Wedding थीम को ध्यान में रखते हुए ऐसे निखारें दुल्हन का रूप

अकसर दुलहन का मेकअप करते समय छोटीछोटी चीजों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिस से उस का लुक निखर कर नहीं आ पाता. हर दुलहन पर एक सा ही मेकअप अप्लाई करने की कोशिश की जाती है, जिस से सब गड़बड़ हो जाता है. जिस तरह हर किसी का रंगरूप एकजैसा नहीं होता ठीक उसी तरह हर दुलहन पर भी एकजैसा मेकअप नहीं किया जा सकता. इस बारे में मेकअप ऐक्सपर्ट सोम भल्ला मलिक कहती हैं कि दुलहन के मेकअप में कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे, शादी का थीम क्या है? शादी दिन में है या रात में? दुलहन की ब्राइडल ड्रैस कैसी है? दुलहन किस तरह का लुक चाहती है?

अगर आप चाहती हैं कि दुलहन यूनीक लगे तो आजमाएं मेकअप ऐक्सपर्ट सोम भल्ला मलिक द्वारा बताए ये टिप्स:

फेस:

मेकअप में बेस महत्त्वपूर्ण होता है. बेस तैयार करने से पहले क्लींजिंग बहुत जरूरी है ताकि फेस अच्छी तरह क्लीन हो और बेस अच्छी तरह अप्लाई हो सके. सब से पहले मेकअप स्टूडियो के फेस क्लींजर से फेस क्लीन करें. गरमी में पसीना जल्दी आता है, इसलिए गरमी में फेस पर मेकअप फिक्सर स्प्रे जरूर करें. इस के बाद टिशू पेपर से थपथपा कर सुखाएं. ऐसा करने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं, इसलिए इन्हें बंद करने के लिए गुलाबजल से फेस की टोनिंग करें. इस से खुले पोर्स बंद हो जाएंगे. इस के बाद फेस पर मौइश्चराइजर अप्लाई करें. ध्यान रहे मौइश्चराइजर लगा कर कभी मसाज न करें, सिर्फ हाथों से थपथपा कर ही मिक्स करें.

अब बारी आती है फाउंडेशन से बेस बनाने की, लेकिन फाउंडेशन से बेस तैयार करने से पहले स्किनटोन जरूर चैक करें कि आप की स्किनटोन कैसी है. फाउंडेशन लगाने के बाद ब्रश से अच्छी तरह मिक्स करें. ध्यान रहे मेकअप में सही ब्रश का प्रयोग किया जाए. गीले प्रोडक्ट जैसे फाउंडेशन, लाइनर इत्यादि लगाने के लिए हमेशा सिंथैटिक ब्रश का प्रयोग करें और ड्राई प्रोडक्ट जैसे ब्लशर, आईशैडो व पाउडर लगाने के लिए औरिजनल हेयरब्रश का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- 1 दिन में पाएं पिंपल प्रौब्लम से छुटकारा, पढ़ें खबर

आई मेकअप:

बेस बनाने के बाद ब्लैक आईब्रो पैंसिल से आईब्रोज ब्लैक करें. इस के बाद उन पर एक बार टूथपिक चला दें ताकि वे एकजैसी लगें. हमेशा आईब्रोज पर एकसमान पैंसिल चलाएं. कुछ मेकअप करते समय ऐसा भी करते हैं कि जहां हेयर नहीं होते वहां ज्यादा लगा देते हैं. ऐसा न करें, क्योंकि इस से आईब्रोज एकजैसी नहीं लगतीं. ऐलिगैंट लुक के लिए आंखों पर सिल्वर काजल लगाएं. इस के बाद आईबेस अप्लाई करें. साथ ही, आंखों पर लाइट पिंक शेड का शैडो लगाएं. आमतौर पर आईलैशेज बहुत बड़ी नहीं होतीं, इसलिए आर्टिफिशियल आईलैशेज लगाएं. आजकल ब्राइड्स में लैंस का फैशन इन है. जब भी लैंस लगाएं तब इस बात का ध्यान रखें कि जिस कलर की ड्रैस हो उस कलर का आईशैडो न लगाएं. अगर आप ने आई मेकअप और ड्रैस से मैच करते लैंस लगाए हैं तो आंखें अच्छी नहीं लगेंगी. लैंस अलग कलर के लगाएं ताकि देखने में अच्छे लगें.

हेयरस्टाइल

बालों को अच्छी तरह कंघी करने के बाद छोटेछोटे सैक्शन ले कर रोल कर लें. रोल करने के बाद बालों को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इस के बाद क्राउन एरिया पर स्टफिंग लगा कर अच्छी तरह पिन लगाएं और बालों पर हेयरस्प्रे करें. अब आगे की तरफ साइड से मांग निकालें और साइड के बालों को अच्छी तरह कंघी कर के स्टफिंग के पास पिन करें. दूसरी साइड के बालों में भी ऐसा ही करें. बीच के बचे बालों के छोटेछोटे सैक्शन ले कर ट्विस्ट कर के पफ के ऊपर टर्न करें. अब पीछे के सारे बालों को ऊपर कर के नीचे की तरफ क्लिप लगाएं और बालों को एक गुच्छे का लुक दें. इस के बाद हेयरस्प्रे करें ताकि हेयरस्टाइल सैट हो जाए. अंत में हेयर ऐक्सैसरीज से डैकोरेट करें.

लिप्स:

जब आंखों पर लाइट मेकअप किया है तो लिप्स पर भी लाइट कलर का ही प्रयोग करें. ब्राइड को सोबर लुक देने के लिए पिंक लिप लाइनर से लिप की आउट लाइनिंग करें. फिर लिपस्टिक लगाएं. गालों पर भी पिंक ब्लशर लगाएं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

अरेबियन ओवरलैपिंग:

अरेबियन ओवरलैपिंग के लिए बालों को अच्छी तरह कंघी करें ताकि हेयरस्टाइल बनाते समय बाल उलझें नहीं. सब से पहले इयर टू इयर पार्टीशन करें. इस के बाद क्राउन एरिया से थोड़े से बाल ले कर अच्छी तरह कंघी करें. अब स्टफिंग रख कर बालों को आगे की तरफ रोल कर के पिन करें. फिर फ्रंट के बालों में सैंटर पार्टिंग निकालें और 1-1 लेयर ले कर ओवरलैपिंग करें यानी राइट साइड वाले बालों को लैफ्ट साइड में और लैफ्ट साइड वाले बालों को राइट साइड में ला कर पिन करें. साथ ही पीछे के बालों की छोटीछोटी लेयर ले कर ट्विस्ट करें और पिन लगाएं. अंत में हेयर ऐक्सैसरीज से डैकोरेट करें.

किचन से लेकर बेडरूम तक, नई दुल्हन के लिए ऐसे सजाएं घर

शादी एक ऐसा पल है जब जिंदगी का हर पहलू बदलाव की सुनहरी चादर में लिपट जाता है. यह बदलाव भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक होने के साथ भौतिक भी होता है. खासतौर पर लड़की के लिए क्योंकि उसे अपने बचपन के घरआंगन को छोड़ कर पति के आशियाने को बसाना होता है. ऐसे में पति के घर को ले कर हर लड़की के कुछ ख्वाब भी होते हैं. वह सोचती है कि भले ही पति का घर उस के ड्रीम हाउस के खाके से मेल खाता हुआ न हो, लेकिन घर में उस का कमरा और रसोई कुछ हद तक उस के हिसाब से ही होगी. ऐसे में हर लड़के की जिम्मेदारी है कि अपनी पत्नी को घर लाने से पहले अपने बैडरूम और रसोई को बैचलर लुक से न्यूली वैड लुक में बदल लें. यदि आप को कमरे का इंटीरियर तय करने में समस्या आ रही है, तो नीचे दिए टिप्स आप के लिए मददगार साबित हो सकते हैं:

बैडरूम का रंग हो ऐसा

बैडरूम के इंटीरियर का सब से महत्त्वपूर्ण हिस्सा दीवारों पर चढ़ा पेंट होता है. आइए जानते हैं कि कैसा होना चाहिए न्यूली वैड कपल के कमरे का रंग. शादी के माहौल में अकसर वाइब्रैंट कलर्स देखने को मिलते हैं. लगातार हफ्ते भर वाइब्रैंट रंगों को देखतेदेखते दुलहन का मन उन्हीं में खो जाता है और वह उन रंगों से भावनात्मक रूप से जुड़ जाती है. खासतौर पर लाल, बैगनी, रौयल ब्लू, गोल्डन और मैरून रंग से उसे लगाव सा हो जाता है. इसलिए दुलहन के कमरे को तैयार करते वक्त कमरे की दीवारों के रंग का चुनाव इन्हीं रंगों में से करें.

नईनई शादी में रोमांस और ऐलिगैंस को बहुत महत्त्व दिया जाता है और गहरे रंग इन दोनों के ही प्रतीक हैं. इन रंगों के साथ डीप ज्वैल कलर्स जैसे गोल्डन, ब्रौजन एवं मेटैलिक का कौंबिनेशन दुलहन को और भी अधिक सूदिंग फीलिंग देता है. अपने घर से ज्यादा किसी को और कहां कोजी फीलिंग हो सकती है? जरा सोचिए, आप की दुलहन आप के लिए अपना घर छोड़ कर आ रही है ऐसे में उसे कोजी फील देने में भी ये डार्क कलर काफी मददगार हैं.

यदि कमरा बड़ा है तो पूरे कमरे में गहरा रंग कराया जा सकता है, लेकिन यदि कमरा छोटा है तो कमरे की एक दीवार पर ही गहरा रंग करवाएं. अन्य दीवारों पर गहरे रंग से मेल खाता हलका रंग करवा सकते हैं. यह कमरे को आकार में बड़ा भी दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- रेंट एग्रीमेंट बनवाने से पहले जान लें ये 10 बातें

कमरे में फर्नीचर की मौजूदगी उस के खालीपन को भरती है बिलकुल वैसे ही जिस तरह आप की पत्नी आप के जीवन के खालीपन को दूर करती है. लेकिन फर्नीचर का चुनाव करते वक्त कुछ बातों का जरूर ध्यान दें.

– अब आप बैचलर नहीं रहे इसलिए आप जो भी फर्नीचर लें इस बात को ध्यान में ले कर लें कि आप 1 नहीं 2 हैं. खासतौर पर बैठने का सोफा, बैड और अलमारी का चुनाव करते वक्त पत्नी की चौइस का भी ध्यान रखें.

– रूम के साइज के हिसाब से बैड का साइज तय करें. जरूरी नहीं कि किंगसाइज बैड ही लिया जाए. यदि आप का काम क्वीन साइज बैड में चल सकता है तो वही लें.

– नए घर में दुलहन का सब से अच्छा दोस्त आईना होता है. ड्रैसिंग टेबल का चयन करते वक्त लंबाई में बड़े शीशे वाले ड्रैसिंग टेबल को चुनें क्योंकि तैयार होते वक्त कई बार दुलहन को ऊपर से नीचे तक खुद को देखना पड़ता है. ऐसे में लंबे शीशे की वश्यकता पड़ती है.

– केनोपी बैड भी न्यूली वैड्स के लिए एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह बैड ऐरिया को कवर कर लेता है और बहुत रोमांटिक अपीयरैंस देता है.

– नईनवेली दुलहन अपने साथ बहुत से महंगे तोहफे और कपड़े लाती है. इस के लिए उसे ऐसे स्टोरेज की जरूरत होती है जहां उस का सामान सेफ रहे. इसलिए वार्डरोब के साइज में कंजूसी मत करें. वार्डरोब ऐसी होनी चाहिए जिस में दूल्हा और दुलहन दोनों  कपड़े रखने के अलावा ऐक्स्ट्रा स्टोरेज की भी जगह हो.

ऐसी हों लाइट्स

रोशनी पौजिटिविटी का प्रतीक होती है. दुलहन के कमरे में खूबसूरत लैंप्स, झूमर और सीलिंग लाइट्स होनी चाहिए. लेकिन इन की सैटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

– जिस तरफ बैड हो उस की सीध में लाइट नहीं होनी चाहिए. लाइट की चकाचौंध से आंखों में इरिटेशन होने लगता है, इसलिए लाइट की सैटिंग हमेशा बैड के दाईं और बाईं तरफ ही होनी चाहिए.

– आजकल कलरफुल लाइट्स का ट्रैंड है. अगर आप के कमरे के कलर और इंटीरियर की खूबसूरती में कलरफुल लाइट्स से इजाफा हो रहा हो तो इस का प्रयोग भी कर सकते हैं.

– यदि आप का कमरा झूमर लगवाने के लिए उपयुक्त नहीं है तो आप कमरे की सीलिंग पर डिम लाइट्स लगवा सकते हैं. डिम लाइट्स माहौल को रोमांटिक बनाने में बहुत मददगार होती हैं.

फ्लोरिंग का भी रखें ख्याल

नई-नवेली दुलहन के लिए कमरे की फ्लोरिंग पर भी विशेष ध्यान दें. आइए हम आप को बताते हैं कुछ टिप्स.

– कमरे की दीवारें और छत जितनी अहम है उतनी ही अहम है कमरे की फर्श. इसलिए यदि आप दीवारों पर डिजाइनर पेंट करवा रहे हैं तो फर्श पर डिजाइनर कार्पेट जरूर डलवाएं.

ये भी पढ़ें- ‘फ्रेंडशिप डे’ पर अपने दोस्तों को दें ये ट्रेंडी गिफ्टस

– फर्श के इंटीरियर के लिए मार्केट में आजकल कई डिजाइनर विकल्प उपलब्ध हैं. जैसे कमरे की फर्श का रंग तकनीक द्वारा बदलवाया जा सकता है, डिजाइनर टाइल्स लगवाए जा सकते हैं, तो वुडेन फ्लोरिंग भी काफी ट्रैंड में हैं.

परदे काभी रखें ध्यान

बैडरूम इंटीरियर में परदों का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है. खासतौर पर बात जब न्यूली वैड कपल के बैडरूम की हो तो इन का महत्त्व और भी बढ़ जाता है. लेकिन परदों के चुनाव में भी सावधानी बरतनी चाहिए.

– दुलहन के कमरे में परदे हमेशा गहरे रंग के होने चाहिए. साथ ही वे पारदर्शी न हों. दुलहन को प्राइवेसी की जरूरत होती है,  इसलिए परदों में थोड़ा भारीपन और मोटापन होना चाहिए.

– परदों का फैब्रिक सिल्क या साटन होना चाहिए. ये परदे शाइनी और भारी होते हैं. बहुत रंगबिरंगे परदे बैडरूम के इंटीरियर को खराब करते हैं. यदि फिर भी चाहें तो 2 रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

रसोई भी हो खास

नई दुलहन के लिए ससुराल में बैडरूम के बाद रसोई घर दूसरा सब से महत्त्वपर्ण स्थान होता है. जहां स्वादिष्ठ पकवान बना वह अपने पति और ससुराल वालों का दिल जीत लेती है. लेकिन रसोई को दुलहन के हाथों सौंपने से पहले उस के इंटीरियर पर थोड़ा ध्यान जरूर देना चाहिए. आइए जानते हैं कि नई दुलहन की रसोई कैसी होनी चाहिए.

– आजकल बहुत बड़ी रसोई का चलन नहीं है, इसलिए रसोई छोटी भी हो तो इसे मैनेज कर के अच्छा बनाया जा सकता है. मसलन, रसोई साफसुथरी लगे इस के लिए फर्श और दीवारों पर टाइल्स जरूर लगवाएं.

– रसोई को मौड्युलर भी बनवाया जा सकता है. इस से सामान फैला हुआ नहीं दिखता और दुलहन को नई रसोई में सामान खोजने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती.

– रसोई में रखे मसालों और अनाज के डिजाइनर डब्बे बाजार में उपलब्ध हैं. इन्हें भी रसोई के डैकोरेशन का हिस्सा बनाया जा सकता है. साथ ही जिस डब्बे में जो सामान रखा है उस डब्बे पर उस का लेबल जरूर लगाएं.

– आजकल रसोई में भी अधिकतर चीजें इलैक्ट्रौनिक ही होती हैं. इस से खाना स्वादिष्ठ पकने के साथ जल्दी भी पकता है. दुलहन को रसोई में बहुत वक्त न गुजारना पड़े इस के लिए किचन गैजेट्स की मौजूदगी अनिवार्य है. मसलन, सैंडविच मेकर, स्टर, मिक्सर ग्राइंडर, माइक्रोवेव, राइस मेकर आदि कुछ ऐसे आवश्यक आइटम हैं जो आज के समय में हर रसोई में होने ही चाहिए.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: मौनसून में ऐसे रखें अनाज को सेफ

– बाजार में डिजाइनर कुकवेयर भी उपलब्ध हैं, जो भोजन की पौष्टिकता और स्वाद को बरकरार रख जल्दी भोजन तैयार करने में मददगार और किचन इंटीरियर का महत्त्वपूर्ण भाग होते हैं. रसोई में इन की मौजूदगी दुलहन को स्वादिष्ठ भोजन पकाने का आत्मविश्वास दिलाती है.

बिना बालों वाली दुल्हन

ये जानकर हैरानी होगी कि बिना बालों के भी कोई दुल्हन इतनी सुन्दर कैसे दिख सकती है, जी हां तमिलनाडु की 28 वर्षीय वैष्णवी पूवेंद्रन पिल्लै एक ऐसी ही दुल्हन बनी. इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बतौर इंजीनियर काम भी कर चुकी हैं. दो बार कैंसर से लड़ कर उसे हरा चुकी वैष्णवी ने दुल्हन के जोड़े में फोटो शूट करवाया था, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

वैष्णवी का परिवार मूल रूप से तमिलनाडू का है लेकिन अभी वैष्णवी अपने परिवार के साथ मलेशिया में हैं.इनका परिवार इन्हें  प्यार से नवी कहकर बुलाता है. नवी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.सिर्फ इंस्टा ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर हर जगह एक्टिव रहती हैं.

ये भी पढ़ें- तीन तलाक कानून: मुहरा बनी मुस्लिम महिलाएं

हाथों में मेहंदी लगाकर, माथे पर कत्थई कलर की बिंदी, होंठों पर कत्थई कलर की लिपस्टिक, कत्थई कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं वैष्णवी. आप सोचेंगे कि इसमें नया क्या है? तो इस दुल्हन के सर पर न जूड़ा है, न फूलों का गजरा है और ना ही बालों में कोई हेयर स्टाइल क्योंकि वैष्णवी कैंसर पीड़ित महिला हैं, जिसकी वजह से उनके सारे बाल झड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी अब तक की ज़िंदगी में दो बार कैंसर को हराया है. एक बार स्तन कैंसर और दूसरी बार लिवर-बैकबोन कैंसर को. वैष्णवी ने दुल्हन बनकर फोटो शूट करवाया लेकिन फोटो शूट में कहीं पर भी अपने सर को ढ़कने की कोशिश नहीं की. फोटो में उनका पूरा सर खुला है और कुछ फोटो में एक पतली सी चुनरी ली है जिसमें उनका सर साफ-साफ दिख रहा है.

हर दुल्हन अपनी शादी में खूबसूरत दिखना चाहती है,लेकिन कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए ये काफी मुश्किल होता है.खासतौर पर महिलाओं के लिए इस बिमारी से जूझना आसान नहीं होता क्योंकि ऐसे में व्यक्ति की सोच नकारात्मक होने लगती है और कभी-कभी तो व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है. कैंसर व्यक्ति को शारीरिक और भावनात्मक तौर पर भी तोड़ कर रख देता है. लेकिन वैष्णवी ने हार नहीं मानी,वो कैंसर से लड़ीं. वैष्णवी के स्तन हटाए जा चुके हैं, बाल जा चुके हैं लेकिन उनकी हिम्मत में कोई कमी नहीं आई है बल्कि वैष्णवी ने दुल्हन के लिबास में फोटो शूट करवाया और उसको इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. वैष्णवी ने एक चैनल को इंटरव्यू में बताया कि घर वालों के मना करने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने कैंसर की बातें शेयर की और उन्हें काफी प्यार भी मिला.

ये भी पढ़ें- ‘प्लास्टिक’ की दुनिया: मौत या दोस्त

एक दिन नेटफ़्लिक्स पर कोई फिल्म देखते वक्त वैष्णवी के दिमाग में दुल्हन बनकर फोटोशूट करवाने का आइडिया आया और बस उन्होंने कर दिखाया. यह करने से पहले उन्होंने एक बार भी ये नहीं सोचा की लोग क्या कहेंगे..समाज के बारे में भी नहीं सोचा की लोग उनका मजाक बना सकते हैं बल्कि वैष्णवी ने ये बात साबित कर दी आप किसी भी बीमारी से लड़ सकते हैं….फोटो शेयर करने के बाद वैष्णवी को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिला साथ ही उनके इस काम की खूब सराहना भी की गई ऐसी हैं वैष्णवी पूवेंद्रन पिल्लै….जिससे हर किसी को कुछ सीखना चाहिए.

स्प्रिंग वैडिंग सीजन : दुलहन का लहंगा हो खास

हर दुलहन अपनी शादी पर सब से बेहतरीन लहंगा पहनना चाहती है ताकि वह ख्वाबों की दुलहन लगे. मगर यह तभी मुमकिन है जब भावी दुलहन को लहंगों से जुड़े लेटैस्ट ट्रैंड की जानकारी हो. तभी वह अपनी पसंद से अपने लिए मुफीद और लेटैस्ट स्टाइल का लहंगा खरीद सकती है. तो आइए फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा से जानें की आजकल किस तरह के लहंगे चलन में हैं:

प्रीड्रैप्ड दुपट्टा

यह फैशन स्टाइल आजकल काफी ट्रैंड में है. आप को बारबार दुपट्टा संभालने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह पहले से लहंगे के साथ सिला होता है. इस में 2 तरह के दुपट्टों का चलन है. पहला हैडेड चोली जिस में आप सिर्फ सिर पर ओढ़ने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं और दूसरा चुन्नी साइड, जिसे पल्ले के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.

स्टेटमैंट स्लीव्स

इस तरह की डिजाइन भी फैशन लिस्ट में सब से ऊपर आती है. इस में चोली या तो एक साइड छोटी और एक साइड बड़ी होती है या फिर सिर्फ एक साइड ही बाजू होती है. अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस से बढि़या कुछ नहीं है. यह 18वीं शताब्दी के फैशन स्टेटमैंट की तरह लुक देती है.

इलूजन नैकलाइन

इस बार इलूजन नैकलाइन जैसी डिजाइनें ट्रैंड में आ गई हैं. इस तरह की ड्रैस में गले के पास जो खाली जगह होती है उस पर शानदार कारीगरी कर के उस ड्रैस की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए जाते हैं. नैकलाइन डिजाइन के लिए नैट या फिर लेस जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है.

हाई लौ कुरता विद लहंगा

पिछले साल यह बहुत फैशन में था. इस साल यह ऐडवांस फौर्म में उपलब्ध है. इस बार हाई लौ कुरता वाली डिजाइनें विद लहंगा कौंबिनेशन सब की पसंदीदा बन चुकी हैं. इस तरह की डिजाइनों में कुरता आगे से सिर्फ घुटनों तक होता है. और फिर पीछे से फ्लोर टच लैंथ होती है. आगे और पीछे दोनों जगह से सिर्फ कमर तक डिजाइन की होती है, जिसे पेपलम डिजाइन भी कहते हैं.

आप इस तरह के कुरते को मैचिंग कलर के लहंगे के साथ पहन सकती हैं या फिर कंट्रास्टिंग पैटर्न के साथ भी डाल सकती हैं. इस तरह की डिजाइन में आप दुपट्टा न डालें तो ज्यादा अच्छा लुक देगी. इस में आप 1 तरह की नैक डिजाइन पसंद कर सकती हैं. एक हाई नैक और दूसरी क्लीवेज कट.

जैकेट्स

अगर आप की शादी सर्दियों में हो रही है, तो यह डिजाइन आप को जरूर ट्राई करना चाहिए. इस तरह के कपड़ों में वैलवेट का इस्तेमाल किया जाता है और वैलवेट कोट विद लौंग रूफल जैकेट डिजाइन भी पहन सकती हैं. इस तरह की डिजाइन सर्दियों की शादी में एक परफैक्ट औप्शन है. यह औप्शन आप को गरम और कंफर्ट दोनों रखेगा. आप अपने इस कोट में जरी का काम करा सकती हैं जो आप के बाकी के आउटफिट के साथ भी मैच हो सके.

पेस्टल कलर

पेस्टल इस साल के सब से हौटेस्ट ट्रैंड में से एक है. कुछ मशहूर डिजाइनर अपने कलैक्शन में पेस्टल का प्रयोग करते हैं तो कुछ टौप डिजाइनरों ने अपने खुद के नए कलर पैलेट्स भी पेश किए हैं जैसे पैटल पिंक, पाउडर ब्लू, पेल पीच, लाइट मिंट ग्रीन आदि.

पेपलम और ऐंपायर वाइस्ट

यह फैशन ट्रैंड वैस्टर्न इंस्पायर्ड है, जिसे आजकल फैशन शो में भी देख सकते हैं. डिजाइनर लेहेनगारेयर ने छोटे पेपलम चोली और ऐंपायर वाइस्ट गाउन वाले टौप का प्रदर्शन किया और लोगों को बताया कि इस डिजाइन को किस तरह से कैरी कर सकते हैं. आप अपनी बस्ट लाइन को फ्लौंट करने के लिए लो वैस्ट लहंगा विद पेपलम टौप भी पहन सकती हैं.

कुछ खास टिप्स

फैशन डिजाइनर कमल भाई शादी के लहंगे को खास बनाने के टिप्स देते हुए कहते हैं:

अपने लहंगे को बैल्ट से ऐक्सैसराइज कीजिए: कपड़े की बैल्ट से ले कर फूलों की जेवर जैसी बैल्ट जैसा कुछ लहंगे के साथ कमर पर बांधना इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है और दुपट्टे को बैल्ट में दबा दिया जाए तो लुक में चार चांद लग जाते हैं. शादी के इस मौसम में लहंगा बैल्ट खूब पसंद की जाने वाली है. यह अपने दुपट्टे को जगह पर रखने का बहुत अच्छा तरीका है. इस तरह बैल्ट को परफैक्ट ब्राइडल ऐक्सैसरी की तरह भी उपयोग किया जा सकता है. इस से आप की कमर का सौंदर्य भी निखर कर आएगा. आप लहंगे के रंग की बैल्ट ले सकती हैं या फिर इसे ब्लाउज अथवा दुपट्टे से कंट्रास्ट कर सकती हैं.

लहंगे को बनाएं कैनवस: हर दंपती के पास सुनाने के लिए एक प्रेम कहानी होती है और इस को बयां करने के लिए शादी के लहंगे से बेहतर कैनवस क्या हो सकता है? जी हां, आप अपनी प्रेम कहानियों को अपने परिधानों के अनुकूल बनवा सकती हैं और यह इस पर कढ़ाई के रूप में भी हो सकता है.

हाई नैक: हाई नैक एक तरह से नैकलैस का काम करती है. हाईर् नैक ड्रैस पहनने के बाद कोईर् भी नैक पीस पहनने की जरूरत नहीं पड़ती. क्लासी चोकर बैंड डिजाइन हाई नैक चोली बहुत फैशन में है. यह डिजाइन आप को लंबी होने का लुक देती है.

फ्लोरल टच: फ्लोरल स्टाइल हर दुलहन को पसंद आता है. कई जानीमानी हस्तियां शादी के मौके पर इस स्टाइल का प्रदर्शन कर चुकी हैं.

दुल्हन की हेयर स्टाइल के लिए खास एक्सेसरीज

हर दुल्‍हन के मन में ख्‍वाब होता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे. उसके कपड़े, उसकी ज्वैलरी और हेयर स्टाइल सब बहुत ही परफेक्ट हो. अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं तो  ये खबर आपके लिए ही है. आज कल बाजार में ऐसी बहुत सी ऐक्‍सेसरी आ रही है जो आपके पूरे अंग को ढंक दें. चाहे बात करें कंगन, मांग टीका, अंगूठी, ब्रेसलेट या इयर रिंग की, तो इन्‍हें आप लहंगे या सूट पर पहन कर आप सबका मन मोह सकती हैं.

अगर बालों में लगाये जाने वाली ऐक्‍सेसरीज की बात की जाए तो अधिकतर दुल्‍हने केवल मांग टीका ही लगाती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल मांग टीका ही लगाया जा सकता है, इसके अलावा ऐसी बहुत सारी एक्‍सेसरीज उपलब्‍ध हैं, जो जूड़े या चोटी में लगाई जा सकती हैं. अगर आपको अपने बालों को सजाने के लिये टिप्‍स चाहिये तो आप नीचे दिये गए कुछ उदाहरणों को देख कर अपनी आने वाली शादी की तैयारियां कर सकती हैं.

साइड हेयर पिन

बाल चाहे बंधे हो या फिर खुले, उनमें अगर साइड हेयर पिन लगा दी जाए तो वे बहुत खूबसूरत दिखते हैं. इस तरह की हेयर ऐक्सेसरीज आप अपने शादी के दिन भी ट्राई कर सकती हैं.

मोती वाली एक्‍सेसरी

आप अपने जूड़े को मोतियों से सजा सकती हैं. यह सिंपल भी लगती है और क्‍लासी भी.

गजरा

गजरा तो हर शादी में लड़कियां बालों में लगाती हैं. इससे बालों से अच्‍छी खुशबू आती है और आपका लुक भी काफी निखर कर आता है. इसके अलावा खुले गजरे के साथ साइड हेयर पिन, पतला सा मांग टीका और लंबे लटकते हुए इयररिंग आपके ब्राइडल लुक को पूरा करेगें.

ब्रोच हेयर पिन

यह हेयर पिन गोल आकार की है, जिसे बालों पर ब्रोच कि तरह लगाया जाता है.

फूलों का हेयर बैंड

अपने मन पसंद फूलों को आप अपने बालों में लगा कर हेयर बैंड बना सकती हैं.

ब्‍लैक पिन

वैसे तो ये काली पिन बालों को बांधने के काम आता है. लेकिन आप इससे कुछ अलग कर सकती हैं. इससे अपने आगे के बालों को ऊपर की ओर बांधिये और जूड़ा बना कर बालों में फूल लगा लीजिये.

बोरला

बोरला खासतौर पर राजस्‍थान में बहुत पहना जाता है. यह देखने में बहुत क्‍लासी लगता है और इसे पहनने से पूरा लुक ही चेंज हो जाता है.

स्‍टोन हेयर बैंड

ये स्‍टोन हेयर बैंड तब बहुत अच्‍छे लगते हैं जब इसे जड़े पर लगाया जाए.

मांग टीका

मांग टीका हर दुल्‍हन की पहली पसंद होती है. आप इसे सूट और लहंगे दोनों पर ही पहन सकती हैं.

लहंगे से सजी दुलहन

जब सुहाग की लाली हाथों में लगी मेहंदी के बूटों से होती हुए तन पर सजे लहंगे पर बिखर जाती है, तो किसी के हो जाने के अहसास भर से रूप निखर जाता है. जो बात लहंगे में है, वह और किसी परिधान में कहां. विवाह अवसर पर दुलहन के लहंगे के साथ मेकअप के लिए किन बातों का खयाल रखना चाहिए, आइए जानते हैं ऐल्पस क्लिनिक और एकैडमी की फाउंडर भारती तनेजा से.

स्ट्रेट कट लहंगा

बर्ड औफ पैराडाइज मेकअप स्ट्रेट कट लहंगे पर सूट करता है. यह नया स्टाइल है जो कि स्मोकी आई या फिर कैट आई मेकअप का अपग्रेडेड वर्जन है. इस आई मेकअप को करने के लिए ज्यादा रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप को यह कलर ज्यादा भड़कीला लगे तो इसे काले रंग के साथ अट्रैक्टिव बना सकती हैं. इस लुक को पाने के लिए निऔन और पिंक रंग की अपेक्षा पीकौक जैसे रंगों का चुनाव करें.

मेकअप को करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये रंग एक ही तरह के न हों. इस के लिए नरिशिंग मौइश्चराइजर से चेहरे और गरदन पर मसाज करें. गालों व जौलाइन के नीचे और माथे के ऊपरी हिस्से पर कंटूरिंग के लिए गहरा शेड लगाएं. आंखों के नीचे करैक्टर लगाएं.

चेहरे के बाकी हिस्से पर फाउंडेशन लगाएं. गीले स्पौंज की मदद से ब्लैंड करें. चीकबोंस के ऊपरी हिस्से पर हाईलाइटर लगाएं और गालों के उभारों पर गुलाबी ब्लश थपथपाएं. नैचुरल लुक के लिए इन्हें अच्छी तरह ब्लैंड करें.

गहरे शेड के बैंगनी आईशैडो को पैंसिल ब्रश की मदद से विंग्ड शेप में लगाएं. इसे लैशलाइन से शुरुआत करते हुए आंखों के बाहरी हिस्सों तक लगाएं और उस के बाद अपनी नैचुरल क्रीज लाइन तक इसे बढ़ाएं. आइलिड्स के बीचोंबीच चटक नीला आइशैडो लगाएं. नीले का गहरा शेड लें और बैंगनी व चटक नीले आइशैडो को ब्लैंड करने के लिए इस्तेमाल करें.

निचली लैशलाइन पर गुलाबी या बैंगनी आइशैडो लगाएं. निचली वाटरलाइन पर काजल लगाएं. गुलाबी न्यूड लिप कलर से अपने लुक को पूरा करें.

अनारकली लहंगा

अनारकली लहंगे के साथ ऐथनिक लुक का मेकअप बड़ा सूट करता है. ऐथनिक मेकअप के लिए काजल बहुत जरूरी है. यदि किसी डे इवेंट के लिए सिंपल अनारकली लहंगा पहना है तो बेसिक आई लाइनर लगाने के बाद लोअर लैशलाइन पर काजल लगाएं.

यदि इवेंट नाइट में है तो स्मोकी आइज मेकअप के लिए डार्क काजल लगा कर खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. ऐथनिक वियर के साथ जो ज्वैलरी कैरी की जा रही है उस के हिसाब से मेकअप किया जाना भी जरूरी है.

हैवी गोल्ड ज्वैलरी के साथ हाईलाइट मेकअप जैसे ग्लिटरी ड्रैमेटिकल आईज मेकअप करना ब्यूटी के बेसिक रूल्स के खिलाफ है. ऐथनिक लुक के लिए ब्लश करता हुआ चेहरा अच्छा लगता है. इसलिए मेकअप करने के पहले चेहरे को क्लीन कर के फ्रैश लुक देना चाहिए. ऐथनिक लुक में ब्राइट कलर लिपस्टिक जंचती है लाइट शेड नहीं.

फिश कट लहंगा

फिश कट लहंगे के साथ न्यूड मेकअप के जरिए आप पौलिश्ड एवं आकर्षक लुक पा सकती हैं. न्यूड मेकअप आप की त्वचा को इवन टोन रखता है. आप का मेकअप बेस जितना न्यूट्रल होगा आप उतनी ही खूबसूरत लगेंगी. डार्क स्किन के न्यूड मेकअप के लिए ब्रौंज या गोल्डन कलर की लिपस्टिक आप को शाइनर लुक देगी. डार्क स्किन टोन पर गोल्डन ब्राउन आईशैडो के साथ पिंक ब्राउन शेड में ब्लशर का प्रयोग करें. मीडियम स्किन के न्यूड मेकअप के लिए मोव कलर का लिप शेड लुक को फ्लालैस टच देता है. इस तरह की स्किन के लिए पेल गोल्डन ब्राउन आईशैडों के साथ पिंक ब्राउन में ब्लश का प्रयोग करें. यह आप को नैचुरल लुक देगा.

फेयर स्किन के न्यूड मेकअप के लिए चीक बोंस पर अच्छे से हनी ऐप्रीकौट कलर में ब्लश लगाएं. अपनी आंखों के साकेट्स पर लाइट कलर में शिमरी आईशैडो का प्रयोग करें. अपने लिप्स को न तो ओवरग्लौसी होने दें न ही मैट लगने दें. इस के लिए आप क्रीम बेस्ड लिप शेड या बाम का उपयोग कर सकती हैं. इस से आप का चेहरा और भी ज्यादा निखरा हुआ लगेगा. नैचुरल मेकअप के साथ खुले स्ट्रेट बाल, छोटी सी बिंदी और मांग टीका वैडिंग डे पर आप का परफैक्ट लुक हो सकता है.

हैवी वर्क लहंगा

इस के साथ आप अरैबिक मेकअप ट्राई कर सकती हैं. अरैबियन लुक में सब से अहम है आई मेकअप. इस में आंखों का मेकअप काफी वाइब्रैंट और कलरफुल किया जाता है. आंखों को आकर्षक बनाने के लिए उन के इनर कौर्नर्स पर सिल्वर, सैंटर में गोल्डन व आउटर कौर्नर्स पर डार्क कलर का आईशैडो लगाया जाता है. इस के बाद कट क्रीज लुक देते हुए ब्लैक कलर से आंखों के आसपास कंटूरिंग की जाती है. इस से आंखें स्मोकी, बड़ी और आकर्षक नजर आती हैं. आईब्रोज के नीचे पर्ल गोल्ड शेड से हाईलाइटिंग की जाती हैं. आंखों में चमक जगाने के लिए आईलिड पर ग्लिटर्स लगाए जाते हैं.

आंखों को कंप्लीट सैंसुअल लुक देने के लिए पलकों पर आर्टिफिशियल लैशेज जरूर लगाएं. लैशेज को आईलैश कर्लर से कर्ल कर के मसकारे का कोट लगाएं ताकि वे नैचुरल लैशेज की तरह लगें. वाटर लाइन पर बोल्ड काजल लगा कर आई मेकअप फिनिश करें.

-भारती तनेजा

(ऐल्पस ब्यूटी क्लिनिक ऐंड एकैडमी)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें