भाई की शादी की फोटोज शेयर करने पर ट्रोल हुईं कंगना, लोगों ने पूछा ये सवाल

बौलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. ड्रग्स का मामला हो या किसानों का आंदोलन कंगना का बेबाकी से जवाब देना जहां फैंस को पसंद आता है तो वहीं ट्रोलर्स के निशाने पर वह आ जाती हैं. इसी बीच अपनी फैमिली को लेकर कंगना इन दिनों ट्रोलर्स के गुस्से का शिकार होती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..

कंगना का डांस वीडियो हुआ वायरल

पिछले महीने ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भाई अक्षत की शादी उदयपुर (राजस्थान) में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी. पूरे फंक्शन के दौरान कंगना ने अपने फैंस के लिए शादी की वीडियो और फोटोज शेयर करती नजर आई थीं, जिसमें फैंस को उनका लुक बेहद पसंद आया था. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भाई की शादी की कुछ अनसीन फोटोज और वीडियो शेयर कीं, जिनमें कंगना रनौत खुशी में झूमती नजर आ रही हैं. वहीं कंगना  का ये डांस सोशलमीडिया पर शेयर करते ही छा गया है.

ट्रोलर्स ने पूछा ये सवाल

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई फोटो में कंगना राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ डांस करती नजर रही हैं. वहीं इन फोटोज के साथ कंगना ने लिखा, ‘पिछले महीने के कुछ थ्रोबैक्स फोटोज. भाई की शादी से कुछ प्यारी फोटोज.’ हालांकि जहां फैंस इन फोटोज को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ ट्रोलर्स नेगेटिव कमेंट करते हुए सवाल भी कर रहे हैं. लोगों ने सवाल करते हुए कहा कि तीन दिन पहले आपके दादाजी की मौत हुई थी और आज आप नाचने की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. लोगों का कहना है कि दादाजी की मौत को 12 दिन भी नहीं हुए और पोती ने डांस की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया.


बता दें, तीन दिन पहले ही कंगना के दादाजी श्री ब्रह्म चंद्र रनौत का निधन हो गया था, जिसके बाद शादी की फोटोज शेयर करना ट्रोलर्स को बिल्कुल पसंद नही आ रहा है. हालांकि कुछ लोगों का गुस्सा किसान आंदोलन को लेकर कंगना के बयानों पर भी है.

जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना की तैयारी, फोटोज वायरल

बौलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने कैरेक्टर्स को परफेक्टली निभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती और इसलिए आज उन्हें बौलीवुड की क्वीन कहा जाता है. अब हाल ही में कंगना की ऐसी ही फोटोज सामने आई है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. बता दें कि कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आने वाली हैं और इसी फिल्म के लिए कंगना अपने लुक के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. आइए आपको दिखाते हैं कंगना की तैयारियां…

जयललिता के रोल की तैयारी कर रही हैं कंगना

दरअसल, कंगना ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक फिल्म में कंगना 4 लुक में नजर आने वाली हैं और इसके लिए कंगना प्रोस्थेटिक्स मेकअप की मदद ले रही हैं जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में कंगना प्रोस्थेटिक्स ग्लू में पूरी तरह से कवर नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

फोटोज हुईं वायरल

कंगना की इन तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो अपनी फिल्मों के लिए कुछ भी करने से नहीं डरतीं. कंगना ने हाल ही में फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि वो इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और ये उनके लिए एक अलग अनुभव होने वाला है.

दिवाली के बाद होगी शूटिंग शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग दीवाली के बाद शुरू होगी. वहीं फिल्म के बजट को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 55 करोड़ के बजट में बन रही है. बता दें कि फिल्म ‘थलाइवी’ को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया जाएगा.

बता दें कि कंगना इस फिल्म के बाद ‘धाकड़ ‘और ‘पंगा’ में नजर आने वाली हैं. वहीं पर्सनल लाइफ में भी सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाली कंगना अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं. अब देखना ये है कि क्या अपनी इस फिल्म से सुर्खियां बटोर पाएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ का ये सीन देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे मम्मी-पापा, हुआ खुलासा

600 की साड़ी के साथ लाखों का बैग लेकर निकली कंगना, जमकर हुईं ट्रोल

बौलीवुड की क्वीन यानी एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब चाहें उनकी फिल्म को लेकर विवाद हो या पर्सनल लाइफ को लेकर खबरें, लोग हमेशा उन पर नजर रखते हैं. वहीं इस बार सुर्खियों में आने की वजह बहन रंगोली की शेयर की हुई फोटो के साथ उनका कैप्शन है, जिसके कारण कंगना ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं कंगना का ट्रोलिंग केस का पूरा मामला…

बहन की वजह से हुईं ट्रोल

बीते दिनों रंगोली ने कंगना की एक फोटो शेयर की जिसमें वो कौटन की साड़ी पहने नजर आ रही थीं. इस फोटो को शेयर करते हुए रंगोली ने बताया कि उस साड़ी की कीमत 600 रुपए है.

 

View this post on Instagram

 

Sari + trench = ????? (tap for credits) . . Trench: Givenchy Bag: Prada Sari: Kolkatta Cotton Sari Photos: @varindertchawla

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

ये भी पढ़ें- ‘me too’ पर अनु मलिक ने दिया ये बयान, पढ़ें पूरी खबर

बहन रंगोली ने किया ये ट्वीट

कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”जयपुर जाते समय कंगना ने 600 रुपए की साड़ी पहनी जो उन्होंने कोलकाता से खरीदी थी. उस समय वो हैरान रह गईं थी कि इतनी कम कीमत में भी इतना अच्छा कौटन मिल सकता है. लोग कितनी ज्यादा मेहनत करते हैं और इसके बदले में कितना कम हासिल करते हैं.”

लोगों ने इस तरह किया कंगना को ट्रोल

रंगोली के इसी पोस्ट को लेकर कंगना ट्रोल हो गई. ट्रोलिंग का खास कारण उनकी एक सिंपल सी कौटन की साड़ी नहीं बल्कि हाथों में प्राडा का ब्रांडेड हैंडबैग लिए नजर आ रही हैं. इसी को लेकर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन सामने आए हैं.

यूजर्स ने ये किया ये कमेंट

यूजर ने लिखा, इस प्राडा बैग की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है. एक ही फोटो में कितना दोहरापन है. प्राडा का बैग जिसकी कीमत 2-3 लाख है, सनग्लास और हील्स की कीमत भी लाखों में है.आपको प्रौपगेंडा भी प्राइस लेस है. फेक होने की भी कोई लिमिट होती है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि साड़ी के साथ-साथ सेंडल, मेकअप, कोट और बैग की कीमत भी लिखिए.

ये भी पढ़ें- ‘सस्ती कौपी’ पर तापसी का रिएक्शन, कहा- पता नहीं था कंगना के पास बालों…

बता दें, हाल ही में कंगना की बहन ने फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के पोस्टर पर भी एक्टर वरुण धवन को ट्रोल करने की कोशिश की थी. साथ ही एक्ट्रेस तापसी पन्नू को कंगना की ‘सस्ती कौपी’ कहा था, जिसके कारण वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं.

‘सस्ती कौपी’ पर तापसी का रिएक्शन, कहा- पता नहीं था कंगना के पास बालों…

बौलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से दोनों ही मीडिया में छाई हुई हैं. वहीं तापसी ने कंगना की बहन रंगोली चंदेल के ’सस्ती कौपी’ वाले बयान पर मुहतोड़ जवाब दिया है. आइए आपको दिखाते हैं तापसी का कंगना और उनकी बहन को दिया मुंहतोड़ जवाब…

कंगना की बहन तापसी ने दिया था ये बयान

 

View this post on Instagram

 

A special screening with special people! ? . . . . . . #JudgementallHaiKya #JudgementallHaiKyaOn26thJuly

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

तापसी ने कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या की तारीफ में ट्वीट तो किया लेकिन इसमें वो एक्ट्रेस का नाम लिखना भूल गई. इस पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर उन्हें ‘सस्ती कौपी’ कहते हुए कहा था कि ‘कुछ लोग कंगना को कौपी करके अपनी दुकान चलाते हैं, लेकिन याद रखिए वो उसे कभी एक्नौलेज नहीं करते. यहां तक की ट्रेलर की तारीफ करते वक्त भी वो उनका नाम तक नहीं लिखते. बीती दफा जब मैंने कंगना को सुना था तो उन्होंने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर की जरुरत है और तापसी जी आप कंगना की ’सस्ती कौपी’ होना बंद करें.’

ये भी पढ़ें- शादी के बाद राखी सावंत ने शेयर किया अपना नया लुक, बनीं देसी दुल्हन

तापसी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 

View this post on Instagram

 

Me looking at someone else’s plate when I am hungry!

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

सोशल मीडिया पर मामला बढ़ने के बाद अब तापसी ने फिल्म प्रमोशन के दौरान करारा जवाब देते हुए कहा है , ‘सही में, मैं अपनी ईमानदार राय के लिए उनसे मांफी नहीं मांगूगी. मुझे नहीं पता था कि उनके पास कर्ली (घुंघराले) बालों का पेटेंट हैं क्योंकि मैं भी कर्ली बालों के साथ पैदा हुई हूं और मेरे पैरेंट्स इसके लिए उत्तरदायी है. तो इसके लिए भी मैं उनसे माफी नहीं मांगूगी. इसके अलावा मुझे नहीं पता कि मैंने क्या कौपी किया है.’

कंगना की कौपी के लिए कहा- मेरे लिए है कौम्पलिमेंट

हालांकि इसके आगे तापसी ने कहा, ’अगर मुझे उनकी तरह (कंगना की तरह) अच्छी एक्ट्रेस के लिए कौपी कहा गया है तो मैं इसे एक कौम्पलीमेंट के लिए की तरह लेती हूं क्योंकि मैंने हमेशा माना है कि वो एक अच्छी अदाकारा हैं. मुझे सस्ती कहा गया. हां, मैं हाईएस्ट-पेड एक्ट्रेस नहीं हूं. इसीलिए उस तरह से आप मुझे ’सस्ती’ कह सकते हैं.’

ट्रोलिंग की भाषा पर तापसी का बयान

तापसी ने ट्रोलिंग की भाषा के बारे में बयान देते हुए कहा है, ’मैं उस व्यक्ति को जवाब नहीं दूंगी क्योंकि वो मेरी योजनाओं का हिस्सा नहीं है. क्यों मैं उन्हें जवाब दूं तो मेरे लिए मतलब ही नहीं रखते. वो मेरे बारे में बोलकर अपना समय दे रहे हैं क्योंकि मैं उनके लिए अहमियत रखती हूं. सभी को पता है कि किसी को कैसे परेशान किया जा सकता है और मुझे पता है कि मैं कैसे जवाब दे सकती हूं. क्योंकि एक तरह की खास भाषा और शब्दकोष है जिसे मैं सीखना नहीं चाहती और कभी सीखूंगी भी नहीं. इसीलिए मैंने अपने अंदाज में बयान दिया.’

डबल फिल्टर वाले बयान पर कही ये बात

तापसी ने ये भी कहा कि वो नहीं मानती की फिल्टर कोई बुरा शब्द है. साथ ही एक्ट्रेस ने माना कि ये सिर्फ एक कमेंट था. उन्होंने कहा, ’किसी को फिल्टर की जरुरत तब होती है जब उसे कोई दिखावा नहीं करना होता, और उसके दिमाग और मुंह के बीच कोई फिल्टर नहीं होता है, तो उसे एक फिल्टर की जरूरत होती है. मैं इसे अपमानजनक टिप्पणी के रूप में नहीं देखती हूं. यह सिर्फ एक कमेंट है. यहां तक ​​कि मेरी बहन भी मुझे सार्वजनिक रूप से मेरा मुंह खोलने से पहले एक फिल्टर लगाने के लिए कहती है. यह सच है क्योंकि, कई बार, मेरी ईमानदार राय मुझे परेशानी में डाल देती है. इसलिए ‘एक फिल्टर रखने’ पर मेरी टिप्पणी नकारात्मक नहीं थी, हालांकि उन लोगों ने इसे नकारात्मक रूप से लिया. मैं उनकी सोच नहीं बदल सकती.‘

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष में नहीं होती कोई जाति, धर्म या लिंग में भिन्नता– अक्षय कुमार

बता दें, तापसी इन दिनों अपनी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म मिशन मंगल के लिए प्रमोशन में जुटी हुई हैं, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुहतोड़ जवाब दिया है. अब देखना है कि कंगना या रंगोली में से इस जवाब को लेकर क्या रिएक्शन देते हैं.

पत्रकारों के खिलाफ कंगना का रौद्र रूप, मीडिया को दिया ये जवाब

रविवार, 7 जुलाई को फिल्म ‘‘जजमेंटल है क्या’’ के एक गाने की रिलीज के लिए बुलाई गयी प्रेस कौंफ्रेंस में कंगना रनौत और पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव के बीच हुई तूतूमैंमैं के बाद मामला निरंतर उलझता और अति कड़ुवाहट वाला होता जा रहा है. कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सोशल  मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ जमकर आग उगल रही हैं. रंगोली ने ट्वीटर पर मीडिया के खिलाफ ‘अपमानजनक’ अभियान चला रखा है. तो दूसरी तरफ शुक्रवार देर शाम ‘मुंबई प्रेस क्लब’ ने भी कंगना रनौत के बहिष्कार का ऐलान कर दिया. ‘मुंबई प्रेस क्लब’ की तरफ से ‘एंटरटेन्मेंट जर्नलिस्ट गिल्ड’ का समर्थन करने की बात कही गयी है.

kangana-filed-suit

तो वहीं कंगना रनौत की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने वकील ‘सिद्दिकी एंड एसोसिएट्स’ की तरफ से जारी आधिकारिक बयान वाला पत्र सांझा किया है. रंगोली ने दावा किया है कि उनकी बहन का पत्रकार द्वारा खुलेआम उपहास, उत्पीड़न और अपराधिक धमकी दी गयी थी. अपने बयान में रंगोली ने लिखा है- ‘‘यह तथाकथित प्रोफेशनल जर्नलिस्ट सार्वजनिक मंचो का उपयोग शरारत करने के लिए करते हैं. मेरे कथित ग्राहक सहित किसी भी सेलेब्रिटी का अवैध और अपराधिक रूप से परेशान करने के लिए, पूरी जानकारी के बावजूद कि उनके अवैध और अपराधिक कार्य स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति नही बल्कि मानहानि का मामला है. ’’वकील के पत्र के नीचे  रंगोली ने लिखा है- ‘‘सर ये तो दुकान बंद करवाएंगे और इनको जेल भी भिजवाएंगे. क्रिमिनल कहीं के.. कैसे यह बदनाम करने की धमकी देते हैं और कंगना को डराते हैं..’’

ये भी पढ़ें- मौनसून के रंग सितारों के संग    

वकील के इस पत्र में अपंजीकृत संस्था ‘‘इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड’’ से कहा गया है कि वह इस तरह के मुद्दे के खिलाफ अपना पक्ष रखे और ऐसे माध्यमों के माध्यम से अनप्रोफेशनल पत्रकारों का सीधे समर्थन या प्रोत्साहन करना बंद करे.

 

View this post on Instagram

 

would like your attention. This is important. Listen up!

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

इससे पहले गुरूवार, 11 जुलाई को कंगना रनौत ट्वीटर व यूट्यूब पर अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी कर चुकी हैं, जिसमें कंगना रनौत ने पत्रकारों को ‘छद्म पत्रकार’ और ‘देशद्रोही’ की संज्ञा देते हुए इन सड़े गले और झूठे बताते हुए उन पर बैन लगाने की मांग की है. कंगना ने पत्रकारों को ‘छद्म उदारवादी’ और ‘दीमक’ की संज्ञा देते हुए अपनी बात शुरू करते हुए कहा- ‘‘पत्रकारों का एक वर्ग देश के गर्व, समानता और अखंडता पर झूठी अफवाहों व राष्ट्र विरोधी विश्वासघाटी मूल्यां का दीमक की तरह प्रसार कर रहा है. फिर भी संविधान में इनके लिए कोई दंड या सजा नहीं है. यह बिके हुए पत्रकार हैं. यदि यह धर्म निरपेक्ष होते तो धार्मिक मामलों पर देश पर हमला न करते.’’

ये भी पढ़ें- कलाकार को इज्जत और मान लेना आना चाहिए –अनीता राज

इतना ही नही इस वीडियो में कंगना ने पत्रकारों को धमकी देते हुए खुद पर बैन लगाने के लिए कहा है. इस वीडियो में कंगना ने आगे कहा है- ‘‘मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आगे बढ़ो और मुझ पर प्रतिबंध लगाएं. क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम लोगों के घर का चूल्हा जले. ’’इस वीडियो में कंगना ने पत्रकार जस्टिन राव का विस्तार से जिक्र किया है.

इस तरह कंगना रनौत की तरफ से एक तरह से मीडिया के खिलाफ युद्ध का ऐलान हो चुका है. कम से कम वह ‘एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड’ की मांग के अनुरूप माफी मांगने के मूड़ में तो कतई नहीं हैं.

Cannes 2019: प्रियंका और कंगना का ‘फैशन का जलवा’

फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी बौलीवुड दीवाओं का जलवा जारी हैं. जहां एक तरफ बौलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने वेस्टर्न गाउन में जलवे बिखेरती दिखीं तो वहीं हौलीवुड तक इंडिया का नाम रौशन करने वाली प्रियंका चोपड़ा अपनी सेक्सी ड्रैस में कान्स के रेड कार्पेट पर अपने हौट अंदाज में फैंस का दिल खुश करती नजर आईं.

कान्स के दूसरे दिन कंगना आईं वेस्टर्न लुक में नजर

एक तरफ जहां कंगना कान्स के पहले दिन इंडियन लुक में नजर आईं थी, वहीं दूसरे दिन वाइट कलर के गाउन में नजर आईं, जिसमें वह सेक्सी के साथ-साथ एलिगेंट नजर आईं.

यह भी पढ़ें- Cannes 2019 में चला दीपिका का जादू, पति रणवीर हुए दीवाने

प्रियंका भी हौट एंड सेक्सी लुक में आईं नजर

 

View this post on Instagram

 

Speechless ?‍❤️‍?‍? #priyankachopra

A post shared by PRIYANKA CHOPRA Media™ ✨ (@priyankamedia_) on

बात करें प्रियंका की तो वह कान्स के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर  वौयलेट कलर की शौर्ट ड्रैस में पति निक जोन्स के साथ अपने हौट और सेक्सी लुक में नजर आईं, जिसकी फोटोज प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

पहले दिन भी रेड कार्पेट पर कंगना और प्रियंका ने ढाया था कहर

 

View this post on Instagram

 

Details ✨ / #priyankachopra #cannesfilmfestival #cannes2019

A post shared by PRIYANKA CHOPRA Media™ ✨ (@priyankamedia_) on

जहां एक तरफ प्रियंका ब्लैक और ब्राउन कलर के कौम्बिनेशन में गजब लग रहीं थी, तो वहीं कंगना भारतीय अंदाज में साड़ी कैरी करती हुई किसी क्वीन से कम नहीं लग रहीं थीं.

यह भी पढ़ें- Cannes 2019: बौलीवुड की क्वीन ने कान्स में बिखेरा जलवा

 

View this post on Instagram

 

XOXO ?? . . . . . . #Queenatcannes #KanganaAtCannes #Cannes2019 #LiveVictoriously #Greygooselife

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बता दें, प्रिंयका जहां पहली बार कान्स का हिस्सा बन रही हैं. तो वहीं कंगना पहले भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं. जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर इंडिया का नाम रौशन किया.

यह भी पढ़ें- Cannes 2019: रेड कारपेट पर छाई दीपिका और प्रियंका

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें