अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…
सवाल
शादी से पहले मेरे पति घंटों बातें किया करते थे लेकिन अब जब मैं उन्हें फोन करती हूं, तो कहते हैं कि औफिस के काम में बिजी हूं. घर आकर बात करूंगा. मैं दिनभर बोर घर पर अकेली बोर हो जाती हूं. मुझे लगता है शादी के बाद मेरे पति बदल गए हैं, अब मैं क्या करूं?
जवाब
ऐसा माना जाता है डेट करने के बाद जब कपल्स शादी कर लेते हैं, तो उस रिश्ते में नयापन कम हो जाता है. कई बार शादी के कुछ महीनों बाद ही रिश्ता उबाऊ लगने लगता है. हालांकि आप ऐसा बिलकुल न सोचे. हो सकता है कि आपके पति ये भी सोचते होंगे घर जाना ही है, तो फिर औफिस का काम सही से पूरा कर ले. ऐसा भी हो सकता है कि डेट के दौरान आपके पति आपको अच्छी तरह समझना चाहते हों, इसलिए वो समय निकाल कर आपसे बातचीत करते होंगे.
शादी के बाद अक्सर महिलाओं की जिंदगी बदल जाती है, उनके पास खुद के लिए भी टाइम नहीं होता. लेकिन अगर आपको समय मिल रहा है, आप इसका फायदा उठाएं. जिन चीजों में आपका इंट्रैस्ट हैं, उसे करने की कोशिश करें. आप पढ़ीलिखी हैं, अगर इंडिपैंडेट बनना चाहती हैं, तो घर पर खाली बैठने से बेहतर है कि आप कुछ काम करें, जिससे आप भी फाइनैंसियली स्ट्रौंग हो. हर महिला की भी आर्थिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए.
अगर आपको डांसिंग, पेटिंग, राइटिंग पसंद है, तो आप इसे औनलाइन भी लोगों तक पहुंचा सकती हैं. जिससे आपके प्रतिभा की भी पहचान होगी और आपके खाली समय का सही से उपयोग हो जाएगा.
मैरिड लाइफ में कैसे बना रहेगा प्यार
कई बार बिजी लाइफस्टाइल के कारण पतिपत्नी में दूरियां बढ़ने लगती हैं. जिंदगी घर और औफिस के काम तक सीमट कर रह जाती है. चाहे कप्लस कितना भी व्यस्त हों, आप एकदूसरे के लिए टाइम जरूर निकालें.
देखा गया है कि शादी के बाद पतिपत्नी का घूमनाफिरना कम हो जाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल न करें. मैरिड लाइफ में स्पार्क बनाए रखने के लिए कपल्स बाहर जरूर घूमने जाएं. आप एकदूसरे के गिफ्ट के जरिए सरप्राइज देते रहें.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.
या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे… गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem