हमारा बेड घर का वह हिस्सा होता है जहां पर हमें सर्वाधिक सुकून का अहसास होता है. साफ सुथरा बेड घर के सौंदर्य में तो चार चांद लगाता ही है साथ ही बाहर से थक हार कर आये इंसान को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. बेडशीट बेड का मुख्य भाग होती है. करीने से बिछी हुई रिंकल फ्री बेड शीट बेड के साथ साथ पूरे कमरे को ही आकर्षक बनाती है. बेडशीट अर्थात चादर की छोटे बड़े सभी घरों में आवश्यकता होती है और सभी इन्हें अपने बजट के अनुसार ही खरीदते हैं.

मुख्यतया चादरें 2 प्रकार की होती हैं सिंगल और डबल. आजकल कॉटन, सिंथेटिक, फर, वूलन, रेशमी, पैच वर्क, पेंट और कढ़ाई की हुई चादरें चलन में हैं. इनकी रेंज 300-400 से प्रारम्भ होकर 4-5 हजार तक होती है. चादर निस्संदेह हमारे कमरे के लुक को परिवर्तित कर देती है. यूं भी दीवाली पर हम घर के लिए नई चादरें खरीदते ही हैं तो इस बार जब आप नई चादर खरीदने जाएं तो निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें-

1. कपड़ा हो सही

आमतौर पर कॉटन को बेडशीट के लिए सबसे उपयुक्त कपड़ा माना जाता है क्योंकि ये बेड पर फिसलती नहीं हैं और संवेदनशील त्वचा वाले लोंगों के लिए भी नुकसानदेह नहीं होतीं परन्तु बारिश के मौसम में इनके सूखने में देर लगती है अतः 1-2 चादरें कॉटन मिक्स टेरीकॉट की भी खरीदें ताकि इनका आप बारिश में उपयोग कर सकें. दीवाली या शादी विवाह जैसे खास अवसरों के लिए साटन की रेशमी, अथवा कढ़ाई वाली चादरें खरीदना उपयुक्त रहता है.

2. मौसम है महत्वपूर्ण

चादर खरीदते समय मौसम का भी ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है गर्मियों में हल्की फुल्की कॉटन, सर्दियों में मोटी वूलन, सिल्क, साटन और लिनेन की तो बारिश के मौसम में सिंथेटिक कपड़े की चादरें अच्छी रहतीं हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: जानें कैसे छुड़ाएं कौफी मग से दाग

3. उम्र का रखें ध्यान

बच्चों के कमरे के लिए एनिमल नर्सरी प्रिंट, बड़ों के लिए सोबर पेस्टल कलर्स, बुजुर्गों के लिए हल्के रंग और युवाओं के लिए तीखे चटक रंग की चादरें अच्छी लगती हैं इसके अतिरिक्त यदि आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप गहरे रंग की चादर को ही प्राथमिकता दें क्योंकि गहरे रंग की चादरें जल्दी गन्दी नहीं होतीं.

4. सेट लें

चादर हमेशा तकिए के कवर के साथ ही लें. इससे बेड का लुक अच्छा आएगा साथ ही आपको अलग से तकिए के कवर नहीं लेने पड़ेंगें. सिंगल चादर और तकिये के सेट के साथ लेने में रेट का तो बहुत अधिक अंतर नहीं आता पर बेड के लुक में बहुत अंतर आ जाता है.

5. नाप का रखें ध्यान

सही नाप की चादर होना अत्यंत आवश्यक है वरना चादर या तो बेड पर छोटी पड़ जाएगी अथवा नीचे लटकी रहेगी. कई बार घर में 4 बाई 6 का बेड होता है जिस पर सामान्य सिंगल बेड की चादर छोटी पड़ती है तो डबल बेड की बड़ी ऐसे बेड के लिए दुकानदार को नाप बताकर चौड़ी चादर खरीदें. बेड के परफेक्ट नाप से चारों ओर से लगभग 6 इंच बड़ी चादर खरीदें क्योंकि चादर को बिछाने के बाद गद्दे के नीचे दबाना भी होता है. आजकल बाजार में बेड फिटेड चादरें भी आ रहीं हैं जिन्हें बिछाने के बाद सलवटें नहीं पड़तीं क्योंकि इनमें कोनों पर इलास्टिक रहती है जिससे ये बेड के गद्दे में फिट हो जातीं हैं.

6. थ्रेड काउंट का रखें ध्यान

अधिक थ्रेड काउंट वाली चादर अधिक आरामदायक होती है इसलिए चादर खरीदते समय थ्रेड काउंट का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है. 300 से 500 के बीच के थ्रेड काउंट वाली चादर अच्छी मानी जाती है. 175 से कम थ्रेड काउंट वाली चादर खरीदना सही नहीं रहता क्योंकि इनका फेब्रिक बहुत हल्का होता है.

ये भी पढ़ें- फाइबर एक्स: आपके कपड़ों के लिए एक सुरक्षा कवच

7. जब खरीदें ऑनलाइन

कोरोना के बाद से अधिकांश खरीददारी ऑनलाइन की जाती है ऐसे में खरीदने से पूर्व प्रोडक्ट की रिटर्न पॉलिसी और रिव्यूज को अवश्य चेक करें ताकि फैब्रिक का अंदाजा हो सके और पसन्द न आने पर वापस या एक्सचेंज  किया जा सके. ऑनलाइन खरीदी सिर्फ प्रतिष्ठित साइट से ही करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...