Fashion : जरूरत या समय की बरबादी

Fashion :  लड़कियां फैशन की दुनिया में खुद को अपडेट रखने के लिए अपने समय का एक बड़ा हिस्सा इस में लगा रही हैं.लेकिन क्या इस फैशन के पीछे भागने से लड़कियां अपने असली टेलैंट को खो रही हैं? क्या वे अपने असली लक्ष्य और सपनों को नजरअंदाज कर रही हैं? फैशन और ट्रैंड्स को फोलो करना गलत नहीं है, लेकिन अगर यह महिलाओं को अपने असली टेलैंट और लक्ष्यों से दूर कर देता है, तो यह एक चिंता का विषय बन सकता है.महिलाओं को चाहिए कि वे फैशन को एक सैल्फ ऐक्सप्रेशंस के रूप में अपनाएं नकि इसे अपनी असली पहचान मानें.

असली सफलता और आत्मविश्वास उन के भीतर छिपी प्रतिभाओं, मेहनत और संघर्ष से आती है नकि केवल बाहरी दिखावे से.इसलिए, महिलाओं को अपने समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें और अपनी असली पहचान बना सकें.

समय की बरबादी

आजकल के समय में युवतियां अधिकतर अपना आधा दिन अपने लुक्स और फैशन को ले कर सोचने, नए कपड़े खरीदने और नए ट्रैंड्स को अपनाने में बिता रही हैं.हर रोज नया फैशन ट्राई करना, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर खुद को अपडेट रखना और दूसरों से बेहतर दिखने की दौड़ में वे अपने महत्त्वपूर्ण कामों और असली टेलैंट पर ध्यान नहीं दे पातीं.इस तरह से उन का समय केवल बाहरी दिखावे पर खर्च हो रहा है, जबकि अंदर की असली प्रतिभा, जो किसी और क्षेत्र में हो सकती है, वह दब जाती है.

टेलैंट को न पहचानना

महिलाएं अकसर अपने वास्तविक टेलैंट को पहचानने के बजाय फैशन के दबाव में आती हैं.वे सोचती हैं कि उन की पहचान सिर्फ उन के लुक्स और पहनावे से है, जबकि उन की असली पहचान उन की कला, ज्ञान, और मेहनत से बननी चाहिए.इस सब के चलते उन्हें अपने भीतर छिपी प्रतिभाओं को विकसित करने का समय नहीं मिलता.यदि इस समय को वे अपनी शिक्षा, कैरियर, या किसी अन्य रचनात्मक कार्य में लगातीं, तो वे न केवल खुद को बेहतर बना सकती थीं, बल्कि समाज में भी एक उदाहरण पेश कर सकती थीं.

आत्मविश्वास की कमी

जब महिलाएं फैशन के दबाव में आती हैं और केवल बाहरी दिखावे पर ध्यान देती हैं, तो वे अपने आत्मविश्वास को कम महसूस करती हैं.उन्हें लगता है कि वे दूसरों की नजर में नहीं आ सकती हैं, अगर उन का लुक ट्रैंड के अनुसार नहीं है.लेकिन असल में एक महिला का असली आत्मविश्वास उस के ज्ञान, काम और कड़ी मेहनत से बनता है नकि उस के पहनावे से.

फैशन के चक्कर में वे अपने आत्मविश्वास को खोने लगती हैं, जो उन के असली टेलैंट को निखारने में मदद कर सकता था.

समाज में सही संदेश का अभाव

यदि महिलाएं केवल फैशन को ले कर अपना समय और ऊर्जा लगाती रहें, तो वे समाज को गलत संदेश देती हैं कि सफलता और आत्मसम्मान का मतलब केवल बाहरी दिखावा है जबकि असली सफलता खुद को जानने, अपने टेलैंट को पहचानने और अपने सपनों को पूरा करने में है.यह जरूरी है कि महिलाएं फैशन की बजाय अपने आत्मविकास पर अधिक ध्यान दें.

पौजिटिव चैंज जरूरी

महिलाओं को यह समझने की जरूरत है कि फैशन का मतलब केवल दिखावा नहीं होता, बल्कि यह एक सैल्फ ऐक्सप्रेशंस का तरीका हो सकता है.लेकिन इस का यह मतलब नहीं कि वे अपनी मेहनत, प्रतिभा और विचारशीलता को नजरअंदाज करें.अगर महिलाएं अपने टेलैंट को पहचानें और उस पर काम करें, तो वे न केवल अपने लिए बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा बन सकती हैं.

सच्ची सुंदरता आंतरिक होती है

हमारा बाहरी दिखावा जैसे कपड़े और मेकअप केवल अस्थायी होते हैं.फैशन के ट्रैंड्स बदलते रहते हैं, लेकिन हमारे विचार, ज्ञान और आत्मविश्वास हमेशा हमारे साथ रहते हैं.अगर आप अपने वार्डरोब को ले कर ज्यादा समय और ऊर्जा खर्च करती हैं, तो आप अपनी सच्ची सुंदरता और विचारशीलता को नजरअंदाज कर सकती हैं.ज्ञान और आंतरिक विकास ही वे चीजें हैं जो एक व्यक्ति को वास्तविक रूप से आकर्षक बनाती हैं.

वार्डरोब से ज्यादा जरूरी है आत्मविश्वास

कपड़े निश्चित रूप से हमारी पहचान का हिस्सा होते हैं, लेकिन यह केवल आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक साधन है.एक अच्छा और आरामदायक ड्रैस आप को आत्मविश्वास दे सकता है, लेकिन यह आत्मविश्वास तभी टिकाऊ होता है जब वह आप की सोच और ज्ञान से आता है.अगर आप अपनी आंतरिक क्षमता पर ध्यान देंगी, तो आप के कपड़े और पहनावा खुद ब खुद आप की सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करेंगे.

समय का सही इस्तेमाल करें

आजकल सोशल मीडिया और फैशन के माध्यम से महिलाओं को अधिक से अधिक फैशन ट्रैंड्स और स्टाइल्स के बारे में जानकारी मिलती रहती है.यह सही है कि एक अच्छा और सही स्टाइल आत्म अभिव्यक्ति का एक तरीका हो सकता है, लेकिन अगर आप हर समय अपने कपड़ों और दिखावे पर ध्यान केंद्रित करेंगे, तो आप अपने समय का सही उपयोग नहीं कर पाएंगे.समय का एक बड़ा हिस्सा अपने ज्ञान को बढ़ाने, अपनी क्षमताओं को निखारने और आत्मविकास पर खर्च करना कहीं ज्यादा फायदेमंद होगा.

ज्ञान का असर जीवन पर होता है

कपड़े और फैशन की दुनिया में भले ही आप स्टाइलिश दिखें, लेकिन असली प्रभाव तब आता है जब आप अपने विचारों, ज्ञान और कार्यों से समाज में फर्क डालें.ज्ञान आप को न केवल सफलता की दिशा में मार्गदर्शन करता है, बल्कि यह आप को अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं में सशक्त बनाता है.यदि आप का ध्यान केवल अपनी बाहर की दुनिया पर होगा, तो आप अपने भीतर की दुनिया को नजरअंदाज कर देंगी, जो कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण है.

वास्तविक पहचान आप के विचारों में है

कपड़े और बाहरी दिखावा आप की पहचान का केवल एक छोटा सा हिस्सा होते हैं.आप की असली पहचान आप के विचारों, कार्यों और विचारशीलता में छिपी होती है.जब आप अपने ज्ञान और विचारों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, तो आप अपने वास्तविक स्व को पहचान पाएंगे और जीवन के हर पहलू में सफलता प्राप्त कर सकेंगे.

Fashion के नाम पर अंगप्रदर्शन, मरजी या वक्त की जरूरत… जानें जरूर

21वीं सदी में जैसेजैसे देश तरक्की कर रहा है, चांद पर घर बनाने की तैयारी कर रहा है, कई लोगों ने तो वहां पर प्लाट भी खरीद लिए हैं, वैसेवैसे धरती पर ग्लैमर के नाम पर हसीनाओं के कपड़े कम होते जा रहे हैं। खूबसूरत दिखने के चक्कर में शरीर पर से कपड़ा धीरेधीरे कम हो रहा है जिसे देख कर कई बार तो ऐसा लगता है कि हम एक बार फिर से स्टोनएज की तरफ तो नहीं बढ़ रहे, जहां पर लोग नंगे घूमते थे, खास अंग छिपाने के लिए झाड़पत्ते लगा लेते थे.

चलो, यह तो हो गई मजाक की बात लेकिन एक सच यह भी है कि आज के समय में ग्लैमर के नाम पर अंगप्रदर्शन में लड़कियों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं. मौडल ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) हों या मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ीं लगभग सभी लड़कियां खुल कर अंगप्रदर्शन कर रही हैं.

पुरानी फिल्मों में अगर किसी हीरोइन का पल्लू भी सरक जाता था तो पूरा एक गाना बन जाता था, ‘तेरी जुल्फें खुली तेरा आंचल है ढला, मैं भला होश में कैसे रहूं…’

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) पर फिल्माया गीत,’चोली के पीछे क्या है…’ आज के समय में न तो आंचल है और न चोली, बल्कि सिर्फ क्लीवेज दिखाने का जमाना है. कोई छोटा ब्लाउज पहन कर क्लीवेज दिखाने और अंगप्रदर्शन करने में लगा है तो कोई पूरा शरीर ही ऐक्सपोज कर रहा है क्योंकि आज के समय में यही फैशन है सोशल मीडिया आने के बाद.

‘दिखेगा तभी बिकेगा फौर्मूला’ को फौलो करते हुए इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर हरकोई अंगप्रदर्शन करने में लगा है. आज के समय में खूबसूरती का मतलब दिखाना है छिपाना नहीं. अगर भूलेभटके कोई लड़की पूरे कपड़ों में दिखाई देती है या सलवार कमीज पहनती है तो उसे या तो बहनजी बोला जाता है या गंवार. मौडर्न वही है जो अंगप्रदर्शन करने वाले फ्रीस्टाइल के कपड़े पहनता है.

अगर आज के समय में ऐक्सपोज करना या सैक्सी कपड़े पहनना फैशन है, तो उस में कोई बुराई भी नहीं है. यह एक लड़की पर निर्भर करता है कि वह सैक्सी आउटफिट को कैसे कैरी करती है यानि अंगप्रदर्शन वाले कपड़ों में वह कितना कंफर्टेबल फील कर पाती है क्योंकि अगर फैशन और अंगप्रदर्शन के नाम पर आप खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं तो वह आप के लिए तारीफ के काबिल है. लेकिन अगर आप फैशन (Fashion) के नाम पर मजाक का कारण बन रहे हैं और सैक्सी कपड़ों में आप अच्छी नहीं लग रहीं, तो आप असहज हैं, लोग आप पर हंस रहे हैं या आप का मजाक उड़ा रहे हैं और आप खूबसूरत दिखने के बजाय अश्लील और भद्दे नजर आ रहे हैं तो वह सही नहीं है.

लिहाजा, अगर आप फैशन के नाम पर सैक्सी और ऐक्सपोज करने वाले कपड़े पहनना चाहती हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

पेश हैं, इसी सिलसिले पर कुछ टिप्स जो सैक्सी और ग्लैमरस कपड़ों में आप की न सिर्फ खूबसूरती दर्शाएं बल्कि अपने मनपसंद कपड़े पहन कर आप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी बनें :

टाइट और ऐक्सपोज करने वाली ड्रैस पहनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें

सैक्सी और अंगप्रदर्शन वाली ड्रैस का चयन करते समय सब से पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि आप वह ड्रैस कहां पहनने वाली हैं? अगर आप किसी पब्लिक प्लेस में, औफिस, स्कूल, कालेज आदि भीड़भाङ वाली जगह पर जा रही हैं तो आप ऐसी ही ड्रैस पहनें जिस में आप को उठनेबैठने में असहजता न हो. आप की ड्रैस सेक्सी लगें न कि भद्दी और अश्लील.

अगर आप ट्रेन, बस में ट्रैवल कर रही हैं और आप ने बहुत ज्यादा अंगप्रदर्शन वाली ड्रैस पहनी है तो आप मजाक का पात्र बन सकती हैं और कुछ लोग आप पर भद्दे कमेंट भी कर सकते हैं. लिहाजा, अगर आप सैक्सी ड्रैस पहन रही हैं तो ऐसी जगह पर जाने के लिए ही पहनें जहां आप आसानी से जा सकती हो. आप को लंबा ट्रैवल न करना हो और न ही बस और ट्रेन के धक्के खाने हों. कहने का मतलब यह है कि पार्टी, शादी या अन्य फंक्शन में पहनी जाने वाली सैक्सी ड्रैस आप की खूबसूरती बढ़ाएं न कि आप के लिए मुसीबत बनें। फिर भी अगर आप छोटी और ऐक्सपोजिंग वाली ड्रैस में कंफर्टेबल हैं, उस को अच्छे से संभाल सकती हैं तो पब्लिक प्लेस पर भी आप ऐसी ड्रैस पहन सकते हैं.

लेकिन अगर आप मोटे और थूलथूल हैं, आप के शरीर पर जगहजगह पर काले दागधब्बे हैं, अगर मोटापे की वजह से हर तरफ से आप की चरबी बाहर को छलक रही है, फिर भी आप फैशन के चक्कर में अंगप्रदर्शन करने वाली ड्रैस पहन रही हैं तो बहुत ज्यादा सोचसमझ कर पहनें क्योंकि अगर आप सैक्सी ड्रैस में भद्दी लग रही हैं तो लोग आप की तारीफ नहीं करेंगे बल्कि मजाक उड़ाएंगे. इसलिए आप जो भी कपड़े पहनें अपने शरीर, माहौल और मौका देख कर फैशनेबल डिजाइनर ड्रैस पहनें.

सैक्सी ग्लैमरस ड्रैस पहनने से पहले हीरोइन और मौडल्स करती हैं ढेर सारी मेहनतमशक्कत ग्लैमर वर्ल्ड एक ऐसी जगह है जहां पर अंगप्रदर्शक सैक्सी ड्रैसेस पहनना आम बात है क्योंकि फैशन शोज और फिल्मों में काम करने वाली लड़कियों को पैसा और नाम कमाने के लिए या इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए ऐक्सपोज करना ही पड़ता है। लेकिन ऐसी ड्रैस पहनने से पहले हीरोइन और मौडल अपने शरीर को खूबसूरत दिखाने के लिए बौडी को पूरी तरह से शेप में रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। जब उन को कोई बहुत टाइट फिटिंग वाली ड्रैस पहननी होती है तो हीरोइन और मौडल जिम में ऐक्सरसाइज कर के कई घंटों तक पसीना बहाती हैं ताकि उन का फिगर शेप में आ सकें.

इस के अलावा परफैक्ट फिगर के लिए प्रोपर डाइट फौलो करती हैं, बहुत कम खाती हैं. अपनी बौडी पर बौडी पौलिश और पूरे शरीर पर ब्लीच आदि कई जतन कर के वे अपने शरीर को खूबसूरत बनाती हैं ताकि जब वे कम कपड़ों वाली ऐक्सपोजिंग ड्रैस पहनें तो बेहद खूबसूरत लगें. इसलिए कई फैशन डिजाइनर भी कहते हैं कि फैशन शोज में पहनी जाने वाली ड्रैस हर किसी के बस की बात नहीं होती. वह खास लोगों के लिए और खास मौकों के लिए बनाई जाती है जिस की कीमत लाखों में होती है और खासतौर पर उन लड़कियों के लिए बनाई जाती हैं जो खूबसूरत शरीर की मालकिन हैं. फिर चाहे वह नैशनल या इंटरनैशनल लेवल की हीरोइन ही क्यों न हों.

इस से यही निष्कर्ष निकलता है कि फैशन और ऐक्सपोज करने वाली ड्रैस पहनना बुरा नहीं है अगर वह आप की खूबसूरती दर्शाती है न कि बदसूरती दर्शा कर आप को शर्मिंदा करती है.

Winter Fashion Trends 2024 : सर्दियों की पार्टी में दिखना चाहती हैं हौट, तो पहनें शौर्ट ड्रैस

Winter Fashion Trends 2024: आजकल पार्टियों में सिर्फ एथनिक ही नहीं बल्कि वैस्टर्न ड्रैसेज भी खूब पहनी जा रही हैं. अब आप सोचेंगी कि भला विंटर सीजन में शौर्ट ड्रैसेज या वनपीस कैसे पहनें, तो हम आप को बता दें कि अब सर्दियों में शौर्ट ड्रैस पहनने से परहेज करने की कोई जरूरत नहीं है.

सही लेयरिंग, फुटवियर और ऐक्सेसरीज के साथ आप शौर्ट ड्रैस को एक फैशनेबल और कंफर्टेबल लुक में बदल सकती हैं. सर्दियों की पार्टी में भी आप शौर्ट ड्रैस पहन कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं.

लेयर्ड लुक अपनाएं

सर्दियों में शौर्ट ड्रैस पहनने का सब से अच्छा तरीका है इसे लेयर कर के स्टाइल करना. आप अपनी पसंदीदा शौर्ट ड्रैस के ऊपर लंबी जैकेट या कोट पहन सकती हैं. इस के साथ ही वूलन टाइट्स या लैगिंग्स पहनने से आप को गरमी मिलेगी और स्टाइल भी बरकरार रहेगा. यह लुक सर्दियों के लिए बिलकुल सही है और आप को एक ट्रैंडी लुक देगा.

विंटर बूट्स के साथ पेयर करें

शौर्ट ड्रैस के साथ बूट्स पहनने से न सिर्फ आप को गरमी मिलेगी, बल्कि आप का लुक भी काफी कूल और स्टाइलिश नजर आएगा. लेदर बूट्स, एंकेल बूट्स या ओवर द नी बूट्स शौर्ट ड्रैस के साथ परफैक्ट रहते हैं. इन बूट्स के साथ आप पार्टी में आराम से डांस भी कर सकती हैं और ठंड से बच भी सकती हैं.

वूलन ऐक्सेसरीज का इस्तेमाल करें

सर्दियों में शौर्ट ड्रैस पहनने के दौरान आप वूलन ऐक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. एक सुंदर स्कार्फ या शौल, जो आप की ड्रैस से मैच करता हो, पहनें. इस के अलावा विंटर हैंडबैंड, दस्ताने और इयरमफ्स भी आप के लुक को पूरा कर सकते हैं, साथ ही ठंड से भी बचाव होगा.

थिक लैगिंग्स और पैंट्स

अगर आप को लगता है कि शौर्ट ड्रैस से ठंड लगेगी, तो इसे थिक लैगिंग्स या फैशनेबल पैंट्स के साथ पहनें. यह न सिर्फ आप को गरमी देगा बल्कि आप के स्टाइल को भी ऊंचा करेगा. आप ब्लैक या न्यूड शेड की लैगिंग्स के साथ अपने शौर्ट ड्रैस को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं.

फैशनेबल मेकअप और हेयरस्टाइल

सर्दियों की पार्टी में शौर्ट ड्रैस पहनने का मतलब यह नहीं कि आप का मेकअप और हेयरस्टाइल भी साधारण हो. आप डार्क लिपस्टिक, स्मोकी आई मेकअप और बाउंसी हेयरस्टाइल के साथ अपनी शौर्ट ड्रैस को और भी ग्लैमरस बना सकती हैं. इस से आपका लुक और भी आकर्षक लगेगा.

सही मैटीरियल का चुनाव करें

सर्दियों में शौर्ट ड्रैस पहनते वक्त यह ध्यान रखना जरूरी है कि ड्रैस का मैटीरियल सर्दी से बचाव करने वाला हो. ऊन, वूल, फर या फ्लीस से बनी शौर्ट ड्रैस इस मौसम के लिए आदर्श होती हैं. ये न सिर्फ गरमी देती हैं बल्कि आप के लुक को भी स्टाइलिश बनाए रखती हैं.

विंटर को ग्‍लैमरस बनाएं Amazon Fashion की वार्डरोब रिफ्रैश सेल से

नरम और मुलायम ठंड ने दस्‍तक दे दी है. सर्दी के इस रोमांटिक मौसम में हौट कौफी, गरमागरम सूप के साथ फैशनेबल वुलन ड्रैसेज सभी की फेवरेट हो जाती हैं. यही वजह है कि अमेजन फैशन की ओर से 15वीं  वार्डरोब रिफ्रैश सेल शुरू होने जा रही है, जो 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तक चलेगी.

औफर कर देगा दिल को खुश

इस शौपिंग बोनांजा के फायदों को जानना आप के लिए बेहद जरूरी है. इस शौपिंग  इवेंट में हर कस्‍टमर को ढेरों डील्‍स मिलेंगे. यह इवेंट विंटर वार्डरोब कलैक्शन को न केवल फैशनेबल, बल्कि आरामदायक बनाने का बेहतरीन अवसर दे रही है. इस शौपिंग इवेंट में कई तरह के नए कलैक्‍शन भी होंगे.

सर्दियों की जरूरतों को ध्‍यान में रह कर ही यह इवेंट आई है, इसलिए अपनी पसंद के अनुसार बैस्‍ट को चुनने के लिए तैयार हो जाएं.

अमेज़न फैशन में, हम अपने ग्राहकों को नवीनतम ट्रेंड्स के साथ स्टाइलिश बने रहने के लिए सशक्त बनाने में विश्वास रखते हैं। हम ब्रांड्स की विस्तृत श्रृंखला, ट्रेंडिंग स्टाइल्स, नए लॉन्च, दुर्लभ डिज़ाइन्स, और यह सब बेहतरीन मूल्य और सुविधा के साथ प्रदान करते हैं। ‘वार्डरोब रिफ्रेश सेल’ हमारा रणनीतिक अर्ध-वार्षिक इवेंट है, जो हमारे ग्राहकों की बदलती पसंद को पूरा करता है। टॉप ब्रांड्स से ‘वियर इट विद’ सुझाव जैसी विशेषताओं और ‘आसान रिटर्न’, ‘तेजी से डिलीवरी’, ‘कोई सुविधा शुल्क नहीं’ जैसी मौजूदा सुविधाओं के साथ ग्राहक A.in पर एक आसान शॉपिंग अनुभव का आनंद ले सकते हैं। इस सीजन में, हम प्रीमियम विंटर वियर, फेस्टिव फेवरेट्स, और एक्सक्लूसिव वेडिंग कलेक्शंस लेकर आ रहे हैं, जिससे ग्राहक पूरे दिसंबर स्टाइलिश महसूस करें।” सिद्धार्थ भगत – डायरेक्टर, अमेज़न फैशन एंड ब्यूटी, इंडिया

आइए, जानें कि आप के लिए इस रिफ्रैश इवेंट में कितने तरह के औप्‍शन्‍स हैं :

शानदार कोट और वुलन जैकेट्स

कोट और जैकेट जैसे विंटर गारमैंट्स के बिना सर्दी का मौसम अधूरा है. पुरुष हो या महिला कोट और जैकेट सभी के फेवरेट होते हैं. इस इवेंट में ‘Columbia’, ‘New Balance’ और ‘Boss’ जैसे ब्रांड्स के नए लौंच भी उपलब्‍ध रहेंगे. इतना ही नहीं, ‘Tommy Hilfiger’ के प्रीमियम क्‍वालिटी की जैकेट्स पर भी 40% तक की छूट है.

विंटर में लें लेयरिंग फैशन का आनंद

स्‍वेटर और निटवियर हमेशा एवरग्रीन रहे हैं, लेकिन जनवरी की बर्फीली ठंड से निबटने में थर्मल वेयर की लेयरिंग बेहद जरूरी है, जो पूरे शरीर को कड़कड़ाती ठंड से बचाती है. ‘Wacoal’ के इनरवियर  के अलावा ‘Assembly’ के प्रोडक्‍ट्स पर भी फ्लैट 10% और ‘नो कौस्‍ट ईएमआई’ की छूट मिल रही है.

फैशन स्‍टेटमैंट बन चुकी हैं ये विंटर ऐक्‍सेसरीज

इस मौसम में स्‍टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो इसमें विंटर की ये जरूरी ऐक्‍सेसरीज आपकी मदद करेंगे.  इस रिफ्रैश इवेंट में ‘Seiko’ और ‘Assembly’ जैसे ब्रांड्स की ऐक्‍सेसरीज एक बार जरूर ट्राई करें, आप का दिल खुश हो जाएगा. इतना ही नहीं इनके साथ सर्दियों की छुट्टियों में आप की यात्रा आरामदायक और स्‍टाइलिश हो जाएगी. ‘Delsey Paris’ के लाजवाब लगेज सेट्स पर फ्लैट 10% और ‘नो कौस्‍ट ईएमआई’ तक की छूट का फायदा उठाएं.

पैरों को ठंड से सुरक्षित रखेगा फुटवियर और देगा स्‍टाइलिश लुक

इस मौसम को देखते हुए फुटवेयर पर खास छूट मिल रही है. ‘New Balance’ के नए लौंच आपको बेहद पसंद आएंगे. प्रीमियम सेक्‍शन में Police’  के बैग्‍स आपकी उम्‍मीदों पर खतरा उतरेगा. ‘Tommy Hilfiger’ के प्रीमियम स्नीकर पर 10% की छूट और नो-कोस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी.

यह इवेंट आप के विंटर वार्डरोब कलैक्शन को फैशनेबल और आरामदायक बनाने का बेहतरीन मौका दे रही है. कस्‍टमर 50% से 80% की छूट का लाभ उठा कर भारी बचत कर सकते है. इतना ही नहीं, कस्‍टमर इस इवेंट में फैशन और ब्‍यूटी के प्रीमियम प्रोडक्‍ट्स पर कम से कम 40% तक की सेविंग्‍स कर सकेंगे.  इस में कोई शक नहीं कि इस बेहतरीन डिस्‍काउंट्स वाली Amazon Fashion की वार्डरोब रिफ्रैश सेल में जाने से खुद को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

 

Happy Birthday Shalini Pandey : शालिनी पांडे के ग्लैमरस लुक आप भी देखें, जिनसे नजरें हटाना होगा मुश्किल

Happy Birthday Shalini Pandey : फिल्म अर्जुन रेड्डी से खास पहचान बनाने वाली ऐक्ट्रेस शालिनी पांडे इस साल अपना 31वां बर्थडे मनाएंगी. 23 सितंबर 1993 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मी शालिनी ने हाल ही में अपनी पार्टी स्टाइल से सबका दिल जीत लिया है! चाहे वह ट्रौपिकल बीच हो या ग्लैमरस नाइट आउट, शालिनी जानती हैं कि सबकी नजरें कैसे अपनी ओर खींचनी हैं. यहां उनके इंस्टाग्राम से 5 बेहतरीन लुक्स हैं जिन्हें आपको अपने अगले पार्टी लुक के लिए जरूर बुकमार्क करना चाहिए.

1. रेड हाई-नेक क्रौप टौप और धोती स्कर्ट-

शालिनी रेड हाई-नेक क्रौप टौप और धोती स्कर्ट में नजर आ रही हैं, जिसमें उनके एब्स पूरी तरह से दिख रहे है. स्लीक जेल किए हुए हेयर और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ, उनका यह लुक पूरी तरह परफेक्ट था! चाहे दोस्तों के साथ नाइट आउट हो या किसी खास के साथ डेट नाइट, यह लुक हर मौके पर सही साबित होगा!

2. ग्रीन सीक्विन औफशोल्डर मिनी ड्रेस

यह लुक सबके दिलों पर छाया हुआ है! शालिनी ने एक औफ-शोल्डर ग्रीन सीक्विन मिनी ड्रेस पहनी, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन थी. उन्होंने इसे क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड हील्स, होलोग्राफिक आई मेकअप, और व्हाइट नेल्स के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा था.

3.ब्लू प्रिंटेड को-आर्ड सेट

ऐक्ट्रेस शालिनी ने ब्लू प्रिंटेड को-आर्ड सेट पहना, जिसमें ड्रौस्ट्रिंग वाला ट्यूब टौप और मैचिंग पैंट्स शामिल थे. स्टेटमेंट गोल्डन इयररिंग्स और बीची कर्ल्स के साथ यह लुक बेहद ही स्टाइलिश और कैज़ुअल था. यह लुक हम ट्रौपिकल थीम पार्टी के लिए जरूर चुराने वाले हैं!

4. वायलेट सीक्विन क्रौप टौप और स्लिट स्कर्ट

 

सीक्विन हमेशा आपको पार्टी का स्टार बना सकता है, और शालिनी को यह बखूबी आता है. उन्होंने वायलेट सीक्विन क्रॉप्ड ब्लाउज़ और थाई-हाई स्लिट स्कर्ट में कहर ढाया. शिमरी आईलिड्स और स्लीक स्ट्रेट बालों के साथ, यह लुक पूरी तरह से ग्लिटर्स और ग्लैमर का था.

5. लेदर मिनी ड्रेस

शालिनी ने फैशन जगत का ध्यान अपनी फियर्स लेदर मिनी ड्रेस में खींचा. वेट कर्ल्स और बोल्ड स्मोकी आईज ने उनके लुक को परफेक्ट ‘इट गर्ल’ एनर्जी दी!

बौलीवुड में शालिनी पांडे ने 2022 में आई फिल्म जयसभाई जोरदार से डेब्यू किया था. लेकिन ये फिल्म फ्लौप रही. इसी साल शालिनी पांडे की फिल्म महाराज आई, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान लीड रोल में थे. अब वह 2 और फिल्मों में नजर आएंगी.

Printed SilK Saree : ट्रैंड में हैं प्रिंटेड सिल्क साड़ियां, फंक्शन में चाहिए स्टाइलिश लुक तो करें कैरी

Printed SilK Saree:  रेशम यानि सिल्क की साड़ियों को पारंपरिक और शानदार साड़ियों के रूप में माना जाता है, जो महिलाओं के लिए पारंपरिक शैली का एहसास कराती हैं. भारत में रेशम की साड़ियों के अलगअलग प्रकार हैं, जहां प्रत्येक अपने स्वयं के क्षेत्रीय और सांस्कृतिक महत्त्व को दिखते हुए बनाई जाती हैं. कुछ शहतूत रेशम जैसे बहुत महीन रेशम से बने होते हैं जबकि कुछ रेशम कपास से बने होते हैं, जिस से सूती रेशम साड़ियां बनती हैं. इस में बनारसी सिल्क साड़ियों से ले कर दक्षिण भारतीय सिल्क साड़ियों तक, प्रत्येक सिल्क साड़ी की अपनी विशिष्टता, सांस्कृतिक विरासत और शिल्प कौशल अपनेआप में अनूठी होती है.

सिल्क बनता कैसे है

यह एक खास तरह का कीड़ा होता है, जिस का वैज्ञानिक नाम बौंबेक्स मोरी है. यह कीड़ा सिर्फ 3-4 दिन ही जिंदा रहता है और सिर्फ 2-3 दिनों में ही कई अंडे दे देता है. इस के बाद ये कीड़ा अपने लार्वे से अपने चारों तरफ एक शेप बना लेता है यानि धागे का एक जाल सा बुन लेता है। ऐसा ही जाल मकड़ी भी बुनती है, लेकिन रेशम का कीड़ा अपने शरीर के चारों तरफ बुनता है.

इस के बाद यह लार्वा हवा के संपर्क में आ कर रेशम का धागा बन जाता है. फिर सिल्क अपने चारों तरफ जो धागा लिपटा है, उस से बाहर आने की कोशिश करता है. वैसे उस वक्त धागे के इस आवरण को ककून कहा जाता है. लेकिन अगर धागे के कोए से कीड़ा बाहर आ जाए, तो पूरा रेशम बिखर जाता है, इसलिए इस के निकलने से पहले ही इसे गरम पानी में डाल कर मार दिया जाता है. इस के साथ ही धागे को अलग कर दिया जाता है और धागे का पूरा रोल बना लिया जाता है. इस तरह सिल्क बनता है. फिर इसे जरूरत के अनुसार रंग दिया जाता है.

भारत में सिल्क उत्पादन पश्चिमी बंगाल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू आदि जगहों पर होता है.

प्रिंटेड साड़ियों का मौडर्न क्रेज

यहां हम बात कर रहे हैं सिल्क की प्रिंटेड साड़ियों की, जिस में समय के साथसाथ परिवर्तन हुआ है. आमतौर पर देखा गया है कि सिल्क की साड़ी का नाम लेते ही महिलाओं के मन में खुशी की लहर दौड़ जाती है, क्योंकि पुराने जमाने से सिल्क साड़ियों को खास अवसरों पर पहनने का प्रचलन रहा है। ऐसी साड़ियों को पहन कर कहीं भी जाने पर सब की नजरें आप पर पड़ती हैं. यही वजह है कि किसी खास अवसर पर महिलाएं आज भी सिल्क की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं. सिल्क की साड़ियां किसी भी रंग और रूप की महिला को सूट करती है.

फिल्म इंडस्ट्री ने भी इन सिल्क की प्रिंटेड साड़ियों को आगे लाने में मदद की है, क्योंकि सिल्क की साड़ियों का नाम आते ही रेखा और राखी गुलजार का नाम मन में सब से पहले आता है. राखी गुलजार ने वर्ष 1978 में आई फिल्म ‘कसमे वादे’ में अलगअलग प्रिंटेड सिल्क की साड़ियां पहन कर हर महिला के मन में इसे स्थापित कर दिया. उस के बाद से आज भी हर उम्र की महिलाएं इसे पहनती हैं.

प्रिंटेड साड़ी का इतिहास

प्रिंटेड सिल्क साड़ियों का इतिहास सालों से रिच और ऐलीगेंट दिखता रहा है, इन साड़ियों ने हर महिला के वार्डरोब को हर युग के हर जैनरेशन को प्रिंटिंग के द्वारा जीवित रखा है। पहले इन साड़ियों पर प्रिंट कारीगर हाथ से किया करते थे, जिस में काफी मात्रा में कुशलता और धीरज की जरूरत पड़ती थी, लेकिन समय के साथ इन में तकनीकी बदलाव आया और प्रिंटिंग एक अलग इंडस्ट्री बनी, जिस से एक बड़ी मात्रा में साड़ियों पर प्रिंट होने लगा. साथ ही महिलाओं के लिए बजट फ्रैंडली भी हुआ. इस में भी परंपरा की शैली को ध्यान में रखते हुए तकनीक को विकसित किया गया है.

आज की प्रिंटेड साड़ियां

आज की प्रिंटेड सिल्क साड़ियां परंपरा और कौंटेंपररी के फ्यूजन को ध्यान में रख कर बनाया जाने लगा है, क्योंकि आज इस की मांग बहुत अधिक है. साथ ही ये हर अवसर पर पहनी जाने वाली टाइमलेस साड़ियां हैं. ये महंगी भले ही हों, लेकिन हर महिला इसे खरीदती है. इन साड़ियों में ट्रैडिशन को ब्लैंड कर कौंटैंपररी लुक दिया जाता है, जो किसी महिला के व्यक्तित्व को निखारती है. ये कई प्रकार के प्रिंट्स में आती हैं.

फ्लोरल प्रिंट साड़ीज फ्लोरल प्रिंट सदाबहार मौसम का प्रतीक होता है, इसलिए ऐसी साड़ियां आजकल ट्रैंड में हैं. प्रकृति प्रेमी महिलाएं हर मौसम में इसे पहनना पसंद करती हैं. इन साड़ियों में फ्लोरल पैटर्न के साथ फैमिनिटी की सुंदरता को बारीकी से दिखाया जाता है, ऐसे में इन साड़ियों को चाहे गार्डन पार्टी हो या कैजुअल, हर अवसर पर पहना जा सकता है. ये आजकल सभी महिलाओं की खास पसंद है. इस में दिखाए जाने वाले प्रिंट में डैलीकेट फूलपत्तियों के साथ वाइब्रेंट कलर हर साड़ी को एक अलग और ऐलिगेंट लुक देते हैं.

ब्लौक प्रिंटेड साड़ीज

ब्लौक प्रिंटिंग एक परंपरिक प्रिंटिंग पद्यति है, जिस का प्रयोग सालों से होता आ रह है. सिल्क पर सुंदर डिजाइन को ब्लौक्स के द्वारा बनाया जाता है. ये साड़ियां महंगी होती हैं, क्योंकि इन की डिजाइन जटिल हने के साथसाथ महंगे फैब्रिक पर बनाई जाती हैं.

डिजिटल प्रिंट साड़ीज

इन दिनों सिल्क साड़ीज पर डिजिटल प्रिंट का भी क्रेज है, इस से किया गया प्रिंट हाई क्वालिटी का होता है, जिस में समय कम लगता है और काफी मात्रा में प्रोडक्ट बाजार तक आ जाता है. ऐसी साड़ियों की कास्ट भी बजट फ्रैंडली होती है. इस में व्यक्ति कंप्यूटर पर डिजाइन बना लेता है और सीधे सिल्क साड़ी पर वाटर बेस्ड रंगों के साथ प्रिंट कर सकता है.

मल्टी कलर्ड प्रिंट

मल्टी कलर्ड साड़ियों में कई रंगों के प्रयोग से ऐब्स्ट्रैक्ट प्रिंट किए जाते हैं, जिसे आज के यूथ बहुत पसंद करते है. इन साड़ियों में कलमकारी का भी प्रयोग होता है, जिस में कई डार्क रंगों के प्रयोग से प्रिंटिंग की जाती है. ये साड़ियां हर अवसर पर मिक्स ऐंड मैच करते हुए सिल्क की ब्लाउज के साथ कभी भी पहनी जा सकती हैं.

परफैक्ट प्रिंटेड सिल्क साड़ी चुनने के कुछ खास टिप्स

हमेशा अपना सिग्नेचर स्टाइल चुनने की कोशिश करें। जब भी आप प्रिंटेड सिल्क साड़ी खरीदने जाएं तो निम्न बातों का खास ध्यान रखें :

* प्रिंटेड साड़ियां हमेशा विभिन्न रंगों के कौंबिनेशन में आती हैं। अपने
स्किनटोन के हिसाब से साड़ी के रंग का चुनाव करना सही होता है, जिसे आप हर अवसर पर पहन सकती हैं.
* सही प्रिंट की डिजाइन को चुनना भी बहुत जरूरी होता है, फिर चाहे वह ट्रैडिशनल मोटिफ्स हो या कौंटेंपररी पैटर्न्स, खुद की पर्सनल चौइस का सहारा लें.

* किस अवसर पर इसे पहनना है, इस का ध्यान अवश्य रखें मसलन वैडिंग,कैजुअल, या फौर्मल इवेंट उस के अनुसार ही प्रिंट को चुनें.

* प्रिंटेड सिल्क साड़ियां कई प्रकार के होते हैं, लेकिन आप के बजट के
अनुसार सिल्क फैब्रिक को चुनें, ऐसे में आप को किस तरह की प्रिंटेड
सिल्क चाहिए उसे देख लें.

* ब्लाउज की डिजाइन को भी इग्नोर न करें, क्योंकि सही सिल्क की ब्लाउज पहनने पर ही आप को साड़ी सुंदर लगेगी.

इस प्रकार प्रिंटेड सिल्क साड़ियां टाइमलेस और ऐलीगेस होती हैं, इसलिए इन साड़ियों को किसी भी समय पहनना सही होता है. इन में अच्छी बात यह है कि समय के साथसाथ इन साड़ियों में मौडर्न फैशन टच और ट्रैडिशनल चार्म को भी ध्यान में रखा जाता है. इन साड़ियों को पहनना और कैरी करना भी आसान होता है, क्योंकि ये हलकी और फ्री फ्लोइंग होती हैं साथ ही फैशन ट्रैंड को समय के साथ बनाए रखने में सक्षम होती हैं.

बौडी शेप के अनुसार करें साड़ी का चुनाव, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

एक महिला की खूबसूरती साड़ी में ही निखर कर आती है. साड़ी एक शालीन पहनावा है जो आप की शारीरिक कमियों को ढकने के साथसाथ आप के आकर्षण को भी सहज रूप से बढ़ाती है. औफिस की पार्टी हो या फिर कोई पारिवारिक कार्यक्रम, रिश्तेदारों से मिलना हो या शादी समारोह में जाना हो, साड़ी हर मौके पर परफैक्ट लुक देती है. आम महिलाओं से ले कर फिल्मी हस्तियों तक में साड़ी का क्रेज है.

महिलाएं साड़ी पहनना तो पसंद करती हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि उन के शरीर के शेप व टाइप के मुताबिक किस तरह की साड़ी उन पर परफैक्ट लगेगी. अकसर महिलाएं खुद भी महसूस करती हैं कि उन के ऊपर कुछ खास फैब्रिक या कलर की साडि़यां अधिक सूट करती हैं जबकि किसीकिसी साड़ी में वे अधिक मोटी या कम हाइट की दिखती हैं. ऐसे में साड़ी खरीदने से पहले आप को यह पता होना चाहिए कि आप के शरीर की बनावट के मुताबिक किस तरह की साड़ी आप को परफैक्ट लुक देगी.

आइए, जानते हैं कैसे करें अपनी बौडी शेप के अनुसार सही साड़ी का चुनाव:

पियर शेप बौडी

भारतीय महिलाओं की बौडी शेप जनरली पियर शेप ही होती है. पियर शेप यानी जिन महिलाओं के शरीर का निचला हिस्सा हैवी और ऊपर का पतला होता है, साथ ही उन की कमर कर्वी होती है. पियर शेप बौडी पर शिफौन या जौर्जेट की साडि़यां खूबसूरत लगती हैं. ये आप के बौडी कवर्स को अच्छे से हाईलाइट करती हैं. इस तरह की बौडी टाइप वाली महिलाओं को बोल्ड कलर और बोल्ड बौर्डर वाली साडि़यां का चयन करना चाहिए. पियर बौडी शेप की लड़कियों के ऊपर औफशोल्डर टौप बहुत फबते हैं. आप साड़ी को अपने पसंदीदा औफशोल्डर टौप के साथ पेयर कर के पहन सकती हैं. इस से आप अधिक आकर्षक लगेंगी.

ऐप्पल शेप बौडी

वे महिलाएं जिन के सीने से पेट और हिप का एरिया ज्यादा भारी होता है उन्हें ऐप्पल शेप कहते हैं. ऐसी महिलाओं को टमी फैट को छिपाने के लिए सिल्क फैब्रिक की साडि़यां पहननी चाहिए. जौर्जेट और शिफौन की साडि़यां भी पहन सकती हैं. इन्हें नैट की साडि़यां पहनने से बचना चाहिए क्योंकि नैट की साडि़यां बैली फैट को अधिक हाईलाइट करती हैं.

जीरो साइज फिगर यानी पतली लड़कियों के लिए

अधिक पतली लड़कियों को साड़ी के फैब्रिक का चयन सोचसम झ कर करना चाहिए. स्किनी बौडी टाइप वाली ऐसी लड़कियां कौटन, ब्रोकेड, सिल्क या औरगेंजा साडि़यों का चयन कर सकती हैं. ये साडि़यां उन की फिगर को अधिक आकर्षक लुक देती हैं और दुबलेपन को ढकती हैं. हैवी ऐंब्रौयडरी वाली ट्रैडिशनल साडि़यां जैसे बनारसी, कांजीवरम आदि भी इन पर फबेंगी. पतली होने के साथ ही अगर आप लंबी भी हैं तो हैवी बौर्डर वर्क वाली साडि़यां पहनें.

वहीं अगर आप पतली होने के अलावा छोटे कद की हैं तो पतले बौर्डर की साडि़यों का चयन कर सकती हैं. याद रखें बोल्ड प्रिंट्स की साडि़यां आप पर नहीं जंचेंगी.

प्लस साइज बौडी शेप यानी मोटी महिलाएं

जिन महिलाओं का वजन ज्यादा होता है यानी जिन की बौडी टाइप प्लस साइज की होती है उन्हें शिफौन, साटन, लिनेन और सिल्क फैब्रिक की साडि़यां पहननी चाहिए. ये उन के मोटे शरीर को बैलेंस्ड लुक देती हैं. मोटी लड़कियों को कौटन या औरगेंजा फैब्रिक की साडि़यां पहनने से बचना चाहिए. इस तरह की साडि़यां शरीर को अधिक फूला हुआ दिखाती हैं. मोटी महिलाओं को बहुत ज्यादा पारदर्शी साडि़यां पहनने से भी बचना चाहिए.

बहुत ज्यादा हाई व लो नैक वाले ब्लाउज पहनने से ही बचें क्योंकि इस से शरीर का ऊपर वाला हिस्सा हैवी नजर आता है. स्लीवलैस ब्लाउज पहनने से परहेज करें, इस से आप ज्यादा मोटी नजर आएंगी. आप केप स्लीव ट्राई कर सकती हैं. प्लस साइज वाली महिलाओं को डार्क कलर की साडि़यां पहननी चाहिए.

परफैक्ट फिगर वाली यंगस्टर्स

कम उम्र की लड़कियों को वैसी साडि़यां पहननी चाहिए जो आसानी से पहनी जा सकें. वे शिफौन, जौर्जेट, नैट फैब्रिक की लाइट वेट साडि़यां चुन सकती हैं. उन पर कैंडी कलर्स, जैसे- ब्राइट पिंक, औरेंज, ग्रीन, यलो आदि अच्छे लगते हैं. यंगस्टर्स साड़ी के साथ बूस्टियर, हौल्टर ब्लाउज, शर्ट, जैकेट, क्रौप टौप, बैल्ट, ट्राउजर, प्रिंटेड पेटीकोट आदि ट्राई कर सकती हैं. मगर इन्हें हैवी वर्क वाली या बहुत ज्यादा प्रिंटेड साडि़यां नहीं पहननी चाहिए वरना वे मैच्योर नजर आएंगी.

40+ की मैच्योर महिलाएं

इस उम्र में बहुत ज्यादा ऐक्सपैरिमैंट करने से बचना चाहिए. फ्लोरल प्रिंट, हैंडलूम आदि आप के लिए बैस्ट चौइस हैं. शादी, किटी पार्टी जैसे मौकों पर बनारसी, चंदेरी जैसी ऐलिगैंट साडि़यां पहननी चाहिए. इस उम्र में सिंपल ब्लाउज पहनने चाहिए. साड़ी के साथ डैलिकेट और क्लासी ज्वैलरी पहनें.

छोटी हाइट वाली महिलाएं

इन्हें शार्प कौंट्रास्ट से बचना चाहिए. उदाहरण के लिए रैड के साथ ग्रीन के बजाय पिंक का कौंबिनेशन चुनें. बड़े और बोल्ड प्रिंट या हैवी ऐंब्रौयडरी वाली साडि़यां न पहनें. इस से हाइट कम नजर आएगी.

जालीदार बैकलेस ब्लाउज में Sonam Kapoor दिखीं बेहद स्टाइलिश, पार्टी के लिए ये लुक आप भी करें ट्राई

बौलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रैस ने अपनी बैस्ट फ्रैंड मसाबा गुप्ता के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

मसाबा गुप्ता की बेबी शावर पार्टी में सोनम ग्लैमरस अंदाज

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और सोनम बैस्ट फ्रैंड्स हैं. मसाबा जल्द ही मां बनने वाली हैं. ऐसे में सोनम ने मसाबा के लिए बेबी शावर पार्टी रखी थी. इस पार्टी को तस्वीरें एक्ट्रैस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

बैकलेस ब्लाउज में कहर ढा रही हैं सोनम कपूर

ये फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि इस फंक्शन में सोनम का स्टाइलिश लुक देखने को मिला था. एक्ट्रैस बैकलेस ब्लाउज में कमाल की लग रही हैं. उन्होंने ब्राउन साड़ी के साथ इस डिजाइनिंग ब्लाउज को कैरी किया है. इसे क्रोसिए के साथ बनाया गया है.

इस डिजाइनिंग ब्लाउज के पीछे एक डोरी भी लगी हुई है. जो काफी स्टाइलिश दिख रहा है. एक्ट्रैस ने अपना लुक ब्लाउज की मैचिंग के ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया है. जो उनके लुक को चार चांद लगा रहा है. सोनम ने इस डिजाइनिंग ब्लाउज के साथ ब्राउन कलर की प्लेन साड़ी पहनी है. इस पर व्हाइट कलर का पतला सा लैस वाला बौर्डर भी बना है. जिससे साड़ी काफी अट्रैक्टिव लग रही है. एक तस्वीर में वो मसाबा गुप्ता के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए नजर आ रही हैं.

सोनम ने अप्लाई किया सटल मेकअप

मेकअप की बात करे तो सोनम ने सटल मेकअप अप्लाई किया है. उनके कान के बड़ेबड़े झुमके उनके लुक को गौर्जियस बना रहे हैं. एक्ट्रैस का ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बेबी शावर पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ”हर विवरण को प्यार से तैयार किया गया. जो मेरी ड्रीम टीम द्वारा स्टाइल किया गया.

सोनम के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह फिल्मों से काफी दूर हैं. इन दिनों एक्ट्रैस अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

चाहती हैं बौलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक, तो New Style से ड्रैप करें साड़ी

भारत में महिलाएं साड़ी को परिधान के रूप में जितना महत्त्व देती हैं उतना शायद किसी और परिधान को नहीं. पूरब से ले कर पश्चिम तक, उत्तर से ले कर दक्षिण तक भारत जैसे विभिन्नता से भरे हुए देश में जहां कदमकदम भाषा और संस्कृति बदलती है साड़ी ज्यों का त्यों अपना अस्तित्व बनाए हुए है.

इस के साथ ही फैशन के दौर में कुछ बदलावों और स्टाइल के साथ यह युवा महिलाओं की भी पसंदीदा ड्रैस बनती जा रही है. शादी पार्टी हो या फेयरवैल पार्टी हो अथवा त्योहार हर खास ओकेजन में युवतियां भी इसे स्टाइल के साथ कैरी कर रही हैं.

केवल कैरी ही नहीं कर रहीं बल्कि इसे पहनने (ड्रैपिंग) के नएनए तरीके भी खोज रही हैं. वर्तमान में साड़ी ड्रैपिंग के कितने ही तरीके ट्रैंड में हैं जो महिलाओं की खूबसूरती और स्टाइल को और बढ़ा देते हैं.

तो आइए जानते हैं साड़ी ड्रैपिंग के कुछ मौडर्न तरीकों के बारे में जिन पर अमल कर आप दिखेंगी एकदम स्टाइलिश, हौट और अट्रैक्टिव.

बैल्ट के साथ साड़ी ड्रैपिंग

यह काफी सिंपल लुक है. साड़ी को ट्रैडिशन तरीके से बांध कर उस पर उसी से मैच करती हुई एक बैल्ट साड़ी के ऊपर और ब्लाउज के नीचे कमर पर बाध लें. आप कलर कौंबिनेशन की बैल्ट भी चूज कर सकती हैं.

साड़ी ड्रैपिंग विद लैगिंग

आजकल साड़ी को लैगिंग के साथ भी कैरी किया जाता है. इस में साड़ी के अंदर पहने जाने वाले पेटीकोट की जगह जिस कलर की साड़ी पहनी जा रही है उसी कलर की लैगिंग पहनी जाती है जिस पर साड़ी ड्रेप की जाती है. इंडोवैस्टर्न से बना यह साड़ी स्टाइल काफी पौपुलर भी है.

दुपट्टा साड़ी ड्रैपिंग

जी नहीं यह दुपट्टे से बनी साड़ी नहीं है बल्कि इस लुक में मैचिंग पैंट और ब्लाउज के साथ साड़ी का इस्तेमाल दुपट्टे की तरह ड्रैप कर के किया जाता है. यह मौडर्न और ग्लैमरसलुक देता है.

स्कर्ट स्टाइल साड़ी ड्रैपिंग

यह स्कर्ट के साथ साड़ी नहीं बल्कि इस में भी साड़ी को स्कर्ट स्टाइल में ड्रैप किया जाता है. इस में साड़ी को फ्रिल लुक दे कर स्कर्ट की तरह पहनाया जाता है और नौर्मल लैंथ से थोड़ा ऊपर की तरफ ताकी यह स्कर्ट का लुक दे सके. इस तरह से बंधी साड़ी को कई तरह के डिजाइन ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है.

लुंगी स्टाइल साड़ी ड्रैपिंग

बिना किसी प्लीट्स और पिन्स के लुंगी की तरह पहना जाने वाला यह साड़ी स्टाइल बहुत ही सिंपल और इजी टू कैरी है. बिना प्लीट्स के इसे बस लुंगी की तरह लपेट लिया जाता है और पल्लू भी बिना प्लीट्स के प्लेन ही कंधे पर रहता है. हलकी ज्वैलरी के साथ यह काफी सोबर लुक देता है.

इन साइड साड़ी ड्रैपिंग

इस में पल्लु अंदर से बाहर की तरफ निकाला जाता है. इस स्टाइल में साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहना जाता है. इस के लिए साड़ी के पल्लू को ब्लाउज से अलग कर के साइड से पीछे ले जाना होता है.

धोती स्टाइल साड़ी

टैंक टाप जैसे ब्लाउज के साथ धोती स्टाइल साड़ी आजकल काफी चलन में है. साड़ी को बिलकुल इस तरह ड्रैप किया जाता है जैसे पुरुष धोती पहनते हैं. यह अधिकतर महाराष्ट्र में पहनी जाती है जोकि बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखाई देती है.

लहंगा स्टाइल साड़ी

लहंगा स्टाइल में साड़ी पहनना वैसे तो काफी कौमन है लेकिन इस का ऐलिगैंट लुक इसे कभी ट्रैंड से बाहर जाने नहीं देता. अगर आप लहंगा भी और साड़ी भी दोनों ही चीजें एकसाथ पहनने का ऐक्सपैरीमैंट अपने ऊपर करना चाहती हैं तो इस से बेहतर औप्शन कोई नहीं है. इस ड्रेपिंग स्टाइल से आप को इतनी ग्रेस मिलेगी कि सभी की नजरें एक बार के लिए आप पर ठहर जाएंगी. इसे शादी के किसी फंक्शन या किसी त्योहार के मौके पर भी पहन सकती हैं.

बंगाली पैठनी साड़ी ड्रैपिंग

साडि़यों की बात हो और बंगाली साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल की बात न की जाए तो बात कुछ अधूरी सी लगती है. सिल्क साड़ी को अच्छे से ट्रैडिशनल वे में बांध कर पल्लू को पीछे से आगे की तरफ ला कर उसे कंधे के दूसरी तरफ पिन कर दिया जाता है. यह आप को बेहद ही खूबसूरत लुक देता है. पहले के समय में महिलाएं पल्लू से घर की चाबियां बांधे रखती थीं. धीरेधीरे इस साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल में चेंज हो गया और आज बेहद खूबसूरत लुक देता है.

मानसून में परफैक्ट फिट के लिए किस तरह की होनी चाहिए लौंजरी

महिलाएं अकसर ट्रैंड के अनुसार ही लौंजरी का चुनाव करती हैं तो आइए जानते हैं क्या है ट्रैंडिंग लौंजरी फैशन और  मौनसून में किस तरह की लौंजरी रहेगी परफैक्ट फिट.

स्पोर्ट्स ब्रा

हैल्थ और फिटनैस को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट्स ब्रा का चलन और मांग इस के अस्तित्व में आने के साथ से लगातार बनी हुई है और यह ट्रैंड में भी बनी रहती है. खासकर युवा महिलाओं के बीच यह काफी फेमस है. यह न केवल कंफर्टेबल होती है बल्कि दिखने में भी बेहद स्टाइलिश होती है.

अलगअलग ब्रैंड अलगअलग डिजाइनर इनरवियर निकाल रहे हैं, जिन के चलते आजकल स्पोर्ट्स ब्रा एक फैशन ट्रैंड में तबदील हो गई है जो कंफर्ट के साथसाथ वूमन बौडी को स्टाइल भी देती है. ऐसे में लौंजरी के अपने कलैक्शन में स्पोर्ट्स ब्रा को जगह देना जरूरी हो जाता है.

ब्यूटीफुल लेस लुक

लेसेज लौंजरी कभी आउट औफ फैशन नहीं होती. बस उसे कलर, मूड और डिजाइन के अकौर्डिंग पहना जाता है. लेसेज की सब से बड़ी खासियत यह है कि इस की खूबसूरत बनावट न सिर्फ आप को नारीत्व का बेहतर एहसास कराती है बल्कि यह पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती है.

लेसेज किसी भी रंग में बेहतर दिखते हैं, लेकिन अगर चुनने की बात आए तो हलके या शुगरी पेस्टल कलर में आप इन्हें खरीद सकती हैं.

हौल्टर नैक ब्रा

21वीं सदी की महिलाएं बोल्ड फैशन को आजमाने से नहीं कतरातीं. ऐसे में आप के लौंजरी कलैक्शन में हौल्टर नैक ब्रा का होना एक जरूरत बन जाता है. यह कौटन, स्पैंडैक्स, पौलियामाइड, साटन, मैश, नैट, लेस और सिल्क जैसे कई फ्रैब्रिक्स में उपलब्ध हैं जिसे मौसम के अनुसार चुना जा सकता है.

शेपवियर

आजकल लौंजरी में शेपवियर को भी शामिल किया जाता है. शेपवियर लौंजरी आप के शरीर को शेप प्रदान करती है. आप अपनी शेप को संतुलित करने के लिए और ऊपर वैस्टर्न ड्रैस पहनने के लिए इन का रंग और डिजाइन के अकौर्डिंग इस्तेमाल कर सकती हैं. आजकल यह लगभग हर महिला के वार्डरोब का एक खास हिस्सा है. इसे खास मौकों के साथसाथ रोज किसी भी मौसम में पहना जा सकता है.

ब्रैलेट ब्रा

यह स्पोर्ट और ट्रैडिशन ब्रा का कौंबिनेशन होती है. इस का लुक सामने से स्पोर्ट और पीछे से स्ट्रैप वाला होता है जिस से यह बहुत ज्यादा सैक्सी और कंफर्टेबल लगती है. इसे अकसर ट्रांसपेरैंट रिवीलिंग या बैकलैस टौप और ड्रैसेज के नीचे पहना जाता है जिस से यह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है.

बैकलैस ब्रा

पीछे का गला डीप या नैट का होने की स्थिति में बैकलैस ब्रा एक अच्छा विकल्प है और आप के पास यह भी होनी ही चाहिए. अधिकतर बैकलैस ब्रा की स्ट्रैप्स निकाली भी जा सकती हैं. इन की स्ट्रैप्स ट्रांसपेरैंट होती हैं जो आप को अनकंफर्टेबल नहीं होने देतीं. बाजार में उपलब्ध इन ट्रैंडिंग विकल्पों पर आप ध्यान दे सकती हैं.

रंगों का रखें खास ध्यान

मौनसून के मौसम में हम अकसर ऐसे रंगों की ओर आकर्षित होते हैं जो हमारे मूड को बेहतर बना सकते हैं. मौनसून उदास माना जाता है कहने का मतलब यह कि इस मौसम में दिमाग थोड़ा गंभीर हो जाता है. ऐसे में ऐसी लौंजरी का चयन करें जो आप का मूड ठीक रख सके.

खास कलर जैसे डेजी यलो, कोरल या औरेंज जैसे रंग खुशी और होपनैस से जुड़े हैं. आप इन्हें चुन सकती हैं. इन रंगों में लौंजरी पहनने से आप के दिन में एक खुशनुमा टच आ सकता है भले ही मौसम कैसा भी हो. पेस्टल और न्यूट्रल के नर्म, हलके शेड भी ट्राई किए जा सकते हैं.

पैटर्न भी हो सकते हैं खास

आजकल फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रैंड में है और महिलाओं द्वारा पसंद भी किया जा रहा है. मौनसून जैसे रोमांटिक कहे जाने वाले मौसम में ये फ्लोरल प्रिंट उन के और उन के साथी दोनों के ही मूड को लाइटअप कर सकते हैं.

स्किन फ्रैंडली हो लौंजरी

इन दिनों आप कौटन और सेमी कौटन फैब्रिक लौंजरी का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह नमी और गंध दोनों को रोकने में कामयाब होती है, साथ ही बहुत कंफर्टेबल भी होती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें