जब करें Makeup Cosmetics का इस्तेमाल

महिलाएं सुंदर दिखने के लिए हजारों सालों से ब्यूटी प्रसाधनों का इस्तेमाल करती आ रही हैं. मगर पहले ये ब्यूटी प्रौडक्ट प्राकृतिक चीजों जैसे हलदी, नीबू, मेहंदी, चंदन, फूलों इत्यादि से तैयार किए जाते थे, जिन के इस्तेमाल करने पर बिना किसी दुष्प्रभाव के सौंदर्यवर्धन होता था पर आज अधिकांश ब्यूटी प्रसाधनों में अनेक रसायनों का उपयोग होता है, जिन का स्किन पर दुष्प्रभाव हो सकता है.

इसके अलावा आज नामी कंपनियों की नकल के सस्ते ब्यूटी प्रसाधनों की भी बाजारों में भरमार है. साथ ही कुछ महिलाएं सस्ते के चक्कर में ब्रैंडेड ब्यूटी प्रौडक्ट न खरीद कर नकली व लोकल खरीद कर खुद ही मुसीबत से दोचार होती हैं. इन डुप्लीकेट ब्यूटी प्रसाधनों के निर्माण में घटिया और हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल होता है.

आइए जानते हैं कि ब्यूटी प्रसाधनों को खरीदने से पहले किनकिन बातों पर गौर करना जरूरी है.

ब्यूटी प्रसाधनों के संभावित दुष्प्रभाव

ब्यूटी प्रौडक्ट में मौजूद विभिन्न रसायनों के प्रभाव से संवेदनशील स्किन वालों को श्वसन तंत्र की ऐलर्जी हो सकती है. स्किन में लालिमा, खुजली, दाने, चकत्ते आदि हो सकते हैं. फिर ऐलर्जी के कारण जुकाम, आंखों में जलन, लालिमा, पानी बहना यहां तक कि दमा भी हो सकता है.

अनेक ब्यूटी प्रसाधनों के निर्माण में कोलतार का उपयोग किया जाता है, जो ऐलर्जी कर सकता है. साथ ही यह कैंसर का कारक भी माना जाता है. इस के प्रभाव से मूत्राशय कैंसर, नौनहौजकिन लिंफोमा आदि की भी संभावना बढ़ जाती है.

कुछ चेहरे के दाग, मुंहासे, दाने मिटाने वाले ब्यूटी प्रौडक्ट के उपयोग से संवेदनशील स्किन वालों में अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न होने के कारण दाने, मुंहासे खत्म होने के बजाय और बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कैसे चुनें सही Hair Conditioner

  • टैलकम, डस्टिंग पाउडर, कौंपैक्ट इत्यादि का उपयोग करने से स्किन के रोमछिद्र बंद हो सकते हैं, जिस के कारण मुंहासे, झुर्रियां, चकत्ते हो सकते हैं. लंबे समय तक इन का इस्तेमाल करने से स्किन की प्राकृतिक कोमलता नष्ट हो जाती है. वह खुरदरी, निस्तेज, अनाकर्षक हो जाती है.
  • घटिया क्वालिटी की लिपस्टिक को लंबे समय तक लगाने से होंठों की श्लेष्मा झिल्ली सिकुड़ने लगती है. होंठ काले, ओजहीन, खुरदरे हो जाते हैं. लिपस्टिक में मौजूद रसायनों की कुछ मात्रा शरीर के अंदर भी पहुंचती है, जिस के हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं.
  • नेलपौलिश के अत्यधिक उपयोग से नाखूनों की प्राकृतिक चमक कम हो जाती है. वे कमजोर, खुरदरे हो सकते हैं, टूट सकते हैं. कुछ युवतियों को ऐलर्जी के कारण नाखूनों की जड़ों में दाने, खुजली हो सकती है.
  • आंखें नाजुक अंग हैं. काजल, आईलाइनर, आईशैडो, मसकारा, आईलैशेज, आईब्रोज पैंसिल आदि का इस्तेमाल आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जाता है. इन से ऐलर्जी के कारण आंखों में खुजली, आंखों के नीचे काले घेरे, स्किन का खुरदरापन, पलकों के बालों का कड़ा हो कर झड़ना इत्यादि समस्याएं हो सकती हैं.
  • बिंदी के पीछे लगे ऐडहैसिव से बिंदी लगाने के स्थान पर खुजली, लालिमा, संक्रमण, दाग हो सकते हैं.
  • सिंदूर, पैंसिल वाली बिंदियों में तरल रूप से लगाई जाने वाली बिंदियां भी समस्या पैदा कर सकती हैं.
  • डाई के भी संश्लेषित रसायनों से निर्मित होने के कारण उस से भी ऐलर्जी, बाल झड़ने, जल्दी सफेद होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कार्बनिक रंजकों से निर्मित हेयर डाई के लंबे समय तक इस्तेमाल करने से कैंसर की संभावना भी बढ़ जाती है.
  • बालों को सैट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्रीमें, जैल, स्प्रे, लोशन, तेल में मौजूद रसायन, सुगंध भी बालों की जड़ों को कमजोर कर सकती हैं. बाल जल्दी सफेद हो सकते हैं, उन की नैसर्गिक कोमलता व चमक समाप्त हो सकती है.
  • हेयर रिमूविंग क्रीम लोशन, साबुन भी पूरी तरह से दुष्प्रभावरहित नहीं होते हैं. इन के उपयोग से भी ऐलर्जी, कालापन, रूखापन, धब्बे इत्यादि परेशानियां हो सकती हैं.

सलाह

ब्यूटी प्रसाधनों के लिए यथा संभव कृत्रिम पदार्थों के स्थान पर प्राकृतिक ब्यूटी प्रसाधनों का उपयोग करें. कृत्रिम, संश्लेषित रसायनों से निर्मित कौस्मैटिक उत्पादों का उपयोग कम से कम करें. प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा निर्मित ब्यूटी प्रसाधनों का ही प्रयोग करें और उन्हें विश्वसनीय दुकानों से ही खरीदें ताकि सही मूल्य पर असली कौस्मैटिक मिले. कोलतार मिले कौस्मैटिक को आंखों, पलकों पर न लगाएं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: न्यूड मेकअप का है ट्रैंड

एक जगह के लिए बने ब्यूटी प्रौडक्ट को दूसरे ब्यूटी प्रौडक्ट की जगह जैसे लिपस्टिक को ब्लशर की और आईशैडो को गीला कर आईलाइनर की जगह इस्तेमाल न करें वरना ऐलर्जी या अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

यदि किसी ब्यूटी प्रौडक्ट से ऐलर्जी है या कोई और समस्या होती है, तो उस का इस्तेमाल भविष्य में कभी न करें. सोने से पहले मेकअप जरूर उतार लें.

ध्यान रखें कि चेहरे की स्किन काफी संवेदनशील होती है. इसलिए ब्यूटी प्रौडक्ट केवल नामी कंपनियों वाले अथवा ब्रैंडेड ही खरीदें.

स्किन को जवां रखे फेस सीरम   

हम सभी अपनी स्किन पर यूथफुल ग्लो बनाए रखने के लिए कभी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो कभी स्किन को यूवी किरणों से बचाए रखने के लिए , ताकि स्किन पर पिगमेंटेशन की समस्या न हो, सनस्क्रीन अप्लाई करते हैं. हमारी ब्यूटी किट में क्रीम्स हमेशा शामिल होती हैं. लेकिन हम जानकारी के आभाव में एक ऐसे प्रोडक्ट को फेस पर अप्लाई करने से कतराते हैं जो आपकी स्किन को एजिंग, पिगमेंटेशन , रोमछिद्रों को बड़ा होने से रोकने का काम  करती है. जी हां, यहां  हम बात कर रहे हैं फेस सीरम की,  जिससे आपकी स्किन पर नेचुरल मोइस्चर लौक रहने के साथसाथ स्किन ग्लो करती है.  और आप भी तो यही चाहती हैं.  तो फिर जानते हैं कि फेस सीरम है क्या और ये स्किन को किस तरह से फायदा पहुंचाता है.

क्या है फेस सीरम 

फेस सीरम एक तरह का स्किन केयर प्रोडक्ट होता है. इसमें छोटेछोटे मॉलिक्यूल्स होते हैं , जो स्किन के अंदर तक जाकर स्किन को जल्दी से जल्दी रिपेयर करने का काम करते हैं. जिससे स्किन फिर से प्रोब्लम फ्री होकर खिल उठती है. बता दें कि ये काफी लाइट वेट होता है. जिसे चेहरे पर लगाते ही ये स्किन में मिल जाता है. इसे हमेशा चेहरे को वाश करने के बाद व मॉइस्चराइजर लगाने से पहले अप्लाई किया जाता है, ताकि ये मोइस्चर को स्किन में लौक करके रख सके. इससे स्किन यंग व ग्लोइंग दिखती है. क्योंकि स्किन में कसाव जो आता है, जो स्किन पर उम्र के प्रभाव को कम करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- Acne से बचने के लिए करें इन 5 प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल  

क्यों है फायदेमंद 

जब तक हम किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट के फायदे को नहीं जान लेते , तब तक हमें उसे खरीदना गवारा नहीं होता. क्योंकि आखिर स्किन का सवाल जो होता  है. ऐसे में हम आपको सीरम के उन सभी फायदों से अवगत करवाते हैं , जो आपको बता देगा कि फेस सीरम को अपनी ब्यूटी किट में शामिल करना हमारी जरूरत है. जो जानते है उसके फायदों के बारे में-

– अधिकांश सीरम में रेटिनोल होता है. जो फाइन लाइन्स व रिंकल्स को कम करने में मदद करता है. क्योंकि रेटिनोल में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने की क्षमता जो होती है. साथ ही ये स्किन में न्यू ब्लड वेसल्स के उत्पादन को प्रेरित करके स्किन कलर को भी इम्प्रूव करने का काम करता है.

–  अच्छे सीरम में बहुत सारे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स जैसे विटामिन सी , इ, रेटिनोल , फेरुलिक एसिड, ग्रीन टी , विटामिन बी 5 , एमिनो एसिड होते हैं, जो स्किन को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स देने के कारण उन्हें हैल्दी बनाए रखने का काम करते हैं. बता दें कि विटामिन सी कोलेजेन को बैलेंस में रखने, विटामिन इ सेल फंक्शन्स को सुचारू रखने,  फेरुलिक एसिड एक  एन्टिओक्सीडेंट होता है, जो स्किन को किसी भी तरह के डैमेज से बचाने का काम करता है. ग्रीन टी में पोलीफेनोल्स होने के कारण ये सीबम सेक्रीशन को कम कर स्किन को एक्ने से बचाने का काम करते हैं , तो वहीं एमिनो एसिड स्किन को रिपेयर करने का काम करता है. इससे स्किन फ्री रेडिकल्स से बची रहती है, जो स्किन को एजिंग से बचाए रखने का काम करता है.

– सीरम काफी लाइट वेट होने के कारण आपकी स्किन को काफी अच्छा व हलका फील देता है.

– बाकी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के मुकाबले इसके रिजल्ट कुछ ही हफ्तों में आपकी स्किन पर नजर आने लगते हैं.

– फेस सीरम में ह्यलुरॉनिक एसिड जैसा पावरफुल एक्टिव इंग्रीडिएंट होने के कारण ये आपकी स्किन में मोइस्चर को लौक करने का काम करता है . अगर आपकी ड्राई स्किन है तो फिर आज ही इस ब्यूटी प्रोडक्ट को अपनी मेकअप किट में करें इन.

– ये सेंसिटिव स्किन पर भी काफी अच्छा वर्क करता है. क्योंकि इसमें शिया बटर, एलोवीरा , जिंक जैसे तत्व जो होते हैं. जो स्किन को बिना कोई इर्रिटेशन व जलन पैदा किए उसे ठंडक पहुंचाकर स्किन प्रोब्लम्स से छुटकारा दिलवाने  का काम करते हैं.

– फेस सीरम में विटामिन सी जैसे इंग्रीडिएंट्स  होते हैं, जिसमें एस्ट्रिंजेंट प्रोपर्टीज होने के कारण ये पोर्स को टाइट करने व छोटा करने का काम करते हैं. इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली होने के कारण उस पर बड़े पोर्स की प्रोब्लम हो गई है तो फेस सीरम से बेस्ट कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें- Summer Special: गर्मियों में जरुरी है स्किन की केयर

– अगर आपकी स्किन पर दागधब्बे हैं तो फेस सीरम में मौजूद स्किन लाइटनिंग इंग्रीडिएंट्स उन्हें कम कर आपकी स्किन को फिर से खूबसूरत बना सकते हैं.

–  सीरम में होने वाले एन्टिओक्सीडैंट्स एजिंग इफेक्ट को स्लो करने का काम करते हैं , जिससे स्किन पर यंग ब्यूटी बनी रहती है.

बेस्ट फेस सीरम फॉर स्किन 

1 इरम विटामिन सी सीरम 

इसमें विटामिन सी है, जो नेचुरल एन्टिओक्सीडेंट का काम करके फ्री रेडिकल्स से सेल्स को बचाकर एजिंग को होने से रोकता है. साथ ही ये न्यू कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देकर फाइन लाइन्स व एजिंग को होने से रोकता  है.  इसमें ह्य्द्रौलिक एसिड होने के  कारण ये स्किन के वोलुमन को बढ़ाकर स्किन को यंग लुक देता है. वहीं इसमें एलोवीरा व ग्रेप सीड एक्सट्रेक्ट के साथ फेरुलिक एसिड होने के कारण ये स्किन को कूल, मॉइस्चराइज़ व हील करने में मदद करते हैं. इसके 30 मिलीलीटर पैक की कीमत 349 रुपए है.

2 न्यूट्रोजेना सीरम 

ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथसाथ स्किन को पूरे दिन सोफ्ट बनाए रखने का काम करता है. ये मेलानिन के उत्पादन को कम करता है, जो स्किन पर डार्कनेस का कारण बनता है. इससे  इवन स्किन टोन मिलने में मदद मिलती है.

3 लॉरिअल पेरिस ह्यालुरोनिक  एसिड सीरम 

ये सीरम काफी लाइट वेट होने के साथसाथ हर तरह की स्किन पर सूट करता है. ये डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड भी है. इसमें ह्यालुरोनिक एसिड होने के कारण ये स्किन के मोइस्चर लेवल को बढ़ाकर फाइन लाइन्स व रिंकल्स को कम करने का काम करता है. साथ ही स्किन ज्यादा ब्राइट भी नजर आने लगती है.

4. लक्मे अब्सोल्युट आर्गन आयल सीरम 

ये सीरम व आयल का मिश्रण होता है. अगर आप इसे फेस को क्लीन करने के बाद रात में   चेहरे पर अप्लाई करेंगे तो इसके रिजल्ट काफी बेहतर नजर आएंगे. बता दें कि इसमें ऑर्गन आयल की मौजूदगी स्किन को  तेजी से हील करने के साथसाथ एजिंग इफ़ेक्ट को काफी कम करती है. आप इसे स्टोर या ऑनलाइन दोनों जगह से आसानी से खरीद सकते हैं.

स्किन के अनुसार फेस सीरम का चुनाव 

– अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप  ह्यालुरोनिक एसिड युक्त सीरम का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये एजिंग को रोकने के साथसाथ स्किन को हाइड्रेट भी रखने का काम करता है, जिससे स्किन ड्राई नहीं बल्कि उस पर नेचुरल मोइस्चर बना रहता है.

– अगर आपकी स्किन नाजुक है, जो आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने सीरम का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि ये स्किन को कूलिंग इफेक्ट देते हुए फायदा पहुंचाता है.

– अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो आप विटामिन ए , सी युक्त सीरम का  इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- इन 5 Rules को फॉलो कर गर्मी में रखें स्किन का ख्याल

सीरम लगाने का सही तरीका 

जब भी आप सीरम को चेहरे पर अप्लाई करें तो देख लें कि वो डे सीरम  है या नाईट सीरम. कुछ सीरम ऐसे होते हैं, जो आपको मेकअप से पहले अप्लाई करने होते हैं , ताकि मेकअप सोफ्ट व लौंग लास्टिंग रहे. बता दें कि नाईट सीरम काफी बेस्ट माने जाते हैं , क्योंकि रात में स्किन काफी रिलैक्स मोड में होती है और जब आप चेहरे को धोने के बाद इसे अप्लाई करते हैं , तो ये आपकी स्किन में अंदर तक जाकर उसे हील करने का काम करता है. जब भी आप सीरम को चेहरे पर अप्लाई करें तो चेहरे को धो लें फिर हथेली में कुछ बूंदें सीरम की लेकर चेहरे पर डेबडेब करके लगाएं. इससे सीरम चेहरे पर अच्छे से अप्लाई होने के साथ बेहतर रिजल्ट देता है. तो फिर आज ही अपने  ब्यूटी रूटीन में सीरम को शामिल करें.

हर लड़की के पास होने चाहिये ये 6 ब्यूटी प्रोडक्ट

कई बार हम दुकानों पर जाते है और वही ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट खरीदते हैं जो उस समय हमारे मन को भा जाते हैं. पर हम वह चीजें खरीदना भूल जाते हैं जिसकी असलियत में हमें जरुरत होती है. लड़कियों के लिये कुछ ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट बहुत जरुरी हैं, जो उनके पास होने ही चाहिये. आइये जानते हैं उनके बारे में-

1. फेस क्रीम

बाहर निकलते वक्‍त चेहरा ही शरीर का एक भाग होता है जो कि हमेशा खुला ही रहता है. तो इसके लिये एक स्‍पेशल क्रीम होनी चाहिये, जो पूरे चेहरे को ढंक ले.

हम केवल अपने चेहरे पर मौइस्‍चराइजर लगा लेते हैं और सोटचते हैं कि हमारे चेहकरे की त्वचा सही रहेगी पर क्‍या हमारे पूरे शरीर को नमी की जरुरत नहीं होती. नहाने के बाद पूरे शरीर पर बौडी लोशन लगाना चाहिये.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: कैसे चुनें सही फेस क्रीम

2. फेस वाश

चेहरे को कभी भी साबुन से नहीं धोना चाहिये क्‍योंकि महिलाओं की स्‍किन बहुत पतली होती है. इसके लिये हमेशा अच्‍छी कंपनी का फेस वाश ही चुने जो कि हल्‍का हो और आप उसे रोज प्रयोग कर सकें.

3. स्‍क्रब

फेस वाश की ही तरह से स्‍क्रब भी होता है, लेकिन यह चेहरे से डेड स्‍किन और ब्‍लैकहेड को साफ करता है. आपको ऐसा स्‍क्रब प्रयोग करना चाहिये जिसमें सिलिका या सैंड ना मिला हो. इसके लिये आप नेचुरल स्‍क्रब का इस्‍तमाल करें.

4. बौडी लोशन

बदलते मौसम के लिए स्किन केयर जरुरी है, जिसके लिए हर जगह हमारे पास बौडी लोशन होना जरुरी है. इसीलिए कहीं भी जाते समय अपने साथ बौडी लोशन रखना ना भूलें.

5. स्‍किन टोनर

स्‍क्रब करने के बाद स्‍किन के पोर्स खुल जाते हैं, तो ऐसे में इन पोर्स को बंद करने की जरुरत होती है. इसके लिये आप एक अच्‍छा स्‍किन टोनर खरीद लें वरना गंदगी फिर से आपके चेहरे पर बैठ जाएगी.

ये भी पढ़ें- इन 5 Tips से बनाएं आईब्रोज को घना

6. क्‍लींजिंग लोशन

भले ही आपके पास कितने ही लोशन और क्रीम क्‍यों ना हों, लेकिन क्‍लींजर की जगह कोई नहीं ले सकता. यह चेहरे से मेकअप हटाने का कार्य करता है.

हर ब्राइड के मेकअप किट में होनी चाहिए ये 12 चीजें

शादी हर ब्राइड के लिए खास दिन होता है, जिसके लिए वह सुंदर दिखने का मौका नही छोड़ती, लेकिन सुंदर दिखने के लिए सही मेकअप प्रौडक्ट का होना बहुत जरूरी होता है, जो स्किन को खूबसूरत दिखाने का काम करता है. पर क्या आपको पता है कि ब्राइडल मेकअप के लिए आपके मेकअप किट में क्या-क्या सामान होना चाहिए. इसीलिए आज हम आपको ब्राइडल मेकअप किट में होने वाले प्रौडक्ट के बारे में बताएंगे, जिससे आपका खास दिन खराब नही होगा.

1. प्राइमर है सबसे जरूरी

प्राइमर सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. यह मेकअप को लम्‍बे समय तक टिकाकर रखता है और स्‍कीन के टोन को भी हल्‍का कर देता है. यह प्रोडक्‍ट किट में भी लम्‍बे समय तक चलता है.

2. बीबी/सीसी क्रीम का करें इस्तेमाल

अगर आपको चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाना है तो बीबी/सीसी क्रीम का इस्‍तेमाल करें. यह भी लगभग फाउंडेशन की तरह ही काम करता है लेकिन चेहरे पर भारीपन नहीं लाता है, काफी लाइट लगता है. इसमें मिनिमल एसपीएफ भी होता है.

ये भी पढ़ें- बेदाग स्किन के लिए ट्राय करें ब्यूटी सीक्रेट्स

3. बेसिक आईशैडो है ब्राइडल लुक के लिए जरूरी

अपनी किट में बेसिक आईशैडो जरूर रखें ताकि आप उसे मेकअप के दौरान लगा सकें. बहुत ज्‍यादा शेड के आईशैडो पैलेट न लें, कुछ बेसिक रंग के ही खरीदें.

4. फाउंडेशन कम कंसीलर पाउडर का करें इस्तेमाल

मूस के रूप में मार्केट में यह पाउडर उपलब्‍ध होता है जो स्‍कीन को इवन टोन प्रदान करता है और त्‍वचा को मखमली बना देता है. इसे लगाने से दाग-धब्‍बे छिप जाते हैं और मेकअप को फ्रेश टच मिलता है.

5. लिप लाइनर से लिप्स को दें नया लुक

लिप पर लिपस्‍टि‍क या ग्‍लास लगाने से पहले हल्‍का सा लिपलाइनर लगाने से वो फैलता नहीं है. साथ ही लिप्‍स को सही लुक भी मिल जाता है. कुछ कॉमन कलर के लिप लाइनर अपने मेकअप बौक्‍स में जरूर रखें.

6. लिप कलर का रखें खास ध्यान

अपने मेकअप बौक्‍स में कुछ बेसिक कलर के लिप ग्‍लास या लिपस्टिक जरूर रखें. लाल, मैरून, मौवे, ब्राउन ये बहुत ही कॉमन कलर है जो आपके पास नई दुल्‍हन बनने के दौरान जरूर होने चाहिए.

ये भी पढ़ें- ट्रैडिशनल लुक के लिए ट्राय करें ये 6 मेकअप ट्रिक्स

7. जेल आईलाइनर पेंसिल का करें इस्तेमाल

नई दुल्‍हन काफी व्‍यस्‍त रहती है ऐसे में उसके पास झट से मेकअप करने का सामान होना बेहद जरूरी है. जेल आईलाइनर पेंसिल भी इसमें से एक है. इससे आप बिना आईलाइनर फैलाएं कुछ ही सेकेंड में आसानी से आंखों पर लाइनर लगा सकती हैं.

8. आंखों के लिए जरूरी है काजल

काजल, आंखों के मेकअप के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. यह आंखों को आकर्षक और सुंदर बनाता है. आपकी किट में ब्‍लैक और चारकोल ग्रे काजल अवश्‍य होना चाहिए. ये हर ब्राइडल ड्रेस के साथ मैच करता है.

9. रेड नेलपेंट है ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट

दुल्‍हन के हाथों और पैरों में लाल रंग की नेलपौलिश ही अच्‍छी लगती है. ऐसे में रेड कलर की नेलपेंट आप अपने मेकअप बौक्‍स में हमेशा रखें.

10. मस्‍कारा करें आई लुक को कम्पलीट

आंखों के कम्‍पलीट मेकअप के लिए मस्‍कारा अवश्‍य लगाएं. आप चाहें तो शिमर आईशैडो के साथ भी आंखों को स्‍मोकी लुक दे सकते हैं लेकिन मस्‍कारा से कम्‍पलीट लुक आता है. वौटरप्रुफ मस्‍कारा लें.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 ग्रीन टी फेस पैक

11. औवटाइम जरूरी है लिप बाम

अपनी किट में एक नेचुरल कलर का लिपबाम जरूर रखें ताकि आप अपने होंठो को नम बनाएं रखें और वो फटे नहीं. रात में सोने से पहले भी इसका इस्‍तेमाल अवश्‍य कर लें.

12. मेकअप रिमूवर का रखें ध्यान

किट में किसी अच्‍छी कम्‍पनी या ब्रांड का मेकअप रिमूवर जरूर रखें. रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करके ही सोएं वरना इसका नुकसान आपकी खूबसूरत स्किन को हो सकता है, जिससे आपका ब्राइडल लुक खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं.

स्किन के लिए परफेक्ट है और्गेनिक हार्वेस्ट के ये प्रोडक्ट

बदलते दौर में स्किन केयर का मतलब हाईजीन और मौइश्चराइजर तक सीमित नहीं रह गया है. ऐसे में यह ध्यान रखें कि स्किन केयर उत्पादों में कैमिकल तत्त्व और प्राकृतिक अवयव किस अनुपात में मिलाए गए हैं. साबुन या अन्य स्किन केयर उत्पाद खरीदते समय उस के अवयवों की सूची जरूर पढ़ें.

1. और्गेनिक हार्वेस्ट की पेशकश

और्गेनिक हार्वेस्ट ने ब्लू लाइट टैक्नोलौजी से युक्त सनस्क्रीन की नई रेंज पेश की है, जो इलैक्ट्रौनिक उपकरणों से निकलने वाली ब्लू लाइट और खतरनाक यूवी किरणों से त्वचा को बचाती है. यह प्रोडक्ट नौर्मल और औयली त्वचा के लिए एसपीएफ 30, एसपीएफ 50 और एसपीएफ 60 की रेंज में उपलब्ध है. और्गेनिक हार्वेस्ट के सनस्क्रीन महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए उपयुक्त हैं.

ये भी पढ़ें- अब शिशु का ध्यान रखना होगा आसान

2. क्लोविया की पेशकश

क्लोविया अपने नवीनतम पावरपफ गर्ल्स नाइट वियर कलैक्शन के साथ पुरानी यादों के सफर पर ले जाता है. शुगर, स्पाइस ऐंड ऐवरीथिंग नाइस के साथ तैयार की गई सुंदर शैलियों के साथ अपने बचपन की यादों को फिर से ताजा करें. सुंदर डिजाइन में तीन सुपर गर्ल्स-बटरकप, ब्लौसम और बबल्स इन में शामिल हैं.

3. मिस्टर बटलर इटालिया सोडामेकर

मिस्टर बटलर इटालिया सोडामेकर एक ऐसा हैल्दी प्रोडक्ट है, जिस की मदद से आप अपने घर में पीने के पानी से सोडा या कोई भी शानदार पेय बना सकते हैं. इस की मदद से आप अपने मनपसंद पेय में फिज मिला कर उस का आनंद ले सकते हैं. यह कार्बन डाईऔक्साइड गैस (सीओटू) के सिलैंडर के साथ आता है जो लगभग 25 लिटर सोडा बना सकता है. इस का रिफिल सिलैंडर सिर्फ रू130 में उपलब्ध है, जिस से1 लिटर सोडे पर सिर्फ रू4 लागत आती है. सोडामेकर 500 एमएल बीपीए बोतल के साथ आता है. इस की कीमत रू3,400 से रू3,950 के बीच है.

4. क्यूरा मेन का हिमालयन चारकोल फेस वाश

क्यूरा मेन ने हिमालयन चारकोल प्यूरीफाइंग फेस वाश बाजार में उतारा है जो त्वचा की समस्याओं से ग्रस्त पुरुषों की मदद करने के लिए चारकोल के अर्कों से समृद्ध है. यह पुरुषों की स्वस्थ त्वचा के लिए ऐक्टिवेटिड चारकोल के साथ बनाया गया है. यह त्वचा को साफ महसूस कराता है और अतिरिक्त तेल कम करता है. इस फेस वाश के 100 ग्राम पैक की कीमत रू270 है.

5. ब्लैक गोल्ड काली मेहंदी

वी जौन ने आंवला और बादाम के तेल के गुणों से भरपूर ब्लैक गोल्ड काली में दी बाजार में पेश की है. बालों को काला बनाने के साथसाथ उन्हें संतुलित पोषण देने वाली इस मेहंदी के 10 एमएल के पैक की कीमत रू10 है.

6. स्ट्रौबेरी हेयर सीरम

ऐस्टाबेरी बायोसाइंसेज ने बालों को उलझन मुक्त और मुलायम बनाने के लिए नया ऐस्टाबेरी हेयर सीरम बाजार में उतारा है. यह हेयर सीरम सभी प्रकार के बालों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. यह बालों को चमकदार बनाते हुए उन के विकास को बढ़ाता है. इस में मौजूद बादाम का तेल और विटामिन ई एसीटेड, मोरक्को का तेल, विटामिन बी 3 सुस्त और खुरदरे बालों को स्वस्थ और मुलायम बनाते हैं. इस के100 एमएल पैक की कीमत रू175 है.

ये भी पढ़ें- फैस्टिव होम डैकोर के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स

7. ओशिया कलर्स मेस्मेरिक लिक्विड आईलाइनर

ओशिया कलर्स ने आंखों को चमकाने और ग्लैमराइज करने के लिए मेस्मेरिक लिक्विड आईलाइनर लौंच किया है. यह लिक्विड आईलाइनर आंखों के अंदरूनी कोनों से ले कर बाहर की तरफ तक अपने गहरे रंग से आंखों को परिभाषित करने के लिए बिलकुल परफैक्ट है. यह पूरी तरह से स्मज प्रूफ, लंबे समय तक टिके रहने, एक ही स्ट्रोक में इंटेंस रंग, आसानी से पानी से हटाने योग्य और रोजाना इस्तेमाल के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. यह रू345 में उपलब्ध है.

8. सुविधाजनक मयूर जग

स्टेनलैस स्टील उत्पादों की श्रेणी में रू500 से ले कर रू2,500 के बीच उपलब्ध मयूर जग के प्रोडक्ट्स सुविधाजनक मोड, लिफ्ट कवर और ट्विन हैंडलिंग वाले हैं. इन प्रोडक्ट्स में वाटर जग, मयूर जग, कैंपर, इंसुलेटेड वाटर जग और आइसबौक्स, कैसरोल, स्टेनलैस स्टील कैसरोल, फ्लास्क, थर्मोफ्लास्क, वैक्यूम स्टेनलैस स्टील फ्लास्क, गिफ्ट सैट्स, थर्मो वेयर प्रोडक्ट्स, टिफिन आदि शामिल हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें