घर पर बनाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स

बाजार में आज ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है. जब भी हमें लगता है कि हमारी त्वचा और बाल डल हो रहे हैं हम तुरंत ब्यूटीपार्लर में सिटिंग्स लेने लग जाते हैं या फिर मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं. मगर इन का असर कुछ ही दिनों तक रहता है, क्योंकि उन में कई कैमिकल्स मिले होते हैं. अत: जैसे ही इन का असर खत्म होता है वैसे ही त्वचा या बाल पहले जैसे हो जाते हैं.

स्किन के खराब होने का एक कारण यह भी है कि कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स सही होते हैं, लेकिन हम जानकारी के अभाव में अपनी स्किन टाइप को इग्नोर कर के और गलत व्यक्ति से ट्रीटमैंट ले कर अपने लिए मुसीबत मोल ले लेते हैं. ऐसे में जरूरत है स्किन टाइप को जान कर उस के अनुसार ट्रीटमैंट लेने की.

इस संबंध में एन नेचर पाथ की कौस्मैटोलौजिस्ट अर्चना मेहंदीदा बताती हैं कि कुछ महिलाओं की यह धारणा होती है कि पार्लर में फैशियल, क्लींजिंग वगैरह करवा कर ही स्किन क्लीयर लग सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप घर पर?भी खुद ऐसे जैल, पैक वगैरह बना सकती हैं. इन की स्टैबलिटी भी लौंग टर्म रहती है. यही नहीं इन प्रोडक्ट्स को खुद बनाने के कारण इन पर लागत कम आने के कारण बचत भी हो जाती है.

आज मार्केट में फेस जैल की भरमार है. बस कहने भर की देर होती है कि मेरी स्किन पर यह प्रौब्लम हो रही है. वैसे आप के सामने ढेरों कंपनियों के प्रोडक्ट्स पेश कर दिए जाते हैं. ऐसे में चयन करना मुश्किल हो जाता है. अगर चयन कर के खरीद भी लिया फिर भी यह गारंटी नहीं होती कि परिणाम 100% मिलेगा ही. ऐसे में घर पर फेस जैल बना कर अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं. सब से बड़ी बात यह कि यह हर स्किन टाइप पर सूट करेगा.

1. कैसे बनाएं फेस जैल

फेस जैल बनाने के लिए इस सामग्री की जरूरत होगी:

सामग्री

कारबोपोल 10 ग्राम, डिस्टिल वाटर 1 लिटर, प्रोपिलपराबेन 0.2 एमजी, मिथाइलपराबेन 0.2 एमजी, ट्रिथानोलामाइन

10 एमएल, ग्लिसरीन 10 एमएल, खुशबू के लिए जैसमीन, स्ट्राबैरी, थोड़ा सा कलर

विधि

सब से पहले कारबोपोल, प्रोपिलपराबेन, मिथाइलपराबेन और डिस्टिल्ड वाटर अच्छी तरह मिक्स करें. फिर इस पेस्ट को पानी डाल कर थोड़ी देर के लिए मिक्सी में चलाएं. फिर इस में ट्रिथानोलामाइन ऐड करें और दोबारा मिक्सी में चलाएं. इस के बाद कलर और खुशबू डालें. जब जैल गाढ़ा हो जाए तो समझें जैल तैयार है.

इस जैल को बनाने के लिए बताई गई सामग्री करीब 10-80 में आ जाएगी जबकि आप को इस तरह का जैल मार्केट से 400 या 500 में या फिर इस से भी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है.

2. टैनिंग पैक

आप की स्किन थोड़ी सी भी डल लगी नहीं कि देखने वाले आप को यह कह कर टोकने लग जाएंगे कि तुम्हारी स्किन तो टैन हो रही है. ऐसे में आप टैनिंग दूर करने के लिए हर पैक आजमाती हैं. फिर भी कोई खास इंप्रूवमैंट नहीं होता. ऐसे में आप घर बैठे आसानी से मिलने वाली सामग्री से टैनिंग पैक बना कर अपनी स्किन की टैनिंग दूर करने के साथसाथ उस में ग्लो भी ला सकती हैं.

सामग्री

मुलतानी मिट्टी 100 ग्राम, चावल का आटा 100 ग्राम, चंदन पाउडर 25 ग्राम, धनिया पाउडर 2 चम्मच, गुलाब की पत्तियों का सूखा पाउडर 2 चम्मच, हलदी

1 चम्मच, पिसे बादाम 14-15, थोड़ा सा पपीता कद्दूकस किया.

विधि

सारी चीजों को खीरे के रस में मिक्स करें. आप का टैनिंग पैक तैयार है.

3. डीप कंडीशनर

आज शैंपू व कंडीशनर यूज करने के बावजूद बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे हेयर डल हो जाते हैं, जिस के कारण जहां हम नए हेयरस्टाइल्स बनाने से कतराते हैं, वहीं हमारा कौन्फिडैंस भी लूज होता है. ऐसे में आप को परेशान होने की नहीं, बल्कि घर पर बने डीप कंडीशनर के जरीए अपने बालों में शाइन व उन में नई जान डालने की जरूरत है.

डीप कंडीशनर बनाने की विधि

डिस्टिल्ड वाटर 100 एमएल, ऐप्पल सिडर विनेगर 50 एमएल, लैमन ऐसेंशियल औयल 20 बूंदें. इन को मिक्स करते ही आप का डीप कंडीशनर तैयार हो जाएगा.

लगाने का तरीका

सब से पहले बालों में शैंपू करें. फिर नौर्मल कंडीशनर जो आप यूज करती हैं. इस के बाद तैयार डीप कंडीशनर को 2-3 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. फिर धो लें. बाल चमक उठेंगे.

जब खरीदें औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स

शौपिंग साइट्स पहले केवल कपड़ों के लिए ही पौपुलर हुआ करती थीं, लेकिन आज ये कौस्मैटिक्स प्रोडक्ट्स के लिए भी कस्टमर्स की पहली पसंद बन रही हैं. आप कोई भी साइट खोल लीजिए, आप को वहां सभी ब्रैंड्स के ब्यूटी प्रोडक्ट्स सस्ते से महंगे तक मिल जाएंगे, जो आप को आकर्षित करने के साथसाथ आप की खूबसूरती में चार चांद भी लगाते हैं.

इन साइट्स पर विजिट करने पर आप को कई आकर्षक औफर्स भी देखने को मिलेंगे, लेकिन इन औफर्स में फंसने के बजाय आप अपनी समझदारी का इस्तेमाल करते हुए ही औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदें ताकि बाद में पछताना न पड़े.

आइए जानते हैं इस संबंध में सतलिवा की कोफाउंडर नम्रता रेड्डी सिरुपा से कि औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

विश्वसनीय साइट से ही खरीदें

अकसर आप ने देखा होगा कि जब भी हम औनलाइन कुछ सर्च करते हैं तो हमें उस के आसपास कुछ एड्स दिखाई देती हैं, जो आप ने सर्च किया होता है उस से मिलतेजुलते ही होते हैं और उत्सुकता में आप उन्हें ओपन कर के उन अनजान साइट्स से कुछ खरीद भी लेते हैं.

आप को बता दें कि यह मार्केटिंग का एक तरीका है यानी देखने वाले को हमेशा उन्हीं चीजों के आसपास रखना ताकि वह बारबार उन्हें अपनी आंखों के सामने देख कर उन्हें खरीदने के लिए मजबूर हो जाए. आप इसे समझ नहीं पाने के कारण कई बार इन अनजानी साइट्स से शौपिंग कर के खुद को लुटा हुआ महसूस करते हैं.

ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदें तो विश्वसनीय साइट्स से ही खरीदें ताकि आप को प्रोडक्ट की सही जानकारी मिलने के साथसाथ ब्रैंड की भी गारंटी मिले. क्योंकि बड़ी साइट्स अपना नाम खराब नहीं होने देतीं. कई बार अनजान साइट्स सस्ते में प्रोडक्ट तो दे देती हैं, लेकिन जब हम उसे इस्तेमाल करते हैं तो समझ जाते हैं कि यह नकली व घटिया क्वालिटी का होने के कारण ही हमें सस्ते में मिला है और कई बार पेमैंट होने के बावजूद हमें प्रोडक्ट मिलता भी नहीं है.

इसलिए हमेशा ब्यूटी प्रोडक्ट को विश्वसनीय साइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, नाइका, पर्पल, मित्रां, लैक्मे, लोटस जैसी औनलाइन साइट्स से ही खरीदना चाहिए. साथ ही यह भी चैक करें कि साइट सिक्योर्ड है तथा पेमैंट गेटवे भी सिक्योर्ड होगा. इस से आप की डिटेल्स भी सुरक्षित रहेगी.

ये भी पढ़ें- इन 10 होममेड ब्लीच से पाएं पार्लर जैसा निखार

स्किन टाइप को ध्यान में रखें

जब भी औनलाइन कोई ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें, तो जो भी प्रोडक्ट आप के दिमाग में हो या फिर कोई न्यू प्रोडक्ट तो उसे अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर ही खरीदें वरना बिना स्किन टाइप को ध्यान में रख कर लिया गया ब्यूटी प्रोडक्ट न तो आप की स्किन पर सूट करेगा और साथ ही पैसे भी बरबाद होंगे सो अलग.

जैसे अगर बात करें औनलाइन फाउंडेशन खरीदने की, तो आप को पहले अपनी स्किन टाइप के बारे में पता होना चाहिए, जैसे अगर स्किन नौर्मल है तो आप की स्किन पर कोई भी फाउंडेशन चल जाएगा. लेकिन अगर आप की स्किन ड्राई है तो आप को सीरम या लिक्विड फाउंडेशन का ही चयन करना चाहिए.

वहीं अगर आप की औयली या कौंबिनेशन स्किन है तो आप के लिए मूज, पाउडर या क्रीम फाउंडेशन ही ठीक है साथ ही अगर आप फाउंडेशन के सही सैड का चयन नहीं करेंगी तो स्किन या तो आप की बहुत डार्क, ग्रे लगेगी या फिर बहुत व्हाइट नजर आने लगती है, जो स्किन के नैचुरल टच को खत्म करने का काम करती है. इसलिए जरूरी है कि जब भी औनलाइन फाउंडेशन खरीदें तो अपनी स्किन टोन से 2 शेड नीचे का ही टोन खरीदें.

कोशिश करें पहले आप उसे औफलाइन टैस्ट कर के चैक कर लें. इस से गड़बड़ी होने के चांसेज कम रहते हैं और अगर ऐसा संभव नहीं है तो आप उस प्रोडक्ट के यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम बगैरा पर वीडियोज चैक कर लें ताकि आप को स्किन टाइप के हिसाब से पूरी जानकारी मिल सके, जो आप को प्रोडक्ट को खरीदने में आसानी देगा.

कोशिश करें आप ऐसी साइट्स से ही खरीदें, जहां स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट की टैस्टिंग का भी औप्शन मिलता है. इस से आप संतुष्ट हो कर प्रोडक्ट खरीद पाएंगे.

ठीक इसी तरह स्किन के लिए मौइस्चराइजर, क्रीम्स, लिपस्टिक खरीदते वक्त भी स्किन टाइप को ध्यान में रखें और अगर कोई नया प्रोडक्ट खरीदना भी है तो पहले उस का छोटा पैक खरीदें ताकि पसंद नहीं आने पर ज्यादा नुकसान न हो.

रिव्यू और रेटिंग जरूर देखें

यह जरूर देखें कि वो रेटिंग व रिव्यू सीमित न हो, यानी 1-2 लोगों के न हों क्योंकि ये साइट के खुद के भी हो सकते हैं. इसलिए किसी भी प्रोडक्ट के जितने ज्यादा से ज्यादा रिव्यू व रेटिंग होगी, उस प्रोडक्ट की आप को उतनी ज्यादा जानकारी मिलने के साथसाथ आप को उस प्रोडक्ट को खरीदने में उतनी ही आसानी भी होगी. आप इन प्रोडक्ट्स के रिव्यू और रेटिंग को जानने के लिए इन प्रोडक्ट्स के वीडियोज जरूर देखें.

इनग्रीडिएंट्स को भी जानें

कई बार प्रोडक्ट की पैकिंग इतनी जबरदस्त होती है कि हम बिना सोचे सम?ो उसे खरीद लेते हैं. लेकिन जब इस्तेमाल करते हैं तब पता चलता है कि सारा खेल पैकिंग का था, असल में प्रोडक्ट में तो दम ही नहीं है. ऐसे में जब औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने की बात हो तो इनग्रीडिएंट्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

तो जानते हैं ऐक्सपर्ट से कि डिफरैंट तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट में क्या हो और क्या न हो ताकि आप को प्रोडक्ट को सिलैक्ट करने में आसानी हो.

हेयर प्रोडक्ट्स

हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: ट्रिक्लोसन, एसएलएस.

यूजफुल  इनग्रीडिएंट्स: कैस्टर औयल, कोकोनट औयल.

बोडी लोशन

हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: कोलतार, पैट्रोलियम, परफ्यूम, फ्रैगरैंस.

यूजफुल  इनग्रीडिएंट्स: जरूरी फैटी ऐसिड्स, केरामाइड.

आई प्रोडक्ट्स

हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: ऐल्युमिनियम, प्रोपाइलिन ग्लाइकोल.

डे ऐंड नाइट क्रीम

हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: रैटिनोइक ऐसिड.

ये भी पढ़ें- इन 6 Selfcare प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल और घर बैठे पाएं स्पा जैसा एक्सीपिरियंस

कंपेयर जरूर करें

आज की जनरेशन औनलाइन शौपिंग करना पसंद करती है बजाय दुकान पर जाने के क्योंकि एक तो घर बैठे सामान मिल जाता है और दूसरा बाहर के मुकाबले सस्ते दामों पर भी और वह भी इजी टू रिटर्न पौलिसी के साथ.

ऐसे में अगर आप औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो सिर्फ एक साइट पर देखते ही उसे खरीदने का मन न बना लें, बल्कि प्रोडक्ट को कई विश्वसनीय साइट्स पर देखें, यहां तक कि औफलाइन भी उस का पहले रेट पता कर लें क्योंकि जब आप साइट्स पर कंपेयर कर के ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदेंगे तो उस का फायदा यह होगा कि आप को हो सकता है कि दूसरी साइट पर थोड़ा सस्ता प्रोडक्ट मिल जाए क्योंकि किसीकिसी साइट पर आप को देखने को मिलेगा कि आप को प्रोडक्ट सस्ता मिलने के साथसाथ कैशबैक, किसी कार्ड पर 10% की छूट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं.  जिस से आप को उस प्रोडक्ट को खरीदने पर फायदा हो सकता है.

मगर इस बात का भी ध्यान रखें कि सस्ते के चक्कर में किसी भी अनजान साइट से प्रोडक्ट न खरीदें बल्कि समझदार औनलाइन ग्राहक बन कर शौपिंग का लुत्फ उठाएं.

न भूलें इन बातों को

–  जब भी प्रोडक्ट खरीदें तो उस की रिटर्न पौलिसी जरूर देखें ताकि बाद में आप को रिटर्न करने में दिक्कत न आए.

–  प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में उस की ऐक्सपायरी जरूर देखें क्योंकि कई बार ऐक्सपायरी डेट नजदीक होने पर प्रोडक्ट को सस्ते में बेचा जाता है. ऐसे में अगर आप के लिए यह फायदे का साबित हो तभी खरीदें.

–  अगर प्रोडक्ट डैमेज कंडीशन में है तो आप तुरंत उस का फोटो ले कर रिटर्न की रिक्वैस्ट डाल दें क्योंकि इस काम में देरी सही नहीं.

–  प्रोडक्ट डिलिवर होने के बाद भी उस की ऐक्सपायरी जरूर चैक करें.

–  अकसर हम कई बार सस्ते के चक्कर में प्रोडक्ट खरीद लेते हैं. लेकिन कई बार ये सारा खेल हमें सिर्फ भ्रमित करने के लिए होता है. हम सोचते हैं कि हमें प्रोडक्ट

800 में मिल जाएगा, जबकि नीचे छोटाछोटा लिखा होता है कि 2,000 के और्डर पर आप को यह सामान 800 का पड़ेगा तो इन्हें अच्छी तरह पढ़ कर ही पेमैंट करें ताकि बाद में पछताना न पड़े.

  मौइस्चराइजर 

हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: पैराबेन, फार्माल्डहाइड, एसएलएस, फ्रैगरैंस.

यूजफुल  इनग्रीडिएंट्स: जरूरी फैटी सिड्स.

सनस्क्रीन

हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: औक्सीबेनजोन, फाथलेट्स.

यूजफुल इनग्रीडिएंट्स: जिंकऔक्साइड, टाइटेनियम औक्साइड.

फाउंडेशन

हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: पैराबेन, सल्फेट, सिंथैटिक कलर्स, फ्रैगरैंस.

यूजफुल इनग्रीडिएंट्स: मिनरल औयल्स.

प्राइमर, लिपस्टिक ऐंड लिप प्रोडक्ट्स

हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: पैट्रोलियम डिस्टिलेट्स, फाथलेट्स, लेड.

यूजफुल इनग्रीडिएंट्स: कोकोनट औयल, मिनरल औयल, पिगमैंट.

ये भी पढ़ें- बड़े काम का है जेड रोलर

हर महिला के मेकअप बैग में होने चाहिए ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स

चाहे आप कॉलेज गोइंग हो या फिर जौब करती हो, आपको खुद को सजाने व सवारने का तो शौक होगा ही, क्योंकि समय की डिमांड भी यही है कि जो जितना बन ठन कर रहता है लोग उसकी और उतने अट्रैक्ट होते हैं. यहां तक कि आप भी जब खुद को टिप टॉप रखेंगी तो आपका कोन्फिडेन्स भी बढ़ेगा. ऐसे में आपको किसी भी समय खुद को स्मार्ट और फ्रेश लुक देने के लिए अपने मेकअप बैग में पांच चीजों को जरूर शामिल करना होगा. ताकि जब मन करे आप खुद के रूप को निखार सकें.

जानते हैं उन 5 जरूरी चीजों के बारे में-

1. सीसी क्रीम

क्या आप ऑफिस में काम करते करते थक गई हैं , जिसकी झलक आपके चेहरे पर भी साफ दिखाई दे रही है. ऐसे में अगर आप अपने चेहरे को मिनटों में फ्रेश लुक देने के साथसाथ अपनी डल स्किन को इम्प्रूव करना चाहती हैं तो आप अपने मेकअप किट में सीसी क्रीम जरूर रखें. ये आपकी स्किन पर मॉइस्चराइजर व ब्राइटनिंग इफ़ेक्ट देकर आपकी स्किन पर मिनटों में मैजिक का काम करेगी.

क्या देखें – अगर आप अपनी स्किन को सीसी क्रीम से नेचुरल कवरेज देना चाहती हैं और आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो आप मार्केट से ऐसी सीसी क्रीम खरीदें, जो ग्रेपसीड, विटामिन सी व फ्रूट्स से मिलकर बनी हो, क्योंकि ये नेचुरल व एंटीओक्सीडैंट्स से भरपूर होने के कारण आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करती है.

ये भी पढ़ें- हेयर रिमूवल क्रीम: बिना दर्द के पाएं सौफ्ट, स्मूद और क्लीन स्किन

2. काजल

कहते हैं न कि आंखें आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है. इसलिए इनकी खूबसूरती को बरक़रार रखना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में जब भी ऑफिस में या कॉलेज या फिर घर में आपको अपनी आंखें थकी हुई लगे तो आप अपने मेकअप बैग से काजल निकाल लें और उसे अपनी आंखों के नीचे व पलकों के ऊपर लगाकर तुरंत ही पा सकती हैं फ्रैश और खूबसूरत आंखें.

क्या देखें – काजल जो हर लड़की व महिला की चोइज होती है, लेकिन मार्केट में मिलने वाले अधिकांश काजल में पैराबिन्स, मिनरल ऑयल्स और प्रीजरवेटिवस डाले हुए होते हैं , जो आंखों में जलन पैदा करने का काम करते हैं. ऐसी में जरूरी है कि आप जो भी काजल खरीदें , एक तो वो लौंग लास्टिंग हो और साथ ही उसमें आर्गेनिक घी, आलमंड आयल हो , जो आंखों को मोइस्चर प्रदान करने का काम करता है. वहीं अगर उसमें केम्फर हो, तो वो आंखों की वाटरलाइन को ठंडक रखकर उसे जलन होने से बचाता है.

3. फिनिशिंग पाउडर

अकसर दिन बीतते बीतते स्किन पर आयल नजर आने लगता है, जिससे निजात पाने के लिए आप बार बार पानी से फेस को धोती होंगी, जो आपकी स्किन के नेचुरल मोइस्चर को खत्म करने का काम करता है. ऐसे में जरूरी है कि आप हमेशा अपने मेकअप बैग में फिनिशिंग पाउडर रखें. क्योंकि ये चेहरे पर से आयल को बिना ड्राई किए बिना हटाने का काम करता है. जिससे आपको अपनी स्किन पर तेल नजर नहीं आता और आपको चेहरे पर अलग ही ग्लो दिखाई देने लगता है, जिसे देख कर हर कोई आपसे पूछे बिना नहीं रह पाएगा कि क्या राज है चेहरे पर इस ग्लो और ब्राइट कम्प्लेक्सीओं का.

क्या देखें – अगर आपको हाइपर पिगमेंटेशन या ड्राई स्किन की प्रोब्लम है तो आप व्हिटेनिंग रोज पाउडर विद सनस्क्रीन का चयन कर सकती हैं , क्योंकि इसे लगाने के बाद आपको जल्दी पसीना नहीं आएगा और आपका स्किन टोन भी इम्प्रूव होगा. जब भी पाउडर खरीदें तो देखें कि उसमें केमिकल्स न हो और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स ही मिले हुए हो, जो स्किन को हाइड्रेट भी रखे और नेचुरल रूप से फिनिशिंग देने का भी काम करें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: ड्राय स्किन से पाएं छुटकारा लायें नेचुरल निखार

4. फेस मिस्ट

फेस मिस्ट एक तरह का स्प्रे होता है, जिसे आप अपने मेकअप रूटीन में शामिल करके अपनी स्किन को हाइड्रेट व मोइस्चर प्रदान कर सकती हैं. साथ ही ये स्किन को मिनटों में फ्रेश लुक देने का काम करता है. बता दें कि फेस मिस्ट की खास बात यह है कि यह हर तरह की स्किन पर सूट करता है. यकीन मानिएं कि अगर आपको अचानक से कहीं जाना पड़ रहा है, लेकिन स्ट्रेस व पूरे दिन की भागदौड़ के कारण आपका चेहरा काफी डल नजर आ रहा है, तो आप मेकअप से पहले फेस पर फेस मिस्ट अप्लाई करें, फिर देखें अपने चेहरे के ग्लो को. आपके चेहरे के ग्लो को देखकर कोई यकीन ही नहीं मानेगा कि आप आफिस से या फिर कॉलेज से सीधे यहां आई हैं. क्योंकि आपका चेहरा एकदम फ्रेश जो नजर आएगा.

क्या देखें – जब भी फेस मिस्ट खरीदें, तो देखेँ कि उसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया गया हो. आपको मार्केट में ग्रीन टी , एलोवीरा जैसी इंग्रीडिएंट्स से बने फेस मिस्ट मिल जाएंगे, जो एन्टिओक्सीडैंट्स से भरपूर होने के कारण चेहरे पर ग्लो लाने का काम तो करते ही हैं , साथ ही झुरियों की समस्या से भी निजात दिलवाते हैं.

5. लिपस्टिक या लिपबाम

लिपस्टिक ऐसी कोस्मेटिक है, जो हर तरह के फेस व कम्प्लेक्शन पर सूट करती है. जिसे आप लगाकर अपने पूरे लुक को बदल सकती हैं. अगर आपका पूरे फेस पर मेकअप अप्लाई करने का मन नहीं कर रहा है, तो आप के पास जो भी लिपस्टिक है , उसे अपने लिप्स पर अप्लाई करके तुरंत नया व फ्रेश लुक पा सकती हैं. हो सके तो अपनी मेकअप किट में रेड या फिर पिंक लिपस्टिक जरूर कैरी करें, क्योंकि ये हर किसी पर जचती है. साथ ही ब्लशर, आईशैडो का भी काम करती है. और अगर आपको लिपस्टिक लगाने का शौक नहीं है तो आप लिप बाम का भी इस्तेमाल करके आपने चेहरे की रंगत को बड़ा सकती हैं.

क्या देखें – जब भी लिपस्टिक खरीदें तो देखेँ कि उसमें जोजोबा आयल, ओलिव आयल, कोको बटर , विटामिन इ जैसे इंग्रीडिएंट्स जरूर होने चाहिए. क्योंकि ये लिप्स को सोफ्ट , स्मूद बनाने के साथसाथ उन्हें रिपेयर करने का भी काम करते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि उसमें पेट्रोलियम व मिनरल ऑयल्स न मिले हो. साथ ही उसमें बुटीलेटेड हयड्रोक्सयनिसोल व बुटीलेटेड हयड्रोक्सयतोलुइने जैसे केमिकल्स न हो, क्योंकि ये सिंथेटिक एन्टिओक्सीडैंट्स और प्रीजरवेटिवस के रूप में काम करके स्किन को खराब करने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- करना चाहते हैं स्किन को एक्सफोलिएट तो इस होममेट अप्रिकोट स्क्रब से पाएं ग्लोइंग फेस

एडवांस ब्यूटी प्रोडक्ट्स से निखारें सुंदरता

 हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. वह अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए घरेलू तरीकों के साथसाथ कई कौस्मैटिक उत्पादों का भी इस्तेमाल करती है. लेकिन सिर्फ कौस्मैटिक उत्पादों और घरेलू तरीकों से ही ब्यूटी केयर पूरी नहीं होती. वरन इन के साथसाथ स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करना जरूरी होता है, जो स्किन को हैल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.

आजकल चाहे गृहिणी हो या फिर कामकाजी महिला समय का अभाव हर किसी के पास है. ऐसे में हर महिला चाहती है कि कम समय में ही उस की त्चचा पर मनचाहा ग्लो आ जाए. मार्केट में अब ऐसे ऐडवांस ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ गए हैं, जिन के इस्तेमाल से आप को मनचाहा ग्लो मिला जाएगा और आप को घंटों पार्लर में भी नहीं बैठना पड़ेगा.

आइए, जानें कि कौन से हैं वे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कैसे करें उन का इस्तेमाल:

शीट मास्क

महिलाएं चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेशियल क्लीनअप का सहारा लेती हैं, जो इंस्टैंट ग्लो नहीं दे पाता. फेशियल के बाद भी चेहरे पर 2 दिन बाद ग्लो नजर आता है. ऐसे में जब आप को इंस्टैंट ग्लो पाना हो तो आप शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. शीट मास्क में खास तरह का सीरम मिला होता है, जो चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: अपनी पलकों को बनाएं घना

मार्केट में शीट मास्क के कई विकल्प मौजूद हैं. आप इन में से अपनी स्किन टाइप के अनुसार मास्क चुन सकती हैं. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. शीट मास्क को इस्तेमाल करने से पहले आप को अपना चेहरा क्लीन करना होगा. फिर शीट मास्क को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट छोड़ दें. 20 मिनट बाद जैसे ही आप इस शीट मास्क को निकालेंगी आप को चेहरे पर निखार नजर आएगा. यह चेहरे पर जमी गंदगी को सोख लेता है. इसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकती हैं. शीट मास्क के इस्तेमाल करने के बाद चेहरा न धोएं.

टैनिंग हटाएं मिनटों में

गरमियों में सब से बड़ी समस्या टैनिंग की होती है. इस की वजह से कई बार महिलाएं मनपसंद कपड़े नहीं पहन पातीं. लेकिन अब ऐसे ऐडवांस टैनिंग रिमूवर आ गए हैं, जिन की मदद से आप टैन को आसानी से रिमूव कर सकती हैं. टैनिंग रिमूव करने के लिए आप किसी भी अच्छे ब्रैंड के कौफी स्क्रब और औयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. कौफी स्क्रब एक बेहतरीन स्किन ऐक्सफौलिएटर है, जो स्किन पर जमे डैड स्किन सैल्स को हटाने में मदद करता है. नहाते समय इसे इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है. अपनी स्किन के अनुसार स्क्रब पाउडर लें और उसे गीले बदन पर रब करें. एक बार इस्तेमाल करने पर ही फर्क नजर आ जाएगा. इसे इस्तेमाल करने के बाद कौफी औयल से स्किन पर मसाज करें. सप्ताह में 3 बार स्क्रब का इस्तेमाल काफी है.

पील और वैक्स

जब स्किन पर अनचाहे बाल दिखने लगते हैं, तो महिलाएं वैक्सिंग की मदद से उन्हें हटा देती हैं. लेकिन वैक्सिंग करवाने में पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं और दर्द भी अधिक होता है. इतना ही नहीं वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर रैशेज भी हो जाते हैं. ऐसे में आप पील औफ वैक्स की मदद से अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती हैं.

पील औफ वैक्स में दर्द भी नहीं होता और इसे यूज करते समय आप को स्ट्रिप की जरूरत भी नहीं पड़ती. आप इसे खरीद कर घर पर खुद ही वैक्स कर सकती हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

पील औफ वैक्स को स्किन के उस हिस्से पर लगाएं जहां के हेयर रिमूव करने हों. जब यह सूख जाए तो बालों की अपोजिट डाइरैक्शन में इसे खींचें. पील के साथ आप के बाल भी निकल जाएंगे और आप को दर्द भी नहीं होगा. इस की खास बात यह है कि यह छोटेछोटे बालों को भी आसानी से निकाल देता है और स्किन की रंगत भी साफ कर देता है.

आईब्रो बनाना होगा आसान:

थ्रैडिंग में दर्द तो सब को होता है. आईब्रो पर थ्रैड चलाते वक्त कई महिलाओं की आंखें लाल हो जाती हैं, आईब्रो में सूजन आ जाती है और दर्द को भी झेलना पड़ता है. लेकिन अब आप आईब्रो ट्रिमर की मदद से इस दर्द से छुटकारा पा सकती हैं.

इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह वायरलैस प्रोडक्ट है, इसलिए आप आसानी से इस का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस से थ्रैडिंग करते समय दर्द बिलकुल नहीं होता, बल्कि यह छोटेछोटे बालों को भी आसानी से निकाल देता है, जो थ्रेडिंग से नहीं निकल पाते.

ये भी पढ़े- टूटे और रूखे छोटे बालों पर इन 8 बातों से लगाएं ब्रेक

फेस सीरम:

अगर मेकअप करने के बाद भी आप के चेहरे पर निखार नहीं आता है तो आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. फेस सीरम स्किन को नरिश करने का काम करता है. अगर आप हैल्दी स्किन चाहती हैं तो सीरम को अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स में जरूर शामिल करें.

आप अपनी स्किन के अनुसार सीरम का इस्तेमाल करें. सीरम के इस्तेमाल से पहले क्लींजिंग मिल्क और टोनर से स्किन को क्लीन करें, फिर सीरम से चेहरे पर मसाज करें. मेकअप से पहले भी सीरम का इस्तेमाल करें. अगर आप की स्किन पर दागधब्बे ज्यादा हैं तो आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करें. यदि स्किन रूखी है, तो कौफी सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं.

जानें इन 11 ब्रैंडेड लिपस्टिक में क्या है खास

हर महिला के वैनिटी बैग में मिलने वाली लिपस्टिक एक ऐसी चीज है, जो होंठों की मुसकान को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है. लिपस्टिक के सही चयन से चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है.  मगर इस के चुनाव के समय महिलाएं दुविधा में रहती हैं कि किस ब्रैंड की लिपस्टिक खरीदें. उन का दुविधा में होना स्वाभाविक है, क्योंकि कई लिपस्टिक्स में लेड और कैमिकल्स होते हैं, जिन के कारण होंठ खराब हो जाते हैं. ऐसे में लिपस्टिक का चयन करते समय 3 बातों का ध्यान रखना चाहिए-फिनिश, (मैट, क्रीमी या ग्लौसी), शेड और सब से जरूरी फैक्टर ब्रैंड होता है. आइए, लिपस्टिक के अच्छे ब्रैंड्स पर एक नजर डालते हैं:

1. मैक (मेकअप आर्ट कौस्मैटिक्स)

टोरंटों में शुरू हुई यह कंपनी 1998 से एसटी लौडर कंपनी का पार्ट भी है. कंपनी पहले मेकअप प्रोफैशनल्स और मौडल्स के लिए प्रोडक्ट बनाती थी पर धीरेधीरे यह ब्रैंड दुनिया के सब से बड़े ग्लोबल ब्रैंड्स में से एक हो गया. मैक की फेमस लिपस्टिक्स निम्न हैं:

मैक रैट्रो मैट लिपस्टिक

यह दुनियाभर की महिलाओं की पसंद है. यह आइकोनिक प्रोडक्ट है, जिस ने मैक को मशहूर कर दिया. मैक रैट्रो मैट लिक्विड लिप कलर बहुत देर तक टिकता है और होंठों को नमी भी देता है.

मैक ऐंप्लिफाइड लिपस्टिक: यह  21 शेड्स में उपलब्ध है. यह भी बहुत देर  तक टिकती है. इस के शानदार रंग मन मोह लेते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 11 तरीकों से दे अपने किचन को मौडर्न और स्पेशियस लुक

2. लैक्मे

यह हमारे देश की कंपनी हिंदुस्तान लिवर का सब से लोकप्रिय कौस्मैटिक ब्रैंड है. स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस की विशेषता है. इस के प्रोडक्ट्स औसत भारतीय महिला की पहुंच में भी हैं. इस की ‘अब्सलूट’  से ‘9 टु 5’ लिपस्टिक की क्वालिटी ए वन है और किफायती भी है.लैक्मे 9 टु 5 वेटलैस मैट मूस लिप ऐंड चीफ कलर लिप्स और गालों दोनों के लिए टु इन वन है. 10 आकर्षक रंगों में इसे बहुत खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. लैक्मे  9 टु 5 क्रीजलैस क्रीम लिपस्टिक में विटामिन ई और जोजोबा औयल भी है. इसे रोजाना प्रयोग कर सकती हैं. लैक्मे 9 टु 5 प्राइमर+ मैट लिप कलर 30 शेड्स में उपलब्ध है और 12 घंटे चलता है.

3. लोरियल

यह दुनिया के सब से लोकप्रिय ब्रैंड्स में से एक है. यह फ्रैंच कौस्मैटिक कंपनी 1909 में शुरू हुई थी. इस की लिपस्टिक्स हाई क्वालिटी की और देर तक टिकने वाली होती हैं. लोरियल पैरिस प्योर रैड कलर रिच कलैक्शन स्टान लिपस्टिक लाल रंग और 4 कस्टम शेड्स वाली है, जो हर स्किन टोन को सूट करती है. इस में जोजोबा औयल, वैलवेट फेरे और शुद्ध रंग हैं.

4. मेबेलिन

यह कंपनी 19 साल के व्यवसायी थौमस लायल विलियम्स ने 1915 में तब शुरू की थी जब उस ने अपनी बहन को अपनी आईब्रोज के लिए वैसलीन, कोल और राख यूज करते देखा. इस की लिपस्टिक्स सब से सुरक्षित लिप प्रोडक्ट्स में से एक हैं और वे ग्लूटन फ्री भी हैं.मेबेलिन न्यूयौर्क कलर शो मैट लिपस्टिक्स के 12 शेड्स हैं. यह बहुत देर चलती है और गरमी और उमस में भी फेड नहीं होती. मेबेलिन न्यूयौर्क कलर सैंसेशनल लिप ग्रेडेशन लिपस्टिक सैक्सी, बोल्ड लुक देती है.मेबेलिन न्यूयौर्क कलर सैंसेशनल क्रीमी मैट लिपस्टिक बहुत फेमस है और  15 शेड्स में उपलब्ध है.

5. कलरबार

यह देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रैंड्स में से एक है. इस के प्रोडक्ट्स उच्च श्रेणी के हैं और सही दाम में उपलब्ध हैं. 2005 में शुरू हो कर यह ब्रैंड अब तेजी से ब्यूटी ब्रैंड्स में अपनी जगह बना चुका है. यह बहुत ही इन्नोवेटिव इंडियन ब्रैंड हैं.कलरबार वैलवेट मैट लिपस्टिक बिना इधरउधर फैले 8 घंटे तक टिकती है. कलरबार किस प्रूफ लिप स्टेन भी काफी फेमस है. कलरबार टेक मी एज आई एम लिपस्टिक कई काम करती है. यह लिपस्टिक की तरह कलर देती है और लिप बाम की तरह पोषण भी. इस में कैस्टर औयल, विटामिन ई और शिया बटर है. यह सुपर क्रीमी लिपस्टिक है.

6. रेवलौन

1932 में चार्ल्स ऐंड रेवसन ने रेवलौन ब्रैंड शुरू किया था. इस ब्रैंड ने ब्यूटी इंडस्ट्री को ही बदल दिया. न्यूयौर्क में कुछ ब्यूटी सैलून में शुरू हुए इस ब्रैंड के प्रोडक्ट्स दुनियाभर की महिलाओं के बैग में मिलते हैं. इस की लिपस्टिक्स हर जगह बहुत लोकप्रिय हुईं.रेवलौन सुपर लस्ट्रौस लिपस्टिक लिक्विसिल्क टैक्नोलौजी से युक्त अल्ट्रा क्रीमी लिपस्टिक है, जो घंटों होंठों को हाइड्रेटेड रखती है.रेवलौन कलर बर्स्ट लिप कलर में शिया, मैंगो और कोकोनट बटर हैं. इन्हें बिना लिप लाइनर के भी यूज कर सकती हैं.रेवलौन अल्ट्रा एचडी मैट लिप कलर लिक्विड लिपस्टिक लाइट वेट है. इस के एक स्ट्रोक में फुल कवरेज मिलती है. इस की महक बहुत अच्छी है.

7. शैमबोर

जिनेवा, स्विट्जरलैंड के ब्यूटी हाउस शैमबोर की लिपस्टिक्स में लिक्विड से क्रेयौन की खूब वैराइटी मिलती है. इस की बैस्ट लिपस्टिक्स हैं- शैमबोर मोइस्चराइजर प्लस लिपस्टिक, शैमबोर पाउडर मैट लिपस्टिक, शैमबोर ऐक्सेट्रीम वियर ट्रांसफर प्रूफ लिक्विड लिपस्टिक. ये सिंगल स्ट्रोक में बढि़या कलर, क्रीमी मैट फिनिश देती हैं और पूरा दिन टिकती हैं.

8. शुगर

यूएस के ब्रैंड शुगर कौस्मैटिक्स की लिपस्टिक्स शतप्रतिशत कु्रएल्टी फ्री हैं और वेगन हैं. हाई क्वालिटी की ये लिपस्टिक्स ज्यादा देर तक टिकने वाली हैं.इस की फेमस लिपस्टिक है शुगर स्मज मी नौट लिक्विड लिपस्टिक. यह वन कोट वंडर लिपस्टिक पूरा दिन टिकती है. इसे वाइन, कौफी, डेट प्रूफ कहा जाता है. यह जरा भी फेड नहीं होती है, ऐसा दावा किया जाता है.शुगर मैट एज हेल लिप क्रेयौन लिपस्टिक शानदार कवरेज देती है और खूब टिकती है. इसलिए बारबार टचअप करने की चिंता नहीं.शुगर इट्स अ पाउट टाइम- यदि आप को मैट ट्रैंड पसंद है, तो आप को यह बहुत पसंद आएगी. यह क्रीमी और मौइस्चराइजिंग है.

9. फेसेस

40 साल से यह कनाडा के हैरिटेज में मेकअप की शानदार रेंज है. इस की लिपस्टिक्स में ऐंटीऔक्सीडैंट्स और दूसरी नरिशिंग चीजें हैं. ब्रैंड की बैस्ट बात यह है कि इन के किसी भी प्रोडक्ट की जानवरों पर टैस्ंटिग नहीं हुई है. ये हाइपोएलर्जैनिक भी हैं. इन की बैस्ट लिपस्टिक है फेसेस आलटाइम प्रो मैट लिप क्रेयौन. यह लिप क्रेयौन्स हाइली पिगमैंटेड है और सैटिनी मैट फिनिश देती है. यह पैराबेन फ्री है.फेसेस आलटाइम प्रो लौंग वियर मैट लिपस्टिक का वाटरपू्रफ कलर 8 घंटे से ज्यादा टिकता है. इस का टैक्स्चर क्रीमी है. इस में विटामिन ई और ऐंटीऔक्सीडैंट्स हैं.फेसेस गो चिक लिपस्टिक में मौइस्चराइजर है और यह क्रीमी सौफ्ट टैक्स्चर देती है. इस की मनमोहक खुशबू पूरा दिन फ्रैश रखती है.

10. एवोन

ब्रिटेन के सब से लोकप्रिय ब्रैंड्स में से एक एवोन की स्थापना 1886 में हुई. इसे 5वीं सब से बड़ी ब्यूटी कंपनी कहा जाता है और दुनिया की दूसरी सब से बड़ी डाइरैक्ट सेलिंग कंपनी. यहां लिपस्टिक की बहुत वैराइटीज हैं. महिलाओं के लिए काम कर रही यह कंपनी महिलाओं के कई इशूज जैसे ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनैस और डोमैस्टिक वायलैंस के खिलाफ काम करती है. इस का एवोन ट्रू कलर पर्फैक्टली मैट लिपस्टिक हाइली पिगमैंटेड फौर्मूला शतप्रतिशत मैट फिनिश देता है. सब से अच्छी बात यह है कि न तो यह सूखती है और न ही होंठों पर क्रैंप्स आते हैं.एवोन अल्ट्रा कलर इग्नाइट लिपस्टिक में एसपीएफ 15 और विटामिन ई, शीया बटर और ओमेगा 3 है, जिन से होंठों को मौइस्चराइजर मिलता है. यह देर तक टिकती है. एवोन ट्रू कलर हाइड्रेटिंग लिप कलर क्रीमी जैल लिपस्टिक में नमी 4 गुना ज्यादा होती है और यह कई घंटे टिकती है.

ये भी पढ़ें- फोन पर फ्रौड से कैसे बचें

11. लोटस हर्बल्स

यह इंडिया की काफी लोकप्रिय नैचुरल कौस्मैटिक कंपनी है, जो 1993 में शुरू हुई थी. जो महिलाएं नैचुरल बेस्ड और प्रिजर्वेटिव फ्री लिपस्टिक्स पसंद करती है, यह ब्रैंड ले सकती हैं. इस की लोटस हर्बल प्योर कलर्स स्लिप कलर में ऐलोवेरा और जोजोबा भी हैं. लोटस हर्बल्स इकोस्टे लिप कलर में एसपीएफ 20 और यूवी प्रोटैक्शन है. यह शतप्रतिशत वैजिटेरियन है. लोटस हर्बल्स कलर स्टाइल चब्बी लिप कलर का क्रीमी फौर्मूलेशन एक स्ट्रोक में अच्छी चमक देता है. यह भी शतप्रतिशत वैजिटेरियन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें