शादी हर ब्राइड के लिए खास दिन होता है, जिसके लिए वह सुंदर दिखने का मौका नही छोड़ती, लेकिन सुंदर दिखने के लिए सही मेकअप प्रौडक्ट का होना बहुत जरूरी होता है, जो स्किन को खूबसूरत दिखाने का काम करता है. पर क्या आपको पता है कि ब्राइडल मेकअप के लिए आपके मेकअप किट में क्या-क्या सामान होना चाहिए. इसीलिए आज हम आपको ब्राइडल मेकअप किट में होने वाले प्रौडक्ट के बारे में बताएंगे, जिससे आपका खास दिन खराब नही होगा.

1. प्राइमर है सबसे जरूरी

प्राइमर सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. यह मेकअप को लम्‍बे समय तक टिकाकर रखता है और स्‍कीन के टोन को भी हल्‍का कर देता है. यह प्रोडक्‍ट किट में भी लम्‍बे समय तक चलता है.

2. बीबी/सीसी क्रीम का करें इस्तेमाल

अगर आपको चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाना है तो बीबी/सीसी क्रीम का इस्‍तेमाल करें. यह भी लगभग फाउंडेशन की तरह ही काम करता है लेकिन चेहरे पर भारीपन नहीं लाता है, काफी लाइट लगता है. इसमें मिनिमल एसपीएफ भी होता है.

ये भी पढ़ें- बेदाग स्किन के लिए ट्राय करें ब्यूटी सीक्रेट्स

3. बेसिक आईशैडो है ब्राइडल लुक के लिए जरूरी

अपनी किट में बेसिक आईशैडो जरूर रखें ताकि आप उसे मेकअप के दौरान लगा सकें. बहुत ज्‍यादा शेड के आईशैडो पैलेट न लें, कुछ बेसिक रंग के ही खरीदें.

4. फाउंडेशन कम कंसीलर पाउडर का करें इस्तेमाल

मूस के रूप में मार्केट में यह पाउडर उपलब्‍ध होता है जो स्‍कीन को इवन टोन प्रदान करता है और त्‍वचा को मखमली बना देता है. इसे लगाने से दाग-धब्‍बे छिप जाते हैं और मेकअप को फ्रेश टच मिलता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...