ऐसे चश्में से छुड़ाएं स्क्रैच

चश्मे पर स्‍क्रैच पड़ जाने की वजह से हमें नया चश्मा बनवाना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप चश्मों पर पड़ने वाले स्क्रेच को आसानी से दूर कर सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कैसे करें चश्मों पर लगने वाले स्क्रैच को दूर…

1. नारियल का जमा हुआ तेल करे इस्तेमाल

प्‍ला‍स्‍टिक आई रिपेयर के लिए, नारियल का जमा हुआ तेल या फिर मोम काम आ सकता है. इनको लगाने के बाद चश्‍में को कपड़े से पोंछ दीजिए.

2. टूथपेस्ट है बेस्ट

घर में आपका टूथपेस्‍ट इस कार्य को आसानी से कर सकता है. एक कपड़े से टूथपेस्‍ट ले कर चश्‍में के स्‍क्रैच वाले स्‍थान पर धीरे धीरे रगडिए और देखिए कि निशान हल्‍का हो चुका होगा.\

ये भी पढ़ें- सोलो ट्रिप न भूलें  बातें

3. मैटर पौलिश से चमकाएं चश्मा

आप जिससे अपनी कार के शीशे को साफ करती हैं, यानी की विंडशीट वाटर रैपेलेंट के दा्रा स्‍क्रैच को साफ कर सकती हैं. इसके अलावा मेटल पौलिश से भी यह कार्य बड़ी आसानी से किया जा सकता है.

4. बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल

थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा और पानी लेकर पेस्‍ट तैयार करें और उसे स्‍क्रैच वाले स्‍थान पर लगा दें. इससे आपके चश्‍में बिल्‍कुल ब्रैंड न्‍यू लगने लगेगें.

5. बेबी शैंपू का करें इस्तेमाल

एक बूंद बैबी शैंपू लेकर एक सूती कपड़े की मदद से इसे अपने चश्मे पर पड़े स्क्रैच पर रब करें. इस शैंपू में केमिकल नहीं होता है और केमिकल फ्री साबुन लेंस को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. साथ ही शीशे पर से स्क्रैच दूर हो जाते हैं.

6. एल्कोहल है सही तरीका

आप अपने चश्मे को साफ करने के लिए आप एल्कोहल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़े या सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. एल्कोहल की कुछ बूंदे लेकर कपड़े पर लेकर इनसे आप अपने चश्मों को रब करें. इससे आपके शीशे साफ हो जाएंगे. [ये भी पढ़ें: बोतल का पानी खुलने के बाद कितने समय तक पीने लायक रहता है.

ये भी पढ़ें- जब सोलो ट्रिप पर निकलें अकेली महिलाएं

7. सफेद सिरका

आपके चश्मे को साफ करने के लिए किचन में मौजूद व्हाइट विनेगर या सफेद सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. सफेद सिरका में थोड़ा बेकिंग सोडा मिला लें. इससे चश्में को रब करें और स्क्रैच से निजात पाएं.

कभी कभी रेफ्रिजरेटर में अपने चश्मे को रखने से और उस पर बर्फ के थक्‍को को हटाने पर भी खरोंच कम हो जाती है. इसको आप आजमा सकती हैं.

7 नैचुरल फ्रैगरैंस जो घर का कोना-कोना महकाएं

लेखक- पूजा भारद्वाज   

आप का घर सुंदर है, साफ है और सजा हुआ है, लेकिन फ्रैश नहीं है, तो घर आने वाले मेहमानों का ध्यान सजावट पर नहीं, बल्कि घर में मौजूद अजीब सी स्मैल पर जाएगा और उन का वहां बैठना दूभर हो जाएगा. अगर आप ऐसी स्थिति से बचना चाहती हैं और रासायनिक रूम फ्रैशनर नहीं, बल्कि घरेलू फ्रैशनर से घर महकाना चाहती हैं, तो इन टिप्स पर अमल करें:

होममेड फ्रैशनर की बात है अलग

घर को महकाने के लिए वैसे तो बाजार में अनेक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन होममेड प्राकृतिक फै्रशनर की बात ही कुछ और है, क्योंकि ये मूड को बेहतर बनाने के साथसाथ वातावरण को भी सुगंधित बनाते हैं और स्वास्थ्य को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इन की प्राकृतिक खुशबू इतनी लुभावनी होती है कि तनमन ताजगी से खिल उठता है.

1. बेकिंग सोडा और नीबू

एक कटोरे में पानी भर कर उस में कुछ बूंदें नीबू रस की डालें. नीबू रस में ऐसी ताकत होती है, जो आसपास की स्मैल को कवर कर देती है. इस के अलावा एक कांच कि बोतल में बेकिंग सोडा और नीबू के छोटेछोटे टुकड़े काट कर घर के किसी कोने में रख दें. पूरे घर में खुशबू रहेगी और फ्रैशनैस बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- इन घरेलू तरीकों से करें सफेद कपड़ों की देखभाल 

2. कपूर

वैसे तो कपूर का प्रयोग हवन सामग्री में खूब किया जाता है, लेकिन यह घर को फ्रैश करने का भी काम करता है, क्योंकि कपूर जैसे ही हवा के संपर्क में आता है, तो वह उड़ने लगता है और घर को पूरी तरह से महका देता है. अत: इसे होम फ्रैशनर के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. इस के लिए बस आप को एक जार में कपूर, बेकिंग सोडा, नीबू के छिलके और गुलाब की कुछ पंखुडि़यां डालनी हैं और कांच के जार को किसी सुंदर से नैट से कवर कर रख देना है. यह जब भी हवा के संपर्क में आएगा तो इस से खुशबू उड़ने लगेगी, जिस से घर की बदबू दूर हो जाएगी.

3. फ्लोरल स्प्रे

ताजे फूल घर को सुंदर बनाने और महकाने का काम करते हैं, लेकिन क्या आप को पता है कि सूखे फूल भी आप के घर को महकाते हैं. जी हां, जिन फूलों के सूखने के बाद आप फेंक देती हैं, वे भी घर को खुशबूदार बना सकते हैं. घर को महकाने के लिए इन फूलों के साथ आप को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी हैं. बस फ्रैश गुलाब की पत्तियां और कुछ सूखे फूल बांध कर घर की किसी खिड़की या टेबल के बीच रखने हैं ताकि जब भी पंखा चले तो हवा से इन की खुशबू पूरे घर में फैल जाए. आप चाहें तो फूलों से एयर फ्रैशनर स्प्रे भी बना सकती हैं. अपनी पसंद के खुशबूदार फूल ले कर उन की पत्तियों को लगभग आधे घंटे तक पानी में उबालें और फिर उस पानी को छान कर स्प्रे बोतल में भर लें. ठंडा होने पर घर में स्प्रे करें.

4. औरेंज पील कैंडल

अगर आप को संतरे की महक रिफ्रैशिंग लगती है और घर के कोनेकोने में इस की महक चाहती हैं तो संतरे के छिलकों को यूज कर औरेंज पील कैंडल से घर को खुशबूदार बना सकती हैं. आप को बस इतना करना है कि इन छिलकों में थोड़ा सा नीबू का रस व जैतून का तेल डालना है, साथ में 10 बूंदें असैंशियल औयल की भी डाल दें.

5. गुलाबजल

घर में गुलाब की लुभावनी महक चाहती हैं, तो अपने इंडोर प्लांट्स और बालकनी में रखे पौधों में गुलाबजल छिड़कें. हवा के साथ इस की महक पूरे घर में फैल जाएगी जो होम फ्रैगरैंस का काम करेगी.

5 टिप्स: कम बजट में ऐसे सजाएं अपना घर

6. कौफी कैंडल

हम जब कौफी शौप में जाते हैं, तो वहां मौजूद कौफी की महक हमें इतना प्रभवित करती है कि उस कौफी शौप से बाहर निकलने का मन नहीं करता है. अगर आप वैसी ही कौफी की भीनी-भीनी सुगंध अपने घर में भी चाहती हैं, तो कौफी कैंडल का प्रयोग करें. आप इन कैंडल्स को घर पर भी बना सकती हैं. कुछ टी लाइट कैंडल्स को पिघला कर एक जैली जार में भरें और उस के निचले भाग में कौफी पाउडर डाल सैट होने दें. अगर आप इतनी भी मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो 1 कप में कौफी बींस भर कर घर के किसी कोने या सैंटर टेबल पर रख दें या फिर किसी पुराने मोजे में कौफी भर कर खिड़की पर टांग दें.

7. एअर फ्रैशनर जैल

ये एअर फ्रैशनर जैल टौक्सिनफ्री होते हैं, इसलिए घर के लिए अच्छे रहते हैं. इन्हें घर पर बनाना काफी आसान भी है. जिलेटिन में अपनी पसंद के किसी भी एसैंशियल औयल जैसेकि लैवेंडर, बेसिल, औरेंज, रोजमैरी आदि यूज किया जा सकता है, जिस से घर का कोनाकोना महक उठता है.

अब शिशु का ध्यान रखना होगा आसान

लेखक- पूजा भारद्वाज 

ज्वौइंट फैमिली में जहां बच्चे को पालना आसान है, वहीं एकल फैमिली में यह उतना ही मुश्किल है. अकेले मांबाप के लिए बच्चे को पालने जैसा कठिन कार्य कैसे हो आसान, आइए जानें:

बेबी केयर प्रौडक्ट

बच्चे को अकेले पालना एक साहसी और चुनौतीपूर्ण कार्य है. खासतौर पर तब जब आप सिंगल फैमिली में रहते हों और यह आप की पहली संतान हो. ऐसे में मां-बाप को समझ नहीं आता है कि वे बच्चे की उचित परवरिश कैसे करें. अभिभावकों की इसी समस्या का समाधान करने के लिए कई कंपनियों ने बाजार में कुछ नायाब व ऐडवांस बेबी केयर प्रोडक्ट्स ला कर अभिभावकों को राहत की सांस देते हुए पेरैंटिंग को आसान बनाया ताकि वे अपने बच्चे को सिर्फ प्यार करें बाकी ये बेबी प्रोडक्ट्स संभाल लेंगे.

ये भी पढ़ें- फैस्टिव होम डैकोर के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स

ब्रैस्ट पंप

जब मां को नौकरी या काम से बाहर जाना हो और वह चाह कर भी अपने बच्चे को स्तनपान न करवा पाए, तो ऐसे में बै्रस्ट पंपिंग मां के लिए एक वरदान है, जिस के जरीए वह जितना चाहे उतना दूध स्टोर कर सकती है. जिस से उस के चले जाने के बाद भी उस का बच्चा आराम से फीड कर सकता है. यह ब्रैस्ट पंप मां की जिंदगी आसान बनाता है और बच्चे के पालन में भी उस की मदद करता है.

फोल्डेबल बाथटब

जन्म के बाद बच्चे को नहलाने में अकसर मातापिता को डर लगता है, क्योंकि उन्हें न तो इस का अनुभव होता है और न ही इस बारे में कोई जानकारी. लेकिन फोल्डेबल बाथटब नहलाने की इस प्रक्रिया को असान बनाता है, क्योंकि इसे बच्चे के कंफर्ट को ध्यान में रख कर बनाया गया है. फोल्डेबल टब सुविधाजनक होते हैं और खासकर तब जब आप सफर पर हों, क्योंकि यह फोल्ड हो जाता है और कम जगह में आसानी से आ जाता है. यह इन्फैंट से ले कर टोडलर सभी उम्र के बच्चों के लिए बहुत अच्छा है. जब बच्चा बड़ा हो जाए, तो इस के अंदर मौजूद मौड्यूल को हटा कर बच्चे को बैठा कर भी नहलाया जा सकता है.

प्रैम कम स्ट्रोलर

यह हलका टिकाऊ बेबी स्ट्रोलर यात्रा करते समय उपयोग करने का सब से अच्छा साधन है. आप अगर खरीदारी कर रही हैं या किसी काम में व्यस्त हैं, तो आप बच्चे को स्ट्रोलर में रख अपना जरूरी काम निबटा सकती हैं. अगर आप बाहर घूमने जा रही हैं, तो भी प्रैम कम स्ट्रोलर आप के लिए काफी सुविधाजनक है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आप ब्लौक हुए हो या नहीं, ऐसे लगाएं पता

कई बार मां पर्याप्त क्षमता न होने के कारण बच्चे को उठा नहीं पाती है, लेकिन बच्चे को प्रैम में बैठा या लेटा कर आसानी से बाहर ले जा सकती हैं. वैसे भी लंबे समय तक इस का प्रयोग होता है. प्रैम को आप स्ट्रोलर के रूप में भी उपयोग कर सकती हैं. इस में टोडलर को आसानी से बैठाया जा सकता है और गाड़ी की सीट पर रखा जा सकता है, जो बिलकुल सुरक्षित है. लेकिन इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसे खरीदते समय इस में सीट बैल्ट, लौक, ब्रेक, किनारे आदि की अच्छी तरह जांच कर लें.

टोडलर बूस्टर

शिशु बूस्टर सीटें आप के बच्चे को सुरक्षित रखने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक हैं. ड्राइविंग के समय अपने बच्चे को सुरक्षित रखना बेहद आवश्यक है. वे बच्चे जिन की उम्र 3 साल या उस से कम है, को कार की सीट पर बैठाने के बजाय बूस्टर सीट पर बैठाएं. सुपर मार्केट में जा रही हों या वैकेशन पर बूस्टर सीट खरीदना आप के लिए सुविधाजनक हो सकता है.

कई बार मार्केट में खरीदारी करते वक्त बच्चा सो जाता है, जिस से सामान उठाने में दिक्कत होती है, ऐसे में आप बच्चे को बूस्टर पर बैठा कर गाड़ी में छोड़ सकती हैं और फटाफट अपना काम निबटा सकती हैं. यह सभी उम्र व वजन के बच्चों के लिए उपयुक्त है.         

ये भी पढ़ें- खतरनाक हैं ये 4 एप्स! एक भी हो फोन में तो करें डिलीट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें