमा जवाब देगी कि तुम्हारी शादी, तुम्हारा पति और तुम्हारा प्रौब्लम उसे कोई मतलब नहीं है. लेकिन काव्या उसे धमकी देगी कि अगर वह नहीं आई तो वनराज और उसके पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर देगी.

तलाक के बाद अनुपमा दे रही है काव्या को जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

अब तक आपने देखा कि अपनी शादी की खुशी के बीच काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाने का कोई मौका नही छोड़ रही है. हालांकि अनुपमा तलाक के बाद अपने लिए खुद लड़ना और जवाब देना सीख गई है, जिसके चलते वह काव्या को करारा जवाब देते हुए नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

औफस्क्रीन सेट पर हो रही है मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल के सीरियस माहौल के बीच अनुपमा स्टार्स मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या और वनराज यानी मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे रोमांस फरमा रहे हैं. तो वहीं अनुपमा यानी रुपाली गांगुली बा, पाखी और परितोष संग पिया तू अब तो आजा गाने में डांस करती नजर आ रही हैं.

Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या ने वनराज संग शादी की तैयारियां शुरु कर दी हैं तो वहीं किंजल की मां राखी पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज और काव्या की शादी रुक जाए. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वनराज और काव्या दुल्हा-दुल्हन के लुक में नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

वनराज संग शादी करेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaafc)

हाल ही में वनराज  (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) की शादी की रस्मों के बीच सोशलमीडिया पर दोनों की शादी का लुक वायरल हो रहा है, जिसमें काव्या और वनराज दुल्हा-दुल्हन के लुक में मंडप वरमाला पहने नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस ये फोटो देखकर कयास लगा रहे हैं कि दोनों की शादी हो गई है.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

कुछ यूं था दुल्हन काव्या का अंदाज

सीरियल अनुपमा में काव्या यानी मदालसा शर्मा के ब्राइडल लुक की बात करें तो पिंक कलर कलर के शानदार लहंगे के साथ काव्या ने ग्रीन कलर की ज्वेलरी कैरी की हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस लुक में वह जमकर फोटोज क्लिक करवाती हुई भी नजर आ रही हैं.

सेट पर मस्ती करती नजर आईं काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepti Jain (@deeptijain2006)

जहां औनस्क्रीन शो में सीरियस माहौल चल रहा है को वहीं शूटिंग के दौरान मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) शो की टीम के साथ जमकर मस्ती करती नजर आईं. दूसरी तरफ दुल्हन के लुक में मदालसा शर्मा की तारीफें हर कोई कर रहा है, जिनमें नंदिनी यानी अनघा भोसले का नाम भी शामिल है. इसी बीच दूसरे सितारे भी अपने लुक की फोटोज क्लिक करवाते नजर आए.

ये भी पढे़ं- Barrister Babu: लीप के बाद बड़ी बोंदिता के रोल में नजर आएगी ‘गुड्डन’! पढ़ें खबर

बा कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❤ (@anupamaa_fc)

आने वाले एपिसोड की बात करें तो वनराज, काव्या संग अपनी शादी को लेकर असमंजस में नजर आएगा. वहीं बा वनराज से कहेगी कि अगर वह शादी नहीं करना चाहता तो ना करें. दूसरी तरफ काव्या कहती हुई नजर आएगी कि शादी तो होकर रहेगी, जिसका जवाब देते हुए राखी कहेगी कि वो उससे भी बड़ी चालबाज है. वहीं काव्या और किंजल की मां राखी की बातें अनुपमा सुनती हुई नजर आएगी.

मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां अनुपमा का तलाक हो गया है तो वहीं अब काव्या, वनराज की पत्नी बनने का सपना देख रही है. इसी बीच किंजल की मां राखी की भी शो में वापस एंट्री हो गई है, जिसके बाद शो की कहानी में ट्विस्ट का तड़का लगने वाला है. हालांकि इस दौरान काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

काव्या का हुआ तलाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा के तलाक के बाद अनिरुद्ध और काव्या का भी तलाक हो गया है. हालांकि अनिरुद्ध ने तलाक के लिए हामी भरने के लिए एक शर्त रखी थी, जिसका खुलासा अपकमिंग एपिसोड में होने वाला है, जिसके कारण वनराज और काव्या के रिश्ते पर भी असर पड़ता हुआ नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pagal Laddu pp (@pagal_pp_)

ये भी पढ़ें- बेटी आयरा पर प्यार लुटाती हैं संजीदा शेख, क्यूट वीडियो वायरल

अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (Rups maa) (@queen_anupamaa)

दूसरी तरफ तलाक होते ही काव्या ने वनराज संग शादी की तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाते हुए नजर आएगी. दरअसल, काव्या अपने हाथ पर अनुपमा से वनराज का नाम लिखने के लिए कहेगी, काव्या कहेगी कि वह सिर्फ नाम का पहला अक्षर लिख दे. जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि क्या तम वह वनराज से इतना ही प्यार करती हो. चाहो तो मैं उनका पूरा नाम मिसेज काव्या वनराज शाह अहमदाबाद वाले हाथ पर लिख देती हूं. लेकिन काव्या फिर अनुपमा के हाथ से नाम लिखवाने से मना कर देगी. वहीं अनुपमा तंज कसते हुए कहेगी आजकल जो लोग जरुरत से ज्यादा अच्छे होते हैं ना लोग उसे पायदान समझ लेते हैं, जो कि वह नही है. वहीं अनुपमा की बात सुनकर काव्या को झटका लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

राखी तोड़ेगी काव्या का रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

इसी के साथ किंजल की मां राखी की भी काव्या की लाइफ में एंट्री हो चुकी है, जो कि काव्या को उसकी समधन की जगह नही देना चाहती है. इसी लिए आने वाले एपिसोड में राखी काव्या के खिलाफ चालें चलती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- इमली के पिता का सच पता करेगी मालिनी, करेगी ये काम

तलाक से पहले घर छोड़कर चला जाएगा वनराज तो गुस्से और दर्द से बेहाल होगी अनुपमा

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की रुपाली गांगुली कोरोना की जंग जीत कर शो के सेट पर लौट चुकी हैं. हालांकि मुंबई में लौकडाउन के चलते शो की शूटिंग को शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके बाद अब शो की कहानी को नया मोड़ देने की तैयारी भी मेकर्स ने कर दी है. दरअसल, हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा एक नई उलझन में नजर आ रही है. आइए आपको दिखाते हैं क्या प्रोमो में खास…

 वनराज लेगा ये फैसला

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और वनराज के तलाक में केवल दो दिन बचे हैं, जिसके चलते वनराज, काव्या को उससे और उसकी फैमिली से तलाक होने तक दूर होने के लिए कहता है. क्योंकि वह अनुपमा और फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहता है. लेकिन अब मेकर्स द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो की बात करें तो वनराज इन सब के बीच घर छोड़ने का फैसला करता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘Dostana 2’ से बाहर हुए Kartik Aaryan तो Kangana Ranaut को आया गुस्सा, कही ये बात

क्या करेगी अनुपमा

दरअसल, प्रोमों में दिखाया गया है कि वनराज एक खत में यह लिखता है कि वह तलाक का दर्द और नही सह सकता है और वह घर छोड़कर जा रहा है. वहीं अनुपमा कहती है कि रिश्ता बचा रही थी तो वह अकेली थी और अब रिश्ता तोड़ रही है तो वह तब भी अकेली है. दूसरी तरफ काव्या सवाल करती नजर आ रही है कि वनराज उसे छोड़कर कहां गया है और उसने किसी को कुछ बताया क्यों नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❤ (@anupamaa_fc)

इसी प्रोमो के चलते अब अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के सामने कई मुसीबतें आने वाली है, जिसे संभालते हुए अनुपमा एक बार फिर टूटती हुई नजर आएगी. हालांकि वह फिर खुद को साबित करते हुए अपने परिवार के साथ नजर आएगी. अब देखना है कि वनराज का ये जिम्मेदारियों से भागने का फैसला अनुपमा की जिंदगी में कौनसा नया मोड़ लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में प्रैग्नेंसी में इतनी मुश्किलें झेल चुकी हैं ‘अनुपमा’, पढ़ें खबर

Ram Kapoor की एंट्री समेत Anupamaa की कहानी में आएंगे 5 धमाकेदार ट्विस्ट, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट के पहले पायदान पर कायम है. हालांकि बीते दिनों सीरियल के कई सितारों के कोरोना पौजीटिव होने के बाद शो की फैन फौलोइंग पर असर पड़ने लगा था. लेकिन अब मेकर्स ने नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ कहानी में नए बदलाव करने का फैसला कर लिया है, जिसके चलते शो में 5 नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होंगे ये बदलाव

मुसीबत में फंसेगी पाखी

आने वाले दिनों में इस सीरियल में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आने वाले हैं. वहीं शो में आने वाला पहला ट्विस्ट इन दिनों फैंस को हैरान कर रहा है. दरअसल, अनुपमा और वनराज की गैरमौजूदगी में पाखी (Muskan Bamne) एक पार्टी में जाएगी. जहां उसका दोस्त उससे बदत्मीजी करेगा, जिसके बाद पाखी उसपर हाथ उठाएगी. वहीं पाखी के इस काम के बाद उसका दोस्त उससे बदला लेने की कोशिश करेगा, जिसके बाद वह अनजाने में वन नाइट स्टैंड स्कैंडल का शिकार हो जाएगी. वहीं इस बात की भनक अनुपमा को लगने के बाद सभी हैरान हो जाएगें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial Tv (@anupamaofficial3434)

वनराज और अनुपमा का होगा तलाक

पाखी की मुसीबत के बीच अनुपमा और वनराज शाह हाउस पहुंचेंगे तो काव्या दोनों के तलाक का राज खोलती नजर आएगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अनुपमा (Rupali Ganguly) और वनराज (Sudhanshu Pandey) का तलाक हो जाएगा. हालांकि इस दौरान दोनों अपना रिश्ता टूटने को लेकर काफी इमोशनल होते हुए दिखेंगे. लेकिन काव्या इस तलाक का जश्न मनाती हुई नजर आएगी.

अनुपमा का होगा मेकओवर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

तलाक के बाद जहां वनराज काव्या से शादी करने का प्लान बनाएगा तो वहीं तलाक के बाद पाखी, किंजल (Nidhi Shah) और समर (Paras Kalnawat) मिलकर अनुपमा से अपनी जिंदगी की शुरुआत करते हुए उसका मेकओवर करने की जिद करेंगे, जिसे अनुपमा मना नही कर पाएगी. वहीं अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अपने पैरों पर खड़े होते हुए अपने सपने पूरे करती नजर आएगी.

राम कपूर की होगी एंट्री

‘अनुपमा’ की जिंदगी से वनराज की एक्जिट होते ही सीरियल में एक्टर राम कपूर की एंट्री होगी, जो कि अनुपमा के पुराने प्यार के रोल में नजर आएंगे. वहीं राम कपूर सीरियल में अनुपमा का हर कदम पर साथ देते हुए मदद भी करते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘सीरत-कार्तिक’ की जिंदगी में ‘Ranveer’ बने करण कुंद्रा की एंट्री से भड़के फैंस तो एक्टर ने दिया ये जवाब

वनराज को होगा गलती का एहसास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA😍 (@love.u.anupmaaa)

राम कपूर की एंट्री के बाद जहां अनुपमा की जिंदगी पटरी पर लौटेगी तो वहीं वनराज और काव्या के बीच मुसीबतें शुरु हो जाएंगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में वनराज और काव्या के बीच लड़ाइयां बढ़ जाएगी, जिसके कारण वह अपनी जिंदगी में अनुपमा की कमी को महसूस करता दिखेगा. इसी के साथ उसे अनुपमा को अपनी जिंदगी से दूर करने पर गलती का एहसास होगा.

One-night stand स्कैंडल में फंसेगी पाखी तो गुंडों से सामना करेंगे समर-नंदिनी, क्या करेगी अनुपमा

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के सेट पर जहां कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है तो वहीं शो के मेकर्स कहानी में नए ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों खबर थी कि अनुपमा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोना को मात दे चुकी हैं, जिसके चलते जल्द ही वह शूटिंग करती नजर आएंगी. हालांकि मेकर्स ने भी शो में अनुपमा की एंट्री के साथ नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने की तैयारी कर ली हैं, जिसके चलते शो की कहानी नया मोड़ लेती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल की प्रैग्नेंसी की खबर से मचा बवाल

सीरियल में अब तक आपने देखा कि जहां किंजल की प्रैग्नेंसी की खबर से सभी घरवाले खुश होते हैं तो वहीं राखी शाह परिवार को बताती है कि किंजल प्रैग्नेंट नही है, जिसके बाद सभी उदास हो जाते हैं. हालांकि अनुपमा वीडियो कौल के जरिए किंजल को दिलासा देती नजर आती है. इसी बीच काव्या, वनराज और अनुपमा के साथ होने के कारण गुस्से में नजर आती है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के सेट पर बढ़ा कोरोना का कहर, ‘किंजल’ और ‘बा’ भी हुईं शिकार

गुंडों से सामना करेंगे समर-नंदिनी

एक तरफ अनुपमा और वनराज घर से दूर हैं तो वहीं आने वाले एपिसोड में उनके बच्चों पर मुसीबत आने वाली है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में समर-नंदिनी के पीछे गुंडे पड़ जाएंगे. जहां गुंडे दोनों से लूटपाट करने की कोशिश करेंगे. इस बीच गुंडों की नजर नंदिनी की अंगूठी पर पड़ेगी, जो कि समर ने उसे गिफ्ट की है. वहीं नंदिनी अंगूठी देने से साफ इंकार करती दिखेगी, जिसके बाद समर गुंडों से सामना करता दिखेगा.

मुसीबत में फंसेगी पाखी

दूसरी तरफ अपकमिंग एपिसोड में पाखी भी मुसीबत में पड़ती नजर आएगी. दरअसल, बीते एपिसोड में जहां आपने देखा कि पाखी का दोस्त कबीर  उसे अपने घर पर बुलाता है. हालांकि पाखी जाने से मना करते हुए कहती है कि उसकी फैमिली उसे अनुमति नहीं देगी. लेकिन कबीर के मनाने पर वह आने की कोशिश करने के लिए मान जाती है. वहीं खबरों की मानें तो अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कबीर ने अपने दोस्तों के साथ एक शर्त के बारे में खुलासा करेगा कि वह पाखी जैसी सरल लड़की को कैसे अपने पास बुला सकता है यह साबित करेगा. वहीं अपने दादा से अनुपमा की गैरहाजिरी में अनुमति लेती नजर आएगी, जिसके बाद वह कबीर से मिलेगी. वहीं कबीर के दोस्त उसके साथ कुछ फोटोज ले लेंगे और स्कूल में फैला देंगे, जिसके कारण पाखी की बदनामी होती नजर आएगी. अब देखना होगा कि क्या अनुपमा पाखी को एक बार फिर बचाने में कामयाब होगी.

ये भी पढ़ें- हर एपिसोड के लिए कितना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स, जानें यहां

Rupali Ganguly के बाद Anupamaa की इस एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

बौलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं ये सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. जहां बीते दिनों टीवी के सुपरहिट सीरियल अनुपमा के कई सितारे कोरोना पौजिटीव पाए गए हैं. तो वहीं खबर है कि सीरियल की एक और एक्ट्रेस कोरोना का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये एक्ट्रेस

किंजल की मां राखी को हुआ कोरोना

दरअसल, सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में किंजल की मां के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस तसनीम नेरुरकर (Tassnim Nerurkar) को कोरोना हो गया है. वहीं इसकी जानकारी उन्होंने सोशलमीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है.  तसनीम नेरुरकर ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बे पोस्ट के साथ एक फोटो शेयर करके फैंस को जानकारी दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

ये भी पढ़ें- हर एपिसोड के लिए कितना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स, जानें यहां

पोस्ट के जरिए दी जानकारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

तसनीम नेरुरकर ने फैंस को जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा है, ‘मैं इस पोस्ट के जरिए बताना चाहती हूं कि मुझे कोरोना वायरस हो गया है. मैं इस महामारी से लड़ रही हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी. मैं उन सब लोगों से चेकअप कराने की प्रार्थना करती हूं, जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं. मैं आप सबसे जल्द ही मिलूंगी लेकिन तब तक मैं आप सबके साथ अपनी रिपोर्ट और कोविड जर्नी के एक्सपीरियंस शेयर करती रहूंगी. इससे लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और वो कोविड से बचकर रह पाएंगे.’

शाह पहुंची है राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा और वनराज की गैरमौजूदगी में राखी यानी तसनीम नेरुरकर शाह हाउस में नजर आ रही हैं. जहां वह काव्या को शाह परिवार को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए बा और किंजल की हेल्प करती नजर आ रही हैं. हालांकि तस्नीम के कोरोना पौजिटीव होने के बाद शो की कहानी में एक बार  फिर बदलाव किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के खिलाफ नया प्लान बनाएगी काव्या, आएगा नया ट्विस्ट

हर एपिसोड के लिए कितना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स, जानें यहां

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में है. जहां शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं सीरियल के सेट पर कोरोना का कहर जारी है. दरअसल, हाल ही में रुपाली गांगुली के कोरोना पौजीटिव होने के बाद अब एक और एक्ट्रेस को कोरोना हो गया है. हालांकि आज हम आपको सीरियल की कहानी की नहीं बल्कि शो में जान डालते सितारों की डेली एपिसोड से जुड़ी सैलरी के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

इतनी रकम लेती हैं अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा से दोबारा टीवी की दुनिया में वापसी करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने हर एपिसोड के लिए 60,000 रुपए लेती हैं, जो शो के सभी कलाकारों में सबसे ज्यादा है.

वनराज की ये है सैलरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा के पति के रोल में नजर आने वाले वनराज यानी सुधांशू पांडे अपने हर एक एपिसोड के लिए 50,000 रुपाए की सैलरी वसूलते हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के खिलाफ नया प्लान बनाएगी काव्या, आएगा नया ट्विस्ट

इतना कमाती हैं काव्या

बौलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से शादी करने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा अनुपमा सीरियल में काव्या के रोल में नजर आती हैं. अनुपमा की सौतन के रोल में नजर आने के लिए मदालसा 30,000 रुपए हर एपिसोड के लिए लेती हैं.

तोषू की सैलरी है इतनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

बीते दिनों अनुपमा के सेट पर कोरोना के शिकार होने वाले एक्टर आशिष मेहरोत्रा सीरियल में अनुपमा के बेटे परितोष का किरदार निभाते हैं, जिसके लिए वह हर एपिसोड के 33,000 रुपए की रकम लेते हैं.

समर की इतनी है सैलरी

अनुपमा में वनराज के छोटे बेटे समर शाह के रोल में नजर आने वाले एक्टर पारस कलनावत हर एपिसोड के लिए 35,000 की सैलरी वसूलते हैं.

इतना कमाती हैं पाखी

अनुपमा और वनराज की बेटी पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. वहीं इस सीरियल में मुस्कान की सैलरी की बात करें तो वह हर एपिसोड के लिए 27000 रुपए लेती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की असली फैमिली ने ऐसे मनाया बर्थडे, देखें वीडियो

बता दें, शो में इन दिनों काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि अनुपमा और वनराज का तलाक हो जाए. हालांकि पाखी और पूरा शाह परिवार नही चाहता की तलाक हो, जिसके लिए वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वनराज औऱ अनुपमा को काव्या से दूर साथ में रखा जा सके.

अनुपमा के सेट पर बढ़ा कोरोना का कहर, औनस्क्रीन बेटे के बाद वनराज को भी हुआ कोरोना

सीरियल अनुपमा की पौपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं शो की कहानी में भी नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस बीच शो के सेट पर कोरोना का कहर देखने को मिला है. दरअसल, हाल ही में शो में अनुपमा के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली और तोषू के रोल में नजर आने वाले आशीष मेहरोत्रा कोरोना के शिकार हुए थे. हालांकि अब खबर है कि शो से जुड़े कुछ और सदस्य कोरोना पौजीटिव हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

वनराज हुए कोरोना पौजीटिव

खबरों की मानें तो सीरियल अनुपमा (Anupamaa) स्टार सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. दरअसल, सुधांशु पांडे ने अपने फैंस को जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर की, जिसके बाद उनके फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.  वहीं इसके अलावा शे के प्रौड्यूसर राजन शाही भी कोरोना पीडित हो गए हैं, जिसका असर शो की कहानी पर पड़ने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

ये भी पढ़ें- टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना की मार, ‘अनुपमा’ का ‘बेटा’ भी हुआ शिकार

काव्या ने कही ये बात

सीरियल अनुपमा की आगे की कहानी के बारे में बात करते हुए काव्या यानी मदालसा शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि “स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं और राइटर्स ने पहले से ही इस पर काम करना शुरु कर दिए हैं. वहीं कर्फ्यू के कारण कम कलाकारों के साथ समय को ध्यान में रखते हुए शो के एपिसोड पर काम किया जा रहा है. वहीं मैं सभी के ठीक होने की कामना कर रही हूं ताकि सब चीजें पटरी पर लौट जाए.

बता दें, शो की कहानी अनुपमा और वनराज के ईर्द-गिर्द घूम रही है, जिसके चलते कोरोना के कारण शो की कहानी में बदलाव किए जाएंगे. वहीं आने वाले एपिसोड में शाह परिवार को अनुपमा और वनराज के तीन दिन में होने वाले तलाक का सच पता चल जाएगा, जिसके बाद शो का जोर काव्या की साजिशों और समर और नंदिनी की लव स्टोरी पर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के ‘तीन दिन’ में तलाक का सच जानेगा परिवार, काव्या का प्लान होगा पूरा

तलाक से पहले बदला अनुपमा का अवतार, वनराज संग बाइक पर सैर करतीं आईं नजर

सीरियल अनुपमा में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. जहां जल्द काव्या का वनराज और अनुपमा के तलाक का सपना पूरा होने वाला है तो वहीं शो के मेकर्स ने कहानी में नया मोड़ लाने का प्लान बना लिया है. दरअसल, तलाक से पहले पाखी अपने माता पिता को अलग होने से रोकने के लिए नया प्लान बनाएगी, जिसके कारण काव्या की जलन भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. आइए आपको बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड की कहानी…

पाखी बनाती है ये प्लान

अब तक आपने देखा कि होली के बाद अनुपमा होश में आती है और बा और पूरे परिवार से भांग पीने के बाद किए गए अपने बर्ताव के लिए माफी मांगती है. हालांकि पाखी कहती है कि हमलोग आपसे नाराज नहीं है क्योंकि आपने अपने दिल की बात कही. दूसरी तरफ पाखी, वनराज से कहती है कि स्कूल में कुछ प्रोगाम हो रहा, जिसमें साथ में फैमिली भी चल सकती है तो आप भी साथ में चलिए. बा औऱ पूरा परिवार सोचता है कि उन्हें घूमने भेजकर अनुपमा और वनराज का तलाक रोक सकते है. वहीं काव्या, अनुपमा के वनराज के करीब होने से गुस्से में नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mypictures_fun (@mypicturesfun)

ये भी पढ़ें- तलाक से पहले अनुपमा कहेगी वनराज से दिल की बात तो काव्या का होगा ये रिएक्शन

साथ वक्त बिताएंगे वनराज-अनुपमा

इन्हीं मामलों के बीच काव्या का गुस्सा धीरे धीरे बढ़ने वाला है. दरअसल, आने वाले एपिसोड में परिवार और पाखी के कहने पर वनराज और अनुपमा बाइक पर घूमने के लिए जाएंगे. इस दौरान अनुपमा साड़ी के बजाय सूट में नजर आएगी तो वनराज जींस और टीशर्ट में दिखेगा. वहीं बाइक पर घूमने के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब भी नजर आएंगे. दूसरी तरफ काव्या, वनराज और अनुपमा को फोन करेगी. लेकिन दोनों बाइक पर होने के कारण फोन नही उठाएंगे, जिसके बाद काव्या गुस्से से लाल पीली हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial Tv (@anupamaofficial3434)

बता दें, जल्द ही वनराज और अनुपमा और तलाक होने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी में नए किरदार की एंट्री होगी, जो अनुपमा की जिंदगी में प्यार की उम्मीद लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें- वनराज को सबसे पहले रंग लगाएगी अनुपमा तो काव्या को होगा बुरा हाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें