GHKKPM: सई के साथ विराट को बदसुलूकी करना पड़ा भारी, पाखी संग रिश्ते पर उठे सवाल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हालांकि सोशलमीडिया पर सीरियल के सितारे और मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार भी हो रहे हैं. जहां बीते दिनों पाखी ट्रोल हुई थी वहीं विराट भी लेटेस्ट एपिसोड के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सई से बदसूलूकी पड़ी भारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @star_pariwar

हाल ही के एपिसोड में आपने देखा था कि सई को जगताप के साथ देखकर विराट गुस्से में नजर आता है. इसी के चलते वह गुस्से में सई का हाथ पकड़ लेता है और उसकी बेइज्जती करता है. हालांकि सई दर्द के मारे चिल्लाती है. लेकिन विराट को कई फर्क नहीं पड़ता. इसी सीन के चलते अब सई के फैंस का गुस्सा सोशलमीडिया पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, सई के साथ बदसुलूकी देखकर फैंस विराट और पाखी के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं और उसकी क्लास लगा रहे हैं.

पाखी और विराट के रिश्ते पर उठे सवाल

यह पहली बार नहीं है जो विराट अपनी हरकतों पर ट्रोल हुआ है. इससे पहले भी फैंस ने पाखी संग विराट के रिश्तों पर सवाल उठाए हैं. इसी के साथ पाखी के भाभी से बीवी बनने की बात सई के फैंस को कुबूल नहीं हो रही है और वह सई की बजाय विराट की मौत होने की बात कहते दिख रहे हैं. हालांकि मेकर्स को इस ट्रोलिंग से कितना फर्क पड़ता है ये अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat💞💞❤ (@gukkpm_serial)

पाखी-विराट की बदलेगी जिंदगी

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सई के जिंदा होने की खबर से अंजान चौह्वाण परिवार पाखी का बर्थडे सेलिब्रेट करता दिखेगा. वहीं सई, सवि को एक गुलाब देगी और आईलवयू कहेगी. दूसरी तरफ, सवि वह गुलाब विनायक को देगी और वह विराट को देगा ताकि पाखी और विराट करीब आ सके.

GHKKPM: सीरियल के सेट पर ऐसे मस्ती करते हैं सवि और विनायक, फोटो और वीडियो वायरल

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों सई और विराट के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है. जहां सई, सवि को विराट से दूर रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं विराट, विनायक के इलाज का रास्ता ढूंढ रहा है. हालांकि सीरियल के औनस्क्रीन माहौल से परे सेट पर पर औफस्क्रीन मस्ती होती दिख रही है. दरअसल, सवि और विनायक सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कास्ट के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सवि है सेट पर लाडली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aria sakaria (@aria_sakaria)

सीरियल में जहां अभी सई चौह्वाण परिवार से दूर है तो वहीं सेट पर वह सभी के साथ औफस्क्रीन मस्ती करती दिख रही है. हर एक्टर्स सवि के रोल में अरिया सकारिया पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, सीरियल के सेट से सवि यानी अरिया अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. वहीं इन फोटोज और वीडियोज में वह पाखी, सई ही नहीं बल्कि सीरियल की दूसरी कास्ट के साथ भी मस्ती करती हुई दिखती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal Maulik (@sheetalmaulik)

विनायक भी करता है मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सवि ही नहीं बल्कि सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के विनायक यानी एक्टर तन्मय ऋषि भी सेट पर मस्ती करने से नहीं कतराते. जहां वह औनस्क्रीन मां पाखी के साथ क्वौलिटी टाइम बिताते हैं तो वहीं सवि के साथ बचपन के खास पलों को एन्जौय करते दिखते हैं. वहीं विराट यानी एक्टर नील भट्ट के साथ भी मस्ती करते हुए नजर आते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aria sakaria (@aria_sakaria)

विराट पूछेगा सवि का सच

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई ने विनायक के इलाज के लिए जहां हामी भर दी है तो वहीं विराट के सामने कुछ शर्त रखी है. दरअसल, विनायक का इलाज करने के बाद सई ने उसे सवि और उसकी जिंदगी से जाने के लिए कहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सई, विराट से सवि के पिता का सच पूछते हुए नजर आने वाला है.

GHKKPM: सई करेगी विनायक का इलाज, विराट के सामने रखेगी शर्त

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में सई और विराट एक बार फिर सालों बाद आमने सामने आ गए हैं, जिसके चलते सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं. जहां एक तरफ विराट, पाखी से सई के बारे में बातें छिपाता दिखेगा तो वहीं सई, विराट को सवि से दूर रखने की कोशिश करेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Written Update In Hindi) …

विराट से मिलने की जिद करती है सवि

अब तक आपने देखा कि विराट से मिलने के बाद सई, सवि को घर वापस ले आती है और विनायक के पिता से मिलने से रोकती है. वहीं सवि, विनायक और उसके पिता से मिलने की जिद करती है, जिसके कारण सई का गुस्सा बढ़ जाता है. हालांकि वह सवि को समझाने की कोशिश करती है क्योंकि वह उसे सच नहीं बता सकती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaatv_)

पाखी से सई की बात छिपाएगा विराट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, सई की मौत की खबर से टूटने वाले अपने पुराने दिनों को याद करेगा और अंदाजा लगाएगा कि सवि, सई की बेटी नहीं है, जिसके कारण उसका गुस्सा बढ़ जाएगा. वहीं पाखी का फोन आने पर वह सई के जिंदा होने और विनायक की डौक्टर होने की बात छिपाएगा. दूसरी तरफ सई की विराट से नाराजगी बढ़ती जाएगी और वह इमोशनल होती हुई भी नजर आएगी. हालांकि जगताप उसे समझाने की कोशिश करेगा.

सई रखेगी विराट के सामने शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴀᴀʟɪyᴀ ✨ (@ghkkpm_.admire)

इसके अलावा आप अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि पाखी अपने कपड़े रखने के लिए विराट की अलमारी खोलेगी. जहां उसे सई और उनके पहले बच्चे विनायक की फोटो दिखेगी, जिसे देखकर वह गुस्से में दिखेगी. दूसरी तरफ सई, विराट को फोन करेगी और अतीत को भूलने और वर्तमान में रहने के लिए कहेगी. इसी के साथ वह  विनायक के इलाज की सहमति करते हुए विराट के सामने शर्त रखेगी कि वह विनायक का इलाज करेगी और उसके ठीक होते ही वह उसकी जिंदगी में दोबारा नहीं आएगा और न दखल देगा, जिसे मानने के लिए विराट राजी हो जाएगा. हालांकि सई इस बात से टूटती हुई नजर आएगी.

GHKKPM: विराट के सामने आई सई, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है. जहां सई और विराट आमने-सामने होंगे. वहीं पाखी की जिंदगी में एक बार फिर सई आएगी. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में जगताप और सवि की बौंडिंग देखकर फैंस का कहना है कि सई, विराट नहीं बल्कि जगताप के साथ नई जिंदगी शुरु करेगी, जिसके चलते सीरियल सुर्खियों में हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा आइए आपको बताते हैं (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Update In Hindi)…

पाखी ने की उषा से बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pandya store (@ghkkpm_1211)

अब तक आपने देखा कि पाखी, सवि से बात करती है और उसकी आई से बात करने के लिए कहती है. हालांकि उषा उससे बात करती है और उन्हें आवाज जानी पहचानी लगती है, जिसे सुनकर उषा परेशान दिखती है. हालांकि वह इतना गौर नहीं करती और विनायक के आने की खुशी में सवि के साथ मिलकर मोदक बनाती है. दूसरी तरफ सई गांव वालों से लड़कर एक प्रैग्नेंट औरत की जान बचाती है, जिसके बाद सभी उसका शुक्रिया करते हैं. वहीं नेता को फिर गुस्सा आता हुआ दिखता है.

पाखी के बिना जाएगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat🔥❤ (@ghkkpm__dairies___)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, विनायक और पाखी के साथ कंकौली जाने की तैयारी करेगा. हालांकि बिजनेस के किसी काम के कारण पाखी को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा और वह विराट और विनायक के साथ नहीं जा पाएगी. दूसरी तरफ सवि, सई को बताएगी कि विनायक अपने पिता के साथ कंकौली आ रहा है, जिसे सुनकर वह खुश होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

विराट -सई का होगा आमना-सामना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monni🦋 (@ayeshu_4_ever_)

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट, विनायक के साथ कंकौली पहुंचेगा. जहां सवि उसे एक त्योहार में खींच कर ले जाएगी और डांस करेगी. इसी दौरान विराट, पाखी को बताएगा कि वह सवि की मां से मिलने वाला है, जिसे सुनकर वह खुश होगी. दूसरी तरफ जहां विराट, सवि के साथ डांस करेगा तो वहीं विनायक, सई के साथ डांस करते हैं. इसी बीच बारिश शुरू हो जाएगा और विराट, सवि को अपने साथ बुलाएगा. लेकिन वह अपनी मां सई के पास दौड़ेगी और सई मुड़ेगी. जहां विराट और वह एक-दूसरे को देख लेंगे.

GHKKPM: बेटी सवी को बचाएगा विराट, सई के सामने आएगा विनायक का सच!

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जल्द ही मेकर्स कई नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने वाले हैं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस विराट और सई को साथ देखने के लिए तरस रहे हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में फैंस का ये सपना पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सवी होगी खुश

अब तक आपने देखा कि विराट अपने बेटे विनायक से मिलने उसके समर कैंप के लिए जाता है. जहां वह सवी का पेड़ पर अपने बाबा के लिए लिखा मैसेज देखता है, जिसके चलते वह जवाब में लिखता है कि बाबा जल्दी आएंगे. अपकंमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवी, विराट का लिखा मैसेज पढ़ेगी और सई को दिखाएगी, जिसे देखकर सई इमोशनल होती नजर आएगी.

सवी को बचाएगा विराट

इसके अलावा आप देखेंगे कि विनायक और सवी पर कुछ गुंडे हमला करेंगे, जिसे देखकर विराट उन्हें बचाने के लिए आएगा. विराट गुंडे सवी को ले जाने की कोशिश करेगें, जिसके चलते वह उसे बचाता दिखेगा. इसी के चलते सवी और विराट के बीच दोस्ती हो जाएगी.

विनायक से बढ़ेगा सई का लगाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gum.hai.kisi.k.pyar.mein

नए ट्विस्ट के साथ-साथ विनायक और सई की दोस्ती भी गहरी होगी और सई का उससे लगाव होता दिखेगा. वहीं खबरों की मानें तो सई, विनायक के पैरों का इलाज करेगी, जिसके चलते विराट और सई का आमना सामना होता हुआ भी दिखेगा. इसके अलावा सई के जिंदा होने की खबर, विराट चौह्वाण परिवार को देगा, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगेगा. वहीं पाखी को हैरानी होगी.

बता दें, सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में कहानी जहां दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है तो वहीं सीरियल के सेट पर बच्चों की एंट्री से पूरी टीम काफी खुश हैं. वहीं सई और पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा अपने औनस्क्रीन बच्चों संग मस्ती करती दिख रही हैं.

GHKKPM: सई के बाद विराट जाएगा जेल, पाखी को लगेगा झटका

स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां सीरियल के मेकर्स एक के बाद एक नया प्रोमो शेयर कर रहे हैं तो वहीं सीरियल की कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में पाखी को बड़ा झटका लगने वाला है.

विराट जाएगा जेल

अब तक आपने देखा कि जगताप के कारण सई को जेल जाना पड़ता है, जिसके कारण विराट काफी परेशान होता है. वहीं पाखी बेहद खुश नजर आती है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में पाखी की खुशी छीनने वाली है. दरअसल, विराट, सई के लिए जगताप से लड़ेगा, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ेगा. वहीं ये बात जब पाखी को पता चलेगी तो उसे झटका लगेगा.

जगताप को मारेगा सम्राट

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट को जेल भेजने के बाद जगताप सई के कमरे में एंट्री करेगा, जिसके बाद वह उससे बद्तमीजी करेगा. वहीं सई की आवाज सुनते ही सम्राट गुस्से में सई को बचाने जाएगा और जगताप से लड़ेगा, जिसके चलते जगताप घायल हो जाएगा और चौह्वाण परिवार सोचेगा कि सम्राट ने उसे मार दिया है. इसी के चलते परिवार में एक बार फिर बवाल होगा.

प्रैग्नेंट होगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में सई जहां अपनी सास अश्विनी को प्रैग्नेंसी की खबर सुनाती है तो वहीं विराट, सई को गिरफ्तार करने चौह्वाण निवास पहुंचता हुआ दिखता है. इसके अलावा मेकर्स ने शो का एक और प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें सम्राट की मौत का सीन दिखाया जाता है और पाखी का बदला-बदला रुप नजर आता है. दरअसल, सम्राट की तेहरवीं में सई, पाखी को बुलाने कमरे में जाती है, जहां पाखी, सई से विराट को छीनने की धमकी देती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- वनराज के बाद अनुज के घरवालों का दर्द सहेगी Anupama! देगी करारा जवाब

GHKKPM: श्रीदेवी बनकर विराट का दिल जीतेगी सई, देखें प्रोमो

स्टार प्लस के सीरयल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin) की कहानी में फैंस विराट और सई के रोमांस का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शो के मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें खूबसूरत अंदाज में सई, विराट को प्रपोज करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमो की झलक…

श्रीदेवी बनी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इन दिनों सई से नाराज विराट चौह्वाण निवास लौट आया है. वहीं सई भी विराट को मनाने के लिए घर वापस लौट आई है. हालांकि चौह्वाण परिवार इस बात से नाखुश नजर आ रहा है. इसी बीच मेकर्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में सई चुपचाप अस्पताल जाकर डॉक्टर की ड्रेस पहने नजर आ रही है. वहीं अपना चेहरा छिपाकर विराट (Neil Bhatt) के पास जाती है और श्रीदेवी के पौपुलर गाने ‘कांटे नहीं कटते दिन और रात’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है. वहीं सई का ये अंदाज देखकर विराट के दिल में प्यार का एहसास होता है. लेकिन वह अपनी नाराजगी दिखाता हुआ नजर आता है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद रोमांस करते दिखे Imlie और आर्यन! वीडियो वायरल

भवानी करेगी ये काम

इसके अलावा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सई के चौह्वाण परिवार में कदम रखते ही भवानी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वह उसे घर से निकालने की कोशिश करेगी. वहीं भवानी की बातों का जवाब देते हुए वह विराट के साथ तलाक के कागज फाड़ देगी, जिसे देखकर पाखी समेत पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. इसी के कारण पाखी, भवानी को सई के खिलाफ भड़काने का काम करती नजर आएगी.

बता दें, सीरियल के लीड कलाकार यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों स्मार्ट जोड़ी शो में नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि दोनों की इस जोड़ी को कुछ ट्रोल भी करते नजर आते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Nimki Mukhiya बनीं दुल्हन, देखें वेडिंग फोटोज

GHKKPM: सई पर हाथ उठाएगी पाखी, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी नया मोड़ लेने वाली है, जिसके चलते विराट (Neil Bhatt) जहां चौह्वाण परिवार के पास वापस जाएगा तो वहीं सई (Aisha Singh) और पाखी (Aishwarya Singh) के बीच जंग होती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे  (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Update)…

परिवार से दूर जाने की कोशिश करेगा विराट

अब तक आपने देखा कि विराट अपने परिवार के पास जाने से मना कर देता है, जिसके चलते विराट की मां अश्विनी काफी इमोशनल नजर आती हैं. हालांकि सई पूरी कोशिश करती है कि वह विराट को मना सके. वहीं पाखी पूरे चौह्वाण परिवार को सई के खिलाफ करने की कोशिश करती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Shocking: Divya Aggarwal और Varun Sood का हुआ ब्रेकअप, पढ़ें खबर

घर लौटेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha.Nazish❣️ (@ayesha_sairat)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट की ड्राइवर बनकर उसके साथ नजर आएगी. वहीं विराट अपने दोस्त के घर रहने का फैसला करेगा, जिसके चलते उसकी मां अश्विनी, विराट से मिलने के लिए पहुंचेगी और उसे घर ले जाने की कोशिश करेगी. वहीं मां के इमोशन को देखकर विराट चौह्वाण हाउस जाने का फैसला करेगा. वहीं दूसरी तरफ, विराट के घर वापस आने की खुशी में पूरा परिवार पार्टी की तैयारी करेगा.

सई और पाखी के बीच होगी बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat.forever 🦋 (@neil.sairat)

इसके अलावा आप देखेंगे कि सीरियल में होलिका दहन सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा. जहां पर विराट परिवार के साथ होलिका दहन करेगा. वहीं सोनाली उसे सई समेत सभी पुरानी बुरी यादें जलाने के लिए कहेगी. लेकिन इस दौरान सई आएगी और विराट के साथ होलिका दहन करेगी, जिसके चलते पाखी को गुस्सा आएगा और वह सई को बुरा भला कहेगी और उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करेगी. हालांकि सई उसे रोक लेगी और करारा जवाब देगी. हालांकि अब देखना होगा कि सई और विराट की कहानी में कौनसा नया मोड़ आता है.

ये भी पढे़ं- Anupama-Anuj को अलग होता देख भड़के फैंस, मेकर्स हुए ट्रोल

GHKKPM: सई के खिलाफ पाखी की नई चाल, करेगी ये काम

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में सई और विराट के बीच नई मुसीबतें आती जा रही हैं. जहां एख तरफ विराट (Neil Bhatt) अस्पताल में पहुंच गया है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) ने सई (Ayesha Singh) के खिलाफ चौह्वाण परिवार को भड़काने का प्लान बना लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

खतरे में पड़ी विराट की जान

अब तक आपने देखा, सदानंद को विराट और श्रुति के रिश्ते के चलते गलतफहमी हो जाती है और वह बदला लेने के लिए सई को किडनैप कर लेता है. वहीं सई को बचाने के लिए विराट, सदानंद से भिड़ जाएगा और बम ब्लास्ट का शिकार हो जाएगा. हालांकि विराट को सई विराट को अस्पताल लेकर जाएगी और पूरे चौह्वाण परिवार को उसकी हालत के बारे में बताएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ṩαiℝαt♛ (@sairat_x_lover_19)

ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi के कारण Mohsin Khan के पैर पर गिरा डंबल! देखें वीडियो

पाखी ने किया ये काम

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी एक बार फिर सई के खिलाफ प्लान बनाएगी और अश्विनी और भवानी को भड़काती नजर आएगी.  दरअसल, पाखी पूरे परिवार से कहेगी कि सई के कारण विराट की ये हालत हुई है क्योंकि उसने भरोसा नहीं किया. वहीं अश्विनी, सम्राट और देवयानी भी सई को गुनहगार ठहराएगी और उसके थप्पड़ मार देगी.

सई को विराट से दूर करेगी पाखी

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि चौह्वाण परिवार के नफरत झेलती सई का साथ विराट देगा. हालांकि पाखी पूरी कोशिश करेगी कि इस बार सई चौह्वाण हाउस में एंट्री ना ले, जिसके चलते वह भवानी और अश्विनी को अपना शिकार बनाएगी. इसी के चलते सीरियल में एक बार फिर ड्रामा देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार विराट औऱ सई का रोमांस भी फैंस को एंटरटेन करेगा.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम मोहेना कुमारी, मोहसिन-शिवांगी ने दी बधाई

Valentine’s Special: फैशन के मामले में सई से कम नहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की श्रुति, देखें फोटोज

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में श्रुति के कारण विराट की जिंदगी में बवाल मचता हुआ नजर आ रहा है. जहां सदानंद ने सई को किडनैप कर लिया है तो वहीं श्रुति उसे बचाने के लिए खुद को सरेंडर करने वाली है. हालांकि हम आज आपको सीरियल की कहानी की नहीं बल्कि श्रुति के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) के फैशन की बात करेंगे. शफक नाज काफी खूबसूरत हैं. वहीं कई सीरियल में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं. हालांकि रियल लाइफ में वह स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके लुक की झलक, जिसे आप वेलेंटाइन डे में भी ट्राय कर सकती हैं.

ड्रैस में लगती हैं खूबसूरत 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

श्रुति यानी शफक नाज का ड्रैसेस कलेक्शन काफी खास हैं. वहीं सिंपल ड्रैसेस पहनना पसंद करती हैं, जो स्टाइलिश होती हैं. फ्लावर प्रिंट हो या प्लेन वाइट शफक नाज का लुक बेहद खास होता है. अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके पर खूबसूरत लुक ट्राय करना चाहती हैं तो शफक नाज की वाइट या फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस ट्राय करना ना भूलें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: इन ड्रेसेस से दें खुद को सेक्सी और ग्रेसफुल लुक

साड़ी कलेक्शन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके पर किसी वेडिंग पार्टी का हिस्सा बन रही हैं तो शफक नाज की ये साड़ियों के कलेक्शन को ट्राय कर सकती हैं. प्लैन साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी करके आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

करियर वूमन लुक कर सकती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके पर करियर वूमन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो शफक नाज का ये पैंट लुक ट्राय कर सकती हैं. इन लुक्स को अपनाकर आप काफी स्टाइलिश बन सकती हैं. ये कंंफरटेबल लुक आपके लिए परफेक्ट साबित होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में जलवे बिखेरती दिखीं ‘जमाई राजा’ एक्ट्रेस Nia Sharma, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें