टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से हुआ पाखी का पत्ता साफ! एक्ट्रेस ने दिया हिंट

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ जब से टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी में सबसे आगे बना हुआ है. शो के मेकर्स ‘अनुपमा’  में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते रहते है. इन दिनों ‘अनुपमा’ में फैमिली ड्रामा चल रहा है. वहीं शो में पाखी के गायब हो जाने से काफी कयास लगाए जा रहे है कि क्या पाखी शो छोड़ रही है.

पाखी के गायब होने से खलबली

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में कुछ दिनों से अनुपमा की धाकड़ बेटी स्वीटी यानी पाखी गायब है. वहीं अब शो में हिंट मिल रही है शाह परिवार में जल्द ही कोई अनहोनही होने वाली है. दर्शकों को शक हो रहा है कि शो के मेकर्स पाखी की मौत दिखा सकते है. ऐसे में खलबली मच गई है कि क्या मुस्कान बामने शो छोड़ने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

 

मुस्कान ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अभी हाल ही में स्टार परिवार ऑवर्ड्स 2023 में एक्ट्रेस मुस्कान बामने पहुंची. इस ऑवर्ड शो में उन्हें बेस्ट बहन का ऑवर्ड मिला. मीडिया ने जब मुस्कान मे सवाल किया कि वह शो में कहां गायब है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा ये तो मुझे भी नहीं पता पाखी कहां गायब है. मुझे पता चलेगा तो जरुर बताऊंगी. शो छोड़ने के अटकलों पर मुस्कान ने कहा कि फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है, क्या बोलूं मैं भाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

 

धमाकेदार होगी पाखी की एंट्री

आगे मुस्कान ने कन्फर्म बताया कि पाखी जरुर वापस आएगी. अभी गायब है तो नहीं दिख रही लेकिन वापस आएगी जरुर. मुझे लग रहा है कुछ धमाकेदार जरुर होगा. अब शो से पाखी गायब हुई है तो उसका कामबैक धमाकेदार होगा. इसके लिए देखते रहिए अनुपमा.

Anupama की बेइज्जती करने के बाद अनुज के घर पहुंची पाखी, सुननी पड़ी खरी-खोटी

सीरियल अनुपमा (Anupama) में पाखी के शाह हाउस में ड्रामे के ट्रैक के चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं हाल ही में अनुज के पैरालाइज होने का प्रोमो दर्शकों को पसंद आ रहा है. इसी बीच सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में वनराज का बदला और अनुपमा, पाखी को सबक सिखाते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Anupama Serial Update)…

अनुज के घर पहुंची शाह फैमिली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Queen Anupama (@anupam.maaa)

अब तक आपने देखा कि सीरियल राखी सेलिब्रेशन देखने को मिलता है. जहां पाखी, तोषू को राखी बांधती है तो वहीं समर, अनुपमा के घर पहुंचता है, जिसके चलते सभी बेहद खुश होते हैं. वहीं छोटी अनु शाह फैमिली को फोन करके घर बुलाती है, जिसके चलते वनराज, बा और तोषू को छोड़कर पूरी फैमिली अनुज के घर पहुंचती है. दूसरी तरफ, अनुज के समर को बिजनेस में मदद करने की बात पर बरखा को जलन होती है और अंकुश के कान भरती दिखती है.

पाखी को सुनाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Queen Anupama (@anupam.maaa)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज के रोकने के बावजूद पाखी, अनुज के घर जाएगी. जहां पूरे परिवार को देखकर अनुपमा खुश होगी तो वहीं पाखी की कपाड़िया हाउस में एंट्री से अनुपमा और अनुज गुस्से में दिखेंगे. दरअसल, पाखी को खरीखोटी सुनाते हुए अनुपमा कहेगी कि वह यहां क्यों आई, अगर वह उसे मां को अपमानित करने में कोई कमी रह गई है, जो यहां उसका और अपमान करने आई. साथ ही वह पूछेगी कि अगर उसने अपनी याददाश्त खो दी है तो अपने पिता वनराज और भाई को बुला सकती है. हालांकि छोटी अनु अपनी मां को पाखी को घर में आने के लिए कहती है, जिसके चलते वह उसे कपाड़िया हाउस में आने देती है. लेकिन छोटी अनु के जाते ही वह पाखी को खरी खोटी सुनाती है.

वनराज को आएगा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @mylove_.maan

पूरे परिवार के अनुपमा के पास जाने से वनराज गुस्से में नजर आएगा और कहेगा कि रोते हुए अनुपमा पर आरोप लगाएगा कि उसने उसका परिवार छीन लिया. वहीं बरखा, अनुज के फैसले को जानने के लिए अंकुश से कहेगी और अपने बच्चों की फाइनेंशल स्टेटस को सुनिश्चित करने की बात कहेगी. दूसरी तरफ वनराज पूरे परिवार को ताना मारते हुए दिखेगा.

Anupama: शाह परिवार से दूर जाने का फैसला करेगी पाखी, देगी फैमिली को झटका

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी आए दिन नया मोड़ ले रही है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) और वनराज (Sudhanshu Panday), मालविका (Aneri Vajani) की मदद करने के लिए साथ आ गए हैं तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly), मालविका के डिप्रेशन को दूर करने का रास्ता ढूंढती नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा की जिंदगी में पाखी (Muskan Bamne) का एक फैसला तूफान लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

समर और पाखी के बीच हुआ झगड़ा

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, एक्टिंग करती है और मालविका को बाहर ले आती है. जहां पर अनुज और शाह परिवार मस्ती करता हुआ नजर आता है और नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं. दूसरी तरफ, समर, पाखी को किसी से बात करते हुए देखता है पूछता है कि वह किससे बात कर रही है. लेकिन पाखी उसे अपने काम से काम रखने के लिए कहती है. हालांकि समर कहता है कि उसने इतनी गलतियां की हैं कि वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से परिवार को परेशानी हो. इसी के चलते दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_love (@anupama_love_1)

ये भी पढ़ें- YRKKH: अक्षरा के एक्सीडेंट से टूटा अभिमन्यू का दिल, #abhira फैंस को लगा झटका

पाखी देगी अनुपमा को झटका

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां काव्या, वनराज को छोड़कर नौकरी के लिए मुंबई जाएगी तो वहीं बापूजी, वनराज को जिम्मेदारियों का एहसास ना होने के लिए बा के साथ झगड़ेंगे. दूसरी तरफ, पाखी, अनुपमा को झटका देते हुए कहेगी कि वह पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती है, जिसके लिए वह अपनी मां को परिवार को मनाने के लिए कहती नजर आएगी.

अनुज और वनराज का होगा झगड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupmaa_fandom)

पाखी के झटके बीच, अनुज, मालविका और वनराज की बढ़ती नजदीकियों को देखकर गुस्सा होता हुआ नजर आएगा, जिसके चलते वह वनराज पर गुस्सा निकालते हुए कहेगा कि उसे अपना काम नहीं पता है. वहीं वनराज भी अनुज की बात सुनकर चुप रहने के लिए कहेगा. हालांकि अनुज गुस्से में वनराज को घर से चले जाने के लिए कहेगा, जिसे सुनकर मालविका और अनुपमा हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

पाखी ने अनुपमा से मांगी माफी तो गुस्से से लाल हुई काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों पाखी और काव्या की दोस्ती देखने को मिल रही है, जिसके चलते शाह परिवार काफी परेशान नजर आ रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में पाखी और काव्या के बीच दरार देखने को मिलने वाली है. वहीं फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. जहां पाखी अपनी मां अनुपमा से माफी मांगेगी, जिसके चलते काव्या का गुस्सा देखने लायक होगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या ने छोड़ा पाखी का साथ

अब तक आपने देखा कि डांस कौम्पीटिशन के लिए पाखी, अनुपमा को छोड़ काव्या का साथ मांगती है, जिसके चलते वह अनुपमा की कदम कदम पर बेज्जती करती हुई नजर आती है. लेकिन काव्या, पाखी को धोखा देती है और कौम्पटीशन से गायब हो जाती है. वहीं पाखी उसे जगह-जगह ढूंढती है. वहीं स्टेज पर काव्या-पाखी के नाम की अनाउंसमेंट होती है, जिसके कारण पूरा परिवार दोनों का इंतजार करते नजर आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarpluss)

ये भी पढ़ें- नहीं रहे ‘प्रतिज्ञा’ के ‘सज्जन सिंह’, इस वजह से हुआ निधन

अनुपमा से मांगी मदद

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या के कौम्पीटिशन से जाने के बाद पाखी टूट जाएगी. वहीं पाखी को इस हालत में देखकर अनुपमा उसकी मदद करने की कोशिश करेगी. वहीं पाखी, अनुपमा को काव्या की पूरी बात बताएगी, जिसके बाद वह दोनों स्टेज पर जाकर खूबसूरत डांस करेंगे. दूसरी तरफ अनुपमा और पाखी को साथ में डांस करता देख जहां पूरा शाह परिवार खुश होगा. तो काव्या गुस्से से लाल हो जाएगी. वहीं डांस खत्म होने के बाद पाखी, अनुपमा से मांफी मांगती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarpluss)

ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं पाखी

सीरियल में अनुपमा के साथ बद्तमीजी करने के चलते पाखी यानी मुस्काम बामने ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. सोशलमीडिया पर दर्शक उनके रोल की बुराइयां कर रहे हैं. हालाकि उनके भाई समर यानी पारस कलनावत ने हाल ही में एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वह सीरियल के रोल से हटकर बेहद संस्कारी हैं.

ये भी पढ़ें- डांस से पहले पाखी को छोड़ गायब हो जाएगी काव्या, क्या करेगी अनुपमा

डांस से पहले पाखी को छोड़ गायब हो जाएगी काव्या, क्या करेगी अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. हालांकि कई लोग पाखी की अपनी मां की तरफ बेरुखी और बेइज्जती को पसंद नही कर रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, पाखी का दिल जीतने में कामयाब होने वाली हैं. वहीं पाखी को काव्या की असलियत भी पता चल जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

अनुपमा का छाया डांस

अब तक आपने देखा कि एनुअल फंक्शन में पाखी, अनुपमा के साथ कॉम्पिटिशन करती है. वहीं वह अपनी डांस पार्टनर काव्या को बनाती है, जिसके चलते शाह परिवार में काफी बबाल भी देखने को मिलता है. वहीं डांस से पहले अनुपमा, बेटी पाखी से मिलने की कोशिश करती है. लेकिन कामयाब नही होती. वहीं अनुपमा अपना डांस परफौर्मेंस खूबसूरती से देती है. क्योंकि वहां उसका पूरा परिवार सपोर्ट करने के लिए आया होता है.

ये भी पढ़ें- कौम्पीटिशन में पाखी होगी Oops मूमेंट का शिकार, अनुपमा करेगी मदद

फिर टूटा अनुपमा का दिल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा जब घर जा रही होती है तो पाखी उसके सामने आ जाती है, जिसके बाद अनुपमा उससे अपने डांस को लेकर सवाल पूछती है. लेकिन पाखी बेरूखी से कहती है कि हां मुझे आपका डांस अच्छा लगा. लेकिन वह अनुपमा को उसका डांस शुरु होने से पहले जाने के लिए कह देती है, जिसे देखकर काव्या बेहद खुश होती है. हालांकि अनुपमा का दिल टूट जाता है.

काव्या ने छोड़ा पाखी का साथ

अपकमिंग एपिसोड में आपको बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. दरअसल, पाखी का डांस शुरु होने की अनाउंसमेंट होगी. लेकिन काव्या गायब हो जाएगी, जिसे ढूंढने के लिए पाखी पूरी कोशिश करेगी. लेकिन वह उसे नही मिलेगी. दूसरी तरफ बार बार फंक्शन के लिए टीचर पाखी और काव्या का नाम अनाउंस होने के बावजूद पाखी के ना आने पर अनुपमा परेशान हो जाएगी. अब देखना है कि क्या काव्या वापस आएगी या पाखी को मिलेगा अनुपमा का साथ.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या के बर्ताव से परेशान होगी पाखी, वनराज की तरह अफेयर करेगा परितोष!

Anupamaa: काव्या के बर्ताव से परेशान होगी पाखी, वनराज की तरह अफेयर करेगा परितोष!

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी में नए तूफान आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी सिखाते हैं सबक

अब तक आपने देखा कि पाखी, अनुपमा की बेइज्जती करती है, जिसे देखकर बाबू जी कहते हैं कि जब बाहर का कोई शख्स ऐसी हरकत करता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब घर का ही बच्चा ऐसा करे तो दिल टूट जाता है. बाबू जी पाखी को सजा देते हुए कहते हैं कि आज शाह हाउस में एक बेटी ने मां की ममता का अपमान किया है, जिसके चलते उसे सजा मिलेगी कि अगर कोई घर का सदस्य फंक्शन में जाएगा तो वो कसम खाते हैं कि वो कभी भी उसे बात नहीं करेंगे, जिसे सुनकर पाखी गुस्सा हो जाती है.

ये भी पढ़ें- 20 लाख का लोन चुकाने के लिए अनुपमा बेचेगी गहने तो पाखी को सबक सिखाएंगे बापूजी

काव्या से परेशान होगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, पाखी के कौम्पीटिशन में जाएगी और वहां जाकर खूबसूरती से तैयार होगी, जिसे देखकर किंजल उनकी तारीफ करेगी. वहीं पाखी, काव्या से कहेगी कि उसकी ड्रेस काफी अनकंफरटेबल है, जिसके चलते काव्या उसेआखिरी मिनट में ड्रेस बदलने के लिए मना कर देगी. साथ ही काव्या पाखी का मेकअप करने के लिए भी मना कर देगी. दूसरी तरफ अनुपमा पाखी को परेशान होते हुए देख लेगी.

वनराज के नक्शेकदम पर चलेगा पारितोष!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

खबरों की मानें तो अपकमिंग एपिसोड में पारितोष , वनराज की तरह अफेयर करता हुआ नजर आएगा. दरअसल, बीते कुछ समय से पारितोष, किंजल पर पेंट हाउस में रहने का दवाब बनाता नजर आ रहा है. साथ ही सभी घरवालों के साथ बहस करता दिख रहा है, जिसके चलते अनुपमा, पारितोष को घर से जाने के लिए कहेगी. वहीं कहा जा रहा है कि पारितोष का बदले व्यवहार की वजह अफेयर होगी, जिसके चलते किंजल और पारितोष के रिश्ते में दरार आ जाएगी. इसी कारण शाह हाउस में दर्शकों को हंगामा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: 1 साल बाद हुई सम्राट की वापसी, क्या हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे विराट और सई?

20 लाख का लोन चुकाने के लिए अनुपमा बेचेगी गहने तो पाखी को सबक सिखाएंगे बापूजी

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. दरअसल, पाखी की बढ़ती बदतमीजियां और 20 लाख के लोन में फंसी अनुपमा परेशान नजर आ रही हैं. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और बापूजी बड़ा कदम उठाते नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी की बढ़ी बद्तमीजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अब तक आपने देखा कि काव्या के सपोर्ट के चलते पाखी, अनुपमा की कदम-कदम पर बेइज्जती करती नजर आ रही है. जहां अनुपमा अपनी बेटी के कौम्पिटिशन के लिए खुश नजर आती है तो वहीं अनुपमा, पाखी को कहती है कि कल सब उसका डांस देखने जाएगें. तभी पाखी कहती है कि हां सब आएंगे लेकिन आप नहीं. पाखी कहती है कि वो उसका चेहरा भी नहीं देखना चाहती हैं, जिसे सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: 1 साल बाद हुई सम्राट की वापसी, क्या हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे विराट और सई?

बापूजी लेंगे ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी की हरकतों से परेशान बापूजी घरवालों को पाखी के कौम्पीटिशन में जाने से मना करते हैं और सभी को कसम देते हुए कहते हैं कि पाखी के साथ केवल काव्या और अनुपमा जाएंगे. क्योंकि काव्या, पाखी की डांस पार्ट्नर है और अनुपमा डांस टीचर. इसीलिए ये दोनों ही कौम्पीटिशन में जाएंगे, जिसे सुनकर पाखी रोने लगेगी.

अनुपमा बेचेगी गहने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही अनुपमा और वनराज के सामने फैक्ट्री की जमीन के लिए 20 लाख रुपये टैक्स के रूप में चुकाने का नोटिस आया था, जिसके चलते घर में तनाव का माहौल था. वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अनुपमा अपने गहनों को बड़े ही ध्यान से निहार रही है और उन्हें पैक करती हुई नजर आ रही है. फैंस मान रहे हैं कि 20 लाख रुपए का लोन चुकाने के लिए अनुपमा अपने गहने बेच देगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की शक्ल देखने से इंकार करेगी पाखी, क्या पूरा हो जाएगा काव्या का प्लान

अनुपमा: वनराज पर भड़केगी काव्या, पाखी पार करेगी बदतमीजी की सारी हदें

सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ काव्या शाह परिवार में आए दिन ड्रामा करती है तो वहीं पाखी भी अनुपमा को सताने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. इसी बीच शाह परिवार में पाखी के कारण एक बार फिर बवाल देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

टूटने लगा अनुपमा का परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अब तक आपने देखा कि 20 लाख प्रौपर्टी टैक्स भरने को लेकर शाह परिवार में काफी हंगामा होता है. जिसके चलते राखी दवे अपने दामाद यानी परितोष को भड़काती है. हालांकि किंजल उसे समझाने कि कोशिश करती है. लेकिन तोषू शाह हाउस से निकलने की बात कहता है, जिसे अनुपमा सुन लेती है. दूसरी तरफ काव्या के डांस सिखाने के लिए मना करने पर पाखी अपना गुस्सा किंजल और नंदिनी पर निकालती नजर आती है, जिसके चलते अनुपमा के सामने उसकी बहूएं और बेटी लड़ती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@star_plus_official)

ये भी पढ़ें- तेरा मेरा साथ रहे: गोपी से लेकर कोकिला बेन तक, 7 सालों में इतना बदल गया सबका लुक

अनुपमा का टूटेगा दिल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, काव्या के दोस्तों को लोन लेने की बात बता देता है, जिसके चलते जब काव्या और वनराज वापस आ रहे होते हैं तो  काव्या, वनराज से कहती है कि उसे क्या जरूरत थी उसके दोस्त से लोन की बात करने की और कहती है कि उसने उसे ले जाकर ही बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद  वनराज, काव्या पर चिल्लाने लगता है. लेकिन काव्या कहती है कि वह उससे ऊंची आवाज में बात ना करे. वहीं वनराज कहता है कि उसने अभी तक उसकी आवाज़ नहीं सुनी है. दूसरी तरफ पाखी से अनुपमा की दूरी बढ़ती जा रही है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, पाखी की ड्रेस को ठीक करेगी. लेकिन तभी पाखी आकर अनुपमा से अपनी ड्रेस छीन लेगी और कहेगी कि वह बड़ी हो गई है और उसे अब अनुपमा की जरुरत नही है, जिसे सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- नंदिनी और किंजल की बेइज्जती करेगी पाखी, अनुपमा का टूटेगा दिल

नंदिनी और किंजल की बेइज्जती करेगी पाखी, अनुपमा का टूटेगा दिल

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में फैमिली ड्रामा इन दिनों औडियंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल की कहानी को फैमिली ट्विस्ट देने जा रहे हैं. हाल ही में आपने देखा कि काव्या के कारण अनुपमा और बेटी पाखी के बीच दूरियां देखने को मिली. लेकिन अब पाखी का बदला व्यवहार उसे पूरी तरह तोड़ देगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी को चोर कहती है काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa❤️ (@anupamaa_ma)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और वनराज के पास प्रौपर्टी टेक्स देने का नोटिस आता है, जो कि 20 लाख है. वहीं ये बात काव्या को पता चल जाती है और वह शाह हाउस में बखेड़ा कर देती है. वहीं काव्या बाबू जी को कहती है कि वो इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन खुद टैक्स चोर हैं, जिसके बाद वनराज को गुस्सा आता है और वह काव्या पर चिल्लाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa❤️ (@anupamaa_ma)

ये भी पढ़ें- परिवार के लिए राखी दवे के सामने झुकेंगे अनुपमा-वनराज! आएगा नया ट्विस्ट

राखी दवे को समझाती है अनुपमा

दूसरी तरफ किंजल की मां राखी दवे शाह निवास आती है और अनुपमा के परिवार के परिवार की बेइज्जती करती है और कहती है कि बाहर वालों से भीख मांगने की बजाय उससे पैसे ले लें, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहेती है कि वह कैफे और डांस एकेडमी से उसके परिवार की सारी उम्मीदें जुड़ी है. लेकिन अभी भी उसके पास वक्त है और वह कुछ न कुछ रास्ता निकाल लेगी.

अनुपमा के लिए पाखी कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by all update (@all_tv_update503)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या पाखी को डांस सीखाने से मना कर देगी, जिसके चलते अनुपमा अपनी बेटी की मदद करने की सोचेगी. हालांकि वह यह बात समर से करेगी लेकिन वह कहेगा कि जब वह खुद ही मदद नही चाहती तो आप क्यों उसकी मदद करोगे, जिसके जवाब में अनुपमा कहेगी कि वह उसकी बेटी है. दूसरी तरफ अनुपमा को पाखी की फिक्र करते देख नंदनी पाखी के पास जाएगा तो पाखी उससे कहेगी कि मम्मी खुद नहीं आई तो उसे भेज दिया. वहीं पाखी का यह बर्ताव देखकर किंजल उसे डांटती नजर आएगी, लेकिन पाखी सभी को अनुपमा के चम्मचे होने की बात कहेगी और कहेगी कि उसे इस घर से नफरत है, जिसे देखकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- Shinchan बनीं पाखी तो भवानी ने ऐसे किया बुरा हाल, वीडियो वायरल

काव्या-पाखी की क्लास लगाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं, जिसके चलते दर्शको को सीरियल की कहानी काफी पसंद आ रही है. दरअसल, अनुपमा से नाराज पाखी, काव्या के साथ मिलकर वनराज को परेशान करते नजर आते हैं, जिसके चलते अनुपमा का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को लेकर परेशान है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि वनराज के नए कैफे में ग्राहकों के ना आने से वह काफी परेशान है. वहीं काव्या बात बात पर उसे ताने मारते नजर आ रही हैं, जिसके कारण वनराज काफी परेशान है. इसी बीच पाखी की काव्या की ओर बढ़ती नजदिकियां बढ़ती जा रही है, जिसके कारण अनुपमा परेशान है.

ये भी पढ़ें- पति की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty को मिली क्लीन चिट! पढ़ें खबर

काव्या पर भड़की बा

पाखी के दोस्तों के संग काव्या को मस्ती करता देख बा गुस्सा हो जाती है. बा काव्या को कहती है कि बच्चों के साथ ही मस्ती करती रहोगी या बच्चों को खाना भी खिलाओगी. बा काव्या को किचन में जाकर खाना बनाने को कहती है. वहीं बा पाखी को भी सुनाती है कि वह क्यों अनुपमा की बुराई कर रही है.

पाखी-काव्या की क्लास लगाएगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अपने दोस्तों के साथ कैफे में आती हैं. जहां वह काव्या के साथ मिलकर खाना बर्बाद कर देती है, जिसके कारण अनुपमा गुस्से में नजर आएगी. दरअसल, अनुपमा पाखी की हरकतों पर काफी नाराज़ हो जाती है और पाखी से पूछती है कि इसमें से ऐसा कुछ है कि जिसे खाया ना गया हो, पाखी बताती है कि उसके दोस्तों ने हर खाने को बस थोड़ा-थोड़ा ही खाया है. अनुपमा फिर कहती है कि तो बचे हुए खाने का क्या करें. तो पाखी कहती है कि आप लोग खा लीजिए. पाखी के जबाव को सुनकर अनुपमा गुस्सा हो जाती है और डांटते हुए कहती है कि बा और बाबू जी जूठा खाना खाएंगे. वहीं इस बात पर अनुपमा, पाखी को खूब डांट लगाती नजर आएगी. वहीं पाखी के सपोर्ट में काव्या कहेगी कि वो खाने के पैसे और टिप दोनों दे देगी. तभी अनुपमा उसे याद दिलाते हुए कहेगी कि जो खाना उसने बर्बाद किया वह उसके पति का है तो पैसे और टिप भी उसे ही दे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने किया परेशान तो समर ने ऐसे लिया बदला

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें