सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां काव्या औऱ वनराज की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं तो वहीं अनुपमा और डौक्टर अद्वैत की दोस्ती बढ़ती जा रही है. इसी बीच सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में काव्या की खुशियों पर नजर लगने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
शादी के मंडप से भागा वनराज
View this post on Instagram
जहां बीते दिनों वनराज और काव्या की शादी की फोटोज ने अनुपमा फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या को बड़ा झटका मिलने वाला है. दरअसल, वनराज, अनुपमा के बाद काव्या को धोखा देकर मंडप से भाग जाएगा. वहीं काव्या बौखला कर शाह परिवार पर बरसती हुई नजर आएगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या
अनुपमा को धमकी देगी काव्या
View this post on Instagram
दूसरी ओर काव्या गुस्से में अनुपमा को फोन करके आने के लिए कहेगी. हालांकि अनुपमा जवाब देगी कि तुम्हारी शादी, तुम्हारा पति और तुम्हारा प्रौब्लम उसे कोई मतलब नहीं है. लेकिन काव्या उसे धमकी देगी कि अगर वह नहीं आई तो वनराज और उसके पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर देगी.
तलाक के बाद अनुपमा दे रही है काव्या को जवाब
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि अपनी शादी की खुशी के बीच काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाने का कोई मौका नही छोड़ रही है. हालांकि अनुपमा तलाक के बाद अपने लिए खुद लड़ना और जवाब देना सीख गई है, जिसके चलते वह काव्या को करारा जवाब देते हुए नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब
औफस्क्रीन सेट पर हो रही है मस्ती
View this post on Instagram
सीरियल के सीरियस माहौल के बीच अनुपमा स्टार्स मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या और वनराज यानी मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे रोमांस फरमा रहे हैं. तो वहीं अनुपमा यानी रुपाली गांगुली बा, पाखी और परितोष संग पिया तू अब तो आजा गाने में डांस करती नजर आ रही हैं.