बेड शीट खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

हमारा बेड घर का वह हिस्सा होता है जहां पर हमें सर्वाधिक सुकून का अहसास होता है. साफ सुथरा बेड घर के सौंदर्य में तो चार चांद लगाता ही है साथ ही बाहर से थक हार कर आये इंसान को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. बेडशीट बेड का मुख्य भाग होती है. करीने से बिछी हुई रिंकल फ्री बेड शीट बेड के साथ साथ पूरे कमरे को ही आकर्षक बनाती है. बेडशीट अर्थात चादर की छोटे बड़े सभी घरों में आवश्यकता होती है और सभी इन्हें अपने बजट के अनुसार ही खरीदते हैं.

मुख्यतया चादरें 2 प्रकार की होती हैं सिंगल और डबल. आजकल कॉटन, सिंथेटिक, फर, वूलन, रेशमी, पैच वर्क, पेंट और कढ़ाई की हुई चादरें चलन में हैं. इनकी रेंज 300-400 से प्रारम्भ होकर 4-5 हजार तक होती है. चादर निस्संदेह हमारे कमरे के लुक को परिवर्तित कर देती है. यूं भी दीवाली पर हम घर के लिए नई चादरें खरीदते ही हैं तो इस बार जब आप नई चादर खरीदने जाएं तो निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें-

1. कपड़ा हो सही

आमतौर पर कॉटन को बेडशीट के लिए सबसे उपयुक्त कपड़ा माना जाता है क्योंकि ये बेड पर फिसलती नहीं हैं और संवेदनशील त्वचा वाले लोंगों के लिए भी नुकसानदेह नहीं होतीं परन्तु बारिश के मौसम में इनके सूखने में देर लगती है अतः 1-2 चादरें कॉटन मिक्स टेरीकॉट की भी खरीदें ताकि इनका आप बारिश में उपयोग कर सकें. दीवाली या शादी विवाह जैसे खास अवसरों के लिए साटन की रेशमी, अथवा कढ़ाई वाली चादरें खरीदना उपयुक्त रहता है.

2. मौसम है महत्वपूर्ण

चादर खरीदते समय मौसम का भी ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है गर्मियों में हल्की फुल्की कॉटन, सर्दियों में मोटी वूलन, सिल्क, साटन और लिनेन की तो बारिश के मौसम में सिंथेटिक कपड़े की चादरें अच्छी रहतीं हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: जानें कैसे छुड़ाएं कौफी मग से दाग

3. उम्र का रखें ध्यान

बच्चों के कमरे के लिए एनिमल नर्सरी प्रिंट, बड़ों के लिए सोबर पेस्टल कलर्स, बुजुर्गों के लिए हल्के रंग और युवाओं के लिए तीखे चटक रंग की चादरें अच्छी लगती हैं इसके अतिरिक्त यदि आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप गहरे रंग की चादर को ही प्राथमिकता दें क्योंकि गहरे रंग की चादरें जल्दी गन्दी नहीं होतीं.

4. सेट लें

चादर हमेशा तकिए के कवर के साथ ही लें. इससे बेड का लुक अच्छा आएगा साथ ही आपको अलग से तकिए के कवर नहीं लेने पड़ेंगें. सिंगल चादर और तकिये के सेट के साथ लेने में रेट का तो बहुत अधिक अंतर नहीं आता पर बेड के लुक में बहुत अंतर आ जाता है.

5. नाप का रखें ध्यान

सही नाप की चादर होना अत्यंत आवश्यक है वरना चादर या तो बेड पर छोटी पड़ जाएगी अथवा नीचे लटकी रहेगी. कई बार घर में 4 बाई 6 का बेड होता है जिस पर सामान्य सिंगल बेड की चादर छोटी पड़ती है तो डबल बेड की बड़ी ऐसे बेड के लिए दुकानदार को नाप बताकर चौड़ी चादर खरीदें. बेड के परफेक्ट नाप से चारों ओर से लगभग 6 इंच बड़ी चादर खरीदें क्योंकि चादर को बिछाने के बाद गद्दे के नीचे दबाना भी होता है. आजकल बाजार में बेड फिटेड चादरें भी आ रहीं हैं जिन्हें बिछाने के बाद सलवटें नहीं पड़तीं क्योंकि इनमें कोनों पर इलास्टिक रहती है जिससे ये बेड के गद्दे में फिट हो जातीं हैं.

6. थ्रेड काउंट का रखें ध्यान

अधिक थ्रेड काउंट वाली चादर अधिक आरामदायक होती है इसलिए चादर खरीदते समय थ्रेड काउंट का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है. 300 से 500 के बीच के थ्रेड काउंट वाली चादर अच्छी मानी जाती है. 175 से कम थ्रेड काउंट वाली चादर खरीदना सही नहीं रहता क्योंकि इनका फेब्रिक बहुत हल्का होता है.

ये भी पढ़ें- फाइबर एक्स: आपके कपड़ों के लिए एक सुरक्षा कवच

7. जब खरीदें ऑनलाइन

कोरोना के बाद से अधिकांश खरीददारी ऑनलाइन की जाती है ऐसे में खरीदने से पूर्व प्रोडक्ट की रिटर्न पॉलिसी और रिव्यूज को अवश्य चेक करें ताकि फैब्रिक का अंदाजा हो सके और पसन्द न आने पर वापस या एक्सचेंज  किया जा सके. ऑनलाइन खरीदी सिर्फ प्रतिष्ठित साइट से ही करें.

कोरोना की जंग में सबसे बड़ा हथियार साबित हुआ होम क्वारंटाइन किट

भारत कोरोना वायरस के मामलों में अब ब्राजील को पीछे छोड़ कर दूसरे नंबर पर पहुँच चुका है. दिन प्रतिदिन अब मामले बढ़ते ही जा रहे है. पूरा देश एक जंग लड़ रहा और इस लड़ाई में हमे सहयोग देना है. घर मे रहकर खुद को सुरक्षित रखकर हम इस लड़ाई में जीत हासिल कर सकते है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमे कुछ हथियारों की जरूरत है जिनमे सोशल डिस्टनसिंग, सेनिटेशन और होम क्वारंटाइन किट शामिल है.

घर पर रह के हम होम क्वारंटाइन किट की मदद से संक्रमण के खतरे को रोक सकते है, निश्चित रूप से अन्य घरेलू साथियों को संक्रामण से बचाना एक चुनौती है. होम क्वारंटाइन किट के इस्तेमाल के पीछे का विचार उन संक्रमण से जुड़ी समस्याओं से प्रेरित है जो 1-2 BHK अपार्टमेंट और घरों में रहने वाले मध्यम वर्ग-निम्न मध्यम वर्ग के परिवार रहते है.

किट में एक एंटीवायरल बेड शीट, तकिया कवर, तौलिया, फेस मास्क साशा बोस, नैनो कैमिक्स के सी ई ओ, रूमाल आदि घर मे वायरस से बचाव के लिए शामिल है . किट के तहत सभी उत्पादों को 99% तक कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया है.

क्या होती है वर्कप्लेस बुलिंग

यदि घर में किसी सदस्य को कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो पूरे परिवार के साथ उनसे जुड़े लोगो को भी संक्रमण का खतरा हो जाता है. होमक्वारंटाइन किट का इस्तेमाल कर के हम इस समस्या का समाधान कर सकते है.

देखभाल के अंतर्गत रोगी को क्वारंटाइन की अवधि के दौरान एंटीवायरल सुरक्षा कपड़ों और लिनन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है जिसे बिना धुले भी इस्तेमाल किया जा सकता है (जब तक कि कोई दाग न हो). होंम क्वारंटाइन उत्पाद सक्रिय फाइबर को एम्बेडेड करता है और कोरोना वायरस को मारता है. एंटी गंध तकनीक ये सुनिश्चित करता है की इन चादरों का उपयोग बार-बार बिना धुले भी किया जा सकता है. एंटी लीचिंग प्रॉपर्टी इसे अन्य कपड़ों के साथ धोने या आम अलमारी में सुरक्षित रखने में मदद करती है.

एंटीवायरल किट 100% कपास से बना है, इस किट के अंदर प्रत्येक उत्पाद को टिकाऊ और लंबे समय तक नियमित उपयोग के रूप में बनाया गया है. यह नवजात शिशुओं के लिए भी सुरक्षित है और 15 गुना तक धोने योग्य है जो पूरे 15 दिनों के घर पर क्वारंटाइन अवधि के लिए पर्याप्त है.  ये सारे उपकरण रोगी के इस्तेमाल में आने के बावजूद संक्रमण को रोगी से घर के अन्य देखभाल करने वाले घर के साथी को जोखिम से बचाने में समर्थ है.

ये भी पढें- क्या आपका हैंड सैनिटाइज़र है असली?

हम सब जानते है की वैक्सीन आने से पहले तक कोरोना का समाधान केवल सावधानी और खुद की सुरक्षा है. बीमारी से लड़ने के लिए हमे बहुत कड़े कदम उठाने होंगे और इसकी शुरुआत घर से होनी चाहिए. किसी भी परिवार में जीवन का नुकसान अपरिवर्तनीय है, प्रौद्योगिकी अनुकूलन के साथ हम कई जीवन बचा सकते हैं. होम क्वारंटाइन की संख्या बढ़ती ही जा रही है इसलिए हमें इन सभी उपकरणों की सहायता से कोरोना के साथ इस लड़ाई में जीत हासिल करनी होगी.

(Inputs by Sasha Bose, CEO of Nano Chemiqs)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें