लिपस्टिक अप्लाई कैसे की जाती है जानें सही तरीका

लिपस्टिक मेकअप का सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण भाग होती है और इसको अप्लाई करने के बाद आपका पूरा लुक ही बदल जाता है. जो महिलाएं मेकअप लगाना पसंद नहीं करती हैं वह भी लिपस्टिक का प्रयोग बहुत मिनिमल मेकअप के रूप में कर सकती हैं और इसके प्रयोग करने के बाद आपके चेहरे में चार चांद लग जाते हैं. लेकिन लिपस्टिक लगाते समय बहुत सी समस्याएं भी खड़ी हो जाती हैं जैसे लिपस्टिक होठों से बाहर निकल जाती है या दांतों पर लग जाती है जो बहुत भद्दा लगता है और आपको शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है. तो आज हम जानेंगे कि आप किस प्रकार एकदम परफेक्ट लिपस्टिक लगा सकती हैं. सबसे पहले जान लेते हैं परफेक्ट लिपस्टिक लगाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी.

  • एक बढ़िया लिप बाम.
  • लिप लाइनर.
  • कंसीलर.
  • कॉम्पैक्ट पाउडर.
  • आपकी मन पसंदीदा लिपस्टिक.

पहला तरीका :

स्टेप 1 : अपने लिप्स को प्रेप करें

कोई महिला नहीं चाहेगी कि उसके होठों से लिस्पटिक आदि उतर जाए और आधी रह जाए तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने होंठ अच्छे से प्रेप कर लेने चाहिए. इसके लिए आपको पहले अपने होंठ एक्सफोलिएट करने चाहिए और उसके बाद उन पर कोई अच्छा सा लिप बाम लगाएं. अगर लंबे समय तक लिपस्टिक को टीका कर रखना चाहती हैं तो होंठों पर लिप प्राइम भी लगा सकती हैं.

स्टेप 2 : बेस अप्लाई करें

अगर आपको लिप्स में डिस्कलरेशन की समस्या है और आप नहीं चाहतीं कि आपकी लिपस्टिक आपके होंठों पर आए या अलग अलग रंग की दिखे तो आपको पहले एक बढ़िया बेस तैयार कर लेना चाहिए. इसके लिए आपको थोड़ा सा अपनी स्किन टोन से मिलता जुलता कंसीलर लेना है और अपने होंठों पर डेब मोशन में अप्लाई कर लेना है.

स्टेप 3 : लिप लाइनर का प्रयोग करें

अपने होंठों को थोड़ा अधिक डिफाइन करने के लिए या उन्हें री शेप करने के लिए आपको लिप लाइनर का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपकी लिपस्टिक बाहर नहीं फैलेगी और आपके होंठ भी बहुत अच्छे लगेंगे. आपको अपनी स्किन को कॉम्प्लीमेंट करने वाली एक लिप लाइनर से अपने होंठों की प्राकृतिक लाइन को डिफाइन कर लेना है.

स्टेप 4 : लिपस्टिक अप्लाई करें

आपको ऊपर लिखित सभी स्टेप्स का पालन करने के बाद अपने मन पसंद की लिपस्टिक अप्लाई करने होती है. इसके लिए आपको एक ब्रश की मदद से प्रोडक्ट लेना है और अपने पहले से ही लाइन ही लिप्स के अंदर लिपस्टिक लगानी है. होंठों के अंदरूनी कोनों पर लिपस्टिक लगाना न भूलें.

दूसरा तरीका : बिना लिप लाइनर के किस प्रकार लिपस्टिक लगाएं?

स्टेप 1 : अपनी उंगलियों का प्रयोग करें

अपना कोई भी मन पसंदीदा लिप कलर लें और उसे अपनी उंगलियों पर अप्लाई करें और फिर अपनी उंगलियों से डायरेक्ट अपने होंठों को लाइन करें. इस प्रकार आप एक प्रकार की प्राकृतिक लिप लाइन हो सकती है.

स्टेप 2 : लुक पूरा करें

अपने होठों के अंदर लिपस्टिक लगाने के लिए या तो डायरेक्ट लिपस्टिक को अपने होंठों पर अप्लाई करें या फिर किसी ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएं. इस तरीके से आप बिना लाइनर के भी अपनी लिपस्टिक लगा पाएंगे.

कुछ ध्यान रखने योग्य बातें :

  • अगर अपना पूरा लुक खराब नहीं करना चाहतीं तो किसी लाइट शेड लिपस्टिक के साथ डार्क लाइनर का प्रयोग कभी न करें.
  • लिप लाइनर लगाने के बाद उसे अपनी उंगलियों से या क्यू टिप की मदद से ब्लेंड करके अपने होंठों को सॉफ्ट कर लें.
  • लिपस्टिक लगाने के बाद एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को साफ करने के लिए एक टिश्यू की मदद लें.
  • अगर अधिक डिफाइंड लुक चाहती हैं तो लिपस्टिक लगाने के लिए एक एंगुलर ब्रश का प्रयोग करें.
  • अपने होंठों को और अधिक अच्छे दिखाने के लिए अपर लिप्स पर हाईलाइटर का प्रयोग करें.

अगर आप इन तरीकों और कुछ टिप्स का पालन करके लिपस्टिक अप्लाई करेंगी तो आपको कभी भी लिपस्टिक फैलने का या होंठों से बाहर निकलने का डर नहीं रहेगा और आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक भी टिकी रहेगी.

Valentine’s Special: थिक लिप्स के लिए 7 Lipstick

जब महिलाएं लिपस्टिक खरीदने जाती हैं, तो अकसर उसी शेड की लिपस्टिक खरीदती हैं, जो उन्हें पसंद आता है. बिना यह सोचे कि इस शेड की लिपस्टिक उन की स्किनटोन पर सूट करेगी भी या नहीं. अगर स्किनटोन और लिप्स टाइप को ध्यान में रख कर लिपस्टिक खरीदी जाए, तो चेहरे की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. आइए, मेकअप आर्टिस्ट क्रिस्टल फर्नांडिस से जानें कि मोटे लिप्स वाली महिलाओं पर लिपस्टिक के कौनकौन से शेड्स अच्छे दिखते हैं:

1. रैड

रैड लिपस्टिक का चुनाव करते समय अपनी स्किनटोन को ध्यान में रखें. जैसे यदि आप गोरी हैं तो रौयल रैड शेड की लिपस्टिक लगाएं और अगर आप का कौंप्लैक्शन गेहुआं है, तो वाइन रैड कलर की लिपस्टिक खरीदें. इस से आप खूबसूरत नजर आएंगी.

2. मोव

मोटे लिप्स वाली महिलाओं को लगता है कि लिपस्टिक के डार्क शेड्स उन पर नहीं जंचेंगे. अगर आप भी यही सोचती हैं, तो आप गलत हैं. मोटे लिप्स पर रैड शेड ही नहीं, बल्कि मोव शेड्स की लिपस्टिक भी खूबसूरत नजर आती है. चूंकि मोव शेड शाइनी होता है, इसलिए इसे नियमित लगाने के बजाय पार्टी जैसे खास मौकों पर ही लगाएं.

3. सौफ्ट पिंक

अगर आप डार्क शेड की लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं करतीं, तो सिंपल और सोबर लुक के लिए सौफ्ट पिंक शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. इस से मोटे होंठ हाईलाइट नहीं होते हैं. ये शेड औफिस गोइंग महिलाओं के लिए भी बैस्ट हैं. इन्हें आप औफिस की खास मीटिंग में ही नहीं, रोजाना भी लगा सकती हैं.

4. बेरी

नाइट पार्टी या किसी खास फंक्शन की सैंटर औफ अटै्रक्शन बनना चाहती हैं, तो थिक लिप्स पर बेरी शेड की लिपस्टिक लगाएं. डार्क बेरी शेड लिपस्टिक ड्रामा क्वीन लुक के लिए बैस्ट है. हां, लेकिन जब बेरी शेड की लिपस्टिक लगाएं, तब आई मेकअप न्यूड रखें. डार्क शेड की लिपस्टिक के साथ हैवी आई मेकअप गौडी लुक देता है.

5. कौपर

थिक लिप्स पर कौपर शेड भी काफी फबता है. इस से मोटे होंठ पतले नजर आते हैं. पार्टी जैसे खास मौकों पर डार्क कौपर शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं, लेकिन औफिस में रोजाना इस्तेमाल के लिए कौपर का लाइट शेड ही खरीदें. ब्यूटीफुल लुक के लिए जब कौपर शेड की लिपस्टिक लगाएं तब आई मेकअप के लिए ब्राउन आईलाइनर इस्तेमाल करें.

6. रोज

अगर आप हैवी लिप मेकअप से बचना चाहती हैं, तो अपने वैनिटी बौक्स में रोज लिपस्टिक रख सकती हैं. रोज लिपस्टिक के कई शेड्स हैं. सिंपल लुक के लिए लाइट रोज शेड की लिपस्टिक चुनें और यंग लुक के लिए रोज लिपस्टिक का फ्रैश शेड खरीदें. रोजाना इस्तेमाल के लिए अपनी स्किनटोन से मैच करता रोज शेड खरीदें.

7. न्यूड

अगर आप आई मेकअप को स्मोकी लुक दे कर हाईलाइट करना चाहती हैं, तो लिप मेकअप के लिए न्यूड शेड लिपस्टिक का चयन कर सकती हैं और अगर आई मेकअप को लाइट रखते हुए लिप मेकअप को हाईलाइट करना हो तो होंठों पर न्यूड शेड लिपस्टिक लगा कर लिप ग्लौस लगा लें.

स्किनटोन और लिप्स टाइप को सूट करती लिपस्टिक्स के चुनाव के साथसाथ यह भी ध्यान रखें कि आप का आउटफिट आप के मेकअप को सूट कर रहा है या नहीं वरना आप का लुक खराब हो सकता है. इन सब बातों को फौलो कर के आप दिखेंगी हर मौके पर सबसे हसीन.

ऐक्सपर्ट ऐडवाइज

– मोटे लिप्स के लिए मैट फिनिश या क्रीम टैक्स्चर वाली लिपस्टिक खरीदें. ग्लौसी लिपस्टिक खरीदने की गलती न करें.

– लिपग्लौस लगाना चाहती हैं तो पूरे होंठों पर लिपग्लौस लगाने के बजाय होंठों के बीच में लगा कर उसे होंठों से ही फैला लें. इस से लिप्स मोटे नजर नहीं आएंगे.

– लिप मेकअप के लिए लिपलाइनर इस्तेमाल करना हो तो लिपलाइनर को होंठों के अंदर की ओर लगाएं. बाहर की ओर लगाने से लिप्स और भी मोटे नजर आते हैं.

जब खरीदें लिपस्टिक

लिपस्टिक हर महिला की मेकअप लिस्ट में शामिल होती है क्योंकि इस के बिना मेकअप अधूरा सा लगता है. चाहे महिलाएं हैवी आई मेकअप कैरी करें या फिर लाइट मेकअप, ऐसा हो ही नहीं सकता कि वे लिपस्टिक से मेकअप को फाइनल टचअप न दें क्योंकि यह उन के मेकअप की जान बन कर जो उभरती  है.

ऐसे में मार्केट में ढेरों लोकल से ले कर ब्रैंडेड उत्पाद उपलब्ध हैं, जो सस्ते से ले कर महंगी लिपस्टिक देने तक का औप्शन देते हैं और आज हर लड़की या महिला हर दिन कुछ नया ट्राई करने की चाह में रोजाना लिपस्टिक के नए शेड्स ट्राई करने के चक्कर में अधिकांश बार सस्ती लिपस्टिक के विकल्प को चुनना ज्यादा बेहतर समझती है, जो भले ही उसे स्टाइलिश व ट्रैंडी दिखाने का काम करे, लेकिन क्या महिलाएं जानती हैं कि ऐसा कर के वे अपने लिप्स की हैल्थ के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.

इसलिए जरूरी है लिपस्टिक खरीदते वक्त ब्रैंड व लिपस्टिक में होने वाले इनग्रीडिऐंट्स को ध्यान में रखना.

लिपस्टिक में क्या देखना है जरूरी

बनी हो नैचुरल इनग्रीडिऐंट्स से:

आज दुनियाभर में मेकअप प्रोडक्ट्स की बाढ़ सी आई हुई है और साथ ही मेकअप प्रोडक्ट्स कैमिकल्स से भी भरे होते हैं, जिन्हें अगर बिना सोचेसम?ों खरीद लें तो वे हैल्थ के लिए हानिकारक साबित होते हैं. इसलिए जब भी लिपस्टिक खरीदें तो देखें कि उस में पौलीइथिलीन ग्लाइकोल नामक पैट्रोलियम तत्त्व व अन्य कैमिकल्स न हों क्योंकि ये नर्वस सिस्टम के लिए हानिकारक साबित होते हैं, साथ ही इन से स्लीप डिसऔर्डर, उलटी, पेट में दर्द, पेट फूलना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

ऐसे में शिया बटर, जोजोबा औयल, और्गन औयल, कैस्टर औयल युक्त लिपस्टिक्स का चयन करें क्योंकि ये लिप्स को हाइड्रेट रखने के साथसाथ उन्हें हील कर के उन्हें सौफ्ट व स्मूद बनाने का काम भी करते हैं.

ह्यलूरोनिक ऐसिड है बैस्ट:

ह्यालूरोनिक ऐसिड इनग्रीडिऐंट न सिर्फ फेशियल सीरम या फिर फेशियल क्रीम के लिए जरूरी होता है, बल्कि यह बैस्ट लिपस्टिक्स का भी मुख्य इनग्रीडिऐंट माना जाता है क्योंकि यह नैचुरल हुमेक्टैंट होने के कारण स्किन को हाइड्रेट रखने के साथसाथ उस की इलास्टिसिटी को भी बनाए रखने में मदद करता है. साथ ही इस से लिप्स प्लंप व ज्यादा रिफ्रैश लगने के कारण पूरे लुक को उभारने का काम करते हैं.

अवौइड करें पैराबेंस:

अधिकांश कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स में खतरनाक पैराबेंस का इस्तेमाल किया जाता है, जिस के बारे में अनजान रहने के कारण इस से युक्त कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स जिन में लिपस्टिक भी शामिल है खरीद लेती हैं. लेकिन आप को बता दें कि पैराबेंस लिप्स के जरिए आसानी से शरीर में प्रवेश कर के आप के हारमोंस को प्रभावित करने के साथ फर्टिलिटी पर भी विपरीत प्रभाव डालने का काम करते हैं, स्किन इरिटेशन का कारण बनते हैं, साथ ही ब्रैस्ट कैंसर का भी. इसलिए जब भी लिपस्टिक खरीदें तो देखें कि उस में पैराबेंस का इस्तेमाल न हुआ हो. 

हों सेफ प्रिजर्वेटिव्स:

मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे लिपस्टिक की सैल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए कैमिकल प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस से स्किन ऐलर्जी, कैंसर, नर्वस सिस्टम प्रभावित होने के साथसाथ हारमोंस का संतुलन बिगड़ने की वजह से महिलाएं जीवनभर पेरैंट्स बनने के सुख से भी वंचित रह सकती हैं.

ऐसे में जरूरी है कि कैमिकल प्रिजर्वेटिव की जगह सेफ प्रिजर्वेटिव्स वाली लिपस्टिक्स का इस्तेमाल करें, जिस में शामिल हैं रोजमैरी, विटामिन इ, जोजोबा एस्टर्स. इन में ऐंटीबैक्टीरियल प्रौपर्टीज होती हैं, जो सेफ होने के साथसाथ लिप्स को ऐक्सफौलिएट और उन्हें स्मूद बनाने का काम करती हैं.

बचें हैवी मैटल्स से:

अगर आप में भी लिपस्टिक लगाने की दीवानगी है अगर उस में लेड या फिर अन्य हैवी मैटल्स जैसे क्रोमियम, कैडमियम, ऐल्यूमिनियम इत्यादि हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि लेड की जरा सी भी मात्रा कंज्यूम करने से आप के व्यवहार व आप की सीखने की क्षमता पर सीधा असर पड़ता है. लेड एक न्यूरोटौक्सिन होता है, जो नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है, साथ ही इस में मौजूद हैवी मैटल्स से शरीर के अंगों पर भी बुरा प्रभाव पड़ने पड़ता है.

इसलिए इन के खतरे से बचने के लिए हमेशा लेड फ्री लिपस्टिक्स ही खरीदें. कोशिश करें कि लाइट शेड्स की लिपस्टिक लगाएं क्योंकि उस में हैवी मैटल्स नहीं होते हैं. अगर आपको डार्क लिपस्टिक शेड्स लगाने का शौक है तो हर्बल व ब्रैंडेड लिपस्टिक ही खरीदें.

सिलिकौन फ्री लिपस्टिक हो:

लिपस्टिक को ग्लौसी व लौंगलास्टिंग कलर देने के लिए उस में सिलिकौन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह स्किन पर न्यू सैल्स को बनने से रोकने का काम करता है, जिस से डैड स्किन रिमूव नहीं हो पाती है, जो लिप्स की डलनैस, उन के डार्क होने का कारण बनती है. साथ ही यह कैमिकलयुक्त होने के कारण हैल्थ के लिए किसी खतरे से कम नहीं होती है. इसलिए ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो सिलिकौन फ्री हों.

फ्रैगरैंस फ्री हैं अच्छे:

कौस्मैटिक्स में अरोमा या उस के फ्लेवर को बढ़ाने के लिए उस में फ्रैगरैंस का इस्तेमाल किया जाता है, जिस में ढेरों कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो लिप्स के जरीए शरीर में जा कर ऐलर्जी, कैंसर व रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर बुरा प्रभाव डालने का काम करते हैं. इसलिए आजकल ब्रैंडेड लिपस्टिक्स में फ्रैगरैंस के लिए ऐसैंशियल औयल प्लांट लीव्स, फ्रूट्स आदि से एक्सट्रेक्ट किया जाता है, जो नैचुरल फ्रैगरैंस के लिए अच्छा व सेफ औप्शन है.

रेटिनोल पेल्मिट न हो:

यह एक सिंथेटिक विटामिन ए है. इस का इस्तेमाल लिपस्टिक में ऐंटीऔक्सीडैंट के रूप में किया जाता है. यह कैंसरकारी इनग्रीडिऐंट माना जाता है. यह लिप्स के जरीए आसानी से शरीर में अब्जौर्ब हो कर सब से पहले रेटिनोल और फिर रेटिनोइड ऐसिड में परिवर्तित हो जाता है, जो टौक्सिन कैमिकल्स बना कर डीएनए को नुकसान पहुंचाने का काम करता है. इसलिए लिपस्टिक में इस इनग्रीडिऐंट से दूरी बना कर रखें.

टौप 5 नौनटौक्सिन लिपस्टिक ब्रैंड्स

100% प्योर: यह नेचुरल, पैराबेन व सल्फेट फ्री है, जो हैल्दी फू्रट पिगमैंट्स व कोको बटर, शिया बटर व विटामिन ई से बनी होने के कारण पूरी तरह से सेफ है, साथ ही लिप्स को कलर व मौइस्चराइज करने का भी काम करती है.

सौल्ट्री आयुर्वेदिक:

अगर आप अपने लिप्स को कैमिकल्स से दूर रखना चाहती हैं तो यह लिपस्टिक आप के लिए बैस्ट है क्योंकि यह टैक्स्चर में रिच होने के साथसाथ 100% लेड फ्री है. यह और्गेनिक इनग्रीडिऐंट्स जैसे क्लैरीफाइड बटर, हनी व आमंड औयल से बनी है. बस आप को अपनी पसंद के शेड को चूज करने की.

एनन:

यह शिया बटर, जोजोबा, अैर्गन व कैस्टर औयल जैसे नैचुरल इनग्रीडिऐंट्स से बनी होने के कारण लिप्स के लिए सेफ है व उन्हें सुपर हाइड्रेट व खूबसूरत बनाने का भी काम करती है.

रूबी और्गेनिक:

इस में शिया बटर, मैंगो बटर, टोकोफैरोल जैसी नैचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है. इसे लिप्स की हैल्थ का खास ध्यान रख कर बनाया गया है.

बायोटिक नैचुरल मेकअप दिवा पाउट लिपस्टिक:

इस का क्रीमी टैक्स्चर होने के साथ यह लिप्स पर लंबे समय तक स्टे करती है. यह ऐसैंशियल औयल से बनी होने के कारण आप बिना सोचेसमझें इसे अपनी मेकअप किट में शामिल कर सकती है. इसलिए अब जब भी लिपस्टिक खरीदें तो ब्रैंडेड व इनग्रीडिऐंट्स देख कर कर ही लिपस्टिक खरीदें ताकि लिप्स खूबसूरत भी दिखें और सुरक्षित भी रहें.

Winter Special: ऐसे करें डार्क शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल

डार्क शेड की लिपस्टिक ब्लैक के साथ बहुत अच्छी लगती है. वैसे तो ब्लैक के साथ हर शेड की लिपस्टिक अच्छी लगती है, फिर भी अगर आप अधिक ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो ब्लैक ड्रैस के साथ डार्क शेड की लिपस्टिक जरूर ट्राई करें. डार्क शेड में आप रैड वाइन, मैरून, बरगंडी और डार्क ब्राउन शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं.

1. रैड वाइन और मैरून शेड

रैड वाइन और मैरून शेड की लिपस्टिक किसी भी नाइट पार्टी लुक के लिए परफैक्ट है. इस लिपस्टिक के साथ आप को हाई मेकअप करने की जरूरत भी नहीं है. रैड वाइन और मैरून दोनों ही शेड ऐसे हैं जो आप के चेहरे को एक ड्रामैटिक लुक देंगे जो किसी भी पार्टी के लिए परफैक्ट है.

2. बरगंडी शेड की लिपस्टिक

बरगंडी शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल आप डे और नाइट दोनों में कर सकती हैं. बौयफ्रैंड के साथ डेट पर जाना हो या दोस्तों के साथ शौपिंग या मूवी, आप बरगंडी शेड के साथ कूल लुक पा सकती हैं.

3. डार्कब्राउन शेड

डार्कब्राउन एक ऐसा शेड है जिस का आप कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं. कालेज जाना हो या औफिस, पार्टी में जाना हो या फिर शौपिंग, यह लिपस्टिक शेड आप को कभी बोर नहीं होने देगा और न ही आप ओवर मेकअप लगेंगी.

4. पिंक शेड

पिंक शेड लिपस्टिक का सब से प्यारा शेड है. इसे आप रैगुलर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सर्दी हो या गरमी, यह हर मौसम में अच्छा लगता है. इस शेड को आप स्काई ब्लू, यैलो, व्हाइट और गुलाबी ड्रैस के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं. इन रंगों के कपड़ों पर पिंक शेड लगाने से आप का चेहरा और खिला हुआ दिखेगा. पिंक शेड लगाते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यदि आप के चेहरे का रंग गोरा है तो आप कोई भी पिंक शेड इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर रंग सांवला है तो डार्क पिंक शेड का ही इस्तेमाल करें.

5. रैड शेड

चेहरे का रंग कैसा भी हो, रैड लिपस्टिक सभी की खूबसूरती में चारचांद लगा देती है. रैड ड्रैस के साथ रैड लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है. यह आप को स्मार्ट लुक देती है. वैसे, रैड को आप व्हाइट ड्रैस और ब्लैक ड्रैस के साथ भी मैच कर सकती हैं.

6. न्यूड शेड

अगर आप खुद को नैचुरल लुक देना चाहती हैं तो आप न्यूड शेड इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आप के लुक को एक परफैक्ट नैचुरल लुक देगा. न्यूड शेड को आप किसी भी ड्रैस के साथ मैच कर सकती हैं. यदि आप डार्क रंग के कपड़ों के साथ न्यूड शेड लगाएंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा. न्यूड शेड को रैड और ब्लैक ड्रैस के साथ जरूर ट्राई करें. न्यूड शैड हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार ही इस्तेमाल करें.

डस्की स्किन के लिए कौनसी लिपस्टिक लगानी चाहिए?

सवाल-

मेरा रंग डार्क है. मु झे किस  रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए, जो मु झ पर सूट करे?

जवाब-

हमें लगता है कि अगर रंग डार्क हो तो लाइट कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए, मगर ऐसा नहीं है. अगर आप का रंग डार्क है तो आप को डार्क कलर की लिपस्टिक ज्यादा सूट करेगी जैसेकि मैरून, डार्क ब्राउन, मोव पर्पल आदि  अच्छे लगेंगे. कोका कोला, डीप ब्राउन, चेरी रैड, डीप रैड और पल्म शेड भी बहुत सूट करेगा.

ये भी पढ़ें-

खूबसूरत दिखने के लिए सब से जरूरी है स्वस्थ, चमकती स्किन न कि गोरा रंग. चमकती स्किन के लिए स्वस्थ जीवनशैली और खानपान, अच्छा स्वास्थ्य, गहरी नींद और मन की शांति जरूरी है.

आइए, जानें आश्मीन मुंजाल से सावंली सूरत के लिए मेकअप टिप्स:

– सब से पहले यह देखें कि आप के चेहरे पर अनचाहे बाल न रह जाएं. आइब्रोज, अपर लिप्स, लोअर लिप्स, फोरहैड, चीकबोन जैसी जगहों पर आने वाले अनचाहे बालों को साफ रखें. जरूरी लगे तो उन्हें कंसील कर लें ताकि आप का लुक उभर कर सामने आए.

– अब मेकअप शुरू करें. स्किन टोन के साथ स्किन टैक्सचर का भी ध्यान रखें. सब से पहले एक अच्छे प्राइमर के साथ शुरुआत करें. यदि स्किन में ड्राइनैस, पैचीनैस या अनइवननैस है तो ब्यूटी बाम का प्रयोग कर सकती हैं.

– प्राइमर के बाद फाउंडेशन लगाएं. (स्किन टाइप और जरूरत के हिसाब से फाउंडेशन ग्लौसी, जैल बेस्ड, एचडी या सिलीकौन लें) ध्यान रखें कि फाउंडेशन सेम स्किन टोन का ही लें. डस्की स्किन पर थोड़े भी फेयर टोन के फाउंडेशन का प्रयोग किया जाए तो स्किन चोक्ड और व्हाइट लगने लगती है.

– कंटूरिंग भी डस्की स्किन मेकअप में सब से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अपने चेहरे के उभारों को हाईलाइट करें और गड्ढों को भरें. इस से स्किन इवन और अट्रैक्टिव नजर आती है.

– बेस, फाउंडेशन, कंटूरिंग और ब्लशऔन के बाद लिप मेकअप करें. डस्की स्किन में लिप मेकअप के लिए ब्राउन, मरून, रैड और चैरी रैड जैसे अर्थी कलर्स या फिर कोरल कलर्स का प्रयोग करें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- डस्की स्किन के लिए ट्राय करें मेकअप टिप्स

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

इन 8 टिप्स से बनाएं Lipstick को लॉन्ग लास्टिंग

लिपिस्‍टिक लगाना भी अपने आप में एक कला ही होती है. लिपिस्टिक को होठों पर अप्लाय करना अपने आप में कोई कठिन कार्य तो नहीं है, पर लिपिस्‍टिक लगाने के लिए थोड़ी पसा तयारी करनी पड़ती है और साथ ही आपको प्रोडक्ट को चुनाव भी ध्यान से करना पड़ता है.

हम यहां कुछ टिप्स आपको दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप लिपिस्टिक को लंबे समय तक के लिए रख सकती हैं..

1. सबसे पहले आपको इस बात के लिए सुनिश्चित होना होगा कि आपके लिप्स पर कोई मृत त्वचा तो नहीं है. अगर ऐसा है तो इसे हटाने के लिए किसी अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर पहले होठों पर स्क्रब करें.

2. अब इसके बाद ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करें जिसमें तैल न हो.

3. लिपिस्टिक लगाने से पहले अपने होठों के ऊपर थोड़ा सा क्लिंजर लगा कर साफ करें और बाद में फाउंडेशन का प्रयोग करें. ये आपके लिपिस्टिक के सही रंग को निखारने में आपकी मदद करता है.

4. अगर आप किसी बोल्ड या गहरे रंग का लिपिस्टिक इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो कंसीलर की मदद से अपने होठों को आउटलाइन करें. ऐसा करने से आपके लिप्स्टिक का रंग बाहर की तरफ नहीं फैलेगा.

5. लिप लाइनर का भी इस्तेमाल करें. यह लिप्स्टिक की अपेक्षा थोड़ा ड्राय होता है, जो लंबे समय तक आपकी लिपिस्टिक को बनाये रखने में मदद करता है.

6. अब इन लाइन्स के अंदर लिपिस्टिक को लगाएं. लिपिस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यु लेकर इसे अपने होठों के उपर रखें और इसके उपर कोई मेकअप पाउडर लगालें. ये तरीका अक्सर फैशन शो में मॉडल्स अपनाया करती हैं. ये तरीका आपके लिपिस्टिक रंग को लंबे समय के लिए सेट करता है.

7. अब इसके उपर थोड़ा और लिपिस्टिक लगा लें. इसके बाद कोई अच्छी सा लिप-ग्लॉस अप्लाय करें और इसे फिनिशिंग टच दें.

8. क्या आपको पता है कि ऐसा कोई लिप ग्लॉस नहीं होता है जो पूरे दिन तक चलता हो. ऐसा करने के लिए आपको पूरे दिन इसका इस्तेमाल करते रहना पड़ेगा या फिर आप चाहें तो होठ के बीच में लिपिस्टिक की मात्रा को बढ़ाकर इसे एक ग्लॉसी लुक दे सकते हैं.

हम आपको बता देना चाहते हैं कि आपको लिपिस्टिक का उपयोग हमेशा ब्रश के साथ ही करना चाहिए.

Christmas Special: क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट है रेड चेरी मेकअप

लाल लिपस्टिक और लाल नेलपौलिश साथ-साथ कभी भी अच्छे नहीं दिखेंगे. लाल लिपस्टिक लगा रही हैं, तो अपनी आंखों और पूरे चेहरे का मेकअप कम-से-कम रखें. लाल लिपस्टिक के साथ डार्क मेकअप करने से बचें. रेड चेरी मेकअप की खास बात यह है कि यह आपकी उम्र को कम दिखाता है.

क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट 

अगर आप सोच रही हैं कि इस क्रिसमस कौन सा मेकअप आपको ट्रेंडी दिखाएगा, तो जान लें इस समय लेटेस्ट मेकअप स्टाइल है रेड-चेरी. इस मेकअप स्टाइल को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. विदेशों में इसे फैशन शो में सराहना मिलने के साथ देश के फैशन बाजार में यह ट्रेंड छाने लगा है.

बोल्ड और स्ट्रौन्ग शेड

चेरी रेड बहुत बोल्ड और स्ट्रौन्ग शेड होता है, इसलिए दिन में इसके हलके शेड का चयन करें. साथ ही पूरे लुक को बैलेंस करने की कोशिश करें. इसमें रेड कलर्स का यूज किया जाता है. इसमें ब्लश, आई शेडो, लिपस्टिक व नेलपेंट को रेड चेरी रंग में लगाया जाता है. इस मेकअप का ट्रेंड इस समय तेजी से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग व फ्रैश 

मौसम के अनुसार है परफेक्ट

इस सीजन के लिए यह परफेक्ट मेकअप है. सर्दियों में यह रंग काफी खूबसूरत लगता है. खास बात ये है कि यह हर ड्रेस के साथ फिट हो जाता है. इसमें अपनी स्किन से एक शेड गहरा बेस लगाएं. अच्छी तरह ब्लेंड करें. लाइट पीच शेड वाले ब्लशर से गालों को हलका टच दें. मस्कारा में दो से तीन कोट लगाएं. डार्क चेरी रेड नेल पौलिश लगाकर लुक को कंप्लीट करें. पार्टी लुक में ग्लैम टच ऐड करना हो, तो रेड हील्स चुनें. अपने वार्डरोब में रेड बैग, रेड बेल्ट और रेड ज्यूलरी पीसेज भी शामिल करें. इसके साथ वेट हेयरस्टाइल रखेंगी, तो बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.

हर स्किन टोन को करता है सूट

रेड चेरी मेकअप रेड रंगत लिए होता है. ऐसे में यह हर वर्ग के लोगों की पसंद बन रहा है. हल्का रेड होने की वजह से यह रंग हर स्किन टोन को मैच कर जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसे अपनी पसंद के अनुसार स्वयं भी आसानी से किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: घर पर ऐसे करें क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप

Christmas Special: कुछ ऐसे सजाएं अपने होंठों पर लिपस्टिक

आपके मेकअप का सहसे महत्वपूर्ण भाग लिपस्टिक है, जिस पर आप खासा ध्यान देना पसंद करती हैं. लिपस्टिक आपकी मेकअप किट का एक बेहद अहम हिस्सा जिससे कि आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार आता है. पर समस्या ये है कि आप में से अधिकतर लोगों को लिपस्ट‍िक लगाने का सही तरीका ही मालूम नहीं होता, इसी वजह से आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक आपके होंठों पर टिकी नहीं रह पाती.

लंबे समय तक के लिए अपने होंठों पर लिपस्टिक को ठहराने के लिए आपको लिपस्टिक लगाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो लिपस्टिक देर तक आपके होंठों पर टिकी रहेगी.

– लिपस्‍टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर हल्के रंग की लिप कलर पेंसिल से एक आउट लाइन बना लें. आउट लाइन बनाने के बाद लिपस्ट‍िक लगाना आसान हो जाता है और ऐसा करने से लिपस्ट‍िक लंबे समय तक आपके होंठों पर टिकी भी रहती है.

ये भी पढ़ें- फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग व फ्रैश 

– अगर आपके होठ फटे हैं ते लिपस्ट‍ि‍क लगाने के बाद वो भी आपके चेहरे पर फटी-फटी नजर आएगी. ऐसे में लिपस्ट‍ि‍क लगाने से पहले होंठों को थोड़ा स्क्रब कर लेना चाहिए. वैसे तो समय-समय पर स्क्रब की मदद से आपको अपने होंठों को साफ करते रहना चाहिए ताकि ये हरदम स्मूद बने रहें. होंठों को मौइश्चराइज करते रहना भी जरूरी है और इसके लिए आप किसी भी विश्वसनीय लिप बाम या ग्ल‍िसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

– लिपस्ट‍िक लगाने के बाद, इसका पहला कोट कर के उसे हल्का थोड़ा सा हल्का कर लेना भी जरूरी होता है, ऐसे करने से आपकी लिपस्टिक होंठों पर जम जाती है और इसके फैलने का डर भी नहीं रह जाता. अब इसके बाद आप चाहें तो अपनी इच्छा के अनुसार दूसरा हल्का या गाढ़ा कोट इस पर लगा सकती हैं.

– लिपस्ट‍िक लगाने के बाद अपने होंठो पर उंगलियों से हल्का सा पाउडर लगाकर उस पर हल्के से उंगली फेरें. ये पाउडर लिपस्ट‍िक को आपके होंठों पर पूरी तरह सेट कर देगा. अब अगर आपको लगता है कि आपकी लिपस्ट‍िक हल्की हो गई है तो आप इसके ऊपर से एक कोट और लगा सकती हैं.

– लिपस्टिक को फ्रिज में रखना चाहिए. कई सौंदर्य विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि लिपस्टिक को फ्रिज में रखने से यह मेल्ट कम होती है और आपके होंठों पर लंबे समय के लिए भी टिकी रहती है.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: घर पर ऐसे करें क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप

5 लिपस्टिक ब्रैंड्स जो हैं बजट फ्रैंडली 

लिपस्टिक के बिना परफेक्ट आउटफिट भी अधूराअधूरा सा लगता है. तभी तो सदियों से महिलाएं लिप्स को रंगने के लिए अलगअलग तकनीक अपनाती रही हैं. क्योंकि भले ही आपने मेकअप हलका किया हो , लेकिन अगर लिप्स पर लिपस्टिक लगा ली, तो चेहरा खिल उठता है. यहीं नहीं आज अनेक ब्रैंड्स न सिर्फ लिपस्टिक को सिर्फ लिप्स को रंगने के उद्देश्य से डिज़ाइन कर रहे हैं , बल्कि लिपस्टिक्स में ऐसे इंग्रीडिएंट्स भी डाले जा रहे हैं , जिससे लिप्स की स्किन एक्सफोलिएट होने के साथ लिप्स हाइड्रेट भी रहते हैं. और ड्राई लिप्स की प्रोब्लम भी दूर हो जाती है. आज लिपस्टिक के ढेरों विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी चोइज के हिसाब से खरीद सकती हैं. ऐसे में हम आपको टॉप 5 लिपस्टिक के ब्रैंड्स के बारे में बताते हैं , जिससे आपके लिप्स को ग्लैमर मिलने के साथसाथ प्रोटैक्शन भी मिलेगा .

1. लैक्मे  

लैक्मे, जो एक लक्ज़री ब्रैंड हैं. ये पौकेट फ्रैंडली होने के साथसाथ स्किन फ्रैंडली भी है. साथ ही लौंग लास्टिंग होने के साथसाथ आपके लिप्स को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. इसमें लैक्मे एनरिच , लैक्मे अब्सोल्युट, लक्मे 9 टू 5 , लक्मे लिप पॉउट काफी रेंज हैं.  जो क्रीमी, ग्लोसी , शिमरी, मैट सभी फोर्म्स में उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि इसमें से कुछ लिपस्टिक प्राइमर बेस्ड भी हैं , जो लिप्स को कलर करने के साथ प्रोटेक्ट करने का भी  काम करती हैं . ये आपको मार्केट में 300 रुपए से 1500 रुपए के बीच मिल जाएंगी. इसमें आपको हर शेड मिल जाएंगे. जिन्हें  आप लैक्मे स्टोर या फिर ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं.

ये भी पढे़ं- कैसे करे कलर्ड बालों की देखभाल

2. लोरियल पेरिस 

भारत में  लोरियल पेरिस का ब्यूटी प्रोडक्ट्स की दिशा में खासा नाम है. खासकर लिपस्टिक के मामले में. क्योंकि ये कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारती है. प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाता. इस ब्रैंड में आपको लिपस्टिक के अधिकतर शेड्स मिल जाएंगे. ये ब्रैंड लगभग हर फोर्मेट में लिपस्टिक जैसे लिक्विड, ग्लॉसी, मैट , बुलेट्स , मेल्टी बाम  में उपलब्ध करवाता है . बस जो आपकी चोइज हो, उसके अनुसार आप लिपस्टिक के टाइप व कलर शेड को चूज़ कर सकती हैं. ये आपको मार्केट से 400 से 2000 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएंगी.

3. नायका 

भले ही ये ब्रैंड ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन इस ब्रैंड ने कम समय में अपने कस्टमर्स के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ दी है, कि ये अब लोगों का पसंदीदा ब्रैंड बनता जा रहा है. ये आपको लिपस्टिक क्रीमी मैट , मैट, अल्ट्रा मैट ,  लिप क्रेयॉन, लिप प्लैट, लिक्विड, मिनी लिपस्टिक सभी में उपलब्ध करवाता है. इस ब्रैंड की खास बात यह है कि 100 पर्सेंट क्रुएल्टी और पैरेबिन फ्री है. साथ ही ये एसेंशियल आयल व एन्टिओक्सीडैंट्स में रिच होने के कारण आपके लिप्स को सोफ्ट , हाइड्रेट रखने के कारण उनकी ड्राईनेस को दूर करने का काम करता है. इनकी लिपस्टिक्स इतनी लाइटवेट होती हैं  कि लगाने के बाद आपको एहसास भी नहीं होगा कि आपने कुछ लगाया हुआ है. ये आपको 200 – 1000 रुपए के बीच आसानी से  मिल जाएंगी.

4. मैक 

कोस्मेटिक लेने की बात हो और मैक ब्रैंड का ध्यान न आए , ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि ये ब्रैंड है ही इतना विश्वसनीय.  डर्माटोलॉजिस्ट टेस्टेड होने के साथ इस ब्रैंड की लिपस्टिक्स आपके लिप्स को पूरे दिन मॉइस्चरिजे रखने का काम करती हैं . इसलिए अगर आप लिप्स की ड्राईनेस की समस्या से परेशान हैं और लिप्स को खूबसूरत भी दिखाना चाहती हैं तो आप इसे जरूर टाई करें. ये आपको साटिन , फ्रोस्ट , लस्टर , मैट, रेट्रो मैट , लिक्विड फोर्म सब में मिल जाएंगी. साथ ही ये बजट फ्रैंडली भी हैं , क्योंकि ये लंबे समय तक स्टे रहने के साथसाथ लंबे समय तक चलती जो हैं.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है गुलाब जल के फायदे और बनाने का तरीका

5. बोडी शौप 

इसके प्रोडक्ट्स अपने काम के कारण नाम कमा रहे हैं. फिर चाहे इस ब्रैंड्स की लिपस्टिक की बात हो या फिर अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स की, काफी डिमांड में रहते हैं. इसकी लिपस्टिक में  मैट लिपस्टिक, ग्लोसी लिपस्टिक, लिक्विड फॉर्म,  ग्लोसेस , लिप स्टैन आदि उपलब्ध हैं. ये पूरी तरह से क्रुएल्टी फ्री व नेचुरल हैं , जिससे लिप्स को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. तो फिर अपने लिप्स को खूबसूरत बनाने के लिए इन्हें टाई करना न भूलें.

लिपस्टिक के साथ मस्कारा पर जोर

प्रीति सेठ ( कॉस्मेटोलॉजिस्ट)

आजकल की जिंदगी में लुक्‍स का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है फिर चाहे ऑफिस हो, कॉलेज हो या आप एक हाउस वाइफ ही क्यों न हों. सुंदर और मुस्‍कुराता चेहरा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. चेहरे की चमक बढ़ाने और निखार लाने के लिए मेकअप की सहायता लेना कोई बुरी बात नहीं है. परफेक्ट मेकअप टिप्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए. मेकअप करते समय लिप मेकअप के साथ ही आई मेकअप पर ज्यादा जोर देना चाहिए. चलिए जानते हैं आई मेकअप करने के तरीके और कुछ बेसिक टिप्स के बारे में;

अपने स्किन टोन के मुताबिक ही शेड्स का चुनाव और मेकअप करें. अगर आप का स्किन टोन साफ है तो थोड़ा डार्क आई मेकअप कर सकती हैं. अगर स्किन टोन मीडियम और डार्क है तो लाइट आई मेकअप करें.

कुछ लोगों की आंखे थोड़ी छोटी और अंदर की ओर आंखे धंसी हुई लगती हैं, उन्हें ज्यादा आई शैडो और लाइनर नहीं लगाना चाहिए. ऐसे में हल्का आई मेकअप करें.

हैवी ड्रेस के साथ लाइट मेकअप अच्छा लगता है. अगर आप की ड्रेस लाइट कलर की है तो बोल्ड लुक के लिए आप डार्क शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

आप जैसे स्किन टोन के हिसाब से लिप शेड्स चुनती हैं उसी तरह आई मेकअप भी चुनें.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: टैटू से ऐसे पाएं छुटकारा

आई शेप के हिसाब से मेकअप –

स्मोकी आइज़ देख कर आप भी इसे आज़माने के बारे में सोचती होंगी. पर जरूरी नहीं है कि यह सभी पर अच्छा लगे. हमारे कहने का मतलब यह है कि कोई भी लुक या आई मेकअप ट्रेंड अपनाने से पहले आप को अपनी आंखों का नैचुरल आईशेप पता होना चाहिए. अगर आप को यह पता होगा तो आप सही तरीके से आईशैडो व आईलाइनर लगा पाएंगी. यह आप की आंखों की खूबसूरती को और निखार देगा.

वाइड सेट आइज़

जब आंखों के इनर कॉर्नर नाक के ब्रिज से काफी दूरी पर होते हैं यानि आंखें एकदूसरे से सामान्य से ज़्यादा दूरी पर होती हैं तब उन्हें वाइड सेट आइज़ कहा जाता है. अधिकतर मॉडल्स की आई शेप यही होती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस सुंदर आईशेप की मालकिन हैं.

कंसीलर से करें शुरुआत

आई मेकअप की शुरुआत कंसीलर से होनी चाहिए. आंखों के नीचे काले घेरे या किसी और तरह का कोई स्पॉट हो तो उसे कवर करने के लिए आंखों के नीचे कंसीलर का इस्तेमाल करें. कंसीलर को अच्छी तरह से आंखों के नीचे लगाएं और फिर उसके नीचे फेस पाउडर या कॉम्पैक का प्रयोग करें.

आईशैडो और आईलाइनर पहले लगाएं

आम तौर पर हम पहले काजल लगाते हैं लेकिन सही तरीका है कि पहले आईशैडो या आईलाइनर लगाएं. पार्टी या मौके के अनुसार आईलाइनर का बेस तैयार करें. यह डबल डॉट हो सकता है, प्लेन या पॉइंटेड किसी भी स्टाइल का हो सकता है. अगर फॉल्स आईलैशेज लगाना है तो पहले वह लगाएं फिर आई लाइनर लगाएं.

आइब्रो पेंसिल

आई मेकअप की शरुआत आइब्रो को हाइलाइट करने से करें. इस के लिए आप आइब्रो पेंसिल की सहायता से अपनी आइब्रो को शेप दें. आइब्रो को मोटी या पतली अपने चेहरे की शेप को ध्यान में रखते हुए करें. याद रखें आइब्रो पेन्सिल के ज्यादा इस्तेमाल से आइब्रोज बहुत भारी लगने लगेंगी.

दो बार लगाएं मस्कारा

मस्कारा दो बार लगाएं क्योंकि पहली बार में अक्सर शुरुआत की कुछ पलकें छूट जाती हैं. मस्कारे को केवल ऊपर ही नहीं बल्कि नीचे की आईलैशज पर भी लगाएं. मस्कारे का पहला कोट बाहर की तरफ से पलकों पर लगाएं और दूसरा अंदर से बाहर की तरफ.

आई मेकअप में मस्कारा अहम होता है. अगर आई मेकअप करते समय आप सही तरह से मस्कारा नहीं लगाती हैं तो आप का पूरा लुक बिगड़ जायेगा. जैसे आईलाइनर लगाना एक कला है वैसे ही मस्कारा लगाना भी कला है. कई बार देखा जाता है कि मस्कारा फैल जाता है. इस से आप के चेहरे का बाकी मेकअप भी खराब होता है. अब एक बार मस्कारा फैल जाये तो बड़ी कोफ़्त होती है. फिर से पूरा मेकअप ठीक करना पड़ता है. इसलिए मस्कारा लगाते समय विशेष सावधानी रखें. यह बात याद रखें की मस्कारा लगाने से पहले आईलेशेज़ को कर्ल कर लें. यदि आप सीधी आईलेशेज़ पर मस्कारा लगाती हैं तो आप को एक अच्छा लुक नहीं मिलता. इसलिए अपनी आईलेशेज़ को कर्ल कर के उस पर मस्कारा लगाइए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो या तो आई लेशेज़ टूट जाती हैं या चिपक जाती हैं. आई मेकअप में इस का ध्यान ज़रूर रखें.

काजल का कोट लगा कर पूरा करें आई मेकअप

जब सारा मेकअप हो जाए तो काजल के कोट के साथ आई मेकअप पूरा करें. काजल का पहला कोट लगाने के बाद कॉटन से अगर कहीं काजल बह रहा हो तो साफ कर लें और फिर दूसरा कोट लगाएं. काजल के दोनों कोट पूरे हो जाएं तो आंखों के नीचे के हिस्से पर बहुत कम मात्रा में हल्का सा शिमर ले कर ब्रश से एक कोट लगाएं.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं 2021 के हेयरस्टाइल ट्रैंड

आई मेकअप के टिप्स

आईशेप को ऐसे मेकअप की ज़रूरत है जो आंखों की दूरी को कम दिखाए. इस के लिए आंखों के इनर कॉर्नर पर गहरे यानी डार्क रंग के आईशैडो का इस्तेमाल करें और आउटर कॉर्नर पर हल्के रंग का इस्तेमाल करें. इनर कॉर्नर में डार्क रंग से शुरू करते हुए आउटर कॉर्नर तक आतेआते हल्के रंग के शेड में ब्लेन्ड कर सकती हैं.

ब्लैक या गहरे रंग के लाइनर को टियर डक्ट के जितना नजदीक लगाएंगी उतना बेहतर है. यही तरीका मस्कारा लगाते समय भी अपनाएं. आंखों के बीच से ले कर इनर कॉर्नर तक मस्कारा के कोट को अच्छी तरह से हर एक लैश पर लगाएं.

इस आई शेप वालों को लाइनर के विंग को बहुत लंबा नहीं रखना चाहिए क्योंकि इस से आंखें ज्यादा दूरी पर नज़र आएंगी जो नॉर्मल नहीं लगेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें