नाखून हाथों का एक ऐसा हिस्सा हैं जो किसी से बात करते हुए, कोई काम करते हुए, हाथ मिलाते हुए या खाली बैठे हुए भी लोगों को नजर आ जाते हैं. अगर आप के हाथ ऐलिगैंट और खूबसूरत दिखेंगे तो यकीनन आप से मिलने वाले लोग आप से प्रभावित होंगे. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप जिस तरह अपने कपड़ों, मेकअप और फैशन ऐक्सैसरीज का ध्यान रखती हैं उसी तरह अपने नेल्स को भी आकर्षक बनाएं.
कैसे चुनें सही शेप
आप के नेल्स की शेप आप के हाथ और उंगलियों के आकार पर निर्भर करती है. नेल्स को शेप देने से पहले अपनी पसंद और टाइप की शेप चुनें. वैसे तो कई प्रकार की नेल शेप्स हैं, लेकिन अत्यधिक पौपुलर कुछ ही हैं. इन में राउंड, ओवल, स्क्वेयर, आमंड कौफीन मुख्य हैं.
राउंड: यह सब से ईजी शेप है, जिसे मैंटेन करना बेहद आसान है. वे महिलाएं जो घर में काम के बीच अपने नेल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पातीं और जिन के लिए पार्लर के चक्कर लगाते रहना मुश्किल है, उन के लिए यह शेप पर्फैक्ट है. यह आगे की तरफ से गोलाई में होती है और इस के लिए नेल्स का ज्यादा लंबा होना भी जरूरी नहीं है. लंबी उंगलियों और छोटे नाखूनों वाली महिलाओं के लिए यह शेप उपयुक्त है.
स्कवेयर: इस में नेल्स को आगे से चौकोर आकार दिया जाता है. यह शेप पाना आसान है और इस में भी अधिक लंबे नाखून रखने की जरूरत नहीं होती. इसे कंफर्टेबल शेप कहा जा सकता है. लंबी उंगलियों वाली महिलाएं इस शेप से अपने हाथों को ऐलिगैंट लुक दे सकती हैं.
ओवल: यह शेप सालों से चली आ रही है. इसे बेसिक शेप कह सकते हैं. इस की गोलाई आगे से ओवल यानी अंडाकार होती है. इस शेप के लिए नेल फौइलर को नेल्स की नैचुरल शेप में घुमाना होता है. यह शेप सभी टाइप के नेल्स के लिए उपयुक्त है. यह मोटी उंगलियों को पतला व पतली उंगलियों को वाइड शेप देती है.
आमंड: इस शेप में नेल्स ऐजी और हलके नुकीले होते हैं व उन की टिप राउंडेड होती है. यह शौर्ट नेल्स वाली महिलाओं के लिए नहीं है. लौंग नेल्स की महिलाएं इसे आसानी से अपना सकती हैं. आजकल मार्केट में ऐक्रिलिक नेल्स भी उपलब्ध हैं ताकि शौर्ट नेल्स वाली महिलाएं इस शेप को पा सकें.
कौफीन: इस शेप को बैलेरीना शेप भी कहते हैं, क्योंकि इस का लुक बैलेरीना व कौफीन दोनों की ही तरह का है. इस शेप को मैंटेन करना मुश्किल है. इस शेप के साथ घरेलू काम करने वाली महिलाओं को दिक्कत हो सकती है. यह शेप उन के लिए नहीं है, जिन के नेल्स पतले व नाजुक हों, क्योंकि इस शेप को हैंडल करने से वे जल्दी टूट व चटक सकते हैं.
ऐसे दें शेप
– अपने नेल्स को शेप देने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो व सुखा लें. नेल्स गीले व नमी वाले न हों वरना उन्हें शेप देने में प्रौब्लम होगी.
– बाजार में कई तरह के फौइलर उपलब्ध हैं, जिन में से आप एमरी बोर्ड चुन सकती हैं. ध्यान दें कि नैचुरल नेल्स के लिए 300-600 ग्रिड के बीच का नेल फौइलर चुनें.
– नेल्स को हमेशा एक ही डाइरैक्शन में घिसना शुरू करें. फौइलर को यों ही मदमस्त चलाने पर नेल्स में कट आने शुरू हो जाएंगे व वे टूटने लगेंगे.
– नेल्स को साइड से सैंटर की तरफ फौइल करें यानी बाहर से अंदर की तरफ. हाथों को हर मूव के साथ उठाती रहें, लगातार घिसती न रहें.
– फौइलर को नेल्स के टिप पर सीधा पकड़ें, झुका कर नहीं. झुका कर या ऐंगल पर पकड़ने पर नाखून घिस कर पतले हो जाएंगे और शेप नहीं आएगी.
– शेप देने के लिए शेप के अनुसार ही फौइलर को चलाएं.
– नेल फौइलर को फास्ट न चलाएं. इस से शेप बिगड़ भी सकती है व नेल्स डैमेज भी हो सकते हैं.
– शेप देने के बाद ऐक्सट्रा नेल शेडिंग को हटा दें.