तो त्वचा नहीं रहेगी ड्राई

सर्द मौसम में त्वचा का रूखापन आम समस्या है. रूखापन बढ़ने से इचिंग और रैड रैशेज की समस्या भी बढ़ जाती है. लेकिन इन समस्याओं से छुटकारा पाने का यह हल तो नहीं कि आप कई तरह के मौइस्चराइजिंग लोशन, क्रीम या औयल खरीद कर अपनी ड्रैसिंग टेबल भर लें.

आइए, जानें ऐसे मौइस्चराइजर्स के बारे में जो आप के लिए विंटर शील्ड का काम करेंगे:

अल्ट्रा हाइड्रेटिंग मौइस्चराइजर्स ऐसा मौइस्चराइजर जिस में लंबे समय तक त्वचा की नमी को लौक करने वाले इनग्रीडिऐंट्स हों जैसे शीया बटर, आमंड औयल, ग्लिसरीन और सेरामाइड्स. बायोटीक, हिमालया इत्यादि के कुछ मौइस्चराइजर्स में इन तत्त्वों का मिश्रण मिलता है. यदि आप की त्वचा ज्यादा ड्राई रहती है तो इन इनग्रीडिऐंट्स वाले मौइस्चराइजर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

क्रीमी ऐंड मिल्की: कुछ कम बजट में लौंगलास्टिंग मौइस्चराइजर की तलाश है तो क्रीम या मिल्क बेस्ड मौइस्चराइजर भी बाजार में उपलब्ध हैं. कुछ प्रोडक्ट्स तो बौडी वाश और मौइस्चराइजर के कौंबो के साथ आते हैं. यदि आप 12 घंटे या फिर इस से भी ज्यादा समय तक बाहर रहती हैं और बारबार मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना संभव नहीं तो ऐसा मिल्क बेस्ड मौइस्चराइजर चुनें जिस में विटामिन ई या आमंड औयल भी हो.

स्किन डैमेज रिपेयर: ज्यादा रूखी त्वचा पर इचिंग, रैड पैचेज इत्यादि की समस्या ज्यादा होती है. कई बार इचिंग इतनी ज्यादा होती है कि ऐसा लगता है फुलस्लीव ड्रैस पहनी ही क्यों. ऐसे में आप कुछ हर्बल औप्शंस ट्राई कर सकती हैं. लेकिन यह जरूर देख लें कि ऐसे औप्शंस में जोजोबा औयल, विटामिन ई, व्हीट जर्म इत्यादि की खूबियां हों. हिमालया के प्रोडक्ट्स में इन सभी का मिश्रण मिलता है.

नौनकोमेडोजेनिक मौइस्चराइजर: यानी ऐसा मौइस्चराइजर जिस में ऐसे इनग्रीडिऐंट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया हो जो आप की त्वचा के पोर्स को बंद कर दें. इस तरह के मौइस्चराइजर जैंटली आप की त्वचा की नमी को लौक करते हैं और उस पर एक प्रोटैक्टिव लेयर बना देते हैं. कैटाफिल के मौइस्चराइजर्स नौनकोमेडोजेनिक हैं.

टिप्स

  •  ज्यादातर महिलाएं जल्दबाजी में वही मौइस्चराइजर फेस पर भी अप्लाई कर लेती हैं जो वे बौडी के लिए इस्तेमाल करती हैं. फेस स्किन बौडी स्किन से अलग होती है और फिर शरीर के दूसरे अंगों की तुलना में चेहरा हर समय ढक कर रखना भी संभव नहीं. तो फेस के लिए वही मौइस्चराइजर काम नहीं करेगा जो बौडी पर करता है. इस के लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार विंटर क्रीम चुनें.
  •  क्रीम का सही फायदा तभी होगा जब आप मेकअप रिमूव करने के बाद इसे अप्लाई करेंगी.
  •  क्रीम लगाने से पहले स्किन क्लींजिंग करना बेहतर होता है ताकि पोर्स ओपन हो जाएं और क्रीम सही तरह से नमी को लौक कर सके.
  • विंटर क्रीम वही चुनें जिसे बनाने में नैचुरल फौर्मूला इस्तेमाल किया गया हो और जिस में विटामिन सी, कोको बटर, आमंड औयल इत्यादि इनग्रीडिऐंट्स हों.
  •  वर्किंग वूमन ऐसी फेस क्रीम लें जिस से सन प्रोटैक्शन भी मिले. साधारण मौइस्चराइजर्स यूवी रेज से त्वचा को प्रोटैक्ट नहीं कर पाते.

विंटर फैब्रिक टिप्स

  •  वैसे कौटन ब्रीदेबल फैब्रिक होता है लेकिन विंटर सीजन के लिए यह सही नहीं क्योंकि यह बौडी हीट को लौक नहीं कर सकता. ऐसा ही लिनन के साथ भी होता है.
  •  सिल्क को भी कभी इस सीजन में प्राइमरी फैब्रिक नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यह शरीर से चिपकता भी है और बौडी हीट को भी लौक नहीं करता.
  •  सिंथैटिक वूल से बचें क्योंकि इस से शरीर पर रैशेज हो सकते हैं. हां, इसे आप तब इस्तेमाल कर सकती हैं जब आप ने अच्छे फैब्रिक से बना थर्मल पहना हो.

सर्दियों मे ड्राइ स्किन के साथ रंग काला हो जाता है, कैसे ठीक होगा कोई घरेलू उपाय ?

सवाल –

मैं सर्दियों में ड्राई स्किन के साथ रंग के काला पड़ने से हमेशा परेशान रहती हूं. क्या कोई ऐसा घरेलू उपाय है जिसे अपना कर मेरी स्किन सर्दियों में भी ग्लो कर सके?

जवाब

अगर आप त्वचा को मौइस्चराइज रखने के साथसाथ उस का रंग भी निखारना चाहती हैंतो यह मौइस्चराइजर आप के लिए बैस्ट है. इसे बनाना भी आसान है. इस में विटामिन ई का प्रयोग किया जाता हैजिस से त्वचा को पोषण मिलता है.

इसे बनाने के लिए आप को 1/2 कप और्गेनिक कोकोनट औयल1 चम्मच विटामिन ई औयल या 3 विटामिन ई के कैप्सूल लें.एक कटोरी में नारियल के तेल को धीमी आंच पर पिघलाएं. फिर उस में विटामिन ई कैप्सूल फोड़ कर डालें और चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं. इस मौइस्चराजर का प्रयोग दिन में 2 बार करें.

5 टिप्स: ड्राय और फ्लेकी स्किन से ऐसे पाएं छुटकारा

ड्राय स्किन (ज़ेरोसिस) कई कारणों से होने वाली एक सामान्य स्थिति है. ड्राय स्किन एक लक्षण हो सकता है जो अधिक गंभीर निदान का संकेत देता है. लेकिन ज्यादातर मामलों में, शुष्क स्किन पर्यावरणीय कारकों के कारण होती है जो स्किन से नमी को हटा देते हैं.

गर्मी, गर्म फुहारें, गर्म जलवायु, अधिक दवाइयों का सेवन, पोल्यूशन और कठोर साबुन सभी शुष्क स्किन को ट्रिगर कर सकते हैं. सौभाग्य से, आप शुष्क स्किन के लक्षणों को दूर करने और स्किन में नमी लौटाने के लिए घरेलू उपचार का उपयोग कर सकते हैं.

1) नारियल का तेल

नारियल के तेल में स्किन को मॉश्चराइज करने वाले गुण होते हैं. इमोलिएंट स्किन की कोशिकाओं के बीच रिक्त स्थान को भरते हैं, जिससे एक चिकनी सतह बनती है. इसलिए नारियल के तेल में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले सैचुरेटेड फैटी एसिड स्किन को हाइड्रेट और स्मूद कर सकते हैं.

आप अपने शरीर पर सोने से पहले रोज़ाना नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल का तेल दैनिक उपयोग के लिए इस्तमाल किया जा सकता है.

2)  पेट्रोलियम जैली

पेट्रोलियम जैली शुष्क एवं चिड़चिड़ी स्किन के पैच को ठीक करने में मदद करता है.

आप अपने होठों और पलकों सहित शुष्क स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. सूखी स्किन के कारण आपकी स्किन में खुजली, दरार और यहां तक ​​कि खून भी निकल सकता है. क्योंकि जैली लोशन की तुलना में अधिक प्रभावी और कम परेशान करने वाली होती हैं, इसलिए पेट्रोलियम जेली को अपने होंठ और पलकों सहित शुष्क स्किन पर लगाया जा सकता है. बेहतर रिज़ल्ट के लिए, जब आपकी स्किन नम हो तब पेट्रोलियम जेली लगाएं.

3)  सही कपड़े का चुनाव

ऐसे कपड़े चुनें जो आपकी स्किन के अनुकूल हों. कपास जैसे प्राकृतिक रेशे आपकी स्किन को सांस लेने देते हैं. ऊन, हालांकि प्राकृतिक है, कभी-कभी स्वस्थ स्किन को भी परेशान करता है.

कपड़े धोने के लिए, बिना डाई या परफ्यूम के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, ये दोनों ही आपकी स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं.

4)  एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा-3

जब आपकी स्किन सूखी होती है, तो इसका मतलब है कि आप इसे उन तत्वों के संपर्क में ला रहे हैं जो स्किन की कोशिकाओं को तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे आपका शरीर उनकी मरम्मत कर सकता है. रिसर्च के अनुसार, कुछ खाद्य पदार्थ हैं जो आपकी स्किन को स्वस्थ दिखने में मदद कर सकते हैं.

एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थ विषाक्त पदार्थों से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं और आपके शरीर को स्वस्थ कोशिकाएं बनाने में मदद कर सकते हैं. स्किन के स्वास्थ्य में योगदान देने वाले कुछ खाद्य पदार्थों में शामिल हैं:

ब्लू बैरीज़

टमाटर

गाजर

फलियां

मटर

मसूर की दाल

सैल्मन जैसे ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ भी चमकदार स्किन वाले आहार में योगदान कर सकते हैं.

5)  हाइड्रेट रहें

शरीर अपनी कई आवश्यक प्रक्रियाओं और कार्यों को करने के लिए पानी का उपयोग करता है. यदि आप हेल्थी स्किन की चाह रखती हैं और डिहाइड्रेट एंड ड्राय स्किन से परेशान हैं तो दिन में कम से कम सात से आठ ग्लास पानी जरूर पिएं.

5 टिप्स: यूं पाएं खिली खिली स्किन

अगर सुंदर और जवां दिखने की चाहत रखती हैं तो आपको कुछ सिंपल टिप्‍स अपनाने होंगे, जिससे आप साफ, अंदर से ग्‍लोइंग और खिली खिली त्वचा पा सकें. तो आइए जानते त्वचा की सफाई से संबंधित कुछ खास टिप्स के बारें में.

1. सफाई का तरीका

जैसा कि हम सभा जानते हैं शरीर में स्‍किन पोर के दा्रा पसीना निकलता है. इसलिये अपनी स्‍किन पोर को हमेशा खुला रखने के लिये ऐसे क्रीम और लोशन का प्रयोग करें जो पोर्स को बंद ना कर के बल्कि उन्‍हें खुला रखें. ऐसा करने के लिए रोजाना अपनी स्‍किन को क्‍लींजर से साफ करें और फिर फेस वाश से धो लें. कोशिश करें कि रात को सोते समय अपनी त्वचा पर किसी भी प्रकार की क्रीम ना लगाएं. कभी-कभी स्‍किन को सांस लेने के लिये भी छोड़ देना चाहिये.

2. ड्राय बौडी ब्रश

यह बेहतरीन तरीका स्‍किन से गंदगी को निकालने का अच्‍छा काम करता है. यह रक्त परिसंचरण और लसीका प्रणाली को बढ़ा देता है. इसके प्रयोग से आपको ग्‍लोइंग स्‍किन मिलेगी और शरीर से डेड स्‍किन भी हटेगी. इस तरह से आप साफ और चमकने लगेंगी और आपके स्‍किन पोर्स भी खुल जाएंगे.

ये भी पढे़ं- जानें कैसा हो आपका फेशियल

3. बौडी स्‍क्रब

हफ्ते में एक बार अपने शरीर को स्‍क्रब करना बहुत ही जरुरी है. इससे रूखी और मृत्‍य त्‍वचा साफ हो जाती है, जिससे स्‍किन ग्‍लो करने लगती है. आप चाहें तो दाल के पाउडर को स्‍क्रब के रूप में प्रयोग कर सकती हैं. इससे स्‍किन पोर्स खुल जाएंगे.

4. क्‍ले पैक

त्‍वचा से गंदगी को साफ करने और उसे चमकदार बनाने में क्‍ले पैक बहुत फायदेमंद होता है. क्‍ले पाउडर लीजिये और उसमें थोड़ा सा ग्‍लीसरीन मिलाइये. इस पेस्‍ट को पूरे शरीर पर लगाइये और जब सूख जाए तब छुड़ा लीजिये. इस तरह से आप स्‍वस्‍थ्‍य और सुंदर त्‍वचा पा सकती हैं.

5. एप्‍पल साइडर वेनिगर

यह ना केवल हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये ही अच्‍छा माना जाता है बल्कि त्‍वचा को सुंदर बनाने में भी लाभदायक है. नहाने के लिये एक बाल्‍टी गरम पानी में आधा कप वेनिगर मिलाइये और इससे नहाइये. अगर अच्‍छा रिजल्‍ट चाहिये तो इस विधि को हफ्ते में तीन बार कीजिये. यह आपको एक्‍ने से राहत दिलाएगा और खूबसूरत व जवां बनाएगा.

ये भी पढ़ें- ब्रशिंग से पाएं Soft Skin

पतझड़ का मौसम और ड्राय स्किन की परेशानी

बदलता मौसम सर्दी और गर्मी के बीच की कड़ी है. इस मौसम में तमाम पेड़ नयी कोंपलों की आस में अपने पुराने पत्ते गिरा देते हैं. इस मौसम को पतझड़ का मौसम भी कहते हैं. पतझड़ के महीने में चलने वाली तेज़ हवा जहाँ सुबह-शाम को खुशनुमा बनाती है, वहीँ ये स्किन में रूखापन भी पैदा करती है. हवाओं के कारण होंठ बार-बार ड्राय होते हैं और कभी-कभी तो उनमे गहरी दरारें भी पड़ जाती हैं जो ज़्यादा तकलीफदेय होती हैं.

पतझड़ के मौसम में ड्राय स्किन को स्निग्ध रखने के लिए यदि तेल या क्रीम का इस्तेमाल करें तो हवा में उपस्थित धूलकणों और गर्मी के कारण ये स्किन को और खराब करती है. इन दिनों में सूरज भी अपनी पूरी प्रचंडता दिखाने लगता है, इसकी अल्ट्रावायलेट किरणें स्किन पर मौजूद तेल के साथ मिल कर आपके पूरे कॉम्प्लेक्शन को बर्बाद कर देती हैं.

स्किन में अपनी नमी और कोमलता ही किसी स्त्री के सौंदर्य का आधार है. इस नमी और कोमलता को ड्राय मौसम में भी बनाये रखने के लिए विशेष देखभाल और घरेलू उपचार की आवश्यकता होती है. हर व्यक्ति की स्किन में ड्रायता का पैमाना अलग-अलग होता है. कुछ लोगों की स्किन कम रूखी होती है और कुछ की अधिक. मौसमों के बदलाव के साथ भी ड्रायता कम या ज़्यादा होती रहती है. जब रूखापन बहुत ज़्यादा होने लगे तो उपचार आवश्यक हो जाता है मगर इन उपचारों को जानने से पहले ये जानना बहुत ज़रूरी है कि अत्यधिक रूखेपन के क्या कारण हो सकते हैं.

स्किन के रूखेपन का कारण

स्किन का रूखापन शरीर में न सिर्फ पौष्टिकता की कमी के कारण होती है, बल्कि और भी कई कारण है जिसके कारण ये समस्या होती है. कई बार स्किन प्राकृतिक रूप से ड्राय नहीं होती है बल्कि अन्य कारणों से रूखी हो जाती है. जैसे – स्किन पर साफ करने के लिए जिस साबुन या क्लींजर का प्रयोग किया जाता है उसका स्किन पर सीधा प्रभाव पड़ता है, अगर कठोर साबुन का प्रयोग किया जाए तो इसमें मौजूद हानिकारक तत्व स्किन की नमी को खत्म कर उसको और ड्राय बना देंगे.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर Pain Less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

ज्यादा समय तक सूर्य के सम्पर्क में रहना

सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणें स्किन को नुकसान पहुँचाने के साथ-साथ स्किन को ड्राय बनाती है. ये किरणें स्किन की आंतरिक सतह में जाकर कोलेजन के निर्माण में अवरोध पैदा करती है और परिणाम स्वरूप स्किन सूखने लगती है.

बीमारी

अगर आप लम्बे समय तक किसी बीमारी से ग्रस्त है विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाओं का सेवन कर रहे है तो इसके हानिकारक प्रभाव आप की स्किन पर भी दिखेंगे.
हाइपोथायरायडिज्म नामक बीमारी से ग्रस्त होने के कारण भी स्किन ड्राय रहती है. इस समस्या में थायराइड या अवटुग्रंथि कम मात्रा में थायराइड का निर्माण करती है जिस कारण स्किन में स्थित पसीने की ग्रंथियाँ प्रभावित होती है और स्किन में नमी का अभाव हो जाता है.
यदि आप सोरायसिस या एक्जिमा जैसी किसी बीमारी से ग्रस्त है तो भी स्किन ड्रायता की समस्या हो सकती है क्योंकि यह रोग कोलेजन के निर्माण को प्रभावित करते है.

गर्म पानी से स्नान

हमेशा गरम पानी से स्नान करने से भी स्किन ड्राय रहती है. गरम पानी के स्किन के सम्पर्क में आने से एपिडरमीस यानि स्किन की पहली परत प्रभावित होती है, इसमें मौजूद आयल और नमी को गर्म पानी ख़त्म कर देता है जिसके कारण स्किन ड्राय हो जाती है.
स्वीमिंग पूल में अधिक देर तक तैरने से भी स्किन की नमी खो जाती है. यह पानी क्लोरीन युक्त होता है तथा स्किन के सम्पर्क में आने से स्किन की नमी सोख लेता है.

उम्र का प्रभाव

स्किन रूखी होने का एक कारण उम्र बढ़ना भी हो सकता है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्किन में कोलेजन का निर्माण कम होने लगता है और परिणामस्वरूप स्किन ड्राय होती चली जाती है.

रूखी स्किन से कैसे मिले राहत

ये तो थे वो कारण जिनकी वजह से स्किन रूखी होती है और पतझड़ की तेज़ हवाएं इस रूखेपन को और ज़्यादा बढ़ा देती हैं. आइये अब जानते हैं वह उपचार जो आपकी स्किन को वही स्निग्धता और चमक लौटा देंगे जो आप अपनी किशोरावस्था में महसूस करती थीं. ये उपचार आपको आपकी किचन में मौजूद सामग्री से ही प्राप्त हो जाएंगे और आप किचन का काम करते करते भी अपनी स्किन को ज़रूरी पोषण और उपचार दे सकती हैं.

रूखी स्किन में फायदेमंद शहद

रूखी स्किन के लिए शहद बहुत फायदेमंद है. अगर मौसम के बदलने के कारण स्किन रूखी हो जाती है तो शहर लगाने से स्किन को नमी मिलती है. आप किचन का काम करते करते बस दो तीन बूँद शहद की लेकर इसे बस दस मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें. हर दिन बस दस मिनट का यह उपचार आपकी स्किन को बच्चों की स्किन की तरह मुलायम बना देगा.

जैतून का तेल स्किन को करें नरम

रूखी स्किन को अच्छा बनाने के लिए दो चम्मच ठंडे दूध में जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालिए और मिला लीजिए. अब इसे रूई के माध्यम से चेहरे पर लगा लें. सूखने पर हलके हाथों से मसाज करते हुए उतारें और फिर ठंडे पानी से मुँह धो लें.

दूध की मलाई रूखी स्किन में लाये रौनक

एक चम्मच तिल के तेल में थोड़ी सी दूध की मलाई मिलाकर अच्छी तरह फेंट लीजिये फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे चेहरे का रूखापन तुरंत दूर हो जाता है.

बादाम तेल की मालिश

बादाम तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें. दस मिनट बाद गीले तौलिए से पोंछ लीजिए, इससे रूखी स्किन में निखार आ जाएगा.

नारियल तेल रूखी स्किन के लिए फायदेमंद

रूखी स्किन के लिए नारियल तेल बेहद असरदार है. इससे मालिश करके कुछ घण्टे तक इसे स्किन पर लगा रहने दें फिर नहा लें. इससे रूखापन दूर होकर स्किन पर निखार आता है.

ये भी पढ़ें- Summer Tips: जानें क्या है डार्क सर्कल्स हटाने के आसान तरीके

दही स्किन का रूखापन करता है कम

दही तो आपके किचन में हमेशा ही होता है, यह स्किन को नमी प्रदान करने का एक बेहतरीन माध्यम है. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट एवं जलन रोधी गुण रूखी स्किन को सुकून प्रदान करते है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड रूखापन या जलन पैदा करने वाले जीवाणुओं को दूर करते है. ताजा दही से धीरे-धीरे अपने चेहरे पर मालिश करें और दस मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद स्किन को धो लें.

ये चंद घरेलू उपचार जिनमे कुछ खर्च भी नहीं होना है, पतझड़ के मौसम में भी आपकी स्किन को सावन की सी सुकोमलता का अहसास कराएंगे. वैसे भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रहा है ऐसे में स्किन ट्रीटमेंट के लिए ब्यूटीपार्लर्स में जाकर ख़तरा मोल लेना ठीक नहीं है. बेहतर होगा कि आप अपनी किचेन में मौजूद चीज़ों से घरेलू उपचार करें. इन उपचारों का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है और रिजल्ट तुरंत आपके सामने होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें