Good News: इस पंजाबी मुंडे संग दिल्ली में शादी करेंगी नेहा कक्कड़, जानें कौन है वो

गाने से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली नेहा कक्कड़ जल्द ही शादी करने वाली हैं. लेकिन खास बात यह है कि उनके दूल्हे आदित्या नारायण नही बल्कि कोई और हैं. दरअसल, ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ पंजाबी मुड़े को दिल दे बैठी हैं, जिनके साथ वह शादी करने का मन बना चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स…

शहनाज के शो में आ चुके हैं नजर

नेहा संग शादी रचाने जा रहे रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं, जो कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘राइजिंग स्टार 2’ ‘मुझसे शादी करोगे’ और 2007 में रोहनप्रीत ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भाग ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एंकर की नकल करने पर नाराज हुए लोग, सोशलमीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottKapilSharmaShow

इस दिन रचाएंगी शादी

 

View this post on Instagram

 

Shukar Hai Mere Rabba! ♥️👼🏻🙏🏼😇

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh) on

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह संग दिल्ली में शादी करने वाली हैं, जिसमें बेहद प्राइवेट सेरेमनी के चलते दोनों की फैमिली, चुनिंदा रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है. लेकिन सोशलमीडिया पर इस खबर से नेहा और रोहनप्रीत के फैंस काफी खुश हैं और दोनों को बधाईयां दे रहे हैं.

आदित्य नारायण संग भी जुड़ चुका है नाम

 

View this post on Instagram

 

#TaaronKeShehar 😍😅 @jaani777 🙌🏼 @jubin_nautiyal 👏🏼 #ReelItFeelIt

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

खबरों की मानें तो रोहन और नेहा की पहली मुलाकात डायमंड दा छल्ला के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और बाद में यह प्यार में बदल गई. हालांकि इससे पहले नेहा कक्कड़ का नाम सिंगर आदित्य नारायण के साथ जोड़ा जा रहा था, जिसके चलते दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ी थी, हालांकि ये एक शो के रियलिटी स्टंट साबित हुआ था.

बता दें, नेहा कई बौलीवुड सौंग्स में अपनी आवाज दे चुकी हैं और वह सोशलमीडिया पर काफी पौपुलर भी हैं.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: दूसरे ही दिन आपस में भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान, जानें क्या है वजह

सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ फैशन के मामले में भी नही है किसी से कम

पंजाबी गानों से लेकर बौलीवुड तक अपनी सिंगिंग से फैंस के दिल पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ आए दिन अपनी पर्सनल या प्रौफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों नेहा कक्कड़ अपनी वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन आज हम बात उनकी सिंगिंग या किसी शो की नही बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. नेहा की हाइट भले ही कम हो लेकिन उनका फैशन का जलवा कई बड़ा है. आज  हम नेहा के लहंगा फैशन के बारे में बात करेंगे, जिसे आप किसी वेडिंग हो या फैस्टिवल कभी भी ट्राय कर सकते हैं.

1. नेहा कक्कड़ का ये सिंपल लहंगा है पार्टी परफेक्ट

अगर आप किसी वेडिंग या फेस्टिवल के लिए कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो नेहा कक्कड़ का ये सिंपल ब्लू कलर का लहंगे के साथ औफ स्लीव ब्लाउज जरूर ट्राय करें. वहीं अगर आपका लहंगा शाइनिंग है तो कोशिश करें की ब्लाउज एकदम सिंपल हो. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- फैस्टिव सीजन में एथनिक फैशन के रंग

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है नेहा का ये लहंगा.

पार्टी में अक्सर लोग ब्लैक का कौम्बिनेशन रखना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी ब्लैक आउटफिट ट्राय करने का सोच रही हैं तो नेहा कक्कड़ का ये ब्लैक कलर का लहंगा जरूर ट्राय करें. वहीं ब्लैक लहंगे के साथ सिंपल ब्लैक औफ शोल्डर ब्लाउज जरूर ट्राय करें और ज्वैलरी के लिए आप गले को कवर करने वाला नेकपीस ट्राय कर सकती हैं. नेकपीस आपके औफशोल्डर ब्लाउज को नया लुक देगा और साथ ही हैवी इयरिंग्स आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

3. फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है नेहा का ये आउटफिट

अगर आप फेस्टिवल में कुछ लाइट कलर ट्राय करना चाहती हैं तो नेहा का आउटफिट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल लहंगे के साथ हैवी वर्क वाला लाइट ब्राउन कलर का रफ्फल लुक वाला लौंग ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. साथ ही ज्वैलरी के लिए आप हैवी या चेन वाले इयरिंग्स रखें तो ये आपके लुक को कम्पलीच करेगा.

4. वेडिंग के लिए परफेक्ट है नेहा का ये लहंगा

अगर आप वेडिंग के लिए लहंगे के लिए औप्शन ढूंढ रहे हैं तो नेहा का ये ग्रे लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी एम्ब्रौयडरी के साथ हैवी इयरिंग्स आपके लुक को रौयल बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें ये ट्रेंडी मांग टीके

बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के आगे इंटरनेशनल स्टार भी हो गए पीछे

बौलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी परिचय की मोहताज नही हैं. एक के बाद एक सुपरहिट गाने गा कर आज वो उस मुकाम पर पहुच गई है जहाँ पर पहुचना एक सिंगर के लिए बहुत बड़ी बात है. नेहा अपनी खूबसूरत आवाज के जादू से अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. नेहा ने दुनिया भर की टॉप सिंगर को पछाड़ते हुए टॉप 10 में दूसरा स्थान पाकर देश का नाम रोशन किया है.

Ex acts chArt के  मुताबिक कई सारे इंटरनेशनल फीमेल सिंगर को पीछे छोड़ते हुए नेहा कक्कड़ नंबर दो पर आगे हैं. 2019 की मोस्ट व्यूड कलाकार के रूप में नेहा कक्कड़ का नाम आया. नेहा कक्कड़ ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाली है. Cardi B 4.8  बिलियन व्यूज के साथ पर जहां नंबर वन है वही नेहा कक्कड़  4.5 बिलियन बिलीयन व्यू के साथ नंबर दो पर है.

 

View this post on Instagram

 

Can’t be more thankful!!!! ♥️🙌🏼🥺 Jai Mata Di 🙏🏼 Aapki Nehu 🥰 #NehaKakkar . @youtube @youtubeindia

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

ये भी पढ़ें- चाचा Rishi Kapoor की मौत के बाद फोटो को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं Kareena Kapoor

नेहा कक्कड़ केरल जी, ब्लैकपिंक, सेलेना गोम्ज, बिली एलिस, ग्रैंड जैसी फीमेल कलाकार को पछाड़ती हुई आगे निकल गई है. नेहा ने पूरी लिस्ट का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए अपने फैंस से अपनी खुशी को शेयर किया है. जिसके बाद से ही नेहा को लगातार बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. महज 3 घंटे में इस पोस्ट को अब तक 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.

नेहा कक्कड़ कभी वह अपने गानों की वजह से  ​कभी अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से तो कभी अपने ​वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में नेहा ने कपड़ों की जगह तकिया पहन कर वीडियो शेयर किया था. हमेशा ही डिजाइर ड्रेसेस पहनने वाली नेहा का तकिया पहने हुए वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी. नेहा ने ये काम #PillowChallenge के तहत किया था.

ये भी पढ़ें- पहली ही मुलाकात में पति को दिल दे बैठी थीं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की Mohena Kumari Singh

नेहा कक्कड़ को इंस्टाग्राम पर 3.47 करोड़ यानी 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. इस बात पर नेहा ने खुश हो कर लिखा था, ‘यह दिल को छू लेने वाला है. मैं अपने प्रशंसकों के निस्वार्थ प्रेम के लिए उनकी आभारी हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि दुनिया भर से इतने सारे लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा. इस तरह की सराहना मुझे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने और अपने श्रोताओं को उनकी पसंदीदा गाने देने के लिए प्रेरित करती है.’

नेहा कक्कड़ की नई फोटो आई सामने, आदित्य को छोड़ इस शख्स के साथ कर रही है मस्ती

बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने हर किसी की जुबान पर रहते हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर वह सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने ब्रेकअप तो कभी आदित्या नारायण (Aditya Narayan) से शादी को लेकर वह हाल ही में सुर्खियों में थीं, लेकिन अब नेहा (Neha Kakkar) की सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वह आदित्य की जगह नए सिंगर के साथ नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स…

जानी के साथ नजर आईं नेहा कक्कड

हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पौपुलर सौंग राइटर जानी (Jaani) के साथ नजर आ रही हैं. दरअसल नेहा जल्द ही ‘जिनके लिए’ नाम के एक एलबम में नजर आने वाली है, जिसे जानी ने लिखा है. वहीं नेहा ‘जिनके लिए’ में अपोजिट लीड के तौर जानी के साथ काम कर रही हैं. फोटोज की बात करें तो नेहा और जानी की बौन्डिंग बेहद खास लग रही है. हाल ही में नेहा कक्कड़ के नए पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉन्च कर दिया था, जिसके बाद उनके नए गाने की वीडियो भी रिलीज कर दी गई है.

 

View this post on Instagram

 

#JinkeLiye ? #NehaKakkar #Jaani @jaani777 #31stMarch

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

ये भी पढ़ें- #lockdown: शादी के बाद पहला गनगौर मनातीं दिखीं Charu Asopa, PHOTOS VIRAL

आदित्य नारायण को लेकर रहीं थी सुर्खियों में

 

View this post on Instagram

 

#nehakishaadi ???

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

नेहा कक्कड़ हाल ही में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. इंडियन आइडल के सेट पर नेहा और आदित्य नारायण ने शो के जज और दर्शकों के बीच शादी की थी. हालांकि फैन्स इस शादी को लेकर कन्फ्यूज थे. आदित्य ने तो इस शादी पर अपनी बात रखी थी, लेकिन नेहा ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया था. हालांकि नेहा ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी.

 

View this post on Instagram

 

#JinkeLiye Out Now! ❤️?? #Jaani #ArvinderKhaira #Bpraak #NehaKakkar ? @tseries.official @bhushankumar ?? #JaaniVe #SadSong

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

बता दें, नेहा ने आदित्य से लेकर रिश्ते को कहा था कि, ‘विरल…कोई शादी नहीं है. मैं सिंगल हूं. आदि मुझसे शो में शादी के लिए पूछता रहता था और मैं हमेशा उसे मना करती थी. बाकी जो हुआ वो सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के लिए था. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि लोगों को अपने गानों से एंटरटेन करती हूं.’, जिससे फैन्स को क्लियर हो गया है कि नेहा और आदित्य की शादी शो में सिर्फ़ टीआरपी के लिए थी.

ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL

एक्स बौयफ्रेंड ने ठहराया ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार तो नेहा कक्कड़ ने धमकी देते हुए कह डाली ये बात

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले तक वह टीवी शो में आदित्य नारायण (Aditya Narayan) से शादी को लेकर सुर्खियों में थीं और अब वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली (Himansh Kohli) को लेकर सुर्खियों में हैं. हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि दोनों का ब्रेकअप का फैसला नेहा का था.

नेहा कक्कड़ का ने हिमांश कोहली को सुनाया ऐसे

हिमांश के इस बयान के बाद नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है. नेहा ने दरअसल अपनी भांजी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा भांजी के साथ एंजॉय कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ‘भगवान की दया से मेरे पास वो सब कुछ है जो हर इंसान अपनी लाइफ में चाहता है. मैं बहुत खुश हूँ कि मैं अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रही हूँ. लेकिन ये सब मुझे मिला है अच्छे कर्म से. जो लोग मेरे बारे में गलत बोलते हैं वो मुझसे जलते हैं और फेक हैं. वो मेरे नाम को यूज करके फेम में आना चाहते हैं. पहले भी इन लोगों ने मेरे नाम का यूज किया और अब फिर मेरे पीछे कर रहे हैं. ओए. फेमस होना है तो अपने काम से हो, मेरे नाम का यूज करके नहीं. अगर मैंने मुंह खोला तो मैं तुम्हारे मम्मी, पापा और बहन की सारे बातें खोल दूंगी. जो भी उन्होंने मेरे साथ किया और मुझे बोला.हिम्मत भी मत करना मेरे नाम को यूज करने की और मुझे विलन बनाकर खुद बेचारा मत बनो. मैं तुम्हें वॉर्निंग दे रही हूं मुझसे और मेरे नाम से दूर रहना.’

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये ब्रेकअप मेरी तरफ से नहीं था’

हिमांश ने क्या कहा…

दरअसल हाल ही में इंटरव्यू में हिमांश ने नेहा के साथ ब्रेकअप पर कहा, ‘यह मेरी तरफ से किया गया कोई खराब ब्रेकअप नहीं था. वो मेरी जिंदगी का सबसे खराब पड़ाव था. ऐसा भी समय था जब पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर मुझे कोस रही थी. कोई असली कहानी जानना नहीं चाहता था और मुझे विलेन बना दिया गया था. नेहा टीवी शो में रोईं और सबने इसके लिए मुझे दोषी ठहराया. मैं भी रोना चाहता था लेकिन फिर हम अपना ब्रेव साइड दिखाते हैं.’

हिमांश ने बताया कि ब्रेकअप का फैसला नेहा का था और उन्होंने उनके फैसले की इज्जत की. हिमांश ने कहा कि वो नेहा के साथ समय बिताना चाहते थे और इसके लिए वो उनके साथ कई टूर पर जाते थे जिसके चलते उनके (हिमांश के) हाथों से कई प्रोजेक्ट निकल गए थे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द आएगा लीप, क्या अलग हो जाएंगी नायरा-कार्तिक की राहें

नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये ब्रेकअप मेरी तरफ से नहीं था’

बौलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)को कौन नहीं जानता. वो जितना (Neha Kakkar) अपने धमाकेदार गानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं उतना ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी. दरअसल नेहा कक्कड़ अभी एक म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11) को जज कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में उस शो के होस्ट और गायक आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के साथ ‘शादी की अफवाहों’ के लिए सुर्खियां बटोरीं, हालांकि जिसे बाद में इन अफवाहों को दोनों ने खारिज कर दिया. लेकिन इस बार नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. यारियां मूवी फ़ेम और नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड अभिनेता हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने खुलासा किया कि ‘ब्रेक-अप करने का निर्णय नेहा कक्कर का था न की उनका नहीं’.

अभिनेता हिमांश कोहली (Himansh Kohli) और गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने लगभग एक साल तक साथ रहने के बाद दिसंबर 2018 में ब्रेकअप कर लिया था. अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए, कोहली ने एक प्रमुख प्रकाशन के साथ एक साक्षात्कार में इसे ‘अपने जीवन के सबसे खराब चरणों में से एक’ कहा.

 

View this post on Instagram

 

Hocus Pocus I Need Coffee To Focus ☕️? #HimanshKohli #Candid #coffeelover #traveltheworld #humpday?

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

ये भी पढ़ें- FIR की कविता कौशिक नहीं बनना चाहतीं मां, वजह जानकर चौंक जाएंगे

एक इंटरव्यू में हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने अपने और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा, “यह ब्रेकअप मेरी तरफ से नहीं था”.  उन्होंने कहा कि’ मैं नेहा से शादी करना चाहता था लेकिन नेहा ने हमारे रिश्ते को जारी नहीं रखने का फैसला किया. वह मेरे जीवन के सबसे बुरे दौर में से एक था. आज सभी चीजें ठीक हो गई हैं, लेकिन एक वक्त था, जब पूरी दुनिया मुझे सोशल मीडिया पर कोस रही थी क्योंकि ‘वह टीवी शो पर रोई थीं ‘ और हर किसी को यह विश्वास हो गया था कि मैं गलत हूं. मुझे ‘खलनायक’ बनाया गया क्योंकि किसी ने भी मेरी बात को जानने की कोशिश नहीं की. मैं भी रोना चाहता था, लेकिन मैंने मजबूती से इसका सामना किया. ”

अपने ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की ओर इशारा करते हुए पोस्ट डाले थे, जिसके बारे में हिमांश कोहली ने आगे कहा कि” कई बार ऐसा लगता था  कि उन सभी पोस्ट का मै रिवर्ट करूं. एक टाइम ऐसा आया, जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बहुत कुछ लिख लिया था. लेकिन मैं थोड़ी देर रुका और कुछ घंटों बाद ही मैंने अपना मन बदल लिया, क्योंकि यह वही इंसान थीं, जिससे मैंने प्यार किया था. और मै उसकी इमेज खराब नहीं करना चाहता था.”

 

View this post on Instagram

 

Vibe high and the magic around you will unfold ✨⛪️ #HimanshKohli #Vibes #Wanderlust #Heemandiaries #Throwbacksaturday

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द आएगा लीप, क्या अलग हो जाएंगी नायरा-कार्तिक की राहें

हिमांश कोहली ने पूरी तरह साफ करते हुए कहा कि “उन्हें तब बहुत दुख हुआ जब लोगों ने उन पर ‘बेवफाई’ और ‘प्रसिद्ध’ होने के लिए नेहा का  इस्तेमाल करने’ का आरोप लगाया”. उन्होंने कहा  कि “नेहा से मिलने से पहले भी मै  पैसा कमा रहा था और मेरे पास कई फिल्में भी थीं. वास्तव में जब हम रिलेशनशिप में थे तो मैंने अपने काम को जाने दिया क्योंकि मै  नेहा के साथ उसके shows के लिए ट्रेवल करता था.”

नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद अब हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप के बारे में तो सब जानते हैं. दोनों ने एक रियलिटी शो में अपना रिलेशन एक्सेप्ट किया था. हालांकि फिर कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. नेहा ने तो ब्रेकअप पर कई बार बात की है, लेकिन हाल ही में हिमांश कोहली ने भी ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आइए आपको बताते हैं क्या कहा हिमांश कोहली ने…

‘जो होना था वो हो गया…’

हिमांश ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप पर कहा, ‘जो होना था वो हो गया. अब मैं उसे बदल नहीं सकता.मैं अभी भी उनकी इज्जत करता हूं और उनकी अच्छी हैल्थ की भी कामना करता रहता हूं.’ हिमांश ने आगे कहा, बुरे वक्त पर भी हमने एक दूसरे की रिस्पेक्ट की है. वो बहुत ही अच्छी आर्टिस्ट और इंसान हैं. मैं उनके लिए दुआ करूंगा कि वो ज़िंदगी में जो भी चाहती हैं वो उन्हें मिले.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

साथ काम करने को लेकर हिमांश ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

One of those days when i was #GlobeTrotting with this lil chipmunk ? #HimanshKohli #Throwback #LondonDiaries #HeemanDiaries

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

ब्रेकअप के बाद नेहा के साथ काम करने के सवाल पर हिमांश ने कहा, जी हां, मैं काम करूंगा. मैं काम करने से क्यों मना करूंगा. अगर आगे कोई अच्छा औफर आता है तो हम जरूर साथ काम करेंगे. हमारे सौन्ग ‘हमसफर’ को काफी पसंद किया गया था. तो अगर कोई अच्छा औफर मिलता है तो हम ज़रूर साथ काम करेंगे.

फैन्स से की थी नेहा ने ये रिक्वेस्ट…

नेहा के ब्रेकअप के बाद जब उनके फैन्स ने हिमांश को लेकर उल्टा बोलना शुरू किया तो तब नेहा ने अपने फैन्स से ये रिक्वेस्ट की थी कि किसी के बारे में नेगेटिव ना बोलें. वो उनकी रिस्पेक्ट करती हैं.

बता दें कि ब्रेकअप के बाद नेहा काफी टूट गई थीं. वो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. नेहा ने अपने डिप्रेशन में होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. नेहा ने लिखा था, ‘हां मैं डिप्रेशन में हूं. दुनिया के नेगेटिव इंसानों को इसके लिए शुक्रिया. आप मुझे मेरे सबसे बुरे दिन दिखाने के लिए कामयाब रहे.’ इतना ही नहीं, ब्रेकअप के बाद एक बार तो नेहा शो के दौरान ही रो पड़ी थीं. हालांकि नेहा ने फिर खुद को संभाला और एक के बाद एक कई हिट सौंग्स दिए.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें