फैस्टिव सीजन में एथनिक फैशन के रंग, ब्राइट कलर्स के साथ पाएं आकर्षक लुक

ब्याह हो या तीज-त्यौहार अथवा और कोई खास अवसर भारतीय घरों में खरीदारी भी खास हो जाती है. हर महिला चाहती है कि वह त्योहारों के अवसर पर सब से अलग और खास दिखे. सब की प्रशंसाभरी नजरें उस की तरफ उठें. मगर इस ऐक्साइटमैंट में यह न भूलें कि त्योहार के दौरान अच्छा दिखने के साथसाथ कंफर्ट का खयाल रखना भी जरूरी है. कपड़े ऐसे हों कि आप आसानी से सारी भागदौड़ कर सकें, रीतिरिवाज निभा सकें और गौर्जियस लुक के साथ परफैक्ट फैस्टिव दीवा भी लगें.

ऐसे में इंडियन एथनिक कपड़ों को पहनने का जो आनंद आता है वह शायद ही किसी और ड्रैस को पहन कर आता हो. तो इस फैस्टिव सीजन क्यों न हर रस्म को ऐथनिक फैशन के साथ सैलिब्रेट किया जाए.

इस संदर्भ में डिजाइनर शिल्पी गुप्ता कहती हैं कि इन दिनों बहुत सारे ऐथनिक फैशन उपलब्ध हैं. ऐथनिक वियर की कईर् उपशैलियां भी उपलब्ध हैं जैसेकि गुजराती ऐथनिक वियर, राजपूताना ऐथनिक वियर, पंजाबी ऐथनिक वियर, मराठी ऐथनिक वियर, इसलामिक ऐथनिक वियर आदि.

इन टिप्स को अपना कर आप त्योहार में ऐथनिक लुक में भी परफैक्ट लग सकती हैं:

मिनिमम लुक

फैस्टिवल के दौरान हम मेहमानों का अभिवादन करने में थोड़ा व्यस्त हो जाते हैं. ऐसे में भारी काम वाले कपड़े थका देने वाले साबित हो सकते हैं. अत: हलकी प्रिंटेड साड़ी स्टेटमैंट प्रिंटेड श्रग के साथ अच्छा विकल्प है. यह ड्रैस आप को ऐथनिक के साथसाथ मौडर्न लुक भी देगी.

शाइनिंग सिल्क

सिल्क में आप कोई भी ऐथनिक ड्रैस पहनती हों तो वह खूबसूरत लगती है. हाल के दिनों में डिजाइनरों, मशहूर हस्तियों और कई अन्य लोगों ने रेशम के कपड़ों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. बनारसी या डाउन साउथ शैली ने फैशन की दुनिया में अलग जगह बनाई है. आप रेशमी ब्लाउज, घाघरा या साड़ी में अपना ऐथनिक अवतार ट्राई कर सकती हैं.

अनारकली और चूड़ीदार के क्लासिक कौंबो

ड्रामा और ग्लैमर, अनारकली सूट के लिए 2 शब्द हैं. इन्हें चूड़ीदार के साथ पहना जाता है. चाहे कढ़ाई हो या जरी का काम किया गया हो अथवा किसी अन्य पैटर्न में भारतीय ऐथनिक वियर की यह शैली विकल्प के रूप में नंबर-1 पर है.

टै्रडिशनल विद मौडर्न लुक

बौलीवुड स्टार अपनी ट्रैडिशनल विद मौडर्न लुक की ऐथनिक पोशाक से सब को आकर्षित करती हैं. साड़ी, लहंगा या सूट सभी पोशाकों में थोड़ा सा मौडर्न लुक इस्तेमाल कर आप ऐथनिक में भी सब से अलग लग सकती हैं.

शौपक्लूज की रितिका तनेजा, हैड, कैटेगरी मैनेजमैंट, मानती हैं कि भारत सैकड़ों भाषाओं, संस्कृतियों, व्यंजनों और त्योहारों वाला देश है. सालभर देश के किसी न किसी हिस्से में कोई खास त्योहार मनाया जाता है, लेकिन खास फैस्टिव सीजन हर साल के अंत में शुरू होता है. इस समय महिलाओं के लिए ऐसी ड्रैसेज खरीदना काफी बड़ा काम होता है, जिन में वे खूबसूरत और सब से अलग दिखें.

कुछ टिप्स

अपनाएं इंडोवैस्टर्न फ्यूजन

फैस्टिव सीजन के विभिन्न इवेंट्स में रंग जमाने के लिए इंडोवैस्टर्न फ्यूजन जरूर आजमाएं. इस समय भारतीय लुक पर अधिक और पाश्चात्य लुक पर कम ध्यान दें. यानी आप अपने लुक को सिर्फ हलका वैस्टर्न टच दें. आप अनारकली सूट को हैरम पैंट के साथ पहन सकती हैं या इस के साथ डैनिम वेस्ट जैकेट पहनें.

ब्राइट कलर्स के साथ आकर्षक लुक

इस सीजन डल कलर्स से दूरी बनाएं और ब्राइट कलर जैसे यलो, रैड, पिंक आदि पहनें या इन के साथ मैचिंग करें. यह फैशन का ऐसा सीजन है, जिस में आप कलर्स के साथ भरपूर ऐक्सपैरिमैंट्स कर सकती हैं.

स्टाइलिश स्लिट वाला कुरता

स्लिट वाले कुरते काफी आकर्षक होते हैं. आकर्षक बनने के लिए आप साइड स्लिट, फ्रंट स्लिट और मल्टीपल स्लिट वाले कुरते आजमा सकती हैं. अपने पूरे लुक को ऐक्साइटिंग टच देने के लिए इन्हें आप स्कर्ट, बेल पैंट, प्लाजो या लूज पैंट के साथ आसानी से पहन सकती हैं.

हेमलाइन का उठाएं आनंद

अनइवन, अनमैच्ड और लेयर्ड हेमलाइंस इस सीजन में बहुत लोकप्रिय हैं, क्योंकि ये अधिक कंफर्टेबल और आकर्षक लुक प्रदान करती हैं. आप रफल्स और मल्टीपल लेस वाले कुरतों के विभिन्न स्टाइल आजमा सकती हैं. आप इसे स्लिम पैंट, लूज पैंट या स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. यह परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाने के लिए अच्छा लुक है.

आकर्षक प्रिंट्स

रैट्रो युग की प्रिंट डिजाइनें बेहद आकर्षक, स्टाइलिश और क्रिएटिव लुक देती हैं. फ्लोरल मोटिफ, ब्लौक प्रिंट्स काफी ट्रैंडी दिखते हैं और ये बाहर खाना खाने, खरीदारी करने जाते समय पहनने के लिए उपयुक्त हैं.

आइए, जानते हैं मोंटे कार्लो की ऐग्जिक्युटिव डाइरैक्टर मोनिका ओसवाल से कि अपने ऐथनिक लुक में परफैक्ट कैसे दिखें:

सही फैब्रिक है सब से अहम

परिधानों का चयन करते समय सब से पहले हमें फैब्रिक पर ध्यान देना चाहिए खासकर ऐथनिक वियर के मामले में फैब्रिक एक एनहांसर का काम करता है और आप के लुक को और निखारता है. कल्पना करें, आप ने एक सिल्क साड़ी पहनी है और उस के साथ एक अच्छा सा ब्रोकेड ब्लाउज है तो कितना अच्छा लगेगा. बात जब ऐथनिक परिधानों की आती है तो सिल्क बैस्ट विकल्प होता है. वैसे भी क्लासिक फैब्रिक जैसेकि सिल्क, लिनेन, कौटन, शिफौन, लेस आदि हमेशा चलन में रहते हैं और इन पर खर्च करना एक इनवैस्टमैंट जैसा होता है.

फिटिंग भी रखती है माने

फैब्रिक के साथ फिटिंग भी माने रखती है, क्योंकि इसी से परिधानों का लुक निखरता है. ढीलेढाले कपड़े चाहे जितने भी अच्छे क्यों न हों कभी खास नहीं लगते हैं. बहुत टाइट कपड़े भी अच्छे नहीं दिखते हैं, क्योंकि ये बेवजह का अटैंशन पाने की चाह में पहने हुए से लगते हैं. ऐसे में आप इन के साथ निप ऐंड टक कर के बड़ी आसानी से और कम समय में कपड़ों की फिटिंग ठीक कर सकती हैं या फिर टेलर से फिटिंग करा कर अपने लुक को परफैक्ट बनाएं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: शादी की खबरों के बीच पंजाबी कुड़ी बनीं नेहा कक्कड़, Photos Viral

लेयरिंग का जलवा

कौन कहता है कि लेयरिंग सिर्फ वैस्टर्न आउटफिट में ही अच्छी लगती है? ऐथनिक वियर में भी लेयरिंग उतनी ही महत्त्वपूर्ण होती है जो ऐलिगैंस बढ़ा देती है. एक सामान्य कुरती के ऊपर अगर आप मल्टी ह्यूड जैकेट पहन लें तो यह खास लुक देगी. साड़ी के ऊपर वैलवेट केप्स पहन कर आप अपने फैशनिस्टा के सपने को साकार कर सकती हैं. यहां तक कि एक साधारण दुपट्टा भी आप के आउटफिट में जान डाल सकता है. इस लेयरिंग को समझदारी से करें और फिर देखें कैसे आप सब के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं.

मिक्स ऐंड मैच

हमें अकसर ऐसा महसूस होता है कि हमारे पास ऐथनिक इवेंट के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है. ऐसे टाइम पर भी यदि हम अपने वार्डरोब को खंगालें तो पता चलेगा कि उस में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें मिक्स ऐंड मैच कर के हम उस खास मौके के लिए बेहतरीन आउटफिट तैयार कर सकती हैं. चूड़ीदार की जगह प्लाजो ट्राई करें अथवा अपनी लौंग कुरती के साथ शिमरी घाघरा पहन कर अपनी ड्रैस में लाएं एकदम नयापन.

बनाएं यादगार स्टेटमैंट

यह आम धारणा है कि ऐथनिक का मतलब है गहनों से लदा होना. नख से शिख तक गहने ही गहने, जो सही नहीं है. अगर आप दुलहन नहीं हैं तो गहनों को ले कर चूजी रहें. बहुत सारे गहनों की जगह एक स्टेटमैंट पीस का चयन कर सोबर लुक के साथसाथ अट्रैक्टिव भी लगें.

फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कहती हैं कि पेस्टल शेड्स फिर से ट्रैंड में हैं. युवा महिलाओं में त्योहारों के समय इस कलर का क्रेज दिखता है. मजैंटा या डार्क पिंक भी आजकल फ्यूजन वियर लुक के लिए ट्रैंड में हैं. ये भारतीय महिलाओं में फैस्टिव लुक्स के लिए काफी पौपुलर शेड्स हैं.

फैस्टिव लुक्स के लिए इंडोवैस्टर्न या फ्यूजन वियर भी काफी ट्रैंडिंग हैं. लहंगासाड़ी भी बेहतरीन औप्शन है. इंडोवैस्टर्न कुरती लुक्स भी फैस्टिव चौइस के रूप में काफी लोकप्रिय है. अनारकली ट्रैंड भी बेहतरीन फैस्टिव लुक देता है.

इंडोवैस्टर्न बैल्टेड साड़ी पहन कर भी आप त्योहारों के मौसम में जलवे बिखेर सकती हैं. प्लीटेड स्कर्ट्स के साथ इंडोवैस्टर्न टौप भी एक स्मार्ट चौइस है.

आजकल कुछ महिलाओं ने जोधपुरी पैंट्स के साथ शौर्ट कुरती पहननी शुरू की है, जो उन्हें डिफरैंट लुक देती है. ऐंब्रौयडरी वाली प्लेन चिकन कुरतियां भी फैवरिट फैस्टिव फैशन ट्रैंड है और यह हर उम्र की महिलाओं के द्वारा पसंद किया जाने लगा है.

इस फैस्टिव सीजन के लिए ज्वैलरी ट्रैंड्स

फ्लोरल ज्वैलरी इस सीजन में सब से ज्यादा लोकप्रिय ट्रैंडिंग ज्वैलरी ट्रैंड है. फ्लौवर्स से बने नैकपीसेज और मांगटीका इस सीजन में सब से ज्यादा पहने जा रहे हैं. स्टेटमैंट नैक पीसेज और इयररिंग्स भी फैस्टिव लुक में पसंद किए जा रहे हैं. डायमंड और क्रिस्टल ज्वैलरी मैचिंग इयररिंग्स के साथ भी फैस्टिव सीजन की पहली पसंद है. व्हाइट गोल्ड ज्वैलरी भी ट्रैंड में आ गई है. बहुत सी सैलिब्रिटीज यह ज्वैलरी पहनी दिख जाएंगी.

मल्टीपल कलर्ड पीसेज के बजाय फैस्टिवल्स में सिंगल कलर्ड ज्वैलरी पीसेज ज्यादा अच्छे लगते हैं. फैस्टिवल्स के दौरान हैवी पीस के बजाय लाइट वेट नैक पीस ज्यादा पसंद किए जाते हैं. फैस्टिव ज्वैलरी के लिए ब्यूटीफुल पर्ल्स ट्रैंड में हैं. असली और नकली दोनों तरह के पर्ल्स लिए जाते हैं. हैंड क्राफ्टेड और क्रिएटिव लुकिंग ज्वैलरी भी फैस्टिव सीजन की पहली पसंद है. इंडोवैस्टर्न लुक्स के साथ मैटेलिक या ब्रौंज्ड ज्वैलरी कंप्लीट फैस्टिव लुक देती है. सी शैल्स से बनी ज्वैलरी भी ऐथनिक फैस्टिव ड्रैसेज के साथ परफैक्ट लुक देता है. रंगरीति के सीईओ संजीव अग्रवाल ऐथनिक वियर से जुड़े निम्न टिप्स दे रहे हैं:

पारंपरिक परिधानों को दें नया ट्विस्ट

इस सीजन में पारंपरिकता और आधुनिकता का फ्यूजन टै्रंड में है. आप लंबी मैक्सी ड्रैस के साथ गहरे रंग की धोती पैंट पहन सकती हैं या कुरते के साथ धोती या पैंट मैच कर सकती हैं. आप चाहें तो स्टाइलिश कुरते को फ्लेयर्ड प्लाजो पैंट के साथ भी पहन सकती हैं.

आप स्टाइलिश कुरती और पैंट के साथ पारंपरिक जैकेट भी पहन सकती हैं. गहरे, पेस्टल या मिलेजुले रंगों में अपनी पसंद के रंग चुन सकती हैं. पेस्टल ग्रीन, मिंट ग्रीन, क्रीम, डल पिंक, पाउडर ब्लू जैसे कलर इस सीजन फैशन में हैं, जो फ्रैश और लाइट फीलिंग देते हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स

ऐथनिक फैशन

ऐथनिक ड्रैसेज भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. इन त्योहारों में आप कई रंगों, पैटर्नों और डिजाइनों में ऐथनिक आउटफिट जैसे सलवार सूट, कुरतीप्लाजो, हैवी टुपट्टा, कुरती स्लिम पैंट, कुरतीस्कर्ट जैसे फ्यूजन अपना सकती हैं. अलगअलग रंगों और डिजाइनों के साथ नए प्रयोग भी कर सकती हैं.

कुरता ड्रैस

कुरता ड्रैस आजकल महिलाओं में काफी लोकप्रिय है. टाई ऐंड डाई प्रिंट का शौर्ट कुरता या मैक्सी कुरता जैसे परिधान इन त्योहारों में आप को नया लुक देंगे.

डबल लेयरिंग: लेयरिंग 2019 का नया फैशन कहा जा सकता है. यह पारंपरिक और पश्चिमी दोनों तरह की ड्रैसेज में चल रहा है. फैस्टिवल्स में आरामदायक एहसास पाने के लिए आप अपनी टीशर्ट के साथ नैट या कौटन का स्टाइलिश श्रग पहन सकती हैं. लेयर्स जहां एक ओर आरामदायक और खूबसूरत एहसास देती हैं, वहीं स्टाइलिश लुक भी देती हैं.

कोई भी ड्रैस चुनते समय आराम को सब से ज्यादा महत्त्व दें. आप चाहे वैस्टर्न वियर पहन रही हों या ऐथनिक वियर, आराम सब से ज्यादा माने रखता है. त्योहारों में आप को काम भी करना होता है, तो डांस भी. ऐसे में जरूरी है कि आप का परिधान ऐसा हो जिस में आप आराम से काम कर सकें, डांस कर सकें, लंबे समय तक सहज महसूस कर सकें. ऐसे मौकों के लिए क्लासी, लेकिन लाइटवेट कपड़े ही चुनें.

Holi 2024: होली में कलरफुल हो फैशन

होली आने से कुछ दिनों पहले से ही होली की खरीदारी होने लगती है. सब से बड़ी परेशानी यह है कि होली पर ऐसा क्या पहना जाए जो स्टाइलिश हो पर कम कीमत का हो. एक दौर वह था जब लोग अपने पुराने, खराब हुए कपड़े इसलिए संभाल कर रखते थे कि इन का प्रयोग होली के दिन रंग खेलने में करेंगे. आज के समय में होली खेलने के लिए सभी स्टाइलिश ड्रैस की तलाश करने लगे हैं.

होली के दिन अब सिर्फ होली ही नहीं खेली जाती बल्कि प्रौपर फोटोशूट भी होता है. लड़केलड़कियों में इस बात की होड़ लगी होती है कि कौन किस तरह के और कितने फैशनेबल कपड़े पहन कर आएगा और सभी फोटोज में छा जाएगा. फिर ये तसवीरें इत्मीनान से बैठ कर देखी जाती हैं, पोस्ट की जाती हैं और होली के यादगार कैप्शंस लिखे जाते हैं. वैसे आजकल तो होली खेलने से ज्यादा होली खेलने का दिखावा कर फोटोशूट और वीडियोशूट करवाने वाले युवा ज्यादा दिखाई पड़ते हैं.

लखनऊ में नजीराबाद बाजार है. यहां चिकनकारी कपड़ों की सब से ज्यादा दुकानें हैं. हर रेंज में यहां कपड़े मिल जाते हैं. फैशन डिजाइनर नेहा सिंह भी यहां पर एक दुकान से दूसरी दुकान में सस्ते मगर स्टाइलिश कपड़े देख रही थी.

नजीराबाद बाजार कैसरबाग से अमीनाबाद जाने वाली सड़क के दोनों किनारे बना हुआ है. सड़क के दोनों तरफ दुकानों में चिकनकारी के कुरतेपाजामे से ले कर साड़ी और दूसरे परिधान टंगे दिखने लगते हैं. करीब 300 मीटर लंबी इस सड़क पर चिकनकारी के साथ ही साथ स्टाइलिश फुटवियर भी मिल जाते हैं. लखनऊ का चिकन पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां सब से अधिक चिकनकारी का काम चौक बाजार में होता है. वहां थोक का काम ज्यादा है. नजीराबाद में रिटेल की दुकानें हैं. ऐसे में यहां लोगों को सब से अधिक वैराइटियों की चीजें मिल जाती हैं. यहां ऐसी नौवल्टी शौप है जहां पर ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिन से चिकनकारी के कपड़ों को फैशन के अलग रंग दिए जा सकते हैं.

नेहा भी इसी कारण यहां होली के लिए कपड़े देखने आई थी. नेहा अपना एक बुटीक चलाती है. उस का फोकस है कि इस होली पर वह ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश कपड़े तैयार करेगी जिसे लोग होली में पहन सकें. इस के लिए चिकनकारी वाले कुछ ऐसे कपड़े भी वह देख रही थी जो आउट औफ सेल हों, वे सस्ते मिल जाएंगे. अपने बुटीक में ले जा कर वह इन को और भी सुंदर और स्टाइलिश बना लेगी. वह कहती है कि इस तरह वह बजट में लोगों की होली को और भी कलरफुल बना देगी.

इलाहाबाद की रहने वाली फैशन डिजाइनर प्रतिभा यादव कहती है, ‘‘होली के फैशन में लोग अच्छे और सस्ते कपड़े चाहते हैं जिस से वे रंग पड़ने से बेकार हो जाएं तो भी कोई ज्यादा फर्क न पड़े. यूथ इस में सब से पहले अपने लिए स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़े तलाशने लगता है. आज ज्यादातर युवावर्ग औनलाइन शौपिंग करने लगा है. ऐसे में वे होली से बहुत पहले इस तरह के कपड़े तलाश करने लगे हैं जो पुराने भी न हों और ज्यादा कीमती भी न हों. होली का क्रेज रंगों की वजह से होता है. सोशल मीडिया के दौर में रंग खेलने से पहले रंग को दिखाना जरूरी होता है. लड़के तो सफेद कुरतापाजामा या पैंटटीशर्ट के साथ खुश हो जाते हैं लेकिन लड़कियां हैं जो होली के रंगों में भी फैशन के ट्रैंड को तलाश करती रहती हैं.

सब से आगे हैं लड़कियां

अनारकली का क्रेज होली पर सब से ज्यादा है और इस की डिमांड भी खूब है. लखनवी प्रिंट और लखनवी वर्क के कुरतों की डिमांड होली में सब से ज्यादा होती है. लखनवी प्रिंट वाले अनारकली सूट को पहन कर सभी लड़कियां होली में नए लुक के साथ दिखना चाहती हैं. होली के खास मौके पर सफेद व पीले रंग का अनारकली कुरता सब से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अनारकली कुरते की खास बात यह भी होती है कि इस को वनपीस के रूप में भी पहना जा सकता है. अनारकली कुरते के साथ ट्रेडिशनल झुमके होली में फैशन का अलग ही रंग घोल देते हैं.

कुछ लड़कियों को लगता है कि अनारकली कुरता उन की फिगर को सूट नहीं करता. वे इस होली पर लैगिंग के साथ सामान्य सा शौर्ट लखनवी कुरता या टौप पहन सकती हैं. इस के साथ कलरफुल फुल स्लीव्स वाला जैकेट पहनें. होली पर पारंपरिक सफेद कुरते के साथ जींस पहनी जा सकती है. इस की वजह यह है कि सफेद कुरते पर होली के सारे रंग नजर आ जाते हैं. आजकल लेडीज ही नहीं, टीनएज लड़कियां भी होली पार्टी में साड़ी पहन सकती हैं.

साड़ी होली पर पहनने वाला सब से बेहतरीन परिधान है. साड़ी से ट्रेडिशनल लुक भी आता है. फिल्मी होली में साड़ी सब से ज्यादा प्रयोग की जाती है. इस को पहन कर हीरोइन वाले लुक की फीलिंग आती है. साड़ी पहनने से पहले इस को सलीके के साथ पहनना सीखना जरूरी होता है. खासकर होली में क्योंकि एक बार भीगने के बाद यह शरीर से चिपकने लगती है, होली में इनरवियर कपड़े ऐसे हों जो शरीर को पूरी तरह से ढक सकें.

कालेज में होली के लिए युवाओं में एक अलग ही उत्साह होता है क्योंकि कालेज की होली ही असल फैशन रैंप वाली होली होती है. लड़कियां शौर्ट्स, ट्राउजर्स और स्टाइलिश टीशर्ट्स पहन कालेज पहुंचती हैं. कुछ कालेजों में होली के दिन रेन डांस थीम भी रखा जाता है जिस का मजा लेने से युवा नहीं चूकते. वे फैशन का पूरापूरा ध्यान रखते हैं ताकि कुछ हो न हो, इंस्टाग्राम के लिए तसवीरें तो आ ही जाएं.

डिजाइनर नेहा सिंह कहती है कि होली में 2 तरह के कपड़े प्रयोग करने होते हैं, एक जिन को पहन कर होली खेल सकें और दूसरे जिन को पहन कर होली मिलन कर सकें. दोनों ही तरह के कपड़े स्टाइलिश और फैशनेबल होने चाहिए. रंग खेलने वाले कपड़े सस्ते होने चाहिए. ऐसे में होली के रंगों पर भी अब फैशन का रंग चढ़ गया है. होली केवल रंगों से भरा त्योहार नहीं रह गया अब यह बाजार बन गया है.

Christmas Special: घर पर बनाएं क्रिसमस ट्री

क्रिसमस दुनिया के हर कोने में उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर लोग घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं, उपहार बांटते हैं और अपने घरों को विशेष तौर पर सजाते हैं. रोशनी और लड़ियों से सजे घर बेहद आकर्षक नजर आते हैं.

बहुत से लोग मार्केट से घर सजाने का सामान लेते है जिसमें बहुत खर्च होता है. आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे ही क्रिसमस डेकोरेशन का सामान तैयार कर सकती हैं. इससे आपका खर्चा भी कम होगा और घर भी डेकोरेट हो जाएगा.

इस दिन एक चीज जो सबसे खास होती है, वो है क्रिसमस ट्री. लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री को तरह-तरह से सजाते हैं. कुछ लोगों के घरों में नेचुरल क्रिसमस ट्री होते हैं तो कुछ आर्टिफि‍शियल क्रिसमस ट्री को विभिन्न तरीकों से सजाते हैं.

बिना क्रिसमस ट्री के क्रिसमस पर्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यूं तो बाजार में पहले से ही सजे-सजाए क्रिसमस ट्री भी मिलते हैं लेकिन अगर आप इन्हें घर लाकर सजाएं और बनाएं तो अपनी पसंद के अनुसार इसमें चीजों को सुसज्ज‍ि‍त कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि कैसे हम इस दिन अपने घर को सजा सकते हैं.

क्रिसमस ट्री

क्रिसमस ट्री को बहूत ही आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. सबसे पहले क्ले की मदद से क्रिसमस ट्री की तीन लेयर बनाएं. इन लेयर को और्गेनिक ग्लू से आपस में जोडें, फिर परतों को अलग-अलग रंगों से सजाएं.

ये भी पढ़ें- सजावट भी हो सकती है और्गैनिक

सांता क्लौज

घर में पड़ी बेकार ऊन से सांता क्लौज बनाएं. सफेद मोजो और धागों से भी सांता क्लौज बनाया जा सकता है. सबसे पहले क्ले की मदद से सांता क्लौज का मुंह बनाएं. जूट का कपड़े से उसकी हैट बनाएं और बाद में पुरानी ऊन को लेकर सांता की दाढ़ी बनाएं.

पालना

पालना बनाने के लिए मिट्टी में पानी डालकर उसको अच्छे से आटे की तरह मिला लें. उसके बाद मिट्टी से पालना बनाएं. आप चाहे तो इस मिट्टी से सांता क्लौज के परिवार की छोटी-छोटी मूर्तियां भी बना सकती हैं.

स्नो मैन

स्नो मैन बनाने के लिए सफेद रंग के दो मोजे लें. आंखे बनाने के लिए बटन लें. अब मोजो को सिलें या आपस में जोड़े. मोजो को सिलने के बाद उसमें रूई भरें और मोजों को नीचे से सिल दे. अब बटन से आंखे बनाएं. इस तरह घर पर ही स्नो मैन तैयार करें.

ये भी पढ़ें- होम लौंड्री हाइजीन: दाग, धब्बे और जर्म्स को दूर भगाएं

सांता के स्टौकिंग्ज

सांता के स्टौकिंग्ज बनाने के लिए लाल रंग के पुराने पडे मोजे लें. मोजे को किनारों से अलग रंग की सोक्स से गांठ लगाएं. इस गांठ को बो शेप दें. अब आप इसको घर में कहीं पर भी बांध सकती हैं.

सगाई हो या पार्टी हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये गाउन

अगर आप वेडिंग सीजन के किसी फंक्शन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मार्केट में कईं औप्शन आ गए हैं. आज हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ ऐसे औप्शन बताएंगे, जिसे आप शादी हो या पार्टी किसी में भी ट्राय कर सकते हैं.

1. मरसाला गाउन

इस मौके के लिए यह गाउन भी परफैक्ट है. यह गाउन कांस फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या ने पहना था. तभी से यह दुलहनों के बीच खासतौर पर पौपुलर हो गया. इस गाउन में कमर से ले कर नीचे तक फ्लेयर होती हैं जो एकदूसरे को ढकती सी नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

✨❤️20 years with Longines?? Super Precious n Super Special ?✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

2. टैल गाउन

आप सगाई के फंक्शन में टैल गाउन पहन सकती हैं. यह थोड़ा ज्यादा हैवी होता है. लेकिन आप इसे लाइट ऐक्सैसरीज और मेकअप के साथ पहन सकती हैं. इस के साथ जूड़े के बजाय सौफ्ट कर्ल ट्राई करें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: परफेक्ट बौडी लैंग्नेज से पाएं खूबसूरत लुक  

3. तफीता गाउन

इस दिन कुछ नया प्रयोग करना चाहती हैं तो जरदोजी वर्क तफीता गाउन पहली पसंद बन सकता है. यह एक फुललैंथ गाउन होता है, जिस में बीच में 2 जरदोजी के काम की बैल्टें लगी होती हैं, जो इसे बाकी ड्रैसेज से बिलकुल अलग बनाती हैं. यह फुललैंथ ही होता है और बाजुओं पर भी जरदोजी का ही हैवी काम होता है. इस के साथ एक हैवी दुपट्टा ले सकती हैं, जो इस ड्रैस को परफैक्ट वैडिंग ड्रैस का लुक देगा.

4. डबललेयर जौर्जेट ड्रैस

 

View this post on Instagram

 

Outfit @Raishmacouture Style my @anusoru Hair & Make up @cashmakeupartistry ? @shutterstrings

A post shared by mon (@imouniroy) on

यह ड्रैस प्योर रैड कलर की होती है. इस में जौर्जेट का प्लेन रैड कलर का फ्लेयर वाला लहंगा होता है और उस के ऊपर जौर्जेट का ऐंब्रौयडरी वाला उसी कलर का कुरता होता है. दुपट्टा भी ऐलिगैंट होता है. इस के साथ हैवी ज्वैलरी अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें- कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक

5. फ्लोरलैंथ अनारकली

अनारकली काफी लंबे समय से चलन में है. यह अभी भी दुलहनों को भाता है. यह ड्रैस पूरे लुक को बदल कर एक शाही लुक प्रदान करती है. फ्लोरलैंथ अनारकली को आप चाहें तो संगीत, मेहंदी, कौकटेल आदि मौकों पर भी पहन सकती हैं.

डस्की स्किन के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

व्यक्तित्त्व को आकर्षक बनाने में पहनावे का बड़ा योगदान होता है. ड्रैस का रंग, पैटर्न, फैब्रिक और स्टाइल ऐसा हो जो आप पर फबे और स्मार्ट लुक दे.

डस्की स्किन के लिए जितना जरूरी मेकअप होता है उतना ही ड्रेसिंग भी होता है, इससे आपकी पर्सनेलिटी के बारे में पता चलता है. इसीलिए आज हम आपको कुछ नए टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसे डस्की स्किन वाली लड़कियां अपनी पर्सैनिलिटी में निखार लाने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

– चमकदार रंगों का प्रयोग न करें. यलो, औरेंज, नियोन जैसे कलर्स अवौइड करें. ये चटकदार रंग हैं जो सांवली सूरत पर अच्छे नहीं लगते. हलके और स्किन टोन से मैच करते रंग आप के ऊपर ज्यादा खूबसूरत लगेंगे. आप प्लम, ब्राउन, लाइट पिंक, रैड जैसे कलर्स ट्राई कर सकती हैं.

– जब बात फौर्मल लुक की हो तो बेज कलर की सिंपल शौर्ट ड्रैस पहन सकती हैं जिस में प्रिंट का काम किया गया हो. ऐसी शौर्ट ड्रैस के साथ हाई हील्स, स्मार्ट वाच और कोट पहन कर औफिस लुक कैरी किया जा सकता है. सैल्मन पिंक कलर का प्रौपर फौर्मल आउटफिट बहुत शानदार लगेगा.

डस्की ब्यूटी ड्रैसिंग स्टाइल्स

फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कहती हैं कि यदि आप का स्किन टोन डस्की है तो आप कुछ बातों का खास ध्यान रखें:

– डैनिम कलर के कपड़े पहनें, जैसे डैनिम जींस, प्लाजो, डैनिम शर्ट आदि.

– आप अपने कपड़ों फैब्रिक के साथ खेल कर भी फैबुलस लुक पा सकती हैं. अगर आप ब्लैक कलर की शौर्ट ड्रैस पहन रही हैं और उस में नैट, शिफौन जैसे फैब्रिक मौजूद हों, तो ये आप के लुक को निखारने में सहायता करेंगे.

– ब्लिंगी गोल्ड आप के  लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है. यदि आप को गाउन पहनना पसंद है तो आप रैड कलर का फ्लोरलैंथ गाउन पहन सकती हैं. औफशोल्डर्ड, शोल्डरलैस, सिंगलशोल्डर्ड गाउन आप पर अच्छे लगेंगे. इन के साथ अपने बालों को स्ट्रेट रखें.

– अगर बात फौर्मल्स की हो तो आप के लिए काफी कुछ है. हाईवैस्ट जींस को आप सौलिड ट्विस्ट टौप के साथ पहन सकती हैं. इस तरह के लुक के लिए आप अपने बाल बांध कर रख सकती हैं.

– पैंसिल स्कर्ट के साथ लाइट मिंट कलर में रूफल स्ट्रिपड टौप पहनें, बालों को खोल कर रखें. सिंपल ईयरिंग के साथ लुक कैरी करें.

4 टिप्स: समर शौर्टस फैशन करें ट्राय

गरमियों में हर किसी को घूमना पसंद है. आप वौटर पार्क और बीच यानी समुद्र के पास घूमना या ट्रैवल करना पसंद करते होंगे, जिसके लिए आप कम्फरटेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं और आप शौर्टस का फेवरेट हैं. तो आज हम आपको शौर्टस के कुछ स्टाइलिश कौम्बीनेशन के बारे में बताएंगे, जिससे आपको एक स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कम्फर्ट भी मिलेगा.

1. रफ कट डेनिम शौर्टस के साथ शर्ट का कौम्बिनेशन

ruff-shorts

अगर आप कहीं फौर्मल या मार्केट घूमने का प्लान बना रहीं हैं तो ये कौम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट होगा. यह ड्रैसअप आपके लिए गरमी के लिए सबसे कम्फरटेबल आउटफिट साबित होगा.

ये भी पढ़ें- बूटकट फैशन में बौलीवुड स्वैग

2. ब्लैक शौर्टस के साथ औफस्लीव टौप करें ट्राई

black-shorts

अगर आपको किसी पार्टी में जाकर खुद को हौट दिखाना है तो ये ड्रैस आपके लिए बेस्ट औप्शन्स में से है. ये आपकी लाइट ब्राउन बौडी कलर के साथ परफेक्ट साबित होगी.

3. औफिस लुक के लिए भी अच्छा औप्शन है कलरफुल शौर्टस

shorts

गरमियों मे यह जरूरी नहीं की आप घर से बाहर सिर्फ घूमने के लिए ही निकले. अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो यह आपके लिए बेस्ट आउटफिट है. इसे आप किसी डेली औफिस जाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. कलर मैचिंग शौर्टस कर सकतीं हैं ट्राई

colorful-shorts

अगर आपके पास कलरफुल ब्लेजर हैं तो आप उन्हें कलरफुल शौर्टस के साथ मैच करके पहन सकते हैं. कलरफुल शौर्टस को आप शूज के साथ मैच करके पहन सकती हैं. यह आपको मार्केट हो या औफिस, दोनों के लिए अच्छा और स्टाइलिश लुक होगा.

ये भी पढ़ें- फिर छाया कुलोट्स का फैशन, आप भी कर सकती हैं ट्राय

छाया डैनिम का जादू

डैनिम मेहनत वाले काम करने के लिए बनाया गया था लेकिन आज के दौर में डैनिम युवाओं की पसंदीदा पोशाक बन चुकी है. इस के फ्रैब्रिक में तमाम तरह के एक्सपेरिमैंट हो रहे हैं और बाजार में आज इस की तमाम वेराइटी मौजूद है.

डैनिम एक सदाबहार फैब्रिक है. यह हरेक ऐज गु्रप के बीच पौपुलर है. इस का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. हर सीजन में डैनिम की ड्रैस पसंद की जाती है. यही कारण है कि फैशन शो में भी डैनिम का अलग से राउंड होता है. फैशन डिजाइनर नेहा दीप्ति सिंह कहती हैं, ‘‘डैनिम लड़के और लड़कियों में बराबर लोकप्रिय है. डैनिम में दोनों के लिए ड्रैसेज मिलती हैं. उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी पिछले 25 वर्षों से युवाओं को ले कर फैशन शो का आयोजन कर रही है. ‘मिस्टर और मिस यूपी 2019’ के शो में डैनिम की ड्रैस का जलवा बना रहा. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के छोटेबड़े शहरों के युवाओं ने हिस्सा लिया. फाइनल में 30 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.’’

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया उर्वशी रौतेला का ब्राइडल लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

डैनिम कभी न खत्म होने वाला फैशन है. समय के साथ इस की डिजाइनिंग में बदलाव आता रहता है. फैशन जगत में इस ने खास जगह बनाई हुई है. डैनिम आउटफिट अब युवाओं के वार्डरोब का स्पैशल हिस्सा है. डैनिम जैकेट, जींस, स्कर्ट, जैकेट के अलावा डैनिम जंपसूट खूब ट्रैंड कर रहा है.

डैनिम फैब्रिक जितना रिफ्रैशिंग लुक देता है, उतना ही ठंडा भी रहता है. यह युवाओं की दौड़भागभरी जिंदगी का साथी है.

शौर्ट पैंट का जलवा

डैनिम की ड्रैसेज में लड़कियों ने शौर्ट पैंट्स पहन रखी थीं तो लड़कों ने डैनिम की फैशनेबल ड्रैसेज पहनी थीं. मिस यूपी में लखनऊ की उमा सिंह विनर तो वाराणसी की सुरभि टंडन और प्रयागराज की शबनम खान रनरअप रहीं. लड़कों में यह खिताब सीतापुर के तनिष्क गुप्ता के नाम रहा. आगरा के कुनाल अस्थाना और लखनऊ के चिन्मय अस्थाना रनरअप रहे. युवाओं का जोश और जलवा परखने के लिए फिल्मी सितारों और समाज के प्रमुख लोगों की सहभागिता रही.

कार्यक्रम में फिल्मी सितारे रंजीत, दिलीप सेन, शहबाज खान, इमरान खान, नंदिश संधू, अमन त्रिखा, रवि दुबे, अनिरुद्व दुबे, श्रेया पिलगांवकर और निधि खन्ना ने हिस्सा ले कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया. उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी के अध्यक्ष वामिक खान ने बताया, ‘‘नए कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है.’’

विजेताओं ने डैनिम ड्रैसेज की तमाम खूबियां बताईं. डैनिम की खासीयत है कि यह दिखने में जितना स्टाइलिश लुक देता है उतना ही पहनने में सुकूनभरा होता है. पिछले दिनों बैलबौटम चलन में थे, अब हाई वैस्ट जींस लौट आई हैं. इन दिनों डैनिम शर्ट्स, क्रौपटौप, औफशोल्डर टौप, जैकेट, शूज, बैग्स, हैंडबैग्स फैशन में हैं.

डैनिम ड्रैसेस का क्रेज इस कारण भी है क्योंकि जींस पर वाइट शर्ट और जैकेट पहन कर लंच पर जा सकते हैं. कुरती डाल कर किसी ऐक्जीबिशन विजिट पर और क्रौस डैनिम बैग के साथ टीशर्ट और जींस में दोस्तों के साथ राइड पर भी जा सकते हैं. डैनिम में लौंग और शौर्ट ड्रैसें दोनों ही फैशन में हैं. पार्टीज में अलग दिखने के लिए इन्हें पहना जा सकता है. इसे वनपीस की तरह भी पहन सकते हैं और लैगिंग के साथ भी इसे पहना जा सकता है.

कम हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये फैशन

हाइट कम होने का फायदा कम है और नुकसान ज्यादा और जब बात ड्रेसअप होने की हो तो उस वक्त लगता है, जैसे कम हाइट वाले लोगों को लिए भगवान ने इतनी कम ऑप्शन क्यों बनाए हैं? आउटफिट्स, फुट वियर, हेयर स्टाइल ,हर एक चीज को कैरी करने से पहले हाइट को ध्यान में रखना पड़ता है ,कि पता नहीं यह सही लगेंगे या नहीं. यहां तक कि मार्केट में नजर आने वाले कुछ खास फैब्रिक्स और प्रिंट्स भी खास तौर से फैशन डिजाइनर्स  ने कम हाइट वालों के लिए ही डिजाइन किए हैं .लेकिन इनमें भी ऐसा क्या पहने जो बॉडी पर सूट करें .यह जानने के लिए छोटी हाइट की लड़कियां कभी Google तो कभी एक्सपर्ट की ओपिनियन सर्च करती रहती हैं तो अगर आप भी हाइट कम समझ रही हैं तो परेशान ना हो एक नजर डालें जरा उन कपड़ों पर ‘

1. मिनी स्कर्ट्स

अगर आपकी हाइट कम है और शॉट और मिनी स्कर्ट पहनने से कोई एतराज नहीं तो इन्हें अपने वार्ड रोब में जरूर शामिल करें. यह आपकी हाइट को बहुत ज्यादा शार्ट नहीं दिखाते.

ये भी पढ़ें- 11 टिप्स: गर्मियों में ट्राय करें फंकी और ट्रेंडी कलर्स

2. शिफ्ट ड्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

शिफ्ट ड्रेसेस शॉर्ट हाइट गर्ल्स की पर्सनालिटी को सूट करती हैं. इस तरह की ड्रेसेस में आपकी कम हाइट उतनी ही हाईलाइट नहीं होती. वैसे तो यह हर हाइट को सूट करती है ,लेकिन कम हाइट गर्ल्स के ऊपर बेस्ट लगती हैं.

3. क्रॉप टॉप्स

कम हाइट के साथ ऐसा क्या पहने जो सूट भी करें और अच्छा भी लगे तो ट्राई करें क्रॉप टॉप का फैशन. जो बहुत ही स्टाइलिश लुक देता है उसे स्कर्ट ,प्लाजो ,शॉर्ट्स हर एक के साथ पहना जा सकता है.

4. हाई वेस्टेड आउटफिट्स

जींस स्कर्ट या फिर शॉर्ट्स हाई वेस्ट आउटफिट्स आपकी कम हाइट को छुपाने का काम करते हैं .तो इस हाई वेस्टेड आउटफिट्स लुक में पाएं  बढ़िया लुक.

ये भी पढ़ें- 2020 के समर एक्सेसरीज ट्रेंड

5. साइड स्लिट स्कर्ट्स

साइड स्लिट वाले स्कर्ट्स कम हाइट वाली लड़कियों की पर्सनालिटी को बहुत सूट करते हैं .इनमें प्रिंट से लेकर स्ट्राइड और प्लेन कलर्स जैसे कई ऑप्शन ट्राई किए जा सकते हैं.

अगर बनना चाहती हैं फैशन क्वीन, तो ट्राय करें ये टिप्स

कभी ऑफिस तो कभी पार्टी के दौरान और कभी ही राह चलते हुए कोई ना कोई ऐसी दिवा नजर आ ही जाती है, जिस से नजर हटाने का दिल नहीं करता. अगर आप भी इनकी कैटेगरी में शामिल होना चाहती हैं तो बस फॉलो करें आसान टिप्स .

1. ट्रेंड या सीजन का इंतजार नहीं करना

स्टाइलिश महिलाएं किसी ड्रेस को पहनने के लिए सीजन और ट्रेंड का इंतजार नहीं करतीं .उन्हें जब जो पहनना होता है बिंदास होकर पहनती हैं. भले ही वह फैशन में इन हो या आउट, क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं होता कि हर एक ट्रेंड   ड्रेस, हर एक लेडीस को सूट करें. यहां तक कि मार्केट में प्लाजो और क्रॉप टॉप पर जबरदस्त सेल के बावजूद इनके पास इसका एक पेयर भी नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- 11 टिप्स: गर्मियों में ट्राय करें फंकी और ट्रेंडी कलर्स

2. दूसरों के लिए ड्रेस अप होना

फैशन दिवा हमेशा खुद के लिए ड्रेस अप होना पसंद करती हैं ना कि दूसरों को इंप्रेस करने के लिए .स्टाइलिश लड़कियों के लिए फैशन एक्सप्रेशन और खुद को खुश करने का सबसे बेहतरीन जरिया होता है .इसलिए शायद वह हमेशा सबसे अलग और खास दिखती हैं.

3. सही फिटिंग वाले कपड़े

फैशन फॉरवर्ड लेडीस जितनी अहमियत अपने कपड़ों को देती हैं उतना ही अपने टेलर्स को भी .कौन सी ड्रेस पहनकर उन्हें कॉन्प्लिमेंट्स मिल सकते हैं और किस से उनका मजाक बन सकता है, यह उन्हें अच्छे से पता होता है .इसमें कोई दो राय नहीं कि टेलर से स्टिच कराने से  बजट बढ़  सकता है ,लेकिन लॉन्ग टाइम वेयरिंग के लिए  यह बेस्ट होते हैं.

4. कपड़ों की केयर करना

ऑफिस से आने के बाद उन कपड़ों को उतार कर बिस्तर या वार्डरोब में ऐसे ही रख देना भी उनकी आदतों में शामिल नहीं .अच्छे से और सलीके से, उन्हें हैंड्स से तह करके रखती हैं, जिससे रिंकल्स और डैमेजिंग का खतरा नहीं रहता.

ये भी पढ़ें- 2020 के समर एक्सेसरीज ट्रेंड

5. अनकंफर्टेबल कपड़े

ऐसे कपड़े जिन्हें पहनने के बाद बार-बार उन्हें सही करने की नौबत आए, इरिटेशन हो ,ऐसा  लगे कि हर कोई बस आप को ही देख रहा है, ऐसे कपड़े स्टाइलिश क्वींस अपने वार्डरोब में रखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती. कपड़ों के कंफर्ट का अंदाजा आप उनके  मूव और बॉडी लैंग्वेज को देखकर आसानी से लगा सकते हैं. घंटों शीशे के सामने खड़े होकर ड्रेस पर टाइम वेस्ट करना उनका स्टाइल नहीं.

2020 के समर एक्सेसरीज ट्रेंड

जिस तरह एक परफेक्ट ऑउटफिट आपकी पर्सनालिटी के लिए बेहद ज़रूरी होते है उसी तरह परफेक्ट एक्सेसरीज भी ज़रूरी होती है जो आपके लुक को बना और बिगड़ दोनों सकते है. याद रहे की आपके एयरिंग, नेकलेस, फुटवियर और हैंड बैग भी आपके कपड़ो की तरह बराबर अहमियत रखते है.  आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बतायंगे की आपको समर में किस तरह की एक्सेसरीज पहननी चाहिए, जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे.

1. पर्पल कलर फुटवियर

गर्मी में हमे हमेशा लाइट और सूथिंग कलर्स ही पहनने चाहिए.  जो हमे सारा सारा दिन लाइट और फ्रेश फील दे सके.  आज कल ट्रेंड में लाइट कलर पर्पल कलर के फुटवियर बहुत ट्रेंड में है. आप अपने ड्रेस के के साथ मध्यम हाई हील वाले लाइट पर्पल कलर पहन सकते है, जो आपको बहुत ही कॉफी फील देंगे. यदि आप कॉलेज गोइंग स्टूडेंट है तो डेनिम जीन्स के साथ पर्पल स्नीकर को कॉम्बो बनाकर पहन सकते है.

ये भी पढ़ें- बेबो का बैकलेस लुक हुआ वायरल, देखें फोटोज  

2. श्रुकण बैग

यह बैग आजकल काफी प्रचलित हो गए है पिछले साल से इसकी डिमांड बढ़ती ही गयी है. आप इसे शादी, पार्टी, या किसी भी फंक्शन में कैर्री कर सकते है. यह साइज में काफी छोटे और क्यूट होते है, इस बैग में ज्यादा जगह तो नहीं होती है बाकि बैग्स की तरह इसमें सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड रखने की जगह होती है.  यह छोटे होने के बावजूद लोग इसे काफी पसंद करते है यह हर ऑउटफिट के साथ बेहद शानदार लगते है.

3. पर्ल ज्वैलरी

लड़कियों को गोल्ड व डायमंड से तो प्यार होता ही है, लेकिन आज कल जो ट्रेंड में  है वो है  पर्ल ज्वैलरी जिसके अंदर पर्ल एयरिंग, पर्ल हेयर क्लिप, पर्ल नेकपीस आदि शामिल है. यह अब सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी इसे पहन रहे है. पर्ल नैक पीस आपके कॉटन साड़ी या कुर्ती भी अच्छे लगेंगे वही पर्ल हेयर क्लिप आपके ड्रेस व जीन्स पर अच्छे लगेंगे.

4. एंगुलर फ्रेम सनग्लासेस

हम सबने हमेशा राउंड और ओवल शेप के ही सनग्लासेस पहनने है लेकिन आज कल इस तरह के ट्रेंड काफी पुराने व बोरिंग हो चुके है. एंगुलर फ्रेम  अंदर कई अन्य शेप के सनग्लासेस आते है जैसे की ट्रायंगल, रेक्टैंगल,डायमंड और  हेक्सागोनस शेप के सनग्लासेस. यह बोल्ड ड्रेस, सलवार कमीज, शर्ट-पैंट, ब्लैज़र हर किसी के साथ बेहद जचते है. आप जब भी एंगुलर फ्रेम सनग्लासेस तो उसका फ्रेम हमेशा वाइब्रेंट व टैंगी कलर का चुने.

ये भी पढ़ें- Holi Special 2020: होली में कलरफुल हो फैशन

5. प्रिंटेड स्कार्फ़ ऑन बैग

हम अक्सर स्कार्फ़ को अपने गले या फिर बालों में लगाकर फैशन करते है. लेकिन अब यह बैग व बालों में नहीं बल्कि आपके हैंडबैग पर भी लगाएं जाने लगे है. सिल्की प्रिंटेड स्क्रफ को आप अपने किसी भी हैंडबैग के साथ टाई कर सकते है यह आपके बोरिंग व पुराने बैग को एक फ्रेश लुक देंगे जिसके साथ आपके लुक में भी बदलाव दिखेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें