Winter Special: सर्दियों के नए फैशन ट्रेंड्स

जैसे जैसे मौसम बदलता है तो हमें अपने कपड़ों व पहनने के स्टाइल को भी बदलना पड़ता है. ऐसे में कुछ लोगों को अपने कपड़ों को लेकर बहुत अधिक दुविधा रहती है कि आज कल क्या ट्रेंड में है और उन्हें अपने कपड़े कैसे स्टाइल करने हैं. अतः आज हम आप के लिए सर्दियों या पतझड के मौसम में चलने वाले ट्रेंड्स की कुछ लिस्ट लेकर आए हैं.

यदि आप इन स्टाइल से प्रेरित होकर स्वयं का भी स्टाइल कुछ ऐसा ही बनाएंगे तो सभी आप के फैशन स्टाइल की तारीफें करेंगे. तो आइए जानते हैं उन नए ट्रेंड्स के बारे में.

ब्राइट पॉप कलर्स के सूट

पतझड़ व सर्दियों के मौसम में आप कई रंगो के साथ खेल सकते हैं. आप केवल डार्क रंगो का प्रयोग करने की बजाए तेज व ब्राइट रंगो के जंप सूट या कोई भी फॉर्मल कपड़े पहन सकती हैं. यह लूक आप ऑफिस के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ कॉफी पार्टी के दौरान भी पहन कर जा सकती हैं. इनके साथ आप हील्स का प्रयोग कर सकती हैं. हील्स के साथ साथ हल्की फुल्की एसेसरी व एक क्लेच बैग का भी प्रयोग करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Social Ketchup (@socialketchup)

 

ब्राउन लैदर कोट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babú Magazine (@babu_mag)

इस लूक में आप स्टाइल को साथ रख कर गहरी सर्दियों को भी मात दे सकती हैं. यह ब्राउन लैदर कोट हर साल ही फैशन में ट्रेंड करता है. आप इसे किसी मैच करने वाले रंग के ट्राउजर के साथ पहन सकते हैं या फिर इसके अंदर ही एक मिनी स्कर्ट डाल सकते हैं. आप इसके साथ नीले, ग्रे व काले रंग का प्रयोग कर सकते हैं. आप इस कोट को कमर से एक बेल्ट की सहायता से बांध कर एक ड्रेस की तरह भी पहन सकते हैं.

नेचुरल टोन

यह पिछले कई सालों से ट्रेंड करता आ रहा है और आगे भी करने वाला है. यदि आप सर्दियों में न्यूट्रल रंगो के कपड़े पहनेंगे तो एक बहुत ही प्यारा व शानदार लूक आएगा. आप लैदर की स्कर्ट के साथ मिट्टी रंग का स्वेटर पहन सकते हैं. या फिर आप सैंड क्लर का जंप सूट भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप कई रंग ट्राई कर सकती हैं जैसे केमल, सैंड व बफ आदि. इससे आप के वॉर्डरोब को भी एक नया लुक मिलेगा.

बूट्स टक्ड  मोहरे के ट्राउजर्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Label Premika by AK (@labelpremika)

नए स्टाइल को मिक्स व मैच करने से ही एक नया ट्रेंड सामने आ जाता है. यदि आप के पास कोई स्ट्रेट लेग ट्राउजर है तो आप उसे अपने बूट्स में टक कर सकती हैं. इससे कोई भी इंसान आप को एक फैशन स्टाइलिस्ट मानने की भूल कर बैठेगा. ऐसा आप पूरे सूट के साथ भी कर सकते हैं.

नेचुरल टोंस विद ब्लू

यदि आप न्यूट्रल रंगो को नीले रंग के साथ मैच करके पहनते हैं तो यह लूक बहुत ही पॉपुलर है. यदि आप के पास कोई ब्राउन सूट है तो आप उसके साथ नीले रंग का बैग कैरी कर सकती हैं. या फिर यदि आप के पास ब्राउन लैदर कोट है तो उसके साथ ब्ल्यू ट्राउजर पहन सकती हैं. आप इस कॉम्बो से बहुत सारे अलग अलग आउटफिट्स पहन सकते हैं जिसमें आप एक दम शानदार दिखने वाली हैं.

Winter Special: स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करें ये 10 Types के बूट्स

शर्दियों का मौसम है, ऐसे में पैरों को ठंड से बचाना और साथ ही आकर्षक दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ठंड में सही तरीके के जूते चुनकर आप स्टाइल आइकन और ट्रेंड सेटर बन सकते है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए लेकर आए है 10 ऐसे बूट्स जो आपको शर्दियों से भी बचाएंगे, और पैरों को देंगे नया और स्टाइलिश लुक:

1. हाई हील बूट्स

हाई हील बूट्स शर्दियों में स्टाइलिश लुक देने का अच्छा माध्यम हो सकते है, ये बूट्स आपको लंबा दिखने में भी मदद करते है. इस तरह के बूट्स किसी भी तरीके के वेस्टर्न ड्रेसेज पर जचते है, और आपको आकर्षक बनाते है.

2. स्क्वायर हील बूट्स

इस तरीके के बूट्स फ्लेयर्ड जींस पर कुल लुक देते है, मजबूत और कंफर्टेबल होने के साथ ही, ये वर्सेटाइल भी होते है. सुंदर दिखने के साथ ही ये बूट्स सुरक्षित भी होते है.

3. क्यूबन हील्स बूट्स

यह बूट्स फॉर्मल लुक देते है, एवं काम हील के साथ आते है, शर्दियों में सूट्स के साथ क्यूबन हील्स बूट्स पहनकर आप खुद को प्रोफेशनल लुक दे सकते है. फॉर्मल वेयर के साथ ये सबसे अच्छा विकल्प है.

4. स्लिम हील बूट्स

ये बूट्स हमेशा नए स्टाइल्स ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए अच्छा विकल्प है, इन्हे पहनकर आप शो स्टॉपर बन सकती है, और ये आपको शर्दियों से भी सुरक्षित रहता है. इन्हे आप किसी भी तरीके के ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है.

5. ट्रेकिंग और हाइकिंग बूट्स

ट्रेकिंग और हाइकिंग पसंद करने वाली एडवेंचरस लड़कियों के लिए ये बूट्स अच्छा विकल्प है, पहाड़ियों पर स्टाइलिश दिखने के साथ ये कंफर्टेबल भी होते है, और ठंड से भी बचाते है. इनके ग्रिप्स काफी मजबूत होते है, और ये फिसलते भी नही हैं.

6. रेन बूट्स

रेन बूट्स को ही गमबूट्स भी कहते है, ये रबर या अन्य लोचदार सामग्री से बनते है, और पानी में खराब नही होते, जैसा कि सब जानते है की, ठंड के मौसम में कभी भी बारिश हो सकती है, उस समय स्टाइलिश दिखने के लिए रेन बूट्स अच्छा विकल्प है.

7. स्नीकर बूट्स

वर्ष 2018 में लॉन्च हुए स्नीकर बूट्स मार्केट में अब स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके है, कुछ नया ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकते है, ये बूट्स आपको आकर्षक और कुल लुक देते है, और हर तरीके के कपड़ो पर जचते है.

8. एंकल लेंथ बूट्स

इस तरह के बूट्स आपको स्ट्रीट स्टाइल में ट्रेंड सेटर बना सकते है, एंकल एरिया को कवर करने वाले ये बूट्स रिप्ड जींस और फ्लैनल शर्ट्स के साथ काफी आकर्षक लगते है. ये बूट्स कंफर्टेबल भी होते है, तो आप इन्हे डेली उसे भी कर सकते है.

9. नी हाई बूट्स

शार्ट स्कर्ट या ड्रेस के साथ कंपेटिबल ये बूट्स ज्यादातर सेलिब्रिटीज और मॉडल्स उसे करती है. ये बूट्स आपके पैरों को लंबा दिखाता है, और काफी आकर्षक लगता है. इन शर्दियों आप नी हाई बूट्स पहनकर स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती है.

10. वेज हील बूट्स

वेज हील बूट्स ज्यादततर गर्मियों में इस्तेमाल किए जाते है, पर इस बार ठंड में इन्हे पहनकर आप कुछ नया और क्रिएटिव स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है. ये पैरों में काफी कंफर्टेबल होते है, और वर्सेटाइल होते है.

ऊपर मेंशन किए गए दस बूट्स में आप किसी को भी ट्राई करके ठंड से बचाव के साथ स्टाइलिश भी दिख सकती है. तो इस सर्दी आपको स्टाइल से कोई समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है.

लहंगा चोली फैस्टिवल में फैशन का टशन

फैस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. हम सभी फैस्टिवल्स पर पहनने के लिए अलगअलग ड्रैसेज खरीदते हैं, मगर आजकल लहंगा भी बहुत फैशन में है. लहंगा एक ऐसा परिधान है जो भले ही बहुत सिंपल सा हो पर आप के व्यक्तित्व में चार चांद जरूर लगा देता है. घाघरा, लहंगा, चनिया, लूगङा लहंगे के ही कुछ रूप हैं.

आजकल बाजार में कई तरह के लहंगे मौजूद हैं। आप इस फैस्टिव सीजन में अपनी आवश्यकतानुसार लहंगे को ट्राई कर सकती हैं.

एक नजर डालते हैं उन सभी विकल्पों  पर जो आजकल ट्रेंड में हैं :

  1. प्रिंटेड चनिया चोली

सामान्यतया कंटन या मिक्स फैब्रिक पर बनाया जाने वाला यह चनिया चोली हर जगह बड़ी सुगमता से उपलब्ध हो जाता है. यह पहनने में बहुत हलका और आरामदायक होता है. आजकल फ्लोरल, बूटा, अजरख, चुनरी और ब्लौक प्रिंटेड जैसे लहंगे बहुत डिमांड में हैं. इन की सब से बड़ी खासियत है कि बड़े प्रोग्राम्स में चुन्नी और हैवी ज्वैलरी के साथ कैरी कर के इन्हें हैवी लुक दे सकती हैं, तो बिना चुन्नी के आप इसे स्कर्टब्लाउज की तरह भी बड़े आराम से प्रयोग कर सकती हैं. कौटन के अतिरिक्त सिल्क, शिफौन, सैटिन, जौर्जेट, क्रैप और बेलवेट फैब्रिक के लहंगे भी आज खूब चलन में हैं.

2. लेयर्ड लहंगा चोली

लेयर्ड घाघरा कैरी करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है पर यह दिखने में बहुत अच्छा और हैवी लगता है. लेयर्स होने के कारण इसे अकसर शिफौन, जौर्जेट जैसे हलके और हैवी फौल वाले फैब्रिक से बनाया जाता है। इस के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज, कंट्रास दुपट्टा और हलकी ज्वैलरी बहुत फबती है.

 

3. कलीदार लंहगा चोली

मनचाहे फैब्रिक से कलियां काट कर बनाए जाने से यह खूब घेर वाला होता है. इस पर वाइब्रैंट रंगों में हाथ से कढ़ाई की जाती है. इस का बौर्डर बहुत हैवी कढ़ाई वाला होता है, जिस से इस का लुक बहुत हैवी हो जाता है. आजकल बाजार में कढ़ाई वाले भारी लहंगे के साथसाथ अजरख जैसे मिक्स फैब्रिक के हलके लहंगे भी उपलब्ध हैं. इन्हें आप कंट्रास या सेम कलर के दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं.

4. गुजराती डांडिया ड्रैस

मुख्यतया गुजरात में बनने वाली यह ड्रैस अब पूरे देश में लोकप्रिय है. इसे मिरर, कच्छ कढ़ाई के साथ बनाया जाता है. नवरात्रि के गरबा पर्व के दौरान भांतिभांति के रंगों और कढ़ाई से सजे लहंगे बाजार में बहुत आराम से मिल जाते हैं. इस पर सिल्वर और किसी भी प्रकार की आर्टिफिशियल  ज्वैलरी कैरी की जा सकती है.

5. गमथी ऐंब्रौयडरी घाघरा चोली

ऊन जैसे मोटे रंगबिरंगे धागों से लहंगा चोली पर की जाने वाली कढ़ाई को गमथी कहा जाता है. इस में रेखागणितीय पद्धति से लाइनों के माध्यम से फूलपत्ती आदि बनाए जाते हैं. इस के साथ हैवी वर्क का ब्लाउज और चुन्नी कैरी की जाती है.

रखें कुछ बातों का ध्यान

  • लाइट शेड पर हैवी ज्वैलरी और हैवी वर्क वाले लहंगा चोली के साथ लाइट ज्वैलरी ही पहनें.
  •  यदि आप का वजन अधिक है तो आप लहंगे के नीचे स्लिम फिट पेटीकोट पहनें, इस से आप की लोअर बौडी स्लिम दिखेगी और आप की पर्सनैलिटी निखर उठेगी.
  • पहनने से पहले अपने लहंगे की सिलाइयों को मजबूत कर लें क्योंकि बाजार की सिलाइयां बहुत कच्ची होती हैं, कभी भी खिंचाव होने पर सिलाई खुलने की संभावना हो जाती है.
  • फाइनल दिन पहनने से पूर्व लहंगे के साथ पहनी जाने वाली मैंचिंग ज्वैलरी और चूड़ियां आदि को एक बार पहन कर जरूर देख लें.
  • इन्हें कभी किसी अन्य कपड़े के साथ धोने की अपेक्षा अलग से ही धोएं, साथ ही बहुत अधिक देर तक भिगो कर रखने की अपेक्षा तुरंत ही धो कर सुखाएं अन्यथा इन का रंग एकदूसरे पर चढ़ जाने की संभावना हो जाती है पर महंगे घाघरे को ड्राईक्लीन कराना ही उचित रहता है.
  • छोटी बच्चियों को भूल कर भी लंबा लहंगा न पहनाएं वरना वे गिर सकती हैं। साथ ही उन की चुन्नी, ज्वैलरी आदि को भी सैफ्टी पिन से अच्छी तरह अटैच कर दें.
  • बाजार से नया लहंगा नहीं लेना चाहती हैं तो आप बौर्डर वाली अपनी साड़ियों में भी चुन्नट डाल कर बहुत अच्छा लहंगा तैयार कर सकती हैं। इस के साथ आप किसी भी क्रौप टौप और हैवी चुन्नी को कैरी कर सकती हैं.

रक्षाबंधन पर ड्रेस के साथ ज्वेलरी कैरी करें कुछ ऐसे

भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन देशभर में बड़े धूमधाम से हर साल मनाया जाता है. इस त्यौहार पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. ये त्यौहार भाई – बहन के बीच के रिश्ते को अधिक मजबूत और प्यारा बनाती है. जहां एक तरफ बेस्ट राखी खरीदने को लेकर बहनें पहले से ही मार्केट में खोजना शुरू कर देती हैं, वहीं अपने आउटफिट और लुक को लेकर भी बहुत कन्फ्यूज रहती हैं. इस बारें में महालक्ष्मी ज्वेलर्स के स्टाइलिश विवेक अग्रवाल कहते है कि इस बार इस त्यौहार को कुछ अलग और यादगार बनाने के लिए ऐसे स्टाइलिंग आइडियाज शेयर कर रहे हैं, जिससे उस दिन आपकी लुक होगी एकदम अलग और खूबसूरत.

वे आगे कहते है कि रक्षाबंधन पर ड्रेस और ज्वेलरी को लेकर कन्फ्यूज होने की जरुरत नहीं है, इन टिप्स को आप आसानी से फोलो कर सकती है.

  1. बनारसी साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी  

रक्षाबंधन पर मैरिड विमन्स अधिकतर साड़ी पहनना पसंद करती हैं, जिसके साथ ज्वेलरी पर खास ध्यान देना चाहिए, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. अगर आप अपने लिए बनारसी साड़ी चुन रही हैं, तो इसके साथ प्योर गोल्ड चोकर नेकलेस सबसे बढ़िया लगते हैं. कान में झुमकी और मांगटीका लुक को कम्पलीट कर देगा.

2. नेट की साड़ी के साथ डायमंड ज्वेलरी

रक्षाबंधन पर नेट की साड़ी पहनना एक बढ़िया ऑप्शन है. इस फैब्रिक की साड़ी के साथ आप डायमंड नेकलेस आराम से मैच कर सकती हैं. लाइट वेट हीरे के हार के साथ आप मैचिंग अमेरिकन डायमंड ईयररिंग्स, मांगटीका और ब्रेसलेट पेअर कर सकती हैं. इसका खास ध्यान रखें कि हर एक ज्वेलरी पीस का स्टाइल एक जैसा हो.

3. गोल्ड ज्वेलरी के ट्रेंडी डिजाइन्स भी करें ट्राई

आज के दौर की लड़कियों को अक्सर पीले रंग की गोल्ड जवेलरी पहनना आउट ऑफ फैशन लगता है. ऐसे में कुंदन डिजाइन वाले नेकलेस भी खरीद सकती हैं. इसे सिर्फ रक्षाबंधन पर ही नहीं, बल्कि दूसरे फेस्टिवल पर भी एथनिक आउटफिट के साथ आराम से मैच कर सकती हैं.

4. शॉर्ट कुर्ती और पैंट्स के साथ कलरफुल आर्टिफिशियल जवेलरी

गर्मी का मौसम है और ऐसे में अगर आप एकदम कम्फर्टेबल क्लोद्स कैरी करना चाहती हैं, तो शॉर्ट कुर्ती से बढ़िया ऑप्शन नहीं हो सकता. रक्षाबंधन पर पहनने के लिए हल्के फ्लोरल प्रिंट वाले कॉटन कुर्ते के साथ आर्टिफिशियल स्टोनवर्क ज्वेलरी कैरी किया जा सकता है. स्टोन्स वाले नेकलेस और ईयररिंग्स के कई बढ़िया कलर कॉम्बिनेशन मार्केट में भी मिल जाते हैं.

5. चिकनकारी सूट और पेंडेंट नेकलेस

अगर आपका बजट हेवी ज्वेलरी खरीदने का नहीं है, तो आप पेंडेंट नेकलेस भी ले सकती हैं. जिसके साथ आपको ज्यादातर लटकन ईयररिंग्स मिलते हैं, जिन्हें आप चिकनकारी सूट या इंडो-वेस्टर्न के साथ भी कैरी कर सकती हैं. मिड लेंथ के ये नेकलेस काफी सुंदर और अलग लुक देते हैं.

6. इंडो-वेस्टर्न के साथ ज्वेलरी

इस रक्षाबंधन पर अगर आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं, तो इसके साथ  लॉन्ग गोल्ड चेन नेकलेस कैरी कर सकती हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट बना देगा. अगर आप लुक को थोड़ा हैवी रखना चाहती हैं, तो लेयर्ड सेट ले सकती हैं.

7. आउटफिट के अनुसार रखें सिंपल ज्वेलरी

गोल्ड ज्वेलरी हो या आर्टिफिशियल, इसे पहनते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जितना अपने लुक को सिंपल रखेंगी, उतना लोगों का ध्यान आपकी तरफ रहेगा. साड़ी, सूट या इंडो-वेस्टर्न कुछ भी हो, लेकिन त्यौहार पर हल्की ज्वेलरी ही आपके लुक को एन्हान्स करती है.

Raksha Bandhan: टौप 8 लेटैस्ट ट्रैंडी इयररिंग्स

ज्वैलरी बौक्स में यों तो नैकपीस से ले कर फिंगर रिंग्स तक के लिए खास जगह होती है, लेकिन जो बात इयररिंग्स में होती है वह किसी और में नहीं. तभी तो कितनी भी ज्वैलरी पहन लें, लेकिन जब तक इयररिंग्स न पहने जाएं, शृंगार अधूरा नजर आता है.

इन दिनों कौन से इयररिंग्स फैशन में इन हैं, जानने के लिए बात की वौयला ज्वैलरीज के ज्वैलरी डिजाइनर मनोज भार्गव से.

1. स्टड इयररिंग्स

कुंदन, पोल्की, जैमस्टोन, पर्ल, डायमंड जैसे मैटीरियल से बने स्टड इयररिंग्स आप इंडियन वियर के साथसाथ वैस्टर्न वियर पर भी पहन सकती हैं. ये स्माल साइज से ले कर ह्यूज साइज और हैवी से ले कर लाइट वेट में भी उपलब्ध हैं. सिंपल और सौफिस्टिकेटेड लुक के लिए स्माल साइज के पर्ल, जैमस्टोन या डायमंड के स्टड इयररिंग्स खरीदें. बोल्ड ऐंड ब्यूटीफुल लुक के लिए ह्यूज साइज के गोल्डन, कौपर, कुंदन या पोल्की स्टड इयररिंग्स को अपनी पहली पसंद बनाएं.

2. अभिनेत्रियों में इयररिंग्स का क्रेज

बौलीवुड दीवा भी इन ट्रैंडी इयररिंग्स की दीवानी हैं. दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, सोनम कपूर, बिपाशा बसु जैसी कई ऐक्ट्रैसेज चांदबालियों के साथसाथ ओवरसाइज झुमके, शैंडिलियर, टैसल इयररिंग्स पहने कई फिल्म और इवैंट्स में नजर आ चुकी हैं. आप भी अपनी फैवरिट ऐक्ट्रैस के फैवरिट इयररिंग्स को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बना सकती हैं.

3. चांदबालियां

फिल्म ‘रामलीला’ के बाद पौपुलर हुई चांदबालियां आज भी फैशन में इन हैं. इन्हें आप इंडियन वियर जैसे साड़ी, सूट, लहंगाचोली के साथसाथ इंडोवैस्टर्न वियर जैसे साड़ी गाउन, स्कर्ट, प्लाजो आदि के साथ भी  पहन सकती हैं. हाफ के साथ ही फुल चांदबालियों में भी ढेरों वैराइटी मिल जाएगी. कलर्स के साथसाथ मैटीरियल में भी फर्क मिलेगा. अगर आप चांदबालियां पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो बालों को खुला छोड़ने के बजाय अपर या लो बन बना लें.

4. शैंडिलियर इयररिंग्स

अगर आप ह्यूज इयररिंग्स पहनने की शौकीन हैं तो शैंडिलियर (झूमर) इयररिंग्स को अपने ज्वैलरी बौक्स में खास जगह दें. ये ऊपर से टौप्सनुमा और नीचे से झूमरनुमा होते हैं, इसलिए इन्हें शैंडिलियर इयररिंग्स कहते हैं. इन्हें आप इंडियन, वैस्टर्न और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ भी पहन सकती हैं. इंडियन और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ पहनने के लिए गोल्ड, सिल्वर या कौपर और वैस्टर्न वियर के साथ पहनने के लिए डायमंड या पर्ल से बने शैंडिलियर इयररिंग्स खरीदें.

5. टैसल इयररिंग्स

टैसल (गुच्छेदार) इयररिंग्स ऊपर से टौप्स या हुकनुमा होते हैं और इन के नीचे की ओर गुच्छे में एक ही तरह की कई लटकनें होती हैं, इसलिए इन्हें टैसल इयररिंग्स कहा जाता है. ये खासकर वैस्टर्न वियर के साथ पहने जाते हैं, लेकिन इंडियन वियर को ध्यान में रख कर बनाए गए गोल्ड प्लेटेड टैसल इयररिंग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. झुमकों और शैंडिलियर इयररिंग्स के मुकाबले ये काफी हलके होते हैं. खास मौकों के साथ ही इन्हें रैग्युलर दिनों में भी पहन सकती हैं.

6. ड्रौप इयररिंग्स

बहुत ज्यादा हैवी या बहुत ज्यादा लाइट वेट इयररिंग्स के बीच का कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो ड्रौप इयररिंग्स को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं. ड्रौप यानी बूंद के आकार (ऊपर से पतले और नीचे से हैवी लुक वाले) के ये इयररिंग्स इंडियन और वैस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. ये टौप्स के साथ ही हुकनुमा भी मिलते हैं. मीडियम से ले कर ह्यूज साइज के और गोल्डन, सिल्वर से ले कर डायमंड, पर्ल के ड्रौप इयररिंग्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं.

7. ओवरसाइज झुमके

झुमके कभी आउट औफ फैशन नहीं होते, कभी झुमकीझुमके (छोटे साइज के झुमके) के स्टाइल में तो कभी अलगअलग मैटीरियल और कलर के चलते ये हमेशा फैशन में रहते हैं. वैसे इन दिनों ओवरसाइज झुमके डिमांड में हैं. ट्रैडिशनल फंक्शन से ले कर शादी जैसे अवसर पर भी इन्हें काफी पहना जा रहा है. गोल्ड से ले कर औक्साइड, सिल्वर, पर्ल और मल्टी कलर्स में भी ये उपलब्ध हैं. इन्हें सलवारसूट, कुरती, साड़ी, लहंगाचोली जैसे इंडियन वियर के साथ पहन सकती हैं.

8. औक्सिडाइज इयररिंग्स

इन दिनों औक्सिडाइज इयररिंग्स भी काफी डिमांड में हैं. औक्साइड मैटीरियल होने की वजह से ये इंडियन, वैस्टर्न और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ भी सूट करते हैं. पार्टी, फंक्शन जैसे मौकों के साथसाथ रोजाना भी इन्हें पहना जा सकता है, बशर्ते इन का चुनाव करते वक्त इन के आकार और वजन पर ध्यान दें. चांदबालियां, झुमके, शैंडिलियर, ड्रौप और स्टड इयररिंग्स भी औक्साइड मैटीरियल में उपलब्ध हैं.

Beauty Tips: महिलाओं के लिए ये 7 ग्रूमिंग टिप्स, जो खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

आज के ट्रेंडिंग दौर में हर कोई खूबसूरत और आकर्षित दिखना चाहता है. घर हो, ऑफिस हो या फिर खुद के लिए सुंदर दिखने की ख्वाहिश हो, आजकल प्रेजेंटेबल और बेहतर ढंग से तैयार होने का महत्व काफी बढ़ गया है. पर्सनल ग्रूमिंग से न सिर्फ आप अच्छी नजर आती,बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है और आपकी पर्सनालिटी भी बढ़ती है. आज हम आपको इस लेख के जरिए कुछ खास पर्सनल ग्रूमिंग टिप्स बताने जा रहे है.

  1. त्वचा की देखभाल जरूरी है

सबसे पहले इस बात का ध्यान जरुर रखे कि आपकी आपकी स्किन कैसी है उसी के अनुसार अपनी स्किन की देखभाल करें. आपकी स्किन किस प्रकार की है, उसे जानकर ही मेकअप और स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें. बेहतर है कि आप त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए किसी एक्सपर्ट की राय ले लें, क्योंकि जब आपकी त्वचा ग्लो करेगी, तो पूरी पर्सनैलिटी बेहतर लगेगी. आप केमिकल युक्त ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें। डेली स्किन केयर रूटीन बनाएं.

2. महीने में एक बार जरूर जाएं ब्यूटी पार्लर

स्किन और हेयर्स अगर स्वस्थ नजर आते है, तो आपकी पर्सनैलिटी आकर्षण नजर आती है. बाल, त्वचा, हाथों-पैरों की देखभाल अच्छी तरह से करना बेहद आवश्यक है. आप चाहे एक महीने में एक बार पार्लर ज़रूर जाएं. अच्छी तरह से दिखने के लिए थ्रेडिंग और अप्पर लिप के बालों को हटाना भी बहुत ज़रूरी है. Hand , Legs की वैक्सिंग नियमित रूप से कराएं.

3. लाइट मेकअप करें

हर दिन हेवी मेकअप करके ऑफिस या कहीं बाहर जाना अच्छा नहीं होता. साथ ही मेकअप बिल्कुल भी ना करना भी ठीक नहीं. ऐसे में आप लाइट मेकअप करें. मेकअप दिन और रात के अनुसार ही करें. काजल, कॉम्पैक्ट पाउडर, हल्के रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं. यह सिंपल मेकअप लुक आपको प्रेजेंटेबल और अच्छी तरह से तैयार दिखने में काफी मदद करता है.

 

4. बाल कटवाती रहें

हर समय एक हेयर स्टाइल रखने आपकी पेर्सोनैलिटी पर इफ़ेक्ट पड़ता है.  साल में या हर 6 महीने हेयर कट जरूर करवाएं इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा. आप अलग-अलग हेयर कट ट्राई कर सकते है. खुले, बिखरे, डल और बेजान बालों से आपका व्यक्तित्व खराब नजर आता है. बता दें कि, अपने चेहरे के आकार के अनुसार हेयर कट करवाएं. इसके साथ ही आप स्प्लिट एंड्स से छुटकारा पाने के लिए हेयर ट्रिम करवा सकते है.

5. बॉडी ओडोर का जरूर ध्यान दें

कुछ लोगों के पसीने से अधिक दुर्गंध आती है. ये दुर्गंध भीड़ में आपको शर्मिंदा कर सकती है. बॉडी ओडोर व्यक्ति के आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को प्रभावित करता है, इसलिए अपने लिए अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम, डियो चुनें. अत्यधिक पसीना आता है, तो डिओडोरेंट्स का भी उपयोग कर सकती हैं.

6. कपड़े का चयन सोच-समझकर करें

अब हर बॉडी शेप पर सभी कपड़े सूट नही करते. ऐसे में कपड़ों का चुनाव अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ही करना चाहिए. कपड़े शरीर में अच्छी तरह से फिट हों, आप पर सूट करें. वैसी ही ड्रेस खरीदें, जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करे. आपका ड्रेसिंग सेंस, पहनावे का तरीका भी आत्मविश्वास को बढ़ाता है. इसके अलावा, ऑफिस में भी फॉर्मल और शालीन कपड़े ही पहनें.

7. हेल्थी डाइट लें

इन सभी टिप्स के साथ फिजिकली फिट रहना भी बहुत जरूरी है. इसलिए फिट रहने के लिए हेल्थी डाइट लेना बेहद महत्वपूर्ण है. बैलेंस्ड डाइट से ना सिर्फ आप अपना वजन कम कर सकती हैं, बल्कि यह मेटाबॉलिज्म को भी दुरुस्त रखता है. आप शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा महसूस करेंगी, तो सभी कार्य भी बेहतर तरीके से पूरा कर सकेंगी.

Monsoon Special: 8 टिप्स- मौनसून में ऐसे हों लुक्स

मौनसून की बारिश यकीनन गरमी से राहत दिलाती है, मगर इस सीजन में परेशानियां भी कम नहीं होती हैं, जैसे जलभराव के कारण जाम में फंस जाना, बारिश में भीग जाना, कपड़ों पर दागधब्बे लग जाना आदि.

माना कि मौनसून की इन परेशानियों से बचा नहीं जा सकता, लेकिन इस सीजन के अनुकूल परिधान पहन कर परेशानियों को कम जरूर कर सकती हैं. पेश हैं, इस मौसम के कुछ ड्रैसिंग टिप्स

1.जींस और कौरडरौय को करें अवाइड

भले ही ये आप को कितने ही पसंद क्यों न हों, लेकिन इन्हें पहन कर आप बारिश में भीग गईं तो ये आप को खासी परेशानी दे सकते हैं. ये काफी मात्रा में पानी सोख लेते हैं और फिर जल्दी सूखते भी नहीं हैं. सूखने में कम से कम 1 दिन लग ही जाता है. फिर इतने ज्यादा भीगे कपड़े पहनने से न केवल आप असहज महसूस करेंगी, बल्कि ये आप के शरीर को नम भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं फंगल एवं बैक्टीरियल संक्रमण से भी ग्रस्त कर सकते हैं.

2.चुनें शौर्ट एवं कैप्री

कैप्रीज, शौर्ट, स्कर्ट इस मौसम के लिए बैस्ट हैं. ये न केवल आप को कूल और आरामदायक रखेंगे, बल्कि बारिश में फंस जाएं तो असुविधा भी कम होगी. हां,यह सुनिश्चित कर लें कि कैप्री शरीर से चिपकने वाली यानी बहुत टाइट न हो. पर्याप्त ढीली हो, ताकि जल्दी सूख सके. शौर्ट भी ऐसा हो जिस पर रोड पर चलते समय छींटों के दाग न पड़ें.

3.चुनें गहरे और चमकीले रंगों की ट्यूनिक

मौनसून गहरे और चमकीले रंग पहनने का मौसम होता है. ट्यूनिक को पैरों में फ्लैट फ्लिप फ्लौप के साथ, लाइट लैगिंग या कैप्री के साथ स्टाइल किया जा सकता है. ऐसी ड्रैसिंग बेहद आरामदायक अनुभव देती है.

कुछ डार्क कलर जैसे नेवी ब्लू या डार्क ग्रीन को अपने वार्डरोब में शामिल कर के अपने आसपास के सुस्त, ग्रे क्लाउडी वातावरण में चमक ला सकते हैं.

4.ढीला और हलका टौप चुनें

रोजाना पहनने के लिए शौर्ट कुरती, रूमी टौप और अलकी टीशर्ट आम हैं. फैब्रिक भी हलका चुनें जैसे लायक्रा या पौलिएस्टर जो कि रिंकल फ्री भी होता है और कौटन के मुकाबले सूखता भी जल्दी है.

5.लाइट चैकर्ड फौर्मल लुक को कहें हां

इस सीजन में आरामदायक और हलकी हाफ स्लीव फौर्मल शर्ट चलन में होती है, जो औफिस लुक के लिए एकदम परफैक्ट है, जो औफिस में टीशर्ट नहीं पहन सकतीं, उन के लिए हाफ स्लीव फौर्मल शर्ट बेहतर विकल्प हो सकती है.

6.ट्रांसपैरेंट कपड़ों को कहें न

यदि आप ट्रांसपैरेंट टौप या कुरता पहनती हैं तो बारिश आप को शर्मिंदा कर सकती है. इसलिए ध्यान रखें, बारिश में हमेशा सौलिड और डार्क कलर के टौप का ही चुनाव करें. ऐसे कपड़े पहन कर आप बेफिक्र मौसम का लुत्फ भी उठा सकती हैं. सौलिड ड्रैस मैटीरियल पहनने का एक और प्लस प्वौइंट यह है कि अगर आप बारिश में भीग जाएं तो आप के कपड़े जल्दी सूख जाते हैं. फिर अंडरशर्ट पहनने की भी जरूरत नहीं रहती.

7.वार्डरोब में रखें कुछ हलकी विंडचीटर्स

आप को अपने बैग में हमेशा एक अल्ट्रा लाइट विंडचीटर ले जाने की सलाह दी जाती है. बारिश होने के दौरान आप इसे जल्दी से पहन सकती हैं और यह आप के कपड़ों को बूंदाबांदी के साथसाथ सड़क पर वाहनों के जरीए उड़ने वाले कीचड़ से भी बचाएगी. यदि आप को अचानक ठंड महसूस हो, तो यह आप को गरम भी रखेगी.

8.पहने आरामदायक और मजबूत फुटवियर

सड़क पर फिसलने या सड़क पर कीचड़ से बचने के लिए आरामदायक जूते पहनना बहुत जरूरी है. वाटरपू्रफ लैदर स्लिप ओन्स, फ्लोटर्स या स्नीकर्स इस सीजन के लिए बैस्ट हैं, क्योंकि ये आप को बारिश से सुरक्षित रखेंगे और जल्दी खराब भी नहीं होंगे, तो कुछ समय के लिए अपने फौर्मल शूज को कह दें बायबाय.

– मोनिका ओसवाल

ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर, मोंटे कार्ल

सनग्लासेज: जो आप को रखें कूल

आप का चेहरा छोटा, लंबा, वर्गाकार या फिर सिकुड़ा हुआ है, क्या सनग्लासेज खरीदते समय इस बारे में सोचते हैं? ऐसा सोचने की जरूरत क्यों पड़ती है?

दरअसल, सूर्य की हानिकारक किरणों से आंखों की सुरक्षा करने में व खूबसूरती बढ़ाने में यहां तक कि आंखों के इर्दगिर्द की बारीक ?ार्रियों को छिपाने में सनग्लासेज महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कुछ लोग सनग्लासेज का इस्तेमाल फैशन की दौड़ में आगे रहने के लिए करते हैं तो कुछ अपनी आंखों की सुरक्षा तथा सुकून के लिए.

जिन लोगों की आंखों की रोशनी कमजोर होती है वे फोटोक्रोमिक लैंस वाले सनग्लासेज चुनते हैं ताकि उन की नजर भी साफ रह सके और आंखों को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से भी सुरक्षा हो सके. वहीं साइक्लिंग और राफ्टिंग के प्रेमी अपनी जरूरत के अनुरूप सनग्लासेज चुनते हैं.

आप चाहें अपने लिए कोई भी फ्रेम चुनें, लेकिन आराम से सम?ौता कभी न करें. उपयुक्त फ्रेम के चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप को अपने चेहरे के आकार के अनुरूप फ्रेम का चयन करना चाहिए यानी उसी आकार का फ्रेम चुनें, जो आप के चेहरे पर फिट बैठता हो.

  1. चेहरे के अनुरूप

अभिनेत्री रानी मुखर्जी जैसे गोल चेहरे के लिए आयताकार फ्रेम सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. गोल चेहरे की लंबाई और चौड़ाई समान होती है और आयताकार फ्रेम उन के चेहरे को लंबा दिखाता है. यह फ्रेम चेहरे पर सही कंट्रास्ट बनाते हुए चेहरे को छरहरा लुक देता है. गोलाकार चेहरे वालों को कोणीय फ्रेम चुनना चाहिए ताकि चेहरे की बनावट थोड़ी अलग नजर आए.

आयताकार चेहरे के लिए ऐविएटर फ्रेम सर्वश्रेष्ठ है. चूंकि ऐसे चेहरे लंबे होते हैं इसलिए ऐविएटर फ्रेम लंबे चेहरे को छोटा दर्शाता है. इस आकार के चेहरे वालों को आयताकार सनग्लासेज पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि उस से उन का चेहरा और लंबा नजर आता है.

वर्गाकार चेहरे वालों को अंडाकार फ्रेम वाला सनग्लासेज पहनना चाहिए, जो संकीर्ण हो. यह कंट्रास्ट लुक प्रदान करेगा. इस से आप के चेहरे का आकार सौम्य दिखेगा.

जिन लोगों के चेहरे का आकार दिल के आकार जैसा होता है यानी जिन का ललाट चौड़ा, लेकिन जबड़ों का आकार पतला होता है उन पर संकीर्ण फ्रेम सब से ज्यादा अच्छा लगता है. ऐसे लोगों को ऐविएटर या शेड्स फ्रेम के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि उस से उन के चेहरे का आकार और स्पष्ट दिखेगा. सब से अच्छा विकल्प हलके रंग के रिमलेस फ्रेम का इस्तेमाल होगा, क्योंकि उस से उस व्यक्ति का चेहरा पतला होने का भ्रम रहेगा. दिल के आकार के चेहरे वाले व्यक्ति मौउ जिम की क्लासिक लाइन शृंखला के केमाना सनग्लासेज लगाने पर खूबसूरत दिखेंगे.

अंडाकार चेहरे वालों के लिए यह समस्या नहीं होती कि किस प्रकार का फ्रेम चुनें किस प्रकार का नहीं. उन के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं, अंडाकार चेहरे वाले व्यक्ति के लिए शेड्स चुनना भी सब से आसान होता है. अंडाकार चेहरे पर हर तरह का सनग्लासेज बिलकुल सटीक दिखता है, क्योंकि इस आकार का चेहरा संतुलित और समानुपात में ढला होता है.

2. प्रैस्क्रिप्शन सनग्लास

जो लोग दृष्टिदोष में सुधार चाहते हैं, अब उन्हें टैक्नोलौजी की सुविधा से युक्त सनग्लासेज से वंचित रहने की जरूरत नहीं.

चिलचिलाती धूप में आप को भी कभी न कभी मौजमस्ती या कोई काम करने का मौका मिलता होगा, तब आप ऐसे सनग्लासेज की सख्त आवश्यकता महसूस करते होंगे, जो गरमी से ?ालसती आप की आंखों को ठंडक प्रदान करे.

आंखों की रोशनी दुरुस्त करने के लिए चश्मा लगाने वाले बहुत सारे लोग सनग्लासेज के फायदे और आराम से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि वे अपनी नजर के चश्मे की जगह सुरक्षा के लिए सनग्लासेज का इस्तेमाल नहीं कर सकते. जिन लोगों को नजर की परेशानी होती है, उन के लिए चश्मे के बगैर गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है, यहां तक कि नजर ठीक रखने वाली ऐनक के बगैर सड़क पर टहलना भी उन के लिए खतरनाक रहता है.

तो क्या नजर के चश्मे पहनने वाले लोग चिलचिलाती धूप से बचने और फैशन स्टेटमैंट के लिए सनग्लासेज का इस्तेमाल कर ही नहीं सकते? नहीं, कतई नहीं. आजकल कमजोर नजर वाले ऐसे प्रैस्क्रिप्शन सनग्लासेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जिन में नजर सुधारने और धूप से आंखों को बचाने की दोनों क्षमताएं होती हैं.

नजर का चश्मा पहनने वाले कई लोग अकसर इस दोहरे मकसद के लिए परंपरागत लैंस का इस्तेमाल करते हैं और अलगअलग मौसम के अनुसार चश्मा बदलने की असुविधा से बच जाते हैं. लेकिन परंपरागत लैंस कभीकभी ऐडजस्ट नहीं हो पाते. प्रैस्क्रिप्शन सनग्लासेज विशेष टैक्नोलौजी समर्थित सनग्लासेज होता है, जिस में व्यक्ति की नजर सुधारने के लिए पावर लैंस भी होता है.

पहले जहां सनग्लासेज को ज्यादातर लोग फैशन ऐक्सैसरीज मानते थे, वहीं अब आंखों की सेहत की सुरक्षा के लिए भी ऐसे सनग्लासेज पहनने का चलन बढ़ने लगा है, जो सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से हमारी आंखों को सुरक्षा देते हैं.

5 टिप्स: पतले होने का अफसोस नहीं, बस ड्रेसिंग सेंस मे बदलाव है जरूरी

राधिका एक मल्टी नेशनल कंपनी मे काम करती है नये फैशन के साथ चलना उसको बहुत पसन्द है लेकिन अफसोस की खुद को स्टाइलिश दिखाने मे वो हमेशा नाकाम ही रहती है क्योंकि वह बहुत दुबली पतली है. कोई उसे हैंगर कहता है तो कोई लकड़ी. कोई भी ड्रेस पहनने से पहले उसे कई बार सोचना पड़ता है. वह भी चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे और एक नए आत्म विश्वास के साथ ज़माने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके. तो आज हम इस लेख के जरिए उन सभी ल़डकियों को बताना चाहते कि आप जेसी भी है बहुत खूबसूरत हैं बस जरूरत है तो खुद को आकर्षित बनाने की.

स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि हमारे पास ब्रांडेड कपड़ों की भरमार हो, या हर ड्रेस के मैचीग की ज्वेलरी और फुट वियर हो. बल्कि आपका ड्रेसिंग सेन्स आपके फिगर के अनुसार होना चाहिए.. तो फोलो करें हमारे ये टिप्स और दिखें खूबसूरत.

1 बॉडी फिट ड्रेस को करें इग्नोर

बॉडी  कर्व्स हर किसी को पसन्द आते हैं लेकिन यदि आप बहुत ज्यादा पतले हो तो यही आपका ओवर ऑल लुक खराब कर देते है इसलिए फिटिंग की ड्रेसेस को ना पहने , और  अपने फिगर को भरा हुआ दिखाने के लिए लेअर्स वाली ड्रेस आपके लिए बेहतर ऑप्शन हैं. लेकिन ध्यान रखें कि आपने साइज से ज्यादा ढीले कपड़े ना पहने , वरना आपका लुक खराब लगने लगेगा.

2 रंगों को दें महत्तव

रंग हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने मे मदद करते हैं इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे रंग के कपड़े पहने जो वाइब्रेंट और ब्राइट हों इस रंग के कपड़ों में आप पतली नहीं लगेगी.

3 होरिजेंटल पैटर्न चुने

आप होरिजेंटल लाइनों के पैटर्न वाले कपड़े चुनें.वर्टिकल लाइंस के पैटर्न को अवॉइड करें क्योंकि वर्टिकल मे आप और भी पतली लगेंगी. अच्छा होगा कि आप अबस्ट्रेक पैटर्न या प्रिंटेड कपड़ों का चयन करें.

4 वेस्टर्न ड्रेस खरीदते समय रखे ध्यान

यदि आपको वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद है, तो वो   कट, बेबी डॉल कट और पफ स्लीव्स पहनें. इनसे आपका शरीर भरा- भरा लगेगा.जैगिंग या स्किन फिट जीस पहनने से बचे. स्ट्रेट कट, बूटकट या फलेयर्ड जींस आपके लिए बेहतर ऑप्शन है .पैंसिल स्कर्ट की जगह आप फलेयर्ड मिड स्कर्ट पहन सकती हैं.

5 एथनीक वियर में ना करें गलती

एथनीक वियर में ऐसी कुर्तियों को चुनें, जिनमें शोल्डर और हिप्स पर वॉल्यूम हो, यानी वे थोड़े लूज फिट मे हों. शिफोन, जोरजट जैसे हल्के कपड़े ना चुने बल्कि सिल्क जैसे मोटे कपडों का चयन आपके लिए बेहतर है.

Eid special: दीपिका से लेकर आलिया तक, ईद पर ये लुक लगाएंगे आपके हुस्न पर चार-चांद

लोग घर ईद की तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं कपड़ों की बात करें तो लड़कियां अपने आपको सजने-संवरने के लिए नए-नए आउटफिट्स ट्राय कर रही हैं. आज हम आपको ईद के लिए कुछ बौलीवुड एक्ट्रेसेस के फैशन के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप ईद पर ट्राय कर सकती हैं.

1. Sara Ali Khan का शरारा लुक है परफेक्ट

sara

बॉलीवुड में धमाल मच रहीं एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी फिल्म केदारनाथ में एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल ड्रेस पहने नजर आईं थीं, जिनमें उनका शरारा लुक काफी पौपुलर हुआ था. यह ड्रेस फेस्टिवल के मौके के लिए परफेक्ट है.

2. Madhuri Dixit का लॉन्ग पाकिस्तानी स्टाइल सूट

madhuri

डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित भी इंडियन लुक में अपने फैशन से हर किसी को इंस्पायर करती रहती हैं. वहीं हाल ही में उनका लंबे पाकिस्तानी स्टाइल सूट में लुक बेहद खूबसूरत लगीं.

3. Alia Bhatt का अनारकली सूट

alia

ईद हो या शादी हर जगह अनारकली सूट हर मौके की शान है. ऐसे में आप आलिया भट्ट की तरह इस तरह के अनारकली सूट में खुद को इस मौके के लिए संवार सकती है.

4. Deepika Padukone का ट्रेडिशनल लुक

deepika

ईद के मौके पर हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली लौंग सूट उनके लुक पर चार चांद लगा सकता है. अपनी शादी की सालगिरह पर दीपिका का ये सूट उनके लुक पर चार चांद लगाया था.

5. कपूर डौटर्स का लुक है परफेक्ट औप्शन

kareena-and-karishma

करिश्मा कपूर ने बीते साल गणपति उत्सव के मौके पर पाकिस्टानी शौर्ट सूट पहना था, जिसमें उनका लुक देखने लायक था. इतना ही नहीं, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) का नवाबी लुक भी सेलिब्रेशन के मौके पर परफेक्ट औप्शन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें