शादी के बाद पति का प्यार कम हो गया है, अब वो मुझसे ज्यादा बात नहीं करते…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

शादी से पहले मेरे पति घंटों बातें किया करते थे लेकिन अब जब मैं उन्हें फोन करती हूं, तो कहते हैं कि औफिस के काम में बिजी हूं. घर आकर बात करूंगा. मैं दिनभर बोर घर पर अकेली बोर हो जाती हूं. मुझे लगता है शादी के बाद मेरे पति बदल गए हैं, अब मैं क्या करूं?

Hikers hugging standing nature with backpacks close up couple in love embracing

जवाब

ऐसा माना जाता है डेट करने के बाद जब कपल्स शादी कर लेते हैं, तो उस रिश्ते में नयापन कम हो जाता है. कई बार शादी के कुछ महीनों बाद ही रिश्ता उबाऊ लगने लगता है. हालांकि आप ऐसा बिलकुल न सोचे. हो सकता है कि आपके पति ये भी सोचते होंगे घर जाना ही है, तो फिर औफिस का काम सही से पूरा कर ले. ऐसा भी हो सकता है कि डेट के दौरान आपके पति आपको अच्छी तरह समझना चाहते हों, इसलिए वो समय निकाल कर आपसे बातचीत करते होंगे.

शादी के बाद अक्सर महिलाओं की जिंदगी बदल जाती है, उनके पास खुद के लिए भी टाइम नहीं होता. लेकिन अगर आपको समय मिल रहा है, आप इसका फायदा उठाएं. जिन चीजों में आपका इंट्रैस्ट हैं, उसे करने की कोशिश करें. आप पढ़ीलिखी हैं, अगर इंडिपैंडेट बनना चाहती हैं, तो घर पर खाली बैठने से बेहतर है कि आप कुछ काम करें, जिससे आप भी फाइनैंसियली स्ट्रौंग हो. हर महिला की भी आर्थिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए.

अगर आपको डांसिंग, पेटिंग, राइटिंग पसंद है, तो आप इसे औनलाइन भी लोगों तक पहुंचा सकती हैं. जिससे आपके प्रतिभा की भी पहचान होगी और आपके खाली समय का सही से उपयोग हो जाएगा.

मैरिड लाइफ में कैसे बना रहेगा प्यार

कई बार बिजी लाइफस्टाइल के कारण पतिपत्नी में दूरियां बढ़ने लगती हैं. जिंदगी घर और औफिस के काम तक सीमट कर रह जाती है. चाहे कप्लस कितना भी व्यस्त हों, आप एकदूसरे के लिए टाइम जरूर निकालें.

देखा गया है कि शादी के बाद पतिपत्नी का घूमनाफिरना कम हो जाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल न करें. मैरिड लाइफ में स्पार्क बनाए रखने के लिए कपल्स बाहर जरूर घूमने जाएं. आप एकदूसरे के गिफ्ट के जरिए सरप्राइज देते रहें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी सहेलियां शादीशुदा जिंदगी का मजाक उड़ाती रहती हैं, इससे मेरी मैरिड लाइफ पर फर्क पड़ रहा है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

हाल ही में मेरी शादी हुई है. पति सुलझे हुए इंसान हैं और मुझे बेहद प्यार भी करते हैं. मेरी समस्या यह है कि मेरी कुछ सहेलियां हैं, जो अकसर मेरे घर आ धमकती हैं और मुझसे अपने बौयफ्रैंड्स को ले कर काफी क्लोज और अंतरंग बातें शेयर करती रहती हैं. वे मुझ से फोन पर भी फोटो व बातें शेयर करती रहती हैं. वे बातबेबात मेरी शादीशुदा जिंदगी का भी मजाक उड़ाती रहती हैं. ये सब सुन कर मैं असहज हो जाती हूं. लगता है कि शादी से पहले की जिंदगी ही मजेदार होती है. मैं परेशान हूं. कृपया बताएं क्या करूं?

जवाब

फैंटेसी की दुनिया में खोई रहने वाली ऐसी युवतियों को दरअसल इस में आनंद आता है और वे इसे स्टेटस सिंबल सम झती हैं तथा चाहती हैं कि दूसरे भी उन्हीं की तरह सोचें और करें. इस का दिलोदिमाग पर जरूर असर पड़ता है.

आप ऐसा कतई न करें. चूंकि अब आप शादीशुदा हैं और आप के पति आप को प्यार भी करते हैं. बेहतर होगा कि दांपत्य जीवन की गाड़ी सुचारु रूप से चलाई जाए. शादी के बाद जिंदगी की खुशियां कम नहीं होतीं.

आप अपनी सहेलियों से कह सकती हैं कि शादी को ले कर अपनी सोच के लिए वे स्वतंत्र हैं पर अब मैं शादीशुदा हूं, इसलिए इन सब बातों में मेरी कोई रुचि नहीं है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं एक लड़के से प्यार करती हूं, कैसे पता करूं कि वह मुझे पसंद करता है या नहीं ?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं कालेजगोइंग लड़की हूं. क्लास में हमारा अलग ग्रुप बन गया है. हम अच्छे दोस्त बन गए हैं. एकदूसरे के घर भी आनाजाना है. हम 5 लड़कियों और 8 लड़कों का ग्रुप है. उन 8 लड़कों में से एक लड़के को देख कर मु झे लगता है जैसे वह मुझसे दोस्ती से ज्यादा कुछ चाहता है. कई बार नहीं भी लगता. मैं बहुत कन्फ्यूज सी हो जाती हूं. क्या नोटिस करूं कि पता लगा सकूं कि वह मुझे पसंद करने लगा है? अब उस का तो पता नहीं लेकिन दिनोंदिन मेरा उस की ओर प्यार बढ़ता जा रहा है. प्लीज बताइए कैसे पता करूं कि वह भी मु झ से प्यार करता है?

जवाब

जब कोई आप से प्यार करता है तो मिलेजुले संकेत जरूर देता है. अकसर लड़के कुछ अजीब व्यवहार करने लगते हैं. जबान से कुछ नहीं बोलते जो लड़की के लिए भी औक्वर्ड हो जाता है. खैर, आप के केस में हम कुछ बातों पर आप को गौर करने के लिए सलाह देते हैं. जैसे देखें कि जब वह आप के आसपास होता है तो क्या बहुत मुसकराता है, यहां तक कि दूसरे लोगों से बात करते समय भी. इस का मतलब यह है कि आप को देख कर वह खुश हो जाता है जो उस के चेहरे पर दिखता है.

आप से बात करते समय वह आप की ओर  झुकेगा, जबकि अन्य आप से दूर रह कर बात करेंगे. आप की आंखों में आंखें डाल कर बात करेगा. जब भी मौका मिलेगा, आप को छूने की कोशिश करेगा. ऐसे में आप भी उसे छू कर उसे किलिंग अटैक दे सकती हैं. वह आप की पसंदनापसंद की परवा करेगा.

जब आप उस की तरफ देखती हैं और वह अपनी नजरें दूसरी तरफ कर ले तो सम झ जाइएगा कि वह आप को पसंद कर रहा है. एक बात और, वह आप को चिढ़ाने के लिए कुछ भी कह सकता है, ताकि आप की प्रतिक्रिया मिल सके. वह आप की नकल करेगा या आप का मजाक उड़ाएगा. ऐसा वह सिर्फ आप के साथ करता है, दूसरी लड़कियों के साथ नहीं तो आप उस के लिए खास हैं. वह ऐसा यह छिपाने के लिए करेगा कि उस के मन में आप के लिए फीलिंग्स हैं.

वह आप के कपड़ों, आप के बालों और आप के मेकअप पर ध्यान देता है. वह आप के परफ्यूम पर ध्यान देता है. अगर वह इन में से किसी भी चीज पर आप की तारीफ करता है तो सम झ जाइए, वह पूरी तरह से आप पर फिदा है. आमतौर पर लड़के सब से बुनियादी चीजों पर भी ध्यान नहीं देते हैं, इसलिए अगर वह आप पर नजर रख रहा है तो यह लव साइन है.

वह आप को औनलाइन देखता है, वह आप के फेसबुक पोस्ट को लाइक करता है, आप के ट्वीट को रीट्वीट करता है और आप की इंस्टा पिक्स पर कमैंट करता है, वह आप की तसवीरों पर अन्य लोगों की प्रतिक्रिया पर भी नजर रखता है तो साफ जाहिर है कि आप स्पैशल हैं उस के लिए. वह बिना किसी कारण आप को कौल करता है तो जाहिर है कि आप की आवाज सुनना उसे अच्छा महसूस कराता है. अब वह लड़का ऐसे सिग्नल दे रहा है तो डियर, मामला फिट है, हिट हो जाएगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

दोस्त की बीवी मुझ से संबंध बनाना चाहती है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मुझे अपने कलिग से अच्छी दोस्ती हो गई और हमारी यह दोस्ती पारिवारिक भी होती जा रही है. वह भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है और मेरी भी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई है, तो मैं भी अपने पत्नी के साथ रहता हूं. हम दोनों का अकसर एकदूसरे के घर आनाजाना लगा रहता है.

मेरे दोस्त की पत्नी 2 बच्चों की मां है, लेकिन उस ने अपने फिगर को बहुत खूबसूरती से मैंटेन किया है. वह जिम भी जाती है. वह दिखने में बहुत खूबसूरत है. अभी कुछ दिनों पहले मेरी पत्नी मायके गई थी। ऐसे में मैं रात का खाना खाने अपने दोस्त के घर गया था. जब मैं उस के घर गया तो भाभीजी ने मुझे खाना खिलाया। मेरा दोस्त कहीं बाहर गया था. किचन में कुछ सामान गिरने की आवाज आई. मैं इसी बहाने भाभीजी के करीब गया. वह मना नहीं की और हम दोनों बच्चों से छिप कर एक कमरे में चले गए। भाभीजी ने बताया कि पति को घर आने में समय लगेगा. मैं ने उन्हें किस किया.

मैं इंटिमेट होने के लिए फोरप्ले कर ही रहा था कि तभी दरवाजे की घंटी बजी. हम दोनों चौंक गए और खुद को संभाला. भाभीजी तो कमरे से बाहर निकल कर दरवाजा खोलने चली गईं, मैं अभी कमरे से बाहर जा ही रहा था कि मेरे दोस्त ने मुझे देख लिया, लेकिन उसे शक नहीं हुआ. उस ने बस इतना ही पूछा कि मेरा कमरा कैसा लगा? मैं ने बात बनाते हुए कहा कि भाभीजी ने कमरे को काफी अच्छे तरीके से सजाया है. वह भी बस मुझे ही देखे जा रही थी.

अब जब भी मैं दोस्त के घर जाता हूं मेरी निगाहें भाभीजी पर होती हैं। वे भी उसी निगाह से मुझे देखती हैं. मेरी पत्नी भी मेरे पास आ गई है. मैं जब भी उस के साथ सैक्स करता हूं तो मुझे भाभीजी की याद आती है. सोचता हूं कि कब मैं अपनी अधूरी इच्छा पूरी कर पाऊंगा. इसी वजह से किसी भी काम में मन नहीं लगता. आप ही बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

देखिए, आप शादीशुदा हैं और जिस महिला से आप संबंध बनाना चाहते हैं, वह आप के दोस्त की पत्नी है जिस के 2 बच्चे भी हैं. कोई भी किसी के प्रति आकर्षित हो सकता है, लेकिन शादीशुदा जिंदगी को अनदेखा कर अपने सुख के लिए मन में ऐसी इच्छा पालना गलत साबित हो सकता है.

अभी आप की नईनई शादी हुई है. आप की पत्नी को आप से ढेर सारी उम्मीदें होंगी. ऐसे में आप अपनी पत्नी को प्यार और सम्मान दें. उन की इच्छाओं को पूरी करें. आप कहीं घूमने जाएं। जो प्यार आप अपने दोस्त की पत्नी को देना चाहते हैं, वह प्यार आप अपनी पत्नी को दें. इस से आप की भी जिंदगी बेहतर होगी और दोनों दोस्त का घर भी टूटने से बच जाएगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

 हमें इस ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी लेडी प्रोफैशर मुझे अकेले में मिलने के लिए कहती है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैंने हाल ही में कौलेज में एडमिशन लिया है. मै रेगुलर जाता हूं. वहां एक से बढ़कर एक सुंदर लड़कियां हैं, जो फीमेल प्रोफैशर हैं, वो भी स्मार्ट हैं. मुझे तो पढ़ाई में कम , लड़कियों को देखने में ज्यादा मजा आता है. मेरी एक लेडी प्रोफैसर है, वो मुझसे घंटों तक बातें करती है. ये सिलसिला रोजाना चलता है.

वैसे मुझे भी औरतों में ज्यादा इंट्रेस्ट है. लेकिन उस दिन मेरी प्रोफैसर ने बात करतेकरते मेरी हाथों को कस के पकड़ लिया. मैं हक्काबक्का रह गया. मैंने हाथ छुड़ाकर उनके केबिन से बाहर निकला गया. एक दिन उन्होंने मुझे मैसेज किया कि मेरे घर पर आना मैं तुम्हें ट्यूशन पढ़ाऊंगी, लेकिन मैं कौलेज में भी उनके सामने जाने से कतरा रहा हूं. उस लेडी प्रोफैशर की उम्र करीब 40 के आसपासी होगी और वो अकेले ही रहती हैं. मेरा मन करता है, कभी उनसे अकेले में मिलूं, अगर वो मेरे साथ सैक्स करना चाहती है, तो मुझे भी कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन डर लगता है, मुझे कहीं वो फंसा न दें… कृपया कोई सुझाव दें, क्या करूं?

जवाब

देखिए कई बार पुरुष या महिला अपनी सेक्सुअल नीड के लिए किसी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें. अगर आपको रिलेशनशिप में रहना ही है, तो किसी लड़की के साथ दोस्ती करें, रोमांटिक डेट पर जाएं, मौजमस्ती करें.

ये भी ध्यान रखें कि ये महिला आपकी प्रोफेसर है और उम्र में भी आपसे बड़ी है. हो सकता है अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपका इस्तेमाल करे, तो इन चीजों से दूर रहें कि ऐसी नौबत ही न आए.

जब टीचर से हो जाए प्यार

प्यार की ना तो कोई उम्र होती है ना ही कोई बंधन..यह कब किससे हो जाए, कोई नहीं जानता… लेकिन कुछ ऐसे रिश्ते हैं, जिनमें प्यार का रिश्ता है, तो दुनिया उसे गलत नजरों से देखती है और वो बादनामी का कारण बनता है.

पुराने जमाने में में टीचर और स्‍टूडेंट का रिश्‍ता बहुत पवित्र माना जाता था, लेकिन अब यह रिश्ता भी पूरा तरह बदल गया है और लोगों का नजरिया भी चेंज हुआ है. कौलेज लाइफ के दौरान ये अक्सर देखा गया है कि लड़के या लड़कियों का पहला क्रश कोई प्रोफेशर ही होता है. कई बार स्टूडेंट-टीचर का रिश्ता इतना आगे बढ़ जाता है कि बात शादी तक भी पहुंच जाती है.

एक आदमी मेरी बेटी को टौफी का लालच देकर उसे कमरे में ले जा रहा था…

सवाल

मेरी 5 साल की बेटी है. वह अक्सर बाहर निकलकर बच्चों के साथ पार्क में खेलने चली जाती है. पार्क घर के सामने ही है. एक दिन मेरी बच्ची किसी दूसरे पार्क में खेलने चली गई थी. मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई, पुलिस स्टेशन भी जाने वाली थी, तब तक एक पड़ोसी  मेरी बेटी को घर आकर छोड़ गया.
तभी से उस आदी का मेरे घर आनाजाना लगा रहता है. वह मेरी बेटी के साथ खेलता भी है. लेकिन एक दिन मैंने उसे नोटिस किया, वह मेरी बच्ची को चौकलेट लालच देकर उसे कमरे में चलने के लिए कह रहा था. जब मैं वहां गई तो वह कहने लगा कि ये बाहर जाने की जिद कर रही थी इसलिए मैं इसे चौकलेट देकर कमरे में ले जा रहा था. लेकिन मेरी बेटी ने ऐसा कुछ नहीं कहा था. मैंने इस बात को इग्नोर किया.

लेकिन उस दिन तो मैं शौक्ड रह गई कि जब वह आदमी मेरी बेटी को अजीब तरीके से टच कर रहा था. मैं अपनी बच्ची को घर लेते आई और उस लड़के को जोर की फटकार लगाई. मैं अब अपनी बच्ची को अकेले खेलने नहीं जाने देती हूं, वह बहुत रोने लगती है, तो फिर उसे मैं खुद ले जाती हूं. मुझे डर लग रहा है कि कहीं वह आदमी मेरी बेटी के साथ कुछ गलत कर दिया तो.. कृपया कोई सलाह दें…

जवाब

आजकल छोटे बच्चों को अपराध का ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है. दरअसल, कम उम्र के बच्चे कमजोर और नासमझ होते हैं और दूसरों से जल्दी घुलमिल जाते हैं और विश्वास कर लेते हैं.
आपने बिलकुल सही किया उस लड़के को फटकार और आप अपनी बच्ची को खुद अपने साथ बाहर लेकर जा रही हैं, ये भी ठीक है. लेकिन हर जगह तो आप अपनी बच्ची के साथ नहीं जा पाएंगी, ऐसे में उसे खुद को ही प्रोटैक्ट करना होगा.

इसके लिए आपको अपनी बेटी को Good Touch और Bad Touch के बारे में बताना जरूरी है. ये बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी विषय है. अक्सर पैरेंट्स अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताने में संकोच करते हैं. कई बार इसी जनाकारी के अभाव में बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं.

बच्चे को इस तरह बताएं गुड टच और बैड टच के बारे में…

बच्चे को इस तरह समझाएं कि अगर कोई उन्हें टच करता है और वो कम्फर्टेबल फील करते हैं, तो ये गुड टच होता है और जब कोई पाइवेट पार्ट्स टच करता है, तो यह बैड टच कहलाता है.  बच्चों के मन से डर दूर करें और उनमें आत्मविश्वास जगाने की कोशिश करें,  उन्हें ना कहना सिखाएं. अगर उन्हें कोई गलत तरीके से छूने की कोशिश करे तो डरे नहीं बल्कि उन्हें ऐसा न करने के लिए बोलें. अगर कोई उनके साथ गलत करता है, तो उन्हें उसी समय बचने के लिए शोर मचाने का तरकीब बच्चों को सिखाएं ताकि कोई उनकी उस समय मदद कर सके.

मैं 25 वर्षीय कामकाजी युवती हूं मेरी शादी होने वाली है मुझे खाना बनाना नहीं आता

सवाल

मैं 25 वर्षीय कामकाजी युवती हूं. मेरी शादी होने वाली है. मुझे खाना बनाना नहीं आता जबकि टीवी धारावाहिकों में मैं ने देखा है कि बहू को खाना बनाना नहीं आने पर ससुराल के लोग न सिर्फ उस का मजाक उड़ाते हैं वरन उसे प्रताडि़त भी करते हैं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

छोटे परदे पर प्रसारित ज्यादातर धारावाहिकों का वास्तविक जीवन से दूरदूर तक वास्ता नहीं होता. सासबहू टाइप के कुछ धारावाहिक तो इतने कपोलकल्पित होते हैं कि जागरूकता फैलाने के बजाय ये समाज में भ्रम और अंधविश्वास फैलाने का काम करते हैं. शायद ही कोई धारावाहिक हो जिस में सासबहू के रिश्ते को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया हो. वास्तविक दुनिया धारावाहिकों की दुनिया से बिलकुल अलग है. आज की सासें सम   झदार और आधुनिक खयाल की हैं. उन्हें पता है कि एक कामकाजी बहू को किस तरह गृहस्थ जीवन में ढालना है.

फिर भी आप अपने मंगेतर से बात कर इस बारे में जानकारी दे दें. अभी विवाह में 2 महीने बाकी भी हैं, इसलिए खाना बनाने के लिए सीखना अभी से शुरू कर दें. खाना बनाना भी एक कला है, जिस में निपुण महिला को किसी और पर आश्रित नहीं होना पड़ता, साथ ही उसे पति व बच्चों सहित घर के सभी सदस्यों का भरपूर प्यार भी मिलता है.

दूसरा बच्चा लाता है जीवन में कई बदलाव

रोहन पढ़ाई में बहुत ही होशियार है क्लास में हमेशा प्रथम आता है बोलने में भी बहुत अच्छा है लेकिन उसके व्यवहार को लेकर सीमा (रोहन की मां )परेशान रहती है वह बताती है कि रोहन ना तो किसी बच्चे के साथ अच्छे से खेल पाता है थोड़ी देर में ही उसकी अपने दोस्तों से लड़ाई होने लगती है.

हर वक्त मुझसे शिकायते लगाता रहता है और ना ही किसी के साथ अपनी कोई चीज साझा करता है उसके इस व्यवहार का कसूरवार वह खुद को मानती है क्योंकि रोहन उसकी इकलौती संतान हैं जिसे उसने बड़े ही लाड़ प्यार से पाला है कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होने दी लेकिन वह उसे शेयरिंग, केयरिंग जैसी अच्छी आदत नहीं सीखा पाई रोहन के इस बर्ताव का कारण है. अकेलेपन में परवरिश होना.

सीमा चाहती थी कि वह एक ही बच्चे को पूरा समय दें जिस कारण उसने दूसरे बच्चे का प्लान ही नहीं किया लेकिन आज जब वह खुद अपने बचपन के बारे में सोचती है तो उसे अपने बच्चे के लिए बुरा भी महसूस होता हैं क्योंकि यदि खुद उसके भाई-बहन न होते तो इस दुनिया में वह खुद को कितना अकेला महसूस करती और शायद उसका व्यवहार भी रोहन जैसा ही होता. यह बात समय रहते समझने की है कि दूसरा बच्चा आपके जीवन में मुश्किलें नहीं, बल्कि खुशहाली लेकर आता है. इस लेख में हम जानेगे कि दूसरा बच्चा क्यों जरूरी है.

आज के समय में यह ट्रेंड सा बन गया है कि अधिकतर कपल यही चाहते हैं कि उनको सिर्फ एक ही संतान हो जिसकी वह अच्छे से परवरिश कर सकें इसका कारण वह बढ़ती महंगाई को भी मानते हैं लेकिन सोचने वाली बात हैं कि हमें अपनी इस तरह की सोच से अपने बच्चे को अकेलेपन की आदत डाल रहें हैं क्योंकि आज के समय में तो संयुक्त परिवार भी नहीं रह गए हैं जिससे की बच्चा चाचा, ताऊ के बच्चों के साथ मिलकर रहना सीख जाए बल्कि अब तो एकल परिवार का चलन बन गया है और उसमे भी एक ही संतान होती है जिसका असर उस बच्चे के व्यवहार में साफ झलकता है.

जिम्मेदारी का गुण

जब पहले बच्चे से छोटा बच्चा परिवार में आता है तो उसे देख पहले बच्चे में बड़प्पन कि भावना आ जाती है. धीरे धीरे वह अपनी मां की छोटे मोटे कामों में हाथ तो बटाता ही है बल्कि उसकी कोशिश होती है कि वह अपने काम स्वयं करना सीख जाए. पहला बच्चा दूसरे बच्चे के साथ एंजॉय करना व उसकी केयर करना जल्दी ही सीख जाता है.

साझेदारी का गुण

पहला बच्चा जब अकेला होता है तो वह सोचता है कि जो भी कुछ उसके पास है वह सब उसी का है और किसी को भी अपनी चीजे साझा करने से कतराता है जिस कारण कभी-कभी माता पिता को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. लेकिन दूसरे बच्चे के होने से वह चीज़ें साझा करना सीखता है. जो कि अच्छे व्यवहार के लिए बहुत जरूरी है.

व्यवहार में बदलाव

अक्सर अकेला बच्चा थोड़ा ज़िद्दी होने के साथ साथ चिड़चिड़ेपन का भी शिकार होता है जिसका कारण होता है उसका लम्बे समय से अकेला रहना लेकिन जब कोई उससे छोटा भाई या बहन होता है तो उसके व्यक्तित्व में अलग ही बदलाव देखने को मिलता है जिससे उसके अंदर शेयरिंग केयरिंग का तो भाव उत्पन्न होता ही है साथ ही उसे एक सच्चा दोस्त भी मिलता है. जिसके साथ वह खेलता भी है और दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग बनती है.

दूसरी प्रगनेंसी को तजुर्बा बनाता हैं आसान

कभी-कभी मां पहली प्रेगनेंसी में आई परेशानियों को लेकर दूसरे बच्चे का प्लान नहीं करती लेकिन पहली प्रेगनेंसी में जो भी कॉम्प्लिकेशन या परेशानियां आती हैं दूसरी प्रेगनेंसी में उसका तजुर्बा हो जाता है जिस से बचने के लिए गर्भवाती महिला खुद को तैयार रखती है.

ध्यान रखने योग्य बातें

परिवार या अपने साथी के दबाव में आकर दूसरी प्रेगनेंसी का प्लान ना करें.  बल्कि पहले खुद को तैयार करें.  यदि आपकी फाइनेंशियल कंडीशन सही है और आपका स्वास्थ्य पूर्ण रूप से सही है तो दूसरा बच्चा प्लान करना आपके लिए सुखमय साबित होगा.

यदि आप ऑफिस जाती हैं या हाउस वाइफ भी हैं तो दूसरा बच्चा होने से मां को बच्चे के अकेलेपन की चिंता कम हो जाती है.  पहले बच्चे की चीज़े जैसे कपड़े, खिलौने ,किताबें छोटे बच्चे के काम आ जाती हैं. यदि आप दूसरा बच्चा करती हैं तो दोनों बच्चों पर ध्यान दें व उनके साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करें.

मुझे कोई ऐसा इलाज बताएं जिस से मेरे ब्लैकहैड्स दूर हो जाएं?

सवाल

मेरी उम्र 27 साल है. मेरी त्वचा औयली है जिस के कारण मेरे चेहरे पर बहुत ब्लैकहैड्स हैं. इन्हें निकालने के कारण चेहरे पर हलके गड्ढे हो गए हैं जो बहुत ही खराब लगते हैं. मुझे कोई ऐसा इलाज बताएं जिस से मेरे ब्लैकहैड्स दूर हो जाएं?

जवाब

घर में ब्लैकहैड्स निकालने से अकसर गड्ढे पड़ जाते हैं क्योंकि हमें उन्हें निकालने का सही तरीका पता नहीं होता. ब्लैकहैड्स निकालने के लिए किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक में फ्रूट या वेज पील कर सकती हैं. ब्लैकहैड्स निकालते वक्त ब्यूटीशियन आप को स्टीम और ओजोन देती हैं जिस से पोर्स बड़े हो जाते हैं और आराम से ब्लैकहेड्स निकल आते हैं और गड्ढे भी नहीं पड़ते. शुरू में लगातार 2-3 बार पील करवा लें और सारे ब्लैकहैड्स निकलवा लें. उस के बाद घर में ब्लैकहैड्स साफ करने के लिए

1 चम्मच दरदरी पिसी मसूर की दाल, 1/2 चम्मच औरेंज पील पाउडर, 1/2 चम्मच मुलतानी मिट्टी और 1/2 चम्मच जो के आटे में गुलाब जल डाल कर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को फेस पर लगा कर हलकेहलके हाथों से रगड़ें. सूख जाने पर पानी से धो लें. इस स्क्रब को रोजाना करने से ब्लैकहैड्स होने की संभावना कम हो जाती है. यदि हो जाए तो कौस्मैटिक क्लीनिक में जा कर ब्लैकहैड्स को निकलवा लें.

ये भी पढ़ें…

मेरी उम्र 20 साल है. मेरे नाखून पीले दिखते हैं. मुझे हर वक्त उन पर नेलपौलिश लगा कर रखनी पड़ती है. नाखून शुरू में कम पीले दिखते थे पर अब वह बहुत पीले हो गए हैं और भद्दे नजर आते हैं. इन का स्वाभाविक रंग कैसे वापस लाया जा सकता है?

शरीर में कैल्सियम और फास्फोरस की कमी के कारण नाखून पीले पड़ सकते हैं. अगर आप अपने खाने में दूध कम लेती हैं तो उस की मात्रा बढ़ा दें. हो सके तो रोजाना

1 अंडा जरूर खाएं. अगर आप कैल्सियम युक्त आहार का सेवन ठीक से कर रही हैं तो आप को विटामिन डी युक्त आहार का भी उचित सेवन करना होगा. शरीर में कैल्सियम के ठीक से अब्जौर्ब होने के लिए विटामिन डी की सहायता भी जरूरी होती है.

नाखूनों का पीलापन बढ़ रहा है तो आप नेलपौलिश भी अच्छी किस्म की ही इस्तेमाल कीजिए. खराब नेलपौलिश अपना रंग नाखूनों पर छोड़ देती है और कुछ समय बाद नाखून पीले पड़ने लग जाते हैं. आप नाखूनों पर पौलिश लगाने से पहले बेस कोट का इस्तेमाल करें. इस से नेल पेंट का रंग नाखूनों पर नहीं लगेगा.

-समस्याओं के समाधान

ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा 

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

गर्दन में सन टैनिंग हो गई है, क्या इसे पीलिंग से ठीक कर सकते है?

सवाल

मेरी गरदन सन टैनिंग के कारण काली पड़ गई है, क्या इसे पीलिंग द्वारा ठीक किया जा सकता है? क्या इस से कोई साइड इफैक्ट हो सकता है?

जवाब

जी हां, फेस पीलिंग का इस्तेमाल स्किन की व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग के लिए किया जाता है. फेस पीलिंग के बाद नई हैल्दी स्किन की लेयर चेहरे पर आ जाती है, जिस से आप का कौंप्लैक्शन एकसार दिखता है, स्किन सौफ्ट और टाइट भी हो जाती है. सन ऐक्सपोजर के चलते होने वाली टैनिंग भी पीलिंग से ठीक हो जाती है, साथ ही रफ या ड्राई स्किन को स्मूद बनाने में भी पीलिंग का रोल बेहद असरदार है. इस के अलावा इस का इस्तेमाल ऐक्ने ट्रीटमैंट के लिए भी किया जाता है.

अगर आप भी ड्राई, रफ त्वचा से पीलिंग द्वारा छुटकारा पाना चाहती हैं, लेकिन इस के साइडइफैक्ट से डर लगता है, तो जान लीजिए किस हद तक त्वचा के लिए पील करना है, यह त्वचा की स्थिति और तरीके में कितना दम है, जैसी बातों पर निर्भर करता है. ज्यादातर पील्स पौधे या फलों पर आधारित होते हैं और बहुत ही सुरक्षित होते हैं. अभी तक जितने भी स्किन ट्रीटमैंट्स बाजार में उपलब्ध हैं, उन में कैमिकल पील्स सब से कम नुकसानदायक स्किन ट्रीटमैंट है.

 -समस्याओं के समाधान

ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

 व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें