Imlie- आर्यन बनेंगे माता-पिता, सेट से वायरल हुई फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) का जल्द ही सीजन 2 नजर आने वाला है, जिसके चलते मालिनी (Mayuri Deshmukh) , इमली (Sumbul Tauqeer Khan) और आर्यन (Fahmaan Khan) के किरदार शो में नहीं दिखेंगे. हालांकि हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें शो के लीड स्टार अपने सेट पर आखिरी दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इमली सीजन 1 की शूटिंग हुई पूरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKSHITA 🌻 (@aryliexlove)

सीरियल इमली में जल्द ही जेनरेशन गैप दिखने वाला है, जिसके लिए लीड स्टार्स को फाइनल किया जा रहा है. वहीं शो के फर्स्ट सीजन की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है, जिसमें इमली बेटी को जन्म देने वाली है. दरअसल, सीरियल में इन दिनों मालिनी का सच सामने आने के बाद इमली और आर्यन एक हो गए हैं, जिसके बाद दोनों अपने माता-पिता बनने के खुशी के पलों को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.

इमली ने कहा फैंस को अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

जहां सीरियल के सेट से लास्ट शूटिंग के बाद केक कटिंग की फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं तो वहीं इमली के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने अपने फैंस को सोशलमीडिया के जरिए अलविदा कहा है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इमली के रोल में एक फोटो और एक प्यारा मैसेज फैंस के साथ शेयर किया है. वहीं फैंस के अलावा आर्यन के रोल में एक्टर फहमान खान के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपने रोल के दोबारा मिलने की बात कह रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

मालिनी चलेगी नया दांव

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जल्द ही इमली अपनी बेटी को जन्म देगी और मालिनी, आर्यन और इमली से बदला लेने के लिए उनके घर में बम लगा देगी. वहीं खबरों की मानें तो इस बम धमाके में आर्यन और इमली की मौत हो जाएगी और फिर चीनी और इमली की बेटी की कहानी आगे बढ़ेगी. इसके अलावा खबरें हैं कि चीनी के रोल में सीरत कपूर इमली सीजन 2 में नजर आने वाली हैं.

मालिनी के बाद Imlie और आर्यन ने भी छोड़ा शो, एक्टर्स ने बताई वजह

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में हाल ही में खबरें थीं कि मालिनी के किरदार में एक्ट्रेस मयूरी देशमुख शो को अलविदा कहने वाली है. वहीं एक्ट्रेस ने इन खबरों पर जहां मोहर लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है तो वहीं आर्यन और इमली के रोल में दिखने वाले फहमान खान  (Fahmaan Khan) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने भी शो छोड़ने की खबर से फैंस को झटका दे दिया है.

इमली आर्यन की भी हुई छुट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fahmaan Khan (@fahmaankhan)

हाल ही में मयूरी देशमुख के बाद लीड रोल में दिखने वाले इमली फेम सुंबुल तौकीर खान और आर्यन यानी फहमान खान ने भी शो छोड़ दिया है, जिस पर मोहर लगाते हुए दोनों एक्टर्स ने वीडियो शेयर किया है. दरअसल, वीडियो में अपने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, कि हमारे फैंस ने इमली शो को लेकर जो भी खबरें सुनी हैं वह सही हैं. सभी को हक है कि उन्हें सही जानकारी दी जाए. इमली शो के लिए मेकर्स और चैनल ने मिलकर ये फैसला लिया है. इमली और आर्यन की बहुत ही खूबसूरत जर्नी रही है. मैं सभी फैंस को यही कहना चाहता हूं कि आप निराश न होइए. सबको सब अच्छा ही देखने को मिलेगा और हम दोनों भी दुखी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meha•heree 🥀 (@mehu.tweets)

इमोशनल हुए एक्टर्स

आर्यन और इमली यानी फहमान खान और सुंबुल वीडियो में इमोशनल होते हुए बताया कि मेकर्स ने सभी की सहमति में शो में कुछ बदला. मैंने कभी सोचा नहीं था कि इमली शो को इतना प्यार मिलेगा. मेरे लिए ये शो हमेशा बहुत खास था और रहेगा. दूसरी तरफ, मालिनी के रोल में एक्ट्रेस मयूरी पांडे ने भी अपने एक पोस्ट में मालिनी के किरदार के लिए शुक्रिया अदा किया और अपने फैंस को जल्द मिलने का वादा किया नए शो के जरिए.

बता दें, शो में जल्द ही जनरेशन गैप देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते शो में कई नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं लीड एक्टर्स के बाद शो की नई कहानी क्या होगी ये देखना भी दिलचस्प होगा.

Imlie में लीप आते ही मालिनी का किरदार होगा खत्म! पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की पौपुलैरिटी दिन पर दिन कम होती जा रही है, जिसके चलते खबरें हैं कि शो में जल्द ही लंबा लीप दिखाया जाने वाला है, जिसके बाद शो की स्टारकास्ट में बड़ी फेरबदल देखने को मिलने वाली है. हालांकि अब खबरें हैं कि इन फेरबदल के बीच मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख ने एक बार फिर शो छोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मालिनी का किरदार होगा खत्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@imlie_fanclub_1)

सीरियल इमली को नया ट्विस्ट देने के लिए खबरें हैं कि मेकर्स शो में जल्द ही जनरेशन गैप लाने वाले हैं, जिसके बाद इमली की बेटी की एंट्री होती दिखेगी. इसी बीच खबरे हैं कि इमली की जिंदगी में जहर घोलने वाली मालिनी की जल्द शो से छुट्टी होने वाली है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई हैं. हालांकि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मालिनी के किरदार को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा.

इमली की जिंदगी में आएंगी नए बदलाव

सीरियल ‘इमली’ की बात करें तो चीनी की मां मालिनी ने राठौड़ परिवार के सामने इमली को घर से बाहर निकाल दिया है. वहीं चीनी को डरा धमका कर चुप करा दिया है. हालांकि जल्द ही इमली उसे सबक सिखाते हुए दिखने वाली है. वहीं लीप की बात करें तो खबरें हैं कि मालिनी के जाने के बाद इमली दोबारा मां बनेगी. वहीं लीप के बाद इमली की बेटी की कहानी शुरु होगी. हालांकि इसके बाद आर्यन और इमली का रोमांस यानी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान की जोड़ी फैंस को साथ नहीं दिखेगी.

बता दें, काफी समय से सीरियल इमली टीआरपी चार्टस में कमाल नहीं दिखा पा रहा है, जिसके चलते कई बार शो के बंद होने की खबरें भी सामने आई हैं. हालांकि अभी तक शो बंद नहीं हुआ है और मेकर्स ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया है.

Imlie सीरियल में लीप के चलते परेशान हुए फैंस, मेकर्स की लगाई क्लास

टीवी शो इमली (Imlie) में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. जहां आर्यन और इमली के बच्चे की मौत के कारण फैंस निराश थे तो वहीं 5 साल के लीप के बाद दोनों की बदली जिंदगी देख फैंस गुस्से में हैं और आर्यन और इमली यानी सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और फहमान खान (Fahmaan Khan) का दोबारा रोमांस देखने की बात करते दिख रहे हैं. इसी के चलते मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार भी हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लीप के बाद आया नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@imlie.serial.starpluss)

अब तक आपने देखा कि जहां मालिनी  (Mayuri Deshmukh)  अपनी बेटी को मंदिर में छोड़ आती है तो वहीं इमली उसे पालने का फैसला लेती है और राठौड़ परिवार को छोड़कर चली जाती है. वहीं लीप के बाद वह एक गांव में चीनी नाम की बच्ची के साथ दिखती है. दूसरी तरफ आर्यन, इमली से दूर होकर टूट गया है और उसने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है.

 फैंस का फूटा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बीते दिनों शो में हुई एक्टर्स की अचानक एंट्री और विदाई से फैंस परेशान हो गए थे तो वहीं मेकर्स के लीप लाने से फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. दरअसल, सीरियल के मेकर्स का आर्यन और इमली को अलग करना फैंस को रास नहीं आ रहा है, जिसके चलते वह मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं और सोशलमीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, फैंस इमली और आर्यन का रोमांस देखना चाहते हैं और अचानक लीप के बाद इमली की बदली लाइफ से परेशान नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें, सीरियल मेकर्स द्वारा लाए गए इमली की कहानी में बदलाव के कारण शो की टीआरपी कम हो गई है. वहीं इस शो को नया सीरियल बन्नी चाउ होम डिलीवरी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि देखना होगा कि शो में आया नया ट्रैक फैंस को कितना एंटरटेन कर पाता है.

मालिनी के कारण आर्यन से दूर होगी Imlie, लीप के बाद आएंगे नए ट्विस्ट

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में हाल ही में मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख की एंट्री हुई थी, जिसके चलते फैंस काफी खुश थे. वहीं अब शो का नया प्रोमो शेयर करते हुए सीरियल में लीप के बाद (Imlie Serial Leap) आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट की झलक दिखा दी है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आर्यन से दूर होगी इमली

अब तक आपने देखा कि मालिनी के प्लान के चलते इमली का एक्सीडेंट हो जाता है और उसके बच्चे की मौत हो जाती है, जिसके कारण आर्यन टूट जाता है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बच्चे की मौत का जिम्मेदार आर्यन, इमली को ठहराएगा, जिसके कारण दोनों के बीच लड़ाई होगी और आर्यन गुस्से में इमली को उसे छोड़ने के लिए कहेगा.

5 साल का आएगा लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इमली के आर्यन से दूर होने के बाद सीरियल के मेकर्स 5 साल का लीप लेने वाले हैं, जिसका प्रोमो रिलीज हो चुका है. दरअसल, प्रोमो में इमली एक स्टिंग औपरेशन पर जाती दिख रही है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची चीनी उसका साथ देती दिख रही है. वहीं खबरों की मानें तो इमली, मालिनी और आदित्य की बच्ची को मां बनकर पालेगी.

आर्यन की जिंदगी में होगी मालिनी की एंट्री

गलतफहमियों के कारण जहां आर्यन और इमली के बीच दूरियां बढ़ जाएंगी तो वहीं मालिनी इस बात का फायदा उठाती दिखेगी. खबरों की मानें तो इमली के चले जाने के बाद मालिनी, आर्यन की जिंदगी में आएगी और उसके साथ रहेगी. वहीं अनु यानी मालिनी की मां सुधर जाएगी.

बता दें, इमली के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Tauqeer Khan) 19 साल की हैं और वहीं सीरियल में वह 5 साल की चीनी की मां का किरदार निभाने वाली हैं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

मालिनी के आते ही इस विलेन की हुई शो से छुट्टी! Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल ‘इमली’ की गिरती टीआरपी के बीच मेकर्स ने मालिनी और उसकी मां अनु की शो में दोबारा एंट्री करवाने का फैसला लिया है, जिसका प्रोमो इन दिनों सोशलमीडिया पर धूम मचा रहा है. वहीं इमली (Sumbul Touqeer Khan) और आर्यन (Fahmaan Khan) के रिश्ते में दरार डालने के लिए मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख की एंट्री के बीच सीरियल की एक एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

इस विलेन की हुई छुट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaibhavi Kapoor (@vaibhavikapoor04)

सीरियल की कहानी में हाल ही के ट्रैक में ज्योति के प्लान का पर्दाफाश होते हुए नजर आया था, जिसके बाद आर्यन को अपनी गलती का एहसास होते हुए दिखा था. वहीं अब खबरे हैं कि सच सामने आने के बाद ज्योति का ट्रैक खत्म करने का फैसला लिया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि ज्योति के रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस वैभवी कपूर जल्द ही ‘इमली’ को अलविदा कह दिया है. हालांकि अभी इस खबर पर मेकर्स का कहना है कि उनके किरदार की दोबारा वापसी हो सकती है. लेकिन आर्यन और इमली के फैंस इससे बेहद खुश होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by fahmaanfan (@fk_as_asr)

मालिनी की हुई एंट्री

हाल ही में प्रोमो में दिखाया गया था कि मालिनी की शो में वापसी होगी. वहीं इसके अलावा शो में मालिनी की मां अनु यानी एक्ट्रेस ज्योति गाबा की भी वापसी होती हुई नजर आएगी. वहीं अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जहां इमली और आर्यन को एक बच्चा मिलेगा तो वहीं इमली का बच्चा किडनैप हो जाएगा, जिसके बाद दोनों टूट जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by minti khadiya🍁 (@arylieximlie.fc)

बता दें, सीरियल में मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख की एंट्री से बेहद खुश हैं. वहीं कहा जा रहा है कि मालिनी के ट्रैक से शो की टीआरपी पर भी असर पड़ेगा. हालांकि बीते दिनों शो टौप 5 से बाहर हो गया था, जिसके चलते मेकर्स ने कहानी में कई नए बदलाव किए हैं.

Imlie को अपना मोहरा बनाएगी मालिनी, प्रोमो में दिखी झलक

स्टार प्लस सीरियल इमली (Imlie) की टीआरपी इन दिनों गिरती जा रही है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल के पुराने चेहरे वापस लाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में खबरें थीं कि मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख (Malini aka Mayuri Deshmukh) की शो में वापसी होने वाली है. वहीं अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इमली के साथ खेल खेलेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि ज्योति के प्लान के कारण आर्यन किडनैप हो जाता है, जिसके कारण इमली कैरी बनकर आर्यन को बचाने की कोशिश करती हुई दिखती है. वहीं अब इस ट्रैक में मालिनी (Mayuri Deshmukh) और उसकी मां अनु की एंट्री होने वाली है. दरअसल, प्रोमो में मालिनी ढेर सारे खिलौने के सामने खड़ी होती है और कहती है कि भले ही इमली और उसने बचपन में साथ खिलौनों से नहीं खेला लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि अब वह वापस आ गई है. इसके बाद वह इमली से यह पूछती है कि क्या वह अपनी दीदी के साथ नहीं खेलेगी. इसी के साथ वह खिलौनों को जलाते हुए कहती है कि अब इमली उसका खिलौना बनेगी, जिसके साथ वह खेल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhavi ❤️❤️ (@arylieloves)

ज्योति का होगा पत्ता साफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauba (@jyotigauba)

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो मालिनी की एंट्री से पहले ही आर्यन की दोस्त ज्योति की छुट्टी होने वाली है. दरअसल, खबरों की मानें तो ज्योति का सच आर्यन के सामने आ जाएगा और वह उसे जेल भेज देगा. वहीं इसी के साथ इमली की लाइफ में मालिनी और उसकी मां की एंट्री होगी. हालांकि जहां मालिनी की एंट्री से फैंस खुश हैं तो वहीं मालिनी के रोल में मयूरी देशमुख को सेट पर पाकर इमली यानी सुंबुल तौकीर खान भी बेहद एक्साइटेड हैं, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauba (@jyotigauba)

आर्यन के किडनैप होते ही Imlie की जिंदगी में होगी मालिनी की वापसी, पढ़ें खबर

सीरियल ‘इमली’ (Imlie) को दिलचस्प बनाने के लिए जहां मेकर्स ज्योति को नई-नई साजिशें करते दिखा रहे हैं तो वहीं आर्यन (फहमान खान) और इमली (सुम्बुल तौकीर) के रोमांस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. लेकिन अब मेकर्स ने कहानी को और भी मजेदार बनाने के लिए शो में दो कलाकारों की धमाकेदार वापसी (Malini Aka Mayuri Deshmukh Entry) का प्लान बना लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आर्यन होगा किडनैप

अब तक आपने देखा कि ज्योति का पर्दाफाश करने के चक्कर में इमली की हालत खराब होती नजर आ रही है. वहीं आर्यन भी इमली की बातों पर विश्वास नहीं कर पा रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में इमली की जिंदगी में नई मुसीबत आने वाली है. दरअसल, जहां राठौड़ हाउस में गुंडों की एंट्री होगी तो वहीं आर्यन किडनैप हो जाएगा.

मालिनी के साथ होगी इस विलेन की एंट्री

अपकमिंग एपिसोड में जहां आर्यन को बचाने के लिए इमली परेशान होगी तो वहीं मालिनी की शो में एंट्री होगी. दरअसल, हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में मालिनी की झलक देखने को मिली है, जिसमें वह कहती नजर आ रही है कि वह अब सौतेली नहीं बल्कि सगी बहनों का फर्ज निभाती नजर आएगी. एक्ट्रेस की इस एंट्री से जहां फैंस बेताब हैं तो वहीं खबर है कि मालिनी के साथ-साथ उसकी मां अनु की भी एंट्री होते हुए दिखने वाली है.

ज्योति का ट्रैक नहीं कर रहे फैंस पसंद

हाल ही में नए विलेन यानी आर्यन की दोस्त ज्योति के ट्रैक से फैंस नाखुश हैं. वहीं एक के बाद एक आर्यन और इमली के रिश्ते के खिलाफ चालों को देख फैंस शो को बंद करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि मेकर्स फैंस के इस गुस्से के चलते शो में मालिनी की एंट्री करते हुए दिखने वाले हैं.

बता दें, हाल ही में इमली और आर्यन यानी फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान के डेटिंग की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई थीं. हालांकि अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान किसी और शख्स को डेट कर रही हैं.

एक-दूसरे को रियल लाइफ में डेट कर रहे हैं Imlie-आर्यन! वीडियो देख चौंके फैंस

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आते हुए दिख रहे हैं. जहां ज्योति के कारण इमली की जान खतरे में है तो वहीं आर्यन अपने प्यार को ढूंढता नजर आ रहा है. इसी बीच सीरियल के लीड स्टार्स की डेटिंग (Imlie Aryan Dating in Real life)  की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 वीडियो हुई वायरल

इमली और आर्यन की कैमेस्ट्री जहां शो के फैंस का दिल जीत रही है तो वहीं हाल ही में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर फहमान खान और एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान की डेटिंग की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है. वहीं डेटिंग की खबरों के बीच औनस्क्रीन केमेस्ट्री के बाद औफस्क्रीन कैमेस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल, रविवार विद स्टार परिवार नाम के नए शो से जुड़ी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें फहमान और सुंबुल मिस्टर इंडिया के फेमस गाने काटे नहीं कटते पर शानदार डांस करते दिख रहे हैं. वहीं अर्जुन बिजलानी दोनों सितारों से पूछते हैं कि क्या वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? अर्जुन उनसे पूछते हैं कि क्या वे ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के प्यार में पड़ने लगे हैं, जिसके बाद दोनों स्टार्स शरमाते हुए दिखते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

फैंस पूछ रहे हैं सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल होते ही इमली और आर्यन के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि दोनों ने अपने प्यार को कूबूल कर लिया है. वहीं फैन ने कमेंट किया, ‘ओह माय गॉड, ये क्या चल रहा है… अर्जुन ने तो सीधे पूछ लिया. फेस देखो दोनों का… शर्मा गए.’

बता दें, सीरियल इमली में एक्टर फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान की कैमेस्ट्री काफी अच्छी है. वहीं दोनों का रोमांस भी फैंस का दिल जीतता है. हालांकि दोनों एक्टर्स की तरफ से अभी इस वीडियो और डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढे़ं- Justin Bieber की तरह Aishwarya Sakhuja भी हुई थीं इस बीमारी का शिकार, पढ़ें खबर

Imlie के ‘बांझ’ ट्रैक से परेशान हुए फैंस, मेकर्स की लगाई क्लास

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि मेकर्स की ये कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है. दरअसल, सीरियल में इन दिनों चल रहे ट्रैक से फैंस परेशान हो गए हैं और मेकर्स की सोशलमीडिया पर क्लास लगाते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

ज्योति के कारण इमली-आर्यन का टूटा दिल

अब तक आपने देखा कि ज्योति की चाल के तहत डौक्टर इमली के कभी मां ना बन पाने की बात कहती है, जिसके चलते इमली टूट जाती है. हालांकि आर्यन और अर्पिता उसे खुश रखने की कोशिश करते हैं. वहीं नीला अपना प्लान बनाते हुए नर्मदा को इमली के खिलाफ भड़काती हुई नजर आती है, जिसके चलते वह इमली को प्रैग्नेंसी के लिए बाबा के पास जाने की बात कहती है.

ट्रैक देख परेशान हुए फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

एक तरफ जहां इमली और आर्यन की दूरी देखकर फैंस नाराज हैं तो वहीं सीरियल का नया ट्रैक देखकर मेकर्स को खरी खोटी सुनाने की बात कह रहे हैं. दरअसल, फैंस मेकर्स को सीरियल को इमली और आर्यन के रोमांस की गुहार के साथ-साथ ज्योति के किरदार को खत्म करने की बात कह रहे हैं. इसी के साथ वह मेकर्स को टीआरपी के लिए सीरियल को बर्बाद करने की बात कह रहे हैं.

आर्यन उठाएगा कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imali daily episode (@socialclublady)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नर्मदा, इमली को बाबा के पास ले जाएगी और वह बाबा, इमली से हाथ काटने के लिए कहेगा, जिसे सुनकर वह मना कर देगी. हालांकि नर्मदा, इमली को आर्यन को छोड़ने के लिए कहेगी. वहीं नीला जबरदस्ती इमली का हाथ काटने की कोशिश करेगी. लेकिन आर्यन आकर रोक देगा औऱ अपनी मां और नीला को फटकार लगाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial Ki Duniya (@serialkiduniya71)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई के बाद विराट जाएगा जेल, पाखी को लगेगा झटका

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें