शौपिंग साइट्स पहले केवल कपड़ों के लिए ही पौपुलर हुआ करती थीं, लेकिन आज ये कौस्मैटिक्स प्रोडक्ट्स के लिए भी कस्टमर्स की पहली पसंद बन रही हैं. आप कोई भी साइट खोल लीजिए, आप को वहां सभी ब्रैंड्स के ब्यूटी प्रोडक्ट्स सस्ते से महंगे तक मिल जाएंगे, जो आप को आकर्षित करने के साथसाथ आप की खूबसूरती में चार चांद भी लगाते हैं.

इन साइट्स पर विजिट करने पर आप को कई आकर्षक औफर्स भी देखने को मिलेंगे, लेकिन इन औफर्स में फंसने के बजाय आप अपनी समझदारी का इस्तेमाल करते हुए ही औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदें ताकि बाद में पछताना न पड़े.

आइए जानते हैं इस संबंध में सतलिवा की कोफाउंडर नम्रता रेड्डी सिरुपा से कि औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

विश्वसनीय साइट से ही खरीदें

अकसर आप ने देखा होगा कि जब भी हम औनलाइन कुछ सर्च करते हैं तो हमें उस के आसपास कुछ एड्स दिखाई देती हैं, जो आप ने सर्च किया होता है उस से मिलतेजुलते ही होते हैं और उत्सुकता में आप उन्हें ओपन कर के उन अनजान साइट्स से कुछ खरीद भी लेते हैं.

आप को बता दें कि यह मार्केटिंग का एक तरीका है यानी देखने वाले को हमेशा उन्हीं चीजों के आसपास रखना ताकि वह बारबार उन्हें अपनी आंखों के सामने देख कर उन्हें खरीदने के लिए मजबूर हो जाए. आप इसे समझ नहीं पाने के कारण कई बार इन अनजानी साइट्स से शौपिंग कर के खुद को लुटा हुआ महसूस करते हैं.

ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदें तो विश्वसनीय साइट्स से ही खरीदें ताकि आप को प्रोडक्ट की सही जानकारी मिलने के साथसाथ ब्रैंड की भी गारंटी मिले. क्योंकि बड़ी साइट्स अपना नाम खराब नहीं होने देतीं. कई बार अनजान साइट्स सस्ते में प्रोडक्ट तो दे देती हैं, लेकिन जब हम उसे इस्तेमाल करते हैं तो समझ जाते हैं कि यह नकली व घटिया क्वालिटी का होने के कारण ही हमें सस्ते में मिला है और कई बार पेमैंट होने के बावजूद हमें प्रोडक्ट मिलता भी नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...