भारत कोरोना वायरस के मामलों में अब ब्राजील को पीछे छोड़ कर दूसरे नंबर पर पहुँच चुका है. दिन प्रतिदिन अब मामले बढ़ते ही जा रहे है. पूरा देश एक जंग लड़ रहा और इस लड़ाई में हमे सहयोग देना है. घर मे रहकर खुद को सुरक्षित रखकर हम इस लड़ाई में जीत हासिल कर सकते है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमे कुछ हथियारों की जरूरत है जिनमे सोशल डिस्टनसिंग, सेनिटेशन और होम क्वारंटाइन किट शामिल है.

घर पर रह के हम होम क्वारंटाइन किट की मदद से संक्रमण के खतरे को रोक सकते है, निश्चित रूप से अन्य घरेलू साथियों को संक्रामण से बचाना एक चुनौती है. होम क्वारंटाइन किट के इस्तेमाल के पीछे का विचार उन संक्रमण से जुड़ी समस्याओं से प्रेरित है जो 1-2 BHK अपार्टमेंट और घरों में रहने वाले मध्यम वर्ग-निम्न मध्यम वर्ग के परिवार रहते है.

किट में एक एंटीवायरल बेड शीट, तकिया कवर, तौलिया, फेस मास्क साशा बोस, नैनो कैमिक्स के सी ई ओ, रूमाल आदि घर मे वायरस से बचाव के लिए शामिल है . किट के तहत सभी उत्पादों को 99% तक कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया है.

क्या होती है वर्कप्लेस बुलिंग

यदि घर में किसी सदस्य को कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो पूरे परिवार के साथ उनसे जुड़े लोगो को भी संक्रमण का खतरा हो जाता है. होमक्वारंटाइन किट का इस्तेमाल कर के हम इस समस्या का समाधान कर सकते है.

देखभाल के अंतर्गत रोगी को क्वारंटाइन की अवधि के दौरान एंटीवायरल सुरक्षा कपड़ों और लिनन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है जिसे बिना धुले भी इस्तेमाल किया जा सकता है (जब तक कि कोई दाग न हो). होंम क्वारंटाइन उत्पाद सक्रिय फाइबर को एम्बेडेड करता है और कोरोना वायरस को मारता है. एंटी गंध तकनीक ये सुनिश्चित करता है की इन चादरों का उपयोग बार-बार बिना धुले भी किया जा सकता है. एंटी लीचिंग प्रॉपर्टी इसे अन्य कपड़ों के साथ धोने या आम अलमारी में सुरक्षित रखने में मदद करती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...