कौ स्मैटिक्स की रंगीली दुनिया न केवल महिलाओं को आकर्षित करती है, बल्कि उन्हें आकर्षक भी बनाती है. यदि आप के पास कौस्मैटिक्स की बारीकियों को जानने के लिए अधिक समय नहीं है तो चिंता न करें. हम आप को करवाते हैं कौस्मैटिक्स में क्रैश कोर्स.

कौस्मैटिक टूल्स

फाउंडेशन, पाउडर, ब्लश, काजल, आईलाइनर, आईशैडो, लिपस्टिक के अलावा अब और कई नए कौस्मैटिक टूल्स मार्केट में आ गए हैं. जैसे:

– ब्यूटी ब्लैंडर एक ऐसा स्पंज है जिसे सही ढंग से फाउंडेशन व कंसीलर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसे पानी में भिगो कर इस का असली फुलाव लाया जाता है. इस से न केवल फाउंडेशन व कंसीलर एकसार लगते हैं, बल्कि चेहरा प्राकृतिक कांति लिए भी लगने लगता है.

– अब सही प्रकार से मेकअप करने के लिए अलगअलग ब्रश उपलब्ध हैं जैसे गालों पर कंटूरिंग करने के लिए, आंखों पर आईशैडो की लेयरिंग के लिए, पलकों के लिए आईलैशेज कर्लर.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: बदलते मौसम में स्किन का रखें खास ख्याल

– हेयरड्रायर और हेयरस्टे्रटनर खरीदने से पहले बालों को सुल झाने के लिए बढि़या ब्रश खरीदें. गीले बालों के लिए वैट ब्रश और सूखे बालों के लिए डीटैगलिंग ब्रश.

– तौलिए या हाथों से चेहरे का मेकअप पोंछने पर गंदगी फैलने व कीटाणु होने का खतरा रहता है. इसी कारण आजकल चेहरा पोंछने के लिए फेशियल क्लीनिंग डिवाइस की सलाह दी जाती है. इस से न सिर्फ मेकअप साफ किया जा सकता है, बल्कि यह औयली स्किन के लिए भी उत्तम है. यह डैड स्किन भी निकाल देता है, साथ ही चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के एब्जौर्ब होने की क्षमता भी बढ़ाता है.

– सिलिकौन का बना मेकअप ब्रश क्लीनर लेना न भूलें. दूसरे ब्रश प्रयोग के बाद गंदे हो जाएं तो यही आप के काम आएगा.

बढि़या मेकअप गुर

– सब से पहले चेहरे को साफ कर लें. चाहे धो कर या फिर वैट वाइप्स से. फिर उस पर गुलाबजल टोनर का स्प्रे कर लें.

– स्किन ड्राई हो तो चेहरे पर अच्छी तरह मौइस्चराइजर लगा लें. बरसात या गरमियां हों या आप की स्किन औयली हो तो मौइस्चराइजर न लगाएं. गरमियों में सनस्क्रीन अवश्य लगा लें.

– अब चेहरे पर प्राइमर वाटर स्प्रे करें. 2-3 बार स्प्रे करें. इसे चेहरे पर थपथपाएं और सूखने दें. स्प्रे करते समय आंखें बंद रखें. अगर आप प्राइमर जैल लगा रही हैं तो केवल मटर के दाने जितना लें. इसे डौटडौट कर के पूरे चेहरे पर लगाएं. थपथपा कर ब्लैंड करें. प्राइमर को कम से कम 1 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट तक सूखने दें.

– हथेली की पिछली तरफ 2 बार पंप कर के फाउंडेशन ले लें. फिर डौटडौट कर के पूरे चेहरे और गरदन पर लगाएं खासकर आंखों के नीचे, होंठों के आसपास और टीजोन पर. ब्यूटी ब्लैंडर की मदद से थपथपा कर पूरे चेहरे पर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें. जितना भी ऐक्सपोज्ड फेस एरिया है, उस पर इसे इच्छी तरह ब्लैंड करें. अगर आप के पास ब्यूटी ब्लैंडर नहीं है तो अच्छे ब्रश से पूरे चेहरे पर स्टैंप कर लें. फाउंडेशन की जगह आप बीबी क्रीम का प्रयोग भी कर सकती हैं.

– अब बारी आती है एसपीएफ युक्त कौंपैक्ट की. इस से आप का मेकअप सैट हो जाएगा.

– यदि आप की आईब्रोज शेप में हैं तो ठीक है वरना आईब्रो पैंसिल से उन्हें शेप दें. चूंकि आईब्रोज पूरे फेस को फ्रेम देती हैं, इसलिए उन की सही शेप होनी बहुत जरूरी है.

– आंखों को डैफिनिशन देने के लिए उन पर हलके रंग का और क्रीज पर डार्क कलर का आईशैडो लगाएं. अगर आप अपनी आंखों को डिफ्यूज इफैक्ट देना चाहती हैं तो आईशैडो के 2-3 शेड्स को मिक्स कर के लगाएं.

– ऊपरी आईलाइन पर काजल न लगाएं. कई बार काजल आइलिड तक फैल कर उसे काला कर देता है. लिक्विड आईलाइनर लगाएं. इसे लगाते समय आंखों के कोनों से शुरू करते हुए ब्रश को क्रीज लाइन तक लाएं. पतले ब्रश का प्रयोग करें ताकि लाइन टेढ़ी बन जाने पर आप उसे सही कर सकें. बाद में इस लाइन को अपनी इच्छानुसार थिक कर सकती हैं.

– काजल का उपयोग आप वाटरलाइन पर कर सकती हैं. इस से आंखों को कलर मिलता है और वे गहरी लगती हैं.

– यदि आप किसी पार्टी में जा रही हैं या अपनी आंखों को और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो मसकारा लगा सकती हैं.

– गालों पर हलके रंग का ब्लशर लगाएं. याद रखें, ब्लश की लाइन दूर से दिखाई नहीं देनी चाहिए. अपने चेहरे से मैचिंग या एक हलके शेड का ब्लश लें. पिंक या न्यूट्रल शेड हो तो और बेहतर. कंटूरिंग ब्रश से जौ लाइन से अंडरचीक्स से होते हुए कानों के पास तक स्ट्रोक दें. थोड़ स्ट्रोक नोज ब्रिज पर भी दें.

– आंखों के नीचे के हिस्से में हाइलाइटर लगाने से पूरा चेहरा चमक उठेगा.

– अब पहले लिप लाइनर से होंठों को शेप दें, फिर अंदर सधे हाथ से लिपस्टिक लगाएं. लिक्विड लिपस्टिक हो तो उस के ज्यादा समय तक टिके रहने की संभावना ज्यादा होती है. लोअर लिप के अंदर की तरफ भी लगाएं वरना होंठों के रंग और लिपस्टिक में फर्क साफ दिखाई देता है.

– आखिर में चेहरे पर मेकअप सैटर का 2-3 बार स्प्रे करें. यह मेकअप की सारी लेयर्स को ब्लैंड कर चेहरे को अच्छी फिनिश देगा और मेकअप ज्यादा देर तक भी टिका रहेगा.

डार्क सर्कल्स और पिगमैंटेशन कैसे छिपाएं

इंडियन स्किन में आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने के साथसाथ होंठों के आसपास पिगमैंटेशन भी अकसर होता है. इसे छिपाने के लिए औरेंज रंग के कंसीलर या करैक्टर का प्रयोग करें. औरेंज रंग इंडियन स्किन टोन के लिए सब से अच्छा रिजल्ट देता है. इसे आंखों के नीचे, होंठों के आसपास और जहां भी पिगमैंटेशन है वहां लगाएं. आंखों के नीचे इसे इनवर्टेड ट्राइऐंग्युलर लगाएं और अच्छी तरह ब्यूटी ब्लैंडर से ब्लैंड करें.

इंडियन स्किन टोन के लिए मेकअप

ध्यान रहे,फाउंडेशन गोरा लगने के लिए नहीं,बल्कि मेकअप को एक बेस देने के लिए लगाया जाता है. गलत शेड का फाउंडेशन न चुनें. अगर आप ने अपने रंग से डार्क फाउंडेशन लिया तो आप का चेहरा केकी लुक देगा और अगर आप ने अपने रंग से लाइट कलर का फाउंडेशन लिया तो आप का चेहरा ऐशी लगेगा.

ये भी पढ़ें- 200 से कम की कीमत के ये 4 लिप बाम, रखेंगे आपके होठों का ख्याल

इंडियन स्किन टोन अकसर सांवली, औयली और फाइनलाइंस लिए होती है. औयली पार्ट्स और फाइनलाइंस पर कंसीलर फ्रीज हो जाता है, इसलिए कौंपैक्ट को अच्छी तरह स्पंज की मदद से लगाएं. डबल चिन छिपाने के लिए अपनी जौलाइन पर ब्लश लगाएं जो आप के चेहरे को कंटूर लुक देगा.

याद रखिए

– उंगलियों की तपिश से ब्यूटी प्रोडक्ट्स अच्छी तरह ब्लैंड हो जाते हैं.

– ब्यूटी ब्लैंडर से चेहरे को जितना थपथपाएंगी उतनी ही न्यूट्रल फिनिश आएगी.

– अपनी स्किन टोन से मैच करता या एक टोन कम फाउंडेशन ही लें.

– कंसीलर चुनते समय अपनी स्किन टोन से 1 या 2 शेड लाइट लें.

– आईब्रोज पैंसिल का कलर भी 1 टोन हलका या फिर मैचिंग होना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...