टीनेएजर्स के ऐसे हों इनरवियर

इनरवियर चाहे पुरुषों के हों या महिलाओं के विशेष महत्त्व रखते हैं. लेकिन जब बात महिलाओं द्वारा इस्तेमाल होने वाले इनरवियर की हो तो बहुत ज्यादा सचेत रहने की जरूरत होती है. पहनावा बुटीक की गुरलीन संधू की सलाह है कि आमतौर पर 13-14 साल की होते ही लड़की को अपने शारीरिक बदलावों के चलते इनरवियर का चुनाव करते समय विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि यदि उन की फिटिंग और आकार ठीक नहीं होगा तो उन्हें पहनने पर असुविधा होगी. इस की हर मां को जानकारी होनी चाहिए कि उस की बेटी के लिए क्या ठीक रहेगा. शरीर के सही विकास के लिए भी सही फिटिंग के इनरवियर का चुनाव जरूरी है.

सही इनरवियर चुनें ऐसे

इनरवियर में ब्रा और लिंजरी के चुनाव में खास सावधानी बरतनी चाहिए. वैसे यह साधारण बात लगती है लेकिन है नहीं. यह एक जटिल काम है. इस के लिए सब से पहले तो अपनी नाप का सहीसही पता होना जरूरी है. विकसित होेते शरीर के लिए तो उचित नाप का पता होना बहुत आवश्यक है. सही नाप पता होने पर ही सही ब्रा का चुनाव हो पाता है. कहने को तो यह मात्र अंडरवियर ही होता है, लेकिन यदि इस का आकार गलत हो तो इस से कमर में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है, जो अंत में सिरदर्द तक जा पहुंचता है. यदि कपड़ा अनावश्यक रूप से टाइट होगा तो सारे शरीर में दर्द कर सकता है. शारीरिक बदलाव के दौर में विकसित होती लड़कियों को ट्रेनिंग ब्रा की जरूरत होती है. ट्रेनिंग ब्रा परफैक्ट फिटिंग वाली नहीं होती, लेकिन उसे पहनने से शरीर का विकास सही होता है. यह दुबलीपतली लड़कियों के लिए होती है जिन का कप साइज कम होता है. लेकिन शहरी माहौल में पलीबढ़ी लड़कियों का शरीर भराभरा होता है, अत: उन का कप साइज रैग्युलर होता है. उन्हें रैग्युलर ब्रा पहननी चाहिए. लेकिन टीनएजर्स के लिए स्पोर्ट्स ब्रा ही ठीक रहती है क्योंकि इसे पहनने से खेलकूद के दौरान ब्रैस्ट पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता.

अमूमन 50% स्त्रियां गलत साइज की ब्रा पहनती हैं. इस से उम्र के बढ़ने के साथ ब्रा का ढलकना आम बात हो जाती है. लेकिन यदि शुरू से ही कप साइज ठीक रखेंगी तो ब्रैस्ट की शेप काफी उम्र तक ठीक रहेगी.

लिंजरी के प्रकार

स्ट्रैपलेस: अगर आप बस्टियर नहीं पहनना चाहतीं तो स्ट्रैपलेस ब्रा फिगर को उभारने के लिए उचित चुनाव होगा.

बस्टियर: यह ब्रा बस्ट और वेस्ट दोनों को सपोर्ट करती है.

सीमलेस: लाइट कलर्स और लाइट फैब्रिक के साथ सीमलेस ब्रा ठीक रहती है क्योंकि उस की स्टिचिंग नजर नहीं आती.

निपल कवर: बैकलैस ड्रैस के साथ इन का उपयोग अच्छा लगता है. ये ड्रैस के भीतर रखे जा सकते हैं.

पारदर्शी बैकलेस ब्रा: स्किन कलर की होने की वजह से यह नजर नहीं आती. इसे बैकलेस ड्रैस के साथ पहन सकती हैं.

लिंजरी आमतौर पर हौजरी कौटन की बनी होती है, लेकिन पहनने वाली अगर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेती है तो उस के लिए सिंथैटिक फाइबर से बनी लिंजरी ठीक रहेगी. ट्रैक ऐक्टिविटीज, वर्कआउट, ऐरौबिक्स करने वाली अंडरगारमैंट का चयन बहुत ध्यान से करें. मोटी लाइनिंग या चौड़ी लाइनिंग वाले अंडरगारमैंट पहनने से बचें क्योंकि ये वर्कआउट के दौरान लोअर से झलकते रहेंगे यदि बस्ट लाइन और टमी एरिया हैवी है तो ऐसी लिंजरी का चुनाव करें, जो भारी हिस्सों को छिपाए. टू पीस लिंजरी और पारदर्शी लिंजरी पहनने से बचें.

गरबा 2022: त्यौहार पर स्मार्ट शॉपिंग करने के 7 टिप्स

त्यौहारों का सीजन प्रारम्भ हो चुका है..भांति भांति के सामान और नए फैशन के कपड़ों से बाजार सजा हुआ है. इसके साथ ही अनेकों ऑफर्स की भी विभिन कम्पनियों में होड़ भी लगी हुई है अक्सर जब भी हम बाजार जाते हैं तो काफी कुछ खरीदने का मन करने लगता है और कई बार तो हम बिना सोचे विचारे सामान खरीद भी लाते हैं परन्तु घर आकर लगता है कि नाहक ही खरीद लिया बिना इसके भी काम चल सकता था. यही नहीं कई बार इस चक्कर में हमारा बजट भी बिगड़ जाता है. आज हम आपको त्यौहारी सीजन में शॉपिंग करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप स्मार्टली शॉपिंग भी कर पाएंगे और आपका बजट भी नहीं गड़बड़ायेगा.

-बजट और लिस्ट बनाएं

सबसे पहले आप शॉपिंग के लिए एक बजट निर्धारित करें फिर बाजार जाने से पूर्व पूरे घर और किचिन पर एक नजर डालें और फिर बाजार से लाये जाने वाले सामान की एक लिस्ट बनाएं. अब इस लिस्ट को अपने बजट के अनुसार जांचें यदि लिस्ट का सामान ओवर बजट है तो कुछ कटाई छंटाई करें इससे अनावश्यक सामान खरीदने से आप बची रहेंगी.

-ऑफर चेक करें

आजकल कम्पनियां डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर अनेकों ऑफर देतीं हैं बाजार जाने से पहले ऑफर्स को चेक करें ताकि आप उनका लाभ ले सकें. यदि कोई महंगा आयटम ले रहीं हैं तो नो कॉस्ट ई एम आई पर भी लिया जा सकता है पर लेने से पहले आप सेलरी में से किश्त निकालना अवश्य सुनिश्चित कर लें. एक से अधिक कार्ड होने पर सभी ऑफर्स की तुलना कर लें ताकि आप अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें.

-बकाया चुकाएं

यदि आपके क्रेडिट कार्ड पर कुछ राशि पहले से बकाया है तो उसे पहले चुकाएं फिर अगली शॉपिंग करें. इससे आपको अपने बजट का अंदाजा रहेगा. टी. वी. फ्रिज. ए सी जैसी बड़ी चीजों को छोड़कर छोटी मोटी चीजों को लोन पर लेने से बचें.

-लोन से बचें

लोन प्राप्त करने के एवज में आपको कुछ कागजात या गहने आदि गिरवी रखने पड़ते हैं इससे आप बर्डन में आ जाते हैं इसकी अपेक्षा आप आजकल बाजार में बहुप्रचलित नो कॉस्ट ई एम आई सुविधा का लाभ उठाएं  या फिर क्रेडिट कार्ड से ई एम आई से शॉपिंग करें.

-नजर रखें

कोरोना के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़े चलन को देखकर अनेकों कम्पनियां त्यौहारी सीजन में सेल निकालतीं हैं जिन पर कई बार सामान काफी सस्ता मिल जाता है ऐसी कम्पनियों नजर रखें क्योकिं ये अपने ऑफर्स को सीमित अवधि के लिए ही खोलतीं हैं. हां आपको क्या लेना है इसकी लिस्ट भी पहले से बनाकर रखें.

-कवर्ड पर डालें नजर

यदि आप कपड़े खरीदने जा रहे हैं तो बाजार जाने से पहले अपनी कवर्ड पर नजर अवश्य डालें ताकि आप अपनी जरूरत को समझ सकें और उसी के अनुसार शॉपिंग भी कर पाएं. मसलन यदि आपके पास कोई  फैंसी दुपट्टा और लेगिंग्स है तो उसकी मैचिंग का कुर्ता खरीदकर आप काफी बचत कर लेंगी.

-थोक बाजार भी हैं उपयोगी

त्यौहारी सीजन में गिफ्ट्स का लेनदेन भी काफी बड़ी मात्रा में होता है. यदि आपको कोई भी सामान अधिक मात्रा में लेना है तो फुटकर की अपेक्षा थोक मार्केट से शॉपिंग करें इससे आप काफी उचित दाम में शॉपिंग कर सकेंगी.

Festive Special: बजट में ब्यूटी शौपिंग टिप्स

त्योहारों का सीजन आ चुका है और मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की धूम मची हुई है. अलगअलग ब्रैंड्स लुभावने औफर्स से सब को आकर्षित कर रहे हैं क्योंकि त्योहारों के सीजन में हर महिला अपनेआप को खूबसूरत दिखाने के लिए मार्केट में आए हर ब्यूटी प्रोडक्ट को ट्राई करना चाहती है. ऐसे में आप के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आप कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें, किन बातों का ध्यान रखें, कब खरीदें, कहां से खरीदना ज्यादा उपयुक्त है ताकि आप की सुंदरता में चार चांद भी लग जाएं और साथ ही आप का बजट भी कंट्रोल में रहे.

तो आइए, जानते हैं कुछ खास टिप्स के  बारे में:

लिपकेयर

लिप्स को फैस्टिवल के लिए तैयार करने की तरफ आप का कोई ध्यान ही नहीं है तो थोड़ा ध्यान इस ओर भी लगाएं क्योंकि पूरे चेहरे की जान होती है लिपस्टिक और चाहे आप कितने भी अच्छे आउटफिट्स पहन लें, लेकिन लिप्स को यों ही फीकाफीका छोड़ दिया तो न तो आप के आउटफिट्स पर किसी का ध्यान जाएगा और न आप में वह अट्रैक्शन नजर आएगा.

तो हम आप को बताते हैं टौप लिपस्टिक ब्रैंड्स के बारे में, जिन्हें आप स्मार्टली खरीद कर खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं.

टौप 5 लिपस्टिक ब्रैंड्स इन ट्रैंड्स:

हम यहां बात कर रहे हैं मैट से ले कर हाई शाइन फिनिश लिपस्टिक की, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज करें और फिर उन्हें लगा कर फैस्टिवल पर दिखें सैक्सी. अरे भई, सैक्सी सिर्फ फिगर से नहीं बल्कि लिप्स से भी दिख सकती हैं. लैक्मे 9 टू 5 मैट लिप कलर, इस में हैं सैक्सी कलर्स चूज करने के औप्शंस. नायका सो मैट लिपस्टिक, जिस के रैड व क्रंची कलर आप के लिप्स पर क्रंच लाने के साथसाथ काफी पौकेट फ्रैंडली भी हैं.

लैक्मे एब्सोल्यूट मसाबा रेंज, जिस के  10 से ज्यादा शेड्स उपलब्ध होने के साथ  इंडियन स्किन के लिए परफैक्ट हैं. वहीं शुगर  की लिक्विड लिपस्टिक परफैक्ट भी है और  बजट में भी है, जिसे आप नायका की साइट से डिस्काउंट्स पर खरीद सकती हैं.

नेलकेयर

जब है ड्रैस रैडी तो नेल्स को ट्रैंडी नेलपौलिश या नेल आर्ट से दें स्टाइलिश लुक  वह भी घर बैठे.

नेलपौलिश इन ट्रैंड्स: जब नेलपौलिश खरीदें, तो सब से पहले अपने माइंड को सैट कर लें कि आप को मैट या फिर ग्लौसी नेलपौलिश कौन सी खरीदनी है क्योंकि दोनों ही आजकल ट्रैंड में चल रही हैं. रही बात कलर्स की तो उस में हम आप की हैल्प करेंगे टौप ट्रैंडी कलर्स बता कर जो हर ड्रैस व हर स्किन टोन पर सूट करेंगे, जिन्हें आप को अपनी फैवरिट साइट से चूज करने में आसानी होगी.

अगर आप ग्लिटर नेलपेंट लगाने की शौकीन हैं तो स्विस ब्यूटी हाई शाइन ग्लिटर नेलपौलिश खरीदने के औप्शन को चूज कर सकती हैं. जूसी रैड कलर, जो हर किसी की फैवरिट लिस्ट में शामिल होता है क्योंकि इस से हाथ खिल जो उठते हैं. इस के लिए आप नायका, रैवलोन व कलरबार जैसे ब्रैंड्स को चूज कर सकती हैं. रौयल डार्क टील कलर आप के हाथों को रौयल लुक देने का काम करेगा.

इस का लैक्मे 9 टू 5 में अच्छाखासा कलैक्शन है. वहीं मिल्क चौकलेट कलर, जो हाथों को और ब्राइट बनाने का काम करता है. इस के लिए फेसेस कनाडा, लैक्मे जैसे ब्रैंड को चूज कर के अमेजन, नायका से इसे स्मार्टली खरीद सकती हैं. इन दिनों बरगंडी कलर भी काफी डिमांड में है. आप औनलाइन 3डी नेल आर्ट स्टीकर से खुद घर बैठे नेल आर्ट का लुत्फ भी उठा सकती हैं.

फेसकेयर

फेस पर कुछ ही घंटों में ग्लो लाने के लिए परफैक्ट हैं कुछ स्किन प्रोडक्ट्स, जिन्हें लगाएं और थोड़ी ही देर में देखें स्किन पर कमाल का असर.

ट्रैंड में हैं काफी: चारकोल फेस मास्क, जितना इस मास्क का इन दिनों नाम है, उतना ही यह स्किन पर अच्छा असर भी देता है खासकर  मामा एअर्थ का ष्३ फेस मास्क, जिस में है चारकोल, कौफी व क्ले, जो स्किन की सारी गंदगी को मिनटों में निकाल कर ग्लोइंग स्किन देने का काम करता है. वहीं आप इस का उबटन फेस स्क्रब भी खरीद सकती हैं.

यह चेहरे को क्लीन करने के साथसाथ ब्राइडल जैसा ग्लो मिनटों में देने का काम करता है. तभी तो है नाम उबटन फेस स्क्रब. और अगर आप फेस मास्क नहीं खरीदना चाहतीं तो आप सारा का डीटेन पैक खरीद लें क्योंकि यह आप के फेस को पार्टी, फैस्टिव के लिए  झट से क्लीन, स्मूद व ग्लोइंग बना देगा. इसे आप फैस्टिव सीजन में हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद कर स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं.

मेकअप किट में ये हैं क्या

हो सकता है कि आप मेकअप की शौकीन हों भी या नहीं, लेकिन फैस्टिवल्स पर तो थोड़ाबहुत मेकअप अच्छा लगता ही है क्योंकि उस के बिना लुक फीकाफीका सा जो लगता है. और अलग दिखने के लिए त्योहारों पर थोड़ा अलग बनना भी जरूरी होता है और इस में कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स का अहम रोल होता है जो तुरंत आप की स्किन पर ग्लो लाने के साथसाथ आप के पूरे फेस के लुक को ही बदलने का काम करेंगे.

फैशन में इन: प्राइमर और फाउंडेशन स्किन पर स्मूद बेस बनाने के साथसाथ कौंप्लैक्शन को ब्राइट बनाने का भी काम करते हैं. लेकिन स्मार्ट बाई करना है तो स्मार्ट बन कर आप अलगअलग इन्हें न खरीदें बल्कि लैक्मे का 9 टू 5 प्राइमर+मैट पाउडर फाउंडेशन कौंपैक्ट खरीदें जो दोनों का काम कर के आप के फेस को ओवर नहीं बनाता, बल्कि नैचुरल टचअप देने का काम करता है. आंखों को स्विस ब्यूटी की 9 कलर आईशैडो किट से संवारें.

ये काफी सस्ती है, जिसे आप ब्लशर के तौर पर भी इस्तेमाल कर के इस का मल्टीपर्पज इस्तेमाल कर सकती हैं. इन्हें आप औनलाइन ब्यूटी साइट्स से सस्ते में खरीद सकती हैं क्योंकि फैस्टिवल्स के आसपास औनलाइन साइट्स काफी डिस्काउंट देती हैं.

हेयरकेयर

फैस्टिवल्स पर बालों को और स्टाइलिश बनाएं इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से.

फौर नौर्मल हेयर: अगर आप फैस्टिवल्स पर स्ट्रेट और स्मूद बाल चाहती हैं तो ट्राई करें मामा अर्थ का राइस वंडर वाटर विद केराटिन. यह बालों की फ्रिजीनैस को कम कर उन्हें ज्यादा शाइनी बनाने का काम करता है और वह भी आप के बजट में.

ट्रैंडी लुक: अगर आप अपने बालों को कलर या फिर हाईलाइट करना चाहती हैं तो ट्राई करें ट्रैंड में चल रहे चौकलेट ऐंड कैरामेल बलायाग, लाइट ब्राउन हेयर, रैडिश ब्राउन हाईलाइट, पार्टिकल कैरामेल हाईलाइट, डार्क चौकलेट लोक्स, ब्रैंड हेयर कलर, ब्लीच हेयर, ब्राउन हेयर कलर, ब्लैक कलर विद डार्क कौपर हाईलाइट, शाइनी रोजवुड हाईलाइट्स, गोल्डन हाईलाइट्स इत्यादि.

  5 पौइंट्स

– आप अगर लिक्विड लिपस्टिक खरीद रही हैं तो उसे मल्टीपर्पज के तौर पर आईशैडो के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

– आईशैडो को ब्लशर की तरह और ब्लशर को आईशैडो की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

– जैल काजल से लाइनर, बिंदी भी लगा सकती हैं.

– लिपस्टिक को आप ब्लशर के लिए भी यूज कर सकती हैं.

– लिप बाम से भी आप चीक्स पर शाइन ला सकती हैं.

जरूरी बात

स्किन टाइप की तरह स्किन टोन की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है. स्किन टोन  3 तरह के होते हैं, कूल, वार्म व न्यूट्रल. अगर आप की कलाई की नसें ब्लू हों तो स्किन टोन कूल है, अगर नसें ग्रीन हों तो स्किन टोन वार्म है और अगर दोनों में से कुछ सम झ नहीं आ रहा तो इस का मतलब आप की स्किन टोन न्यूट्रल है. इसी के हिसाब से स्किन प्रोडक्ट्स को खरीदें.

 किन बातों का ध्यान रखें

– जब भी कोई ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें, तो अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें.

– एक्सपायरी डेट चैक कर के ही ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें.

– चाहे बात हो औफलाइन की या औनलाइन की, जहां से प्रोडक्ट अच्छा व सस्ता मिले, वहीं से खरीदें.

– प्रोडक्ट्स के रिव्यु चैक करने के बाद  ही खरीदें.

– अगर कोई नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की सोच रही हैं तो अगर संभव हो तो उस  का सैंपल या फिर उस का छोटा पैक ही पहले खरीदें.

– प्रोडक्ट की रिटर्न पौलिसी के बारे में  जरूर जानें.

– हमेशा मल्टीपर्पज कौस्मैटिक ही खरीदने पर जोर देना चाहिए.

– हमेशा सील पैक प्रोडक्ट ही खरीदें.

– ब्यूटी प्रोडक्ट्स विश्वसनीय दुकान या साइट से ही खरीदें.

फेस्टिव सीजन में साड़ी खरीदने के 7 टिप्स

अवनी लगभग प्रत्येक खास अवसर पर साड़ी खरीदती है परन्तु इसके बाद भी जब भी कहीं जाना होता है उसके पास पहनने को साड़ी ही नहीं होती.

इसी प्रकार रक्षा जब भी बाजार जाती है साड़ी जरूर लेकर आती है परन्तु फिर भी हमेशा यही कहती रहती है मेरे पास तो पहनने को कोई ढंग की साड़ी ही नहीं है सब आउट ऑफ फैशन हो गईं हैं.

इस प्रकार की समस्या से हर वो महिला रूबरू होती है जो बिना सोचे समझे बस साड़ी खरीदना है यह सोचकर साड़ी खरीदती हैं. साड़ी भारतीय स्त्रियों का प्रमुख परिधान है. भले ही आज साड़ी का चलन कम हो गया हो परन्तु खास अवसरों पर आज भी महिलाएं साड़ी पहनना ही पसन्द करतीं हैं. साड़ी में महिलाओं का व्यक्तित्व निखर जाता है साथ ही साड़ी प्रत्येक शेप की महिला पर फबती है. आज बाजार में भांति भांति के फेब्रिक और डिजाइन्स में साड़ियां उपलब्ध हैं. बनारसी, चंदेरी, बांधनी महेश्वरी, पोचमपल्ली, कांजीवरम, शिफॉन, जैसी साड़ियां अपने प्रान्त की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करतीं है. साड़ियां कॉटन, सिल्क, सेमी सिल्क और सिंथेटिक जैसे अनेकों फेब्रिक में उपलब्ध हैं. फेस्टिव सीजन प्रारम्भ हो चुका है इस दौरान हम फेस्टिव सीजन पर पहनने के लिए साड़ी खरीदते हैं. आज हम आपको साड़ी खरीदने के कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो साड़ी खरीदने में आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे और एक बार खरीदी गई आपकी साड़ी सालों साल तक पुरानी नहीं होगी-

1. -फैशन को करें नजरंदाज

फैशन तो आता जाता रहता है इसलिए साड़ी खरीदते समय फैशन पर ध्यान न दें. उदाहरण के लिए आज सिमर डिजाइन्स की सिमरी साड़ियां फैशन में हैं परन्तु कुछ समय पहले तक चमकीले बॉर्डर वाली साड़ियां फैशन में थीं. इसलिए फैशन को नजरंदाज करके आप चंदेरी, चिकन, बनारसी और शिफॉन जैसी एवरग्रीन फैब्रिक की साड़ियां खरीदें जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं.

2. कढाई है फॉरएवर एवरग्रीन

फेब्रिक कोई भी हो पर उस पर रंग बिरंगे धागों से उकेरी गयी फूल पत्तियां और विविध डिजाइन्स साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देतीं हैं. इन साड़ियों की विशेषता है कि इन्हें आप बर्थडे, एनिवर्सरी जैसे हल्के फुल्के  अवसरों के साथ साथ शादी ब्याह जैसे बड़े अवसरों पर भी आसानी से कैरी कर सकते हैं.

3. सस्ते के फेर में न पड़ें

जैसा कि हम अपने बड़ों से सुनते आए हैं कि “महंगा रोये एक बार, सस्ता रोये बार बार” भले ही आप चार के स्थान पर दो या एक ही साड़ी खरीदें परन्तु अच्छे फेब्रिक,  ब्रांड और अच्छी दुकान से ही खरीदें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे.

4. नकल से बचें

अपनी सहेली या रिश्तेदार की देखादेखी साड़ी खरीदने की अपेक्षा अपनी आवश्यकता और पसन्द को ध्यान में रखकर ही साड़ी खरीदें क्योंकि अक्सर दूसरों की नकल करके खरीदी गई साड़ी बाद में हमे ही पसन्द नहीं आती इसलिए साड़ी खरीदने जाने से पहले आप खुद सुनिश्चित कर लें कि आपको कैसी, किस फेब्रिक की और कितने बजट की साड़ी खरीदनी है.

5. सिल्क है सदाबहार

सिल्क एक ऐसा फैब्रिक है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. यद्यपि प्योर सिल्क काफी मंहगा और हर किसी के बजट में नहीं आ पाता परन्तु आजकल बाजार में सेमी सिल्क, पेपर सिल्क, आर्टिफिशियल सिल्क जैसे अनेकों विकल्प मौजूद हैं जो देखने में सिल्क जैसे ही लगते हैं परन्तु इनके दाम सिल्क की अपेक्षा कम होते हैं.

6. रंग का रखें ध्यान

हर रंग की साड़ी हर किसी पर अच्छी नहीं लगती. सामान्यतया यह माना जाता है कि गोरे और सांवले रंग पर डार्क रंग तथा गहरे रंग की स्किन पर हल्के रंग अच्छे लगते हैं.परन्तु कई बार कुछ रंग हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं इसलिए साड़ी खरीदते समय अपनी पसन्द के साथ साथ अपने ऊपर फबने वाले रंगों का भी ध्यान रखें.

7. कॉटन और प्लेन भी है खास

यदि आप कैरी कर सकतीं हैं तो कॉटन फेब्रिक से बेहतर कुछ नहीं है क्योकि ये काफी बजट फ्रेंडली होतीं हैं. साथ ही इन्हें पहनकर आप किसी भी अवसर पर अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकतीं हैं. किसी भी रंग की प्लेन साड़ी पर आप हैवी ब्लाउज पेयर करके अपनी कम बजट की साड़ी को भी खास बना सकतीं हैं.

रखें कुछ बातों का ध्यान

-साड़ी कोई भी हो उसकी उचित देखभाल अवश्य करें क्योंकि अक्सर देखभाल के अभाव में महंगी से महंगी साड़ियां भी पहनने लायक नहीं रहतीं.

-शिफॉन एक बहुत नाजुक फेब्रिक है, प्योर शिफॉन की साड़ियां बहुत महंगी भी होतीं हैं इन्हें प्रयोग करने के बाद ड्राइक्लीन कराकर पॉली बेग में डालकर या सूती कपड़े में लपेटकर ही रखें वरना इनमें कीड़ा लग जाता है और साड़ी को फाड़ देता है. ये शरीर के पसीने से भी काली पड़ जातीं हैं.

-साड़ी खरीदते समय दुकानदार से उसके रंग और फेब्रिक के बारे में अच्छी तरह पूछताछ कर लें साथ ही उसे ड्राइक्लीन कराना है अथवा हैंडवाश कर सकते हैं यह जानकारी भी लें लें.

-यदि आपका बच्चा छोटा है तो आप कॉटन जॉर्जटबऔर शिफॉन जैसे नाजुक फेब्रिक की साड़ी खरीदने से बचें क्योंकि छोटे बच्चों के साथ इनके फटने की संभावना बढ़ जाती है.

कार्पेट खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये टिप्स

घर के लिए अच्छा कार्पेट खरीदना मुश्किल कामों में से एक होता है. कारण बाजार में अनेक रंगों, सामग्री और अनेकों डिजाइन में उपलब्ध कार्पेट हैं. कालीन या कार्पेट से बच्चों को खेलने के लिए आरामदायक और सुरक्षित फर्श मिलता है. कार्पेट खरीदने से पहले कार्पेट खरीदने के कुछ टिप्स जानना बेहद जरूरी है.

कुछ कार्पेट्स को नियमित रूप से साफ करना आवश्यक होता है जो कि व्यस्त दिनचर्या में बहुत मुश्किल है. बेकार कार्पेट्स का रंग छूटता है, ये खराब जल्दी होती हैं और इनमें लगे दागों को हटाना भी मुश्किल होता है. आप पैसा खर्च कर रही हैं इसलिए जरूरी है कि अच्छी चीज खरीदें. तो चलिए हम आपको कार्पेट खरीदने के टिप्स बता रहे हैं.

1. कार्पेट की गद्दी अच्छी हो

कार्पेट के नीचे भराव या गद्दीदार परत रखें. कार्पेट के लिए अच्छी भराव सामग्री चुनें. इससे फर्श के साथ कुछ परेशानी होने पर भी यह जल्दी नहीं उधड़ती है. रबर या फोम की भराव सामग्री लें. अनेक प्रकार के कार्पेट स्टाइल देखें ऐसी कार्पेट चुनें जो कि आपकी स्टाइल के अनुसार हो. कुछ कार्पेट्स पर पैरों के निशान, वैक्यूम के निशान आदि रह जाते हैं, जैसे मखमल की कार्पेट्स. सेक्शन कार्पेट्स काफी सामान्य कार्पेट्स हैं जिन्हें ऐसी जगह बिछाया जा सकता है जहां लोग कम आते-जाते हैं जैसे कि लिविंग रूम, मास्टर बेड रूम आदि.

ये भी पढ़ें- किचन में कीटाणुओं को दावत न दें

2. कैसी कार्पेट चुनें

ऐसी कार्पेट चुनें जिसमें कोई वाष्पशील पदार्थ ना हो जैसे कि फोरमलडेहाइड या अन्य कोई केमिकल जो कि इन्स्टालेशन के बाद एक विशेष बदबू दे. ऊन या जैविक सामग्री जैसे प्राकृतिक उत्पादों से बने कार्पेट्स चुनें.

3. मेंटेनेंस की जरूरत को भी समझें

ऐसी कार्पेट चुनें जिसमें कम मेंटेनेंस खर्च कम हो और सावधानी भी कम रखनी पड़े. दाग प्रतिरोधक कार्पेट चुनें और ज्यादा भारी मेंटेनेंस खर्च वाली कार्पेट्स को छोड़ दें. वारंटी पर भी ध्यान दें किसी कार्पेट को सिर्फ इसलिए नहीं खरीदें कि उसकी लंबी वारंटी है. कार्पेट्स की सबसे बड़ी समस्या उसका मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट नहीं बल्कि गलत इन्स्टालेशन होता है.

4. पैसा खराब ना करें

ऐसा नहीं है कि महंगी कार्पेट्स आरामदायक होते हैं. उस पर खर्च करने लायक कीमत और इन्स्टालेशन चार्ज ध्यान से देख लें, ये तुलना आप विभिन्न डीलर्स के पास कर सकती हैं. यह कार्पेट खरीदने का सबसे अच्छा तरीका है. कार्पेट प्रोवाइडर का चुनाव ध्यान से करें. आप कहां-कहां से कार्पेट खरीद सकती हैं इसके सभी विकल्पों पर ध्यान दें. ऐसे स्टोर से खरीदें जहां बहुत वैराइटी हो और आपके बजट में सूट करे.

ये भी पढ़ें- प्रैगनैंट वूमन के लिए ड्राइविंग टिप्स

Festive Special: कम बजट में करें स्मार्ट शॉपिंग

कम बजट में ट्रेंडी आउटफिट्स और एक्सेसरीज खरीदकर आप भी बन सकती हैं स्मार्ट शॉपर. कम बजट में कैसे करें स्मार्ट शॉपिंग? आइए, हम आपको बताते हैं.

बजट फ्रेंडली फेस्टिव वेयर

स्मार्ट शॉपिंग के लिए मिक्स एंड मैच फॉर्मूला बेस्ट है, जैसे, आप यदि दीपावली के लिए महंगा आउटफिट नहीं खरीदना चाहतीं, लेकिन ट्रेंडी भी दिखना चाहती हैं, तो सिर्फ एक लॉन्ग जैकेट खरीदें और उसे अपने पुराने लहंगे के साथ पहनें.

इसी तरह आप अपनी पुरानी हैवी चोली को प्लेन स्कर्ट, साड़ी आदि के साथ पहन सकती हैं.

अगर आप फेस्टिव सीजन में साड़ी पहननना चाहती हैं, तो अपने किसी हेवी ब्लाउज के साथ पहनने के लिए कोई प्लेन साड़ी खरीद लें. इसके साथ हेवी या ट्रेंडी एक्सेसरीज पहनकर आप फेस्टिव लुक पा सकती हैं.

अपनी रेग्युलर जीन्स के साथ एथनिक कुर्ती, ट्यूनिक, कॉर्सेट आदि पहनकर आप फेस्टिव लुक पा सकती हैं.

बजट फ्रेंडली कैजुअल वेयर

कैजुअल वेयर के लिए हॉट पैंट, कार्गो, केप्री, स्कर्ट आदि बॉटम वेयर अपने कलेक्शन में जरूर रखें. इनके साथ आप कोई भी स्टाइलिश टॉप पहनकर न्यू लुक पा सकती हैं.

इसी तरह डेनिम की शर्ट, जैकेट, शॉर्ट कुर्ती आदि को भी आप कई आउटफिट्स के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं.

प्लेन टीशर्ट, स्पेगेटी, शर्ट आदि को जैकेट, स्टोल या फिर ट्रेंडी नेकपीस के साथ पहनकर न्यू लुक पा सकती हैं.

अपने कैजुअल कलेक्शन में स्मार्ट बेल्ट, हेयर एक्सेसरीज, नेकपीस, ईयररिंग, ट्रेंडी शूज आदि जरूर रखें. ये भी आपके मिक्स एंड मैच फॉर्मूले में बहुत काम आएंगे.

ये भी पढ़ें- तो कहलाएंगी Wife नं. 1

बजट फ्रेंडली ऑफिस वेयर

यदि आप सेल में शॉपिंग कर रही हैं और आपको फॉर्मल आउटफिट खरीदने हैं, तो व्हाइट, ब्लैक, बेज, पीच, पिंक आदि कलर की प्लेन शर्ट, ट्राउजर और स्कर्ट खरीद सकती हैं. इन्हें आप मिक्स एंड मैच करके कई बार रिपीट कर सकती हैं.

इसी तरह आप ब्लैक, बेज, व्हाइट जैसे बेसिक कलर के ट्रेंडी कलर के बैग और शूज खरीदकर अपने फॉर्मल कलेक्शन को फैशनेबल बना सकती हैं.

ऑफिस में यदि इंडियन वेयर पहनती हैं, तो अलग-अलग कलर की प्लेन लेगिंग्स और कुर्ती को स्टोल, नेकपीस आदि के साथ मिक्स एंड मैच करके रोजाना न्यू लुक पाया जा सकता है.

इसी तरह ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू जैसे रेग्युलर कलर के कुछ ब्लाउज सिलवाकर उन्हें कई साड़ियों के साथ पहन सकती हैं.

स्मार्ट आइडियाज

बजट फ्रेंडली शॉपिंग का सबसे जरूरी टिप यही है कि फिजूलखर्च से बचें और वही चीज खरीदें जिसकी आपको वाकई जरूरत हो.

शॉपिंग के लिए घर से निकलने से पहले एक लिस्ट बनाएं, जिसमें उन सभी स्टाइलिश ड्रेसेस और ट्रेंडी एक्सेसरीज को नोट करें, जो आपके वॉर्डरोब और ऑफिस के लिए जरूरी हैं.

अच्छे ब्रांड की सेल लगी है, तो वहां से अच्छी फिटिंग वाली जीन्स, जैकेट, बेसिक शर्ट, ट्राउजर, स्कर्ट आदि जरूर खरीदें.

वेडिंग या फेस्टिव सीजन के लिए जरूरत से ज्यादा महंगा आउटफिट खरीदना पैसे की बर्बादी है, थोड़ी-सी समझदारी से आप कम बजट में भी ट्रेंडी और गॉर्जियस नजर आ सकती हैं.

ऑनलाइट शॉपिंग करते समय उस चीज की कीमत अलग-अलग साइट्स पर चेक कर लें. हो सकता है, दूसरी साइट पर सेल, डिस्काउंट, कूपन आदि के चलते वही चीज आपको कम दाम में मिल जाए.

ये भी पढ़ें-  महिलाओं के लिए Insurance

विंडो शॉपिंग के बहाने आप अलग-अलग स्टोर्स में जाकर डिस्काउंट या स्पेशल ऑफर के बारे में जानकारी हासिल कर सकती हैं.

शॉपिंग करते समय क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की बजाय कैश पेमेंट करें, इससे आप बजट के बाहर शॉपिंग नहीं कर सकेंगी और फिजूलखर्च से बच जाएंगी.

ऐसे आउटफिट्स खरीदने से बचें, जिन्हें बार-बार ड्राईक्लीन करवाना पड़े. सेल में शॉपिंग करते समय मटेरियल, फैब्रिक और क्वालिटी से समझौता न करें. हर चीज अच्छी तरह देख-परखकर ही खरीदें.

ऐसे लोकल स्टोर्स जहां स्टाइलिश आउटफिट व एक्सेसरीज कम दाम में मिल जाते हैं, वहां से शॉपिंग करके आप अपने पैसे बचा सकती हैं.

नए कपड़े पहनते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

हम सभी विभिन्न अवसरों के लिए नए कपड़े खरीदते हैं. भले ही कोरोना के आगमन के बाद से बाजार जाने पर रोक लगी हो परन्तु कपड़ों की शॉपिंग तो जारी ही है , कपड़े भले ही ऑनलाइन लिए जाएं या ऑफलाइन हम सभी को उन्हें पहनने की जल्दी रहती है परन्तु इन्हें पहनने के लिए की गई जल्दबाजी कई बार काफी महंगी पड़ जाती है और हम स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से घिर जाते है. आज हम आपको नए कपड़े पहनने से पूर्व ध्यान रखने वाले कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनका ध्यान रखकर आप अनेकों समस्याओं से बचे रहेंगे-

1. धोना है जरूरी

-कपड़ो को बनाये जाते समय अनेकों केमिकल का प्रयोग किया जाता है. आजकल तो नेचुरल की अपेक्षा केमिकल रंगों से ही डाई किया जाता है. इन केमिकल्स के अनेकों दुष्प्रभाव होते हैं जिनके कारण इन्हें अवश्य धोएं अन्यथा केमिकल के कारण दाद, खाज, खुजली जैसे संक्रमण हो सकते हैं.

-कपड़े स्टोर्स में काफी लंबे समय तक रखेरहते हैं. हमें पता ही नहीं होता कि वे कहां और किस वातावरण में रखे हैं इसलिए इन्हें धोकर पहनने से इन पर चढ़ी धूल मिट्टी साफ हो जाती है जिससे किसी भी प्रकार की एलर्जी से बचाव हो जाता है.

-आजकल हर स्टोर में ट्रायल रूम होते हैं जहां अनेकों लोग कपड़ों का ट्रायल करते हैं  ऐसे में उनके शरीर की किसी त्वचा संबंधी बीमारी और पसीना उनमें लग जाता है इसलिए धोना बहुत जरूरी होता है.

-टाई डाई, बंधेज, बटिक तथा बाघ प्रिंट जैसे फेब्रिक को नेचुरल रंगों से बनाया जाता है. इन्हें प्रयोग करने से पूर्व नमक के पानी में भिगो देने से इनका रंग पक्का हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Gardening Tips: ऐसे गुलजार करें गुलदाऊदी आशियाना

2. कोरोना से करें बचाव

आप चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करें या ऑनलाइन कोरोना से बचाव अत्यंत आवश्यक है. कोरोना के आगमन के बाद से यदि ट्रायल करते समय किसी को जरा सा भी संक्रमण है तो कपड़ों के जरिये यह संक्रमण आप तक भी आसानी से पहुंच जाता है. इसके अतिरिक्त पैकेजिंग करने वाले व्यक्ति, या ट्रांसपोर्ट करने वाले व्यक्ति ने छींका या खांस दिया हो तो भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कोरोना काल में नए कपड़ों को पहनने से पूर्व गुनगुने पानी में डेटॉल या अन्य किसी एंटीसेप्टिक की कुछ बूंदें डालकर 2 घण्टे के लिए भिगो दें इससे संक्रमण की आशंका पूरी तरह खत्म हो जाएगी. ऑनलाइन खरीदे कपड़ों के पैकेट्स को पहले सेनेटाइज करें फिर खोलें.

3. टैग्स और बिल्स को संभालें

कपड़ों के टैग्स और बिल्स को संभालना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि कई बार साइज के छोटा होने या फेब्रिक और रंग के पसन्द न आने पर इन्हें बदलना पड़ता है, बिल्स और टैग्स के होने से इन्हें बदलना या वापस करना आसान हो जाता है.

4. रखें सावधानी

कई बार घर पर कपड़े ट्राय करते समय जरा सी असावधानी से कपड़ों पर कुछ गिर जाता है या कपड़ा कहीं उलझकर फट जाता है तो उसकी वापसी असम्भव हो जाता है इसलिए जब तक आप कपड़े को खरीदना सुनिश्चित न कर लें तब तक उन्हें बहुत सावधानी से ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- गार्डनिंग: प्रकृति का बसेरा

ब्राइडल ट्रैंड्स 2021 से लगाएं अपने लुक में चार चांद

शादियों के सीजन में अक्सर हम गलत कलर, डिजाइन और पैटर्न पसंद कर लेते हैं जो हमारे लुक को बिगाड़ देता है. हमें अपने फैशन को ट्रैंड के अनुसार बदलना चाहिए, लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि ट्रैंड है क्या? तो टेनशन मत लीजिए आज हम आपको शादियों में किस तरह के कपड़े पहने और आजकल ट्रैंड क्या चल रहा है, इसके बारे में बताएंगे. डब्ल्यू एन डब्ल्यू के डाइरैक्टर हर्ष भौतिका के अनुसार इस सीजन के लिए ब्राइडल आउटफिट्स ट्रैंड कुछ इस तरह रहेगा-

ब्लाउज स्टाइल ट्रैंड

आजकल ब्राइडल ब्लाउज में ऐल्बो लैंथ ट्रैंड में है. नैकलाइन के अंदर स्वीटहार्ट पैटर्न चोली कट में प्रचलित है. इस से ब्राइड मौडर्न और यंग लगती है. ब्लाउज के स्लीव्स, दुपट्टे के बौर्डर आदि पर भी ब्राइडल और ग्रूम का नाम लिखवा दिया जाता है. इस से एक सुनहरा लुक उभरता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फैशन के मामले में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट नही हैं किसी से कम

थीम के अनुसार चुनें कलर पैटर्न

दुपट्टा, ब्लाउज, लहंगा अलग-अलग रंगों में नहीं, बल्कि हलके रंगों में पसंद किए जा रहे हैं. शेड्स भले ही अलग-अलग हों, मगर सारी ड्रैस सिंगल कलर में ही होती है. आजकल कलर स्पैक्ट्रम काफी बढ़ गया है. ओरिजिनल ट्रैडिशनल कलर जैसे लाल, मैरून, गुलाबी के बजाय अब फ्यूशिया पिंक, लाइलैक, लैवेंडर, रौयल ब्लू, चारकोल ब्राउन, चारकोल ग्रे, आइवरी, औफव्हाइट जैसे कलर्स भी चलन में खूब हैं. वैडिंग डैकोर या वैडिंग थीम के आधार पर भी आउटफिट के कलर चुने जाते हैं, जो बहुत खूबसूरत लगते हैं.

फैंसी फैब्रिक डिजाइन का है ट्रैंड

आजकल संगीत, सगाई, मेहंदी आदि के लिए लहंगे में ड्रैप्स या अच्छे फैंसी फैब्रिक पसंद किए जाते हैं. शादी से पहले के इन समारोहों के लिए ब्लाउज पर ज्यादा वर्क पसंद किया जाता है और लहंगों पर ड्रैप और लेयरिंग का रुझान अधिक पाया जाता है. ब्लाउज स्मार्टकट वाले होते हैं. कट्स और लेयर्स पर फोकस नहीं होता. जबकि शादी के दिन वाले आउटफिट में हैवी वर्क प्रैफर किया जाता है. जरदोजी वर्क से सजे लहंगे पर दूल्हादुलहन के नाम लिखे होते हैं.

ये बी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ की इस एक्ट्रेस का साड़ी फैशन करें ट्राय

वर्क में मौडर्न लुक

आजकल गोटे के साथ रेशम और जरदोजी मिला कर काम किया जाता है. ट्रैडिशनल मोटिफ को नए तरीके से तैयार किया जाता है जैसे हाथी, राजारानी आदि. इन्हें ऐसे स्टाइल में सिला जाता है ताकि देखने में मौडर्न लगें जैसे सीग्रीन लहंगे पर ग्रे कलर से हाथ या पूरी बरात बनाई जाती है. आजकल थीम औरिऐंटेड डिजाइनें भी बनने लगी हैं. पहले की डिजाइनों में कैरी (पेजली) की शेप, मोर आदि का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता था. मगर अब इस में भी ऐक्सपैरिमैंट्स किए जा रहे हैं. पाम ट्री, तरहतरह के फ्लौवर्स, ऊंट, हाथी आदि का प्रयोग खूबसूरती से होने लगा है.

ब्राइडल लहंगे

ब्राइडल लहंगे रौ सिल्क पर बनते हैं, क्योंकि यह फैब्रिक हैवी वर्क के लिए परफैक्ट है. इस की सिलवटें भी शानदार लगती हैं. नैचुरल और बनारसी फैब्रिक प्रीवैडिंग के लहंगों पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं. विंटर वैडिंग्स में वैलवेट फैब्रिक ज्यादा अच्छा लगता है. समर के प्रीवैडिंग इवेंट्स जैसे संगीत, मेहंदी आदि में आरगेंजा, कोरा, मूंगा जैसा फैब्रिक इस्तेमाल किया जाता है. पहले लहंगे के बौर्डर पर काफी काम होता था. अब बौर्डर नहीं चाहिए होता. लहंगे सिंगल पीस औफ फैब्रिक में ही बनते हैं. वेस्ट से ले कर नीचे तक काम होता है. खाके में भी काफी ऐक्सपैरिमैंट्स हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ की इस कंटेस्टेंट के ट्रेडिशनल फैशन करें फेस्टिवल में ट्राय

स्टिचिंग

स्टिचिंग पैटर्न अब फ्रीस्टाइल हो गया है. पहले लहंगे हाफ अंब्रेला कट के होते थे. फिर हिपफिटेड लहंगे चलन में आए. मगर अब ए लाइन कलीदार लहंगों का जोर है. इन का केवल कमर का हिस्सा नाप के हिसाब से बनता है. आजकल लहंगों में वेस्टबैंड यानी कमरबंद भी पसंद किए जाते हैं.

सिंपल स्मार्ट लुक अपनाएं

आजकल की ब्राइड्स सिंपल मेकअप और मिनिमल ज्वैलरी प्रैफर करती हैं ताकि पूरे कंफर्ट के साथ सारे इवेंट्स ऐंजौय कर सकें, जम कर डांस कर सकें. उदाहरण के लिए ब्राइड्स अकसर अधिक घेर पर कम वर्क वाला लहंगा, डीपनैक ब्लाउज के साथ हीरों का हलका हार और हैवी इयररिंग्स के साथ प्रीवैडिंग इवेंट्स में कंफर्टेबल लुक अपनाती हैं. आजकल की ब्राइड्स अपने लुक और वेट को ले कर काफी कौंशस रहती हैं. अपने लिए आउटफिट्स सिलैक्ट करते समय वेट उन का फोकस एरिया होता है. वे ऐसे वर्क वाले कपड़े पसंद करती हैं जो उन का वेट अधिक न दिखाएं.

ये भी पढ़ें- ‘इशिता की बहू’ का ये वेडिंग फैशन करें ट्राय

edited by-rosy

जब खरीदना हो शादी का लहंगा

दुल्हन बन कर अपने सपनों के शहजादे के घर जाने का पल बड़ा ही खास होता है. इस दिन जिंदगी एक नया मोड़ ले रही होती है. हर किसी की नजर दुलहन पर टिकी होती है. ऐसे में हर दुलहन चाहती है कि वह खूबसूरत दिखने के साथ-साथ सहज भी महसूस करे और इस के लिए आउटफिट्स का आकर्षक और कम्फरटेबल होना बहुत जरुरी है. गर्मी के दिनों में कपड़े के फैब्रिक्स और कलर्स पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है.

टाटा स्काई ब्यूटी से जुड़ी सेलिब्रिटी डिज़ाइनर रीना ढाका के अनुसार गर्मियों में ब्राइडल आउटफिट्स खरीदते समय इन बातों का ख़याल जरूर रखें.

1. सही कलर चुनें

शादियों खास कर गर्मियों में होने वाली शादियों के कपड़ों के लिए अनेक किस्मों के कलर पैलेट मौजूद है. बेज ,न्यूड,पीचेस ,आइवरी और पिंक कलर का उपयोग मोनोटोन और ओम्बर में किया जा सकता है। लाल और मैरून  रंग पूरे साल पसंद किया जाता है और शादी वाले दिन सबसे ज्यादा पहना जाता है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग से लेकर विंटर तक परफेक्ट है एरिका के ये लुक

2. सही फैब्रिक चुनें…

दुल्हनों को हमेशा से नेट्स का उपयोग बहुत पसंद आता है क्यों कि यह बहुत नाजुक होता है. लेकिन अब मोटे कपड़ों जैसे सिल्क, डमास्क और सिल्क साटिन का चलन भी बढ़ रहा है.ये पूरे आउटफिट को शाही लुक देते हैं. आज कल शादियों के कपड़ों में पारंपरिक फैब्रिक्स जैसे ब्रोकेड और चंदेरी की वापसी हो रही है।

कलरफुल फैब्रिक्स में खूबसूरती से बने गए फैब्रिक्स के कारण ब्रोकेड दुल्हनों को बहुत पसंद आ रहा है और वे अपने सब से महत्वपूर्ण दिन यानी शादी के दिन खास दिखने के लिए इसे आजमा रही हैं. चंदेरी लहंगे को लाइट वेट और शानदार अहसास देता है और यह गर्मी में होने वाली शादियों के लिए बहुत उत्तम है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें करीना की ये स्टाइलिश ड्रेस

3. एम्ब्रौयडरी के विकल्प

लहंगे पर फ्लोरल मोटिफ गर्मियों के अनुरूप सुहाना एहसास देता है। दुपट्टे पर एम्ब्रौयडर्ड टैक्सट का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है जैसा दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी पर पहना था. जो लड़कियां सादगी पसंद करती है वे हल्की एंब्रौयडरी या लेयरिंग के साथ प्लेन फैब्रिक्स पहन सकती हैं.

इस त्योहार बनें स्मार्ट औनलाइन खरीददार

त्योहारों के आगमन के साथ ही शौपिंग का क्रेज भी काफी बढ़ जाता है. इस समय शौपिंग सिर्फ खुद को संवारने के लिए ही नहीं, बल्कि घर को सजाने के लिए, अपनों को गिफ्ट देने के लिए भी की जाती है. इस के लिए हम लोकल मार्केट से ले कर मौल्स तक में घूमते हैं ताकि क्या ट्रैंड में चल रहा है इस की जानकारी मिलने के साथसाथ हम बैस्ट से बैस्ट चीजें खरीद कर घर का नए तरीके से मेकओवर कर पाएं, ट्रैंडी चीजों को खरीद सकें. लेकिन इस बार त्योहार हर बार की तरह आए तो हैं, लेकिन इस बार हर बार की तरह मस्ती के साथ घूम कर शौपिंग करने की आजादी छिन गई है, क्योंकि हरकोई कोरोना से डरा हुआ जो है. फिर भी न तो कोई इस कारण से त्योहारों की मस्ती को कम होने देना चाहता है और न ही शौपिंग से कंप्रोमाइज करना चाहता है. ऐसे में औनलाइन शौपिंग ही बैस्ट औप्शन है.

कुछ समय से औनलाइन खरीदारी काफी बढ़ी है. ग्रोसरी आइटम्स पर शहरी लोगों की औनलाइन निर्भरता ज्यादा बढ़ गई है. केपजेमिनी रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार इस सर्वे में भाग लेने वाले 65% भारतीय भविष्य की अनिश्चितता को देखते हुए औनलाइन ग्रोसरी ज्यादा खरीदेंगे, क्योंकि उन्हें इस समय यही सब से सुविधाजनक और सेफ औप्शन जो लगता है.

अमेरिका के 25 % खरीदारों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए स्टोर्स में जा कर सामान खरीदने से ज्यादा वे औनलाइन खरीदारी करने को मस झदारी सम झते हैं और बाकी लोगों को भी यही विकल्प चुनने की सलाह दे रहे हैं.

औनलाइन फैशन मार्केट होगी डबल

कोरोना के चलते भारत में फैशन और लाइफस्टाइल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जो इस बात का गवाह है कि औनलाइन मार्केट तेजी से बढ़ रही है और 2020 के अंत तक उस की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी.

ई कौमर्स प्लेटफौर्म मिंत्रा की रिसर्च से यह संकेत मिले हैं कि भारत में 450 मिलियन इंटरनैट यूजर बेस हैं, जोकि 2020 के अंत तक 62% बढ़ कर 729 मिलियन हो जाएंगे, जबकि 310 मिलियन ऐक्टिव इंटरनैट ऐक्सैंसिंग जनसंख्या, जोकि महीने में कम से कम एक बार इंटरनैट यूज करती है, इस संख्या में 35% की वृद्धि की उम्मीद है और यह संख्या बढ़ कर 2020 के अंत तक 419 मिलियन हो जाएगी.

ऐसे में जब औनलाइन शौपिंग पर निर्भरता बढ़ रही है तो हमें भी स्मार्टली शौपिंग करने की आदत को डालना होगा ताकि शौपिंग, सेफ्टी और बचत तीनों मिल सकें. जानते हैं औनलाइन शौपिंग करते समय किनकिन चीजों का ध्यान रखें:

ये भी पढ़ें- किचन अप्लाइअन्सेस को दीजिए प्यारा वाला टच

कपड़े खरीदने में दिखाएं सम झदारी

त्योहारों पर सजनेसंवरने का चलन होता है. ऐसे में अगर इस मौके पर ही कपड़े नहीं खरीदें तो सारी रौनक फीकीफीकी सी लगती है. फिर चाहे खुद के लिए खरीदने हों या बच्चों के लिए या फिर फैमिली के लिए. ऐसे में अगर आप को औनलाइन ही कपड़े खरीदने हैं तो लास्ट मूमैंट का इंतजार न करें, बल्कि त्योहारों के आसपास औनलाइन साइट्स पर सेल आती है उस का फायदा उठाएं. और अगर आप सेल के दिनों में नहीं खरीद रहे हैं तो जिस साइट पर जो पसंद आ जाए उसे तुरंत न खरीदें, बल्कि दूसरी साइट्स पर भी उसे कंपेयर करें. इस से हो सकता है कि आप को पहले से ज्यादा अच्छा औप्शन मिल जाए और आप को वही ड्रैस दूसरी साइट पर थोड़े कम दाम पर मिल जाए. इस से पसंद की चीज भी मिल जाएगी और पौकेट पर ज्यादा बो झ भी नहीं पड़ेगा.

किन बातों का ध्यान रखें: अकसर औनलाइन साइट्स से शौपिंग करने पर इस तरह की छूट मिलती है कि अगर आप 4000 से ज्यादा की शौपिंग करेंगे तो आप को कपड़ों में 200 रुपए तक की छूट मिलेगी. लेकिन आप इस लालच में तब तक न फंसें जब तक आप को वह फायदे का सौदा न लगे, क्योंकि कई बार आप इस तरह के लालच में फंस कर न चाहते हुए भी अपनी लिमिट से ज्यादा शौपिंग कर लेते हैं, जिस से बाद में पछताना पड़ता है.

सेल के खेल को सम झें

हर सेल फायदे का सौदा नहीं होती, इस बात को आप को सम झना बहुत जरूरी है. सेल के साथ कुछ टर्म्स और कंडीशंस भी होती हैं, जिन्हें जानना भी आप के लिए बहुत जरूरी होता है. जैसे त्योहारों पर घर में तरहतरह के पकवान बनते हैं, जिस से ग्रोसरी आइटम्स की ज्यादा जरूरत पड़ती है. ऐसे में आप कहीं से भी ग्रोसरी आइटम न खरीदें, बल्कि आज अनेक साइट्स जैसे ग्लोफर्स, जिओ मार्ट, अमेजन, यहां तक कि लोकल दुकानदारों ने भी अपनी वैबसाइट बना कर घर तक राशन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में आप हर साइट से सामान को कंपेयर कर के ही सामान और्डर करें. आप को जिस साइट पर जो सस्ता मिल रहा है उस से खरीदारी करें. इस से धीरेधीरे आप को उन की मैंबरशिप मिलने के साथसाथ डिस्काउंट भी मिलने लगेगा और आप अच्छा व सस्ते में सामान भी खरीद पाएंगे.

अगर आप के एरिया के दुकानदार ने औनलाइन ग्रोसरी का काम शुरू किया है तो उस से सामान जरूर ट्राई करें, क्योंकि एरिया में अपनी पहचान बनाने के लिए वह आप को अच्छा व काफी डिस्काउंट दे कर सामान देगा. इस से आप को क्वालिटी व पैसों की बचत दोनों हो जाएंगे. लेकिन यहां भी अंधविश्वास कर के न चलें, बल्कि सबकुछ अच्छी तरह देख लें.

किन बातों का ध्यान रखें: औनलाइन ग्रोसरी खरीदते समय अकसर आप को साइट्स पर देखने को मिलेगा कि इस कार्ड पर 5% का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में आप डिस्काउंट के चक्कर में सामान और्डर कर देते हैं. आखिर में पेमैंट के समय आप को देखने को मिलेगा कि यह औफर 5000 के सामान पर अप्लाई होगा. ऐसे में आप बेवकूफ न बनें, बल्कि ऐस स्थिति में अन्य किसी अच्छी साइट से और्डर करें.

ये आइटम्स खरीदें छोटे प्लेटफौर्म्स से

आप सोच रहे होंगे कि पहले तो त्योहारों पर आप मार्केट में जा कर अपनी पसंद की डैकोरेशन आइटम्स जैसे वाल हैंगिंग, दीए, लाइट्स,  झालर, बंधनवार, कैंडल आदि खरीद लेते थे, जो सस्ते होने के साथसाथ अच्छे भी होते थे. तो ऐसे में भले ही कोरोना के कारण आप का शौपिंग स्टाइल बदल गया है, लेकिन आप इन्हें औनलाइन ही लेकिन उन लोगों से खरीदें, जिन से आप को अपनी पसंद की चीजें भी मिल जाएं और उन की आमदनी होने के साथसाथ आप भी फायदे में रहें.

इस के लिए आज अनेक ऐसे लोग हैं जो व्हाट्सऐप व फेसबुक के जरीए अपने सामान को प्रमोट कर रहे हैं. यहां तक कि आप के आसपास के लोग भी इस तरह के बिजनैस कर रहे हैं, जिन से आप सामान खरीद सकते हैं. बस आप को जो चीज पसंद आई होती है उस का स्क्रीन शौट खींच कर आप को दिए गए नंबर पर मैसेज करना होता है. पेमैंट भी औनलाइन हो जाती है और अगर आप आसपास से सामान खरीद रहे हैं तो कैशऔन डिलिवरी का भी औप्शन होता है. इस से आप को वैराइटी भी मिल जाती है और सामान भी अपनों से सस्ते में मिल जाता है.

किन बातों का ध्यान रखें: अगर आप डोर बंधनबान खरीद रहे हैं तो उस के साइज को देख कर खरीदें. एक बार में ही दीए आर्डर करें. जो भी खरीदे उसे देख कर खरीदें ताकि बाद में आप को दिक्कत न हो, क्योंकि ऐसी चीजों को बदलने में उन के टूटने का भी डर रहता है. ऐसी चीजों को छोटे औनलाइन प्लेटफौर्म से ही खरीदने को प्राथमिकता दें, क्योंकि यह आप को सस्ते में आप की पसंद की चीजें उपलब्ध करवाने का काम करवाएगा, जबकि औनलाइन आप को ये सामान काफी महंगा मिलेगा.

गिफ्ट देने में दिखाएं सम झदारी

त्योहारों पर गिफ्ट्स के आदानप्रदान का चलन काफी पुराना है. ऐसे में भले ही इस बार कोरोना ने लोगों की आवाजाही को कम कर दिया है, लेकिन इन त्योहारों पर अपनों तक अपना प्यार पहुंचाने के लिए गिफ्ट्स देने का रास्ता तो खुला ही है. ऐसे में आप अगर उन्हें कोई ड्रैस या फिर नमकीन या ड्राई फ्रूट्स भेजना चाहते हैं तो उन्हें औनलाइन ही गिफ्ट भेजें. इस के लिए आप पहले से ही ऐसी साइट्स का चयन करें जो बैस्ट क्वालिटी के साथसाथ आप को सस्ते में चाहे फिर वह कपड़ा हो या खाने पीने का आइटम्स उपलब्ध करवाती हों.

ये भी पढ़ें- घरेलू कामों को आसान बनाएं वैक्यूम क्लीनर

आप को फेसबुक पर अनेक ऐसे कपड़ों के सैलर्स दिख जाएंगे, जो देश के विभिन्न कोनों में आप को डिजाइनर कपड़े पहुंचाने का काम करते हैं. अगर आप को वहां कुछ सस्ता दिख रहा है तो आप उस की फोटो खींच कर जिस को गिफ्ट देना चाहते हैं उसे भेज कर उस की पसंद जान कर और्डर भी कर सकते हैं. इस से पसंद की चीज भी मिल जाएगी और आप को डिस्काउंट भी मिल जाएगा, क्योंकि वे लोग इस समय अपने बिजनैस को इसी प्लेटफौर्म से जो बढ़ा रहे हैं.

किन बातों का रखें ध्यान: और्डर करने से पहले सारी चीजों के बारे में अच्छी तरह जान लें, क्योंकि एक बार गिफ्ट आप के अपनों तक पहुंच गया, फिर उसे बदलने में काफी मुश्किल होगी, साथ ही आप जब भी फेसबुक वगैरा के जरिए खरीदें तो लोगों के कमैंट्स जरूर पढ़ लें, ताकि आप को जानकारी मिल जाए और आप किसी भी तरह के धोखे के शिकार न बनें. इस बात की जानकारी भी पहले से ही लें कि कब तक डिलिवरी होगी, क्योंकि अगर सामान त्योहार पर टाइम पर ही न मिले तो सारा मूड औफ हो जाएगा. ऐसे में आप को बाद में यही पछतावा होगा कि क्यों सस्ते के चक्कर में पड़े. इस से तो महंगा ही खरीद लेते.

मूल्यवान चीजें को नामी ब्रैंड्स से खरीदें

फैस्टिवल्स पर गोल्ड, इलैक्ट्रिकल आइटम्स खरीदने का काफी क्रेज होता है. एक तो सेल का लुफ्त उठाया जा सकता है दूसरा घर की रौनक बढ़ जाती है. लेकिन ऐसे में आप सेल या फिर सस्ते के चक्कर में किसी भी अनजान साइट से न खरीदें, क्योंकि इन चीजों में आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. इसलिए जब भी त्योहारों पर या उन के आसपास इन चीजों को खरीदने का मन बनाएं तो आप नामी साइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, पेटीएम मौल आदि से ही खरीदें, क्योंकि यहां आप को अच्छे औफर्स मिलने के साथसाथ सामान की गारंटी भी मिलती है. अगर आप औनलाइन गोल्ड या डायमंड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप नामी ब्रैंड्स जैसे कैरटलेन, तनिष्क, पीसी ज्वैलर्स, कल्याण, मालाबार गोल्ड ऐंड डायमंड्स आदि से ही खरीदें.

किन बातों का रखें ध्यान: आप चाहे नामी ब्रैंड से ही खरीदें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि प्रोडक्ट की वारंटी कितनी है, वारंटी कौन दे रहा है, मैन्युफैक्चर या सैलर, इंस्टालेशन चार्जेज है या नहीं, इंस्टालेशन करवा कर देंगे या नहीं, औनसाइट वारंटी है या नहीं, साथ ही प्रोडक्ट सर्विस सैंटर कितने हैं. अगर आप ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो देखें कि मेकिंग चार्जेज ज्यादा तो नहीं हैं, अगर एक ही ज्वैलरी में गोल्ड, डायमंड या स्टोन्स इस्तेमाल किए गए हैं तो सब का वजन और कैरेट मैंशन किया हुआ है या नहीं. ब्रैंड वारंटी है या नहीं, डायमंड ज्वैलरी खरीदने पर आप को जो सर्टिफिकेट मिलता है वह मान्य  होना चाहिए.

मिठाई की भी औनलाइन डिलिवरी

त्योहारों पर मिठाई की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. अब आप सोच रहे होंगे कि हर चीज तो औनलाइन और्डर का मंगवा ली, लेकिन मिठाई तो जा कर लाने में जो मजा है वह और्डर करने में कहां. ऐसे में आप औनलाइन भी अपनी पसंद की मिठाई नामी दुकानों से मंगवा सकते हैं. इस के लिए आप जोमैटो, स्विगी या फिर सीधे दुकान पर कौल कर के मिठाई और्डर कर सकते हैं और छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस के लिए आप जब भी औनलाइन और्डर करते हैं तो संबंधित शौप का मैन्यू कार्ड आप के सामने औनलाइन होता है, जिस से आप को स्वीट के रेट के हिसाब से क्वांटिटी के बारे में भी पता चल जाता है, जिस से आप को और्डर करने में आसानी होती है.

आजकल लोकल स्वीट भंडार भी औनलाइन और्डर ले कर आप के घर तक मिठाई पहुंचा रहे हैं. ऐसे में अगर दुकान की अच्छी पहचान है तो आप उस से भी त्योहारों पर मिठाई खरीद सकते हैं.

किन बातों का रखें ध्यान: मिठाई हमेशा अच्छी दुकान से ही मंगवाएं और इन त्योहारों में ऐसी मिठाई मंगवाने की कोशिश करें जो जल्दी खराब न हो, साथ ही अगर कोई दुकान काफी सस्ते दाम पर मिठाई दे रही है तो उस से खरीदने से बचें, क्योंकि हो सकता है कि मिठाई को बनाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया हो. यानी सस्ते के चक्कर में आप की जान पर भी बन सकती है.

कौस्मैटिक्स के साथ कोई सम झौता नहीं

अगर आप कौस्मैटिक्स औनलाइन खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो बैस्ट कौस्मैटिक्स साइट्स से ही खरीदें जैसे नायका, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि से, क्योंकि यहां ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अच्छाखासा स्टौक होने के साथसाथ धोखाधड़ी के चांसेज भी काफी कम होते हैं.

  स्वदेशी सामान भी खरीदें

जब भी हम औनलाइन शौपिंग करते हैं तो हमें विभिन्न ब्रैंड्स की चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें पसंद आते ही खरीद लेते हैं. चाहे वे हमारे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए हों या फिर हमारी लग्जरी में शामिल हों. लेकिन खरीदारी करते समय उन का मैन्युफैक्चरर जरूर देखें, कोशिश करें कि अपने देश में बनी चीजों को ही खरीदें, ताकि भारतीय सामान ज्यादा से ज्यादा बिके और ज्यादा से ज्यादा भारतीयों तक पहुंच सके. इस के लिए आप प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में जा कर पूरी जानकारी ले सकते हैं कि मैन्युफैक्चरिंग कंट्री का नाम क्या है. इस से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से भारत की अपनी कंपनियों को काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: अपने पुराने टूथब्रश को करें रियूज

औनलाइन शौपिंग करने के फायदे

– कोरोना के समय में आप लोगों के संपर्क में आने से बच जाएंगे.

– औफर्स का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा पाएंगे.

– अगर आप को सामान पसंद न आए तो आप उसे आसानी से बदल सकते हैं. आप की आनेजाने का समय भी बचती है.

– त्योहारों पर गिफ्ट्स को एकदूसरे के घर औनलाइन आसानी से पहुंचाया जा सकता है. इस से इन त्योहारों पर आप अपनों से जुड़े रह सकते हैं.

इन बातों का भी रखें ध्यान

– शौपिंग के लिए हमेशा नामी औनलाइन साइट का ही चयन करें.

– औनलाइन शौपिंग करने से पहले औफर्स जरूर चैक करें.

– ऐक्सचेंज औफर्स अगर फायदे का साबित हो तभी औफर का लुफ्त उठाएं.

– किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कोड के औप्शन को चूज करें.

– प्रोडक्ट खरीदने पर आप को शिपिंग चार्ज तो नहीं देना पड़ रहा है, इस बात का भी ध्यान रखें.

– औनलाइन पेमैंट करते समय कभी अपने कार्ड को सेव न करें.

– औनलाइन शौपिंग करते समय हमेशा अपनी ईमेल आईडी जरूर बनाएं ताकि आप को और्डर की सारी जानकारी मिल सके.

– प्रोडक्ट के खराब निकलने पर या फिर पसंद नहीं आने पर रिटर्न पौलिसी के बारे में भी अच्छी तरह जान लें.

– रेटिंग देख कर ही सामान खरीदें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें