विंटर को ग्‍लैमरस बनाएं Amazon Fashion की वार्डरोब रिफ्रैश सेल से

नरम और मुलायम ठंड ने दस्‍तक दे दी है. सर्दी के इस रोमांटिक मौसम में हौट कौफी, गरमागरम सूप के साथ फैशनेबल वुलन ड्रैसेज सभी की फेवरेट हो जाती हैं. यही वजह है कि अमेजन फैशन की ओर से 15वीं  वार्डरोब रिफ्रैश सेल शुरू होने जा रही है, जो 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तक चलेगी.

औफर कर देगा दिल को खुश

इस शौपिंग बोनांजा के फायदों को जानना आप के लिए बेहद जरूरी है. इस शौपिंग  इवेंट में हर कस्‍टमर को ढेरों डील्‍स मिलेंगे. यह इवेंट विंटर वार्डरोब कलैक्शन को न केवल फैशनेबल, बल्कि आरामदायक बनाने का बेहतरीन अवसर दे रही है. इस शौपिंग इवेंट में कई तरह के नए कलैक्‍शन भी होंगे.

सर्दियों की जरूरतों को ध्‍यान में रह कर ही यह इवेंट आई है, इसलिए अपनी पसंद के अनुसार बैस्‍ट को चुनने के लिए तैयार हो जाएं.

अमेज़न फैशन में, हम अपने ग्राहकों को नवीनतम ट्रेंड्स के साथ स्टाइलिश बने रहने के लिए सशक्त बनाने में विश्वास रखते हैं। हम ब्रांड्स की विस्तृत श्रृंखला, ट्रेंडिंग स्टाइल्स, नए लॉन्च, दुर्लभ डिज़ाइन्स, और यह सब बेहतरीन मूल्य और सुविधा के साथ प्रदान करते हैं। ‘वार्डरोब रिफ्रेश सेल’ हमारा रणनीतिक अर्ध-वार्षिक इवेंट है, जो हमारे ग्राहकों की बदलती पसंद को पूरा करता है। टॉप ब्रांड्स से ‘वियर इट विद’ सुझाव जैसी विशेषताओं और ‘आसान रिटर्न’, ‘तेजी से डिलीवरी’, ‘कोई सुविधा शुल्क नहीं’ जैसी मौजूदा सुविधाओं के साथ ग्राहक A.in पर एक आसान शॉपिंग अनुभव का आनंद ले सकते हैं। इस सीजन में, हम प्रीमियम विंटर वियर, फेस्टिव फेवरेट्स, और एक्सक्लूसिव वेडिंग कलेक्शंस लेकर आ रहे हैं, जिससे ग्राहक पूरे दिसंबर स्टाइलिश महसूस करें।” सिद्धार्थ भगत – डायरेक्टर, अमेज़न फैशन एंड ब्यूटी, इंडिया

आइए, जानें कि आप के लिए इस रिफ्रैश इवेंट में कितने तरह के औप्‍शन्‍स हैं :

शानदार कोट और वुलन जैकेट्स

कोट और जैकेट जैसे विंटर गारमैंट्स के बिना सर्दी का मौसम अधूरा है. पुरुष हो या महिला कोट और जैकेट सभी के फेवरेट होते हैं. इस इवेंट में ‘Columbia’, ‘New Balance’ और ‘Boss’ जैसे ब्रांड्स के नए लौंच भी उपलब्‍ध रहेंगे. इतना ही नहीं, ‘Tommy Hilfiger’ के प्रीमियम क्‍वालिटी की जैकेट्स पर भी 40% तक की छूट है.

विंटर में लें लेयरिंग फैशन का आनंद

स्‍वेटर और निटवियर हमेशा एवरग्रीन रहे हैं, लेकिन जनवरी की बर्फीली ठंड से निबटने में थर्मल वेयर की लेयरिंग बेहद जरूरी है, जो पूरे शरीर को कड़कड़ाती ठंड से बचाती है. ‘Wacoal’ के इनरवियर  के अलावा ‘Assembly’ के प्रोडक्‍ट्स पर भी फ्लैट 10% और ‘नो कौस्‍ट ईएमआई’ की छूट मिल रही है.

फैशन स्‍टेटमैंट बन चुकी हैं ये विंटर ऐक्‍सेसरीज

इस मौसम में स्‍टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो इसमें विंटर की ये जरूरी ऐक्‍सेसरीज आपकी मदद करेंगे.  इस रिफ्रैश इवेंट में ‘Seiko’ और ‘Assembly’ जैसे ब्रांड्स की ऐक्‍सेसरीज एक बार जरूर ट्राई करें, आप का दिल खुश हो जाएगा. इतना ही नहीं इनके साथ सर्दियों की छुट्टियों में आप की यात्रा आरामदायक और स्‍टाइलिश हो जाएगी. ‘Delsey Paris’ के लाजवाब लगेज सेट्स पर फ्लैट 10% और ‘नो कौस्‍ट ईएमआई’ तक की छूट का फायदा उठाएं.

पैरों को ठंड से सुरक्षित रखेगा फुटवियर और देगा स्‍टाइलिश लुक

इस मौसम को देखते हुए फुटवेयर पर खास छूट मिल रही है. ‘New Balance’ के नए लौंच आपको बेहद पसंद आएंगे. प्रीमियम सेक्‍शन में Police’  के बैग्‍स आपकी उम्‍मीदों पर खतरा उतरेगा. ‘Tommy Hilfiger’ के प्रीमियम स्नीकर पर 10% की छूट और नो-कोस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी.

यह इवेंट आप के विंटर वार्डरोब कलैक्शन को फैशनेबल और आरामदायक बनाने का बेहतरीन मौका दे रही है. कस्‍टमर 50% से 80% की छूट का लाभ उठा कर भारी बचत कर सकते है. इतना ही नहीं, कस्‍टमर इस इवेंट में फैशन और ब्‍यूटी के प्रीमियम प्रोडक्‍ट्स पर कम से कम 40% तक की सेविंग्‍स कर सकेंगे.  इस में कोई शक नहीं कि इस बेहतरीन डिस्‍काउंट्स वाली Amazon Fashion की वार्डरोब रिफ्रैश सेल में जाने से खुद को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

 

Winter Special: सर्दियों में खूबसूरत और फ़ैशनेबल दिखने के लिए ट्राई करें ये आउटफिट्स

वैसे मेरा कहना ग़लत होगा की हम सभी को सर्दियों का मौसम पसंद नहीं है. ठंड का मौसम हर किसी को बहुत लुभाता है. रज़ाई मे बैठकर मूंगफली चबाना हो या सरसों द साग या मक्के की रोटी का मज़ा लेना हो ये सारे मज़े हम सभी सर्दियों मे ही ले सकते है. सर्दियों मे खाने के साथ साथ कपड़े पहने का एक अपना ही एक मज़ा होता है. ठंड मे बच्चे से लेकर बूढ़े , लड़के -लड़कियाँ सारे के सारे ठकपड़ों की खूब सारी लेयर पहने रहते है.  और अगर यहाँ कपड़ों की बात छेड़ ही दी गयी है तो गर्मी हो या सर्दी हम सभी को स्टाइलिश कपड़े पहनने का शौक़ होता है ख़ास कर लेडीस या लड़कीयो दोनो को. इंडिया मे ठंड के मौसम मे कोहरे के साथ साथ शादियां भी खूब होती है. ठंड का टाइम हो और साथ मे हमारे घर मे शादियाँ हो तब तो बहुत बड़ी परेशानी कपड़ों की होतीं है. गर्मियों में शादियों मे लहंगा , साड़ी , बैकलेस चोली या ब्लाऊज जैसे मन चाहे कपड़े पहन लेते है और इस बात का ग़म भी नहीं रहता की हमारे महंगे कपड़े दिख नहीं रहे है. लेकिन सर्दियों मे मेन प्रोब्लम यहीं होती है की कैसे हम सुंदर के साथ -साथ स्टाइलिश भी दिखे और हमें ठंड भी ना लगे , ऐसा होना थोड़ा मुश्किल होता है क्यूँकि यदि आप कोई बहुत सुंदर से साड़ी या ड्रेस पहनते है और साथ मेन उसके शाल या स्वेटर पहन ले तो आपके कपड़ों का सारा लुक ही चला जाता है.

वैसे घबराने की कोई बात नहीं है हम यहां आपको ऐसे ही कुछ स्टाइलिश और फ़ैशनेबल स्वेटर जैकेट के बारे मेन बताएँगे जो आपको इंडीयन और वेस्टर्न लुक दोनो ही दे सके.

1-स्वेटर वाले ब्लाउज

इंडिया मे महिलाओं की  बड़ी समस्या की सर्दियों मे किसी शादी या पार्टी मे साड़ी के साथ ब्लाउज की होती है क्यूँकि गर्मियों मे आप सिंपल ब्लाउज पहन सकती है साड़ी और ब्लाउज दोनो का शो अच्छा आता है लेकिन विंटर मे किसी शादी या पार्टी मे बिना स्वेटर के तो रहना मुश्किल हो जाता है और स्वेटर या शाल से लुक हो जाता है ख़राब इसलिए आप यदि साड़ी पहन्ने के शौक़ीन है तो आज कल स्वेटर वाले ब्लाउज प्रचलन में है आप इसे एक बार ट्राई करिए आपकी साड़ी का लुक बहुत खूबसूरत आएगा और ठंड से बचाव भी होगा.

2-ट्रेंच कोट

अधिकतर महिलायें शादियों मे साड़ियों को पहना पसंद करती है. आप यदि साड़ी पहने के शौकिन है तो सर्दियों में आपको इस बात का ख़ास ध्यान रखे की आप साड़ी मे कुछ ऐसा नया ट्राई करे जिससे आपको ठंड ना लगे उसके लिए आप ट्रेंच कोट साड़ी मे ट्राई कर सकते है. साड़ी के ऊपर ट्रेंच कोट पहने पर साड़ी बहुत ही सुंदर , एलीगेंट लगती है और आप सर्दी से भी बच सकती है.

3-अनारकली स्टाइलिश जैकेट

आप सिर्फ़ साड़ी नहीं इंडो वेस्टर्न ड्रेस को भी पहन सकती है थोड़ा सा चेंज  आपको भी अच्छा लगता है और दूसरों को देखने मे भी. सर्दियों मे आप यदि लहंगा या कोई प्यारी ड्रेस पहन रही है तो आप उसके ऊपर से अनारकली वाली स्टाइलिश जैकेट पहन सकते है जिसका बहुत यूनिक लुक आता है और बहुत ही खूबसूरत लगता है.

4-लेदर जैकेट

लेदर जैकेट का अपना एक अलग ही क़्रेज़ होता है. किसी भी कपड़ों के साथ आपकी ये लेदर जैकेट जंच ही जाती है. लहंगा हों या साड़ी या कोई इंडीयन या वेस्टर्न ड्रेस हो लेदर जैकेट ऊपर से पहन कर आप बहुत स्टाइलिश और अलग लुक देते है इसलिए सर्दियों मे आप लेदर जैकेट को ज़रूर ट्राई करियेगा.

5- वेलवेट या पश्मीना शॉल

यदि लहंगा ,साड़ी या सूट पहनते है आप तो दुप्पटें की बजाय आप वेलवेट या पश्मीना शॉल एक साइड डाल सकती है कुछ अलग दिखेगा और सुंदर भी। वेलवेट या पश्मीना शॉल आपको थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन इसका लुक बहुत अच्छा आता है. इसलिए विंटर मे आप ये ज़रूर ट्राई करिएगा.

6-श्रग

श्रग का अपने आप में ही अलग दिखता है बहुत ही ज़्यादा  स्टाइलिश और यूनिक. इंडियन लुक हो या जींस या वेस्टर्न ड्रेस मे आप श्रग पहने पर आप बहुत ही फ़ैशनेबल दिखती है और विंटर मे बहुत ज़्यादा उपयोगी भी है इसलिए आप अपनी अलमिरा मे इसे रखना ना भूले.

अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं होगी. विंटर में आप बस अपनी अलमिरा मे थोड़ा बदलाव लाइए और अपने लुक को चेंज करिए और दिखिए स्टाइलिश और फ़ैशनेबल.

Winter Special: सर्दियों में फैशनेबल नजर आने के लिए फॉलो करें ये लुक्स

सर्दियों के बढ़ते ही हम सर्द हवाओं से बचने के लिए ढ़ेर सारे कपड़े पहनते हैं. मुंह को भी पूरी तरह से ढ़ककर चलते हैं. ऐसे में कई बार हमें फैशन से समझौता करना पड़ता है. लेकिन अगर आप कुछ टिप्स फौलो करें और आपको पता हो कि सर्दियों में ऐसा क्या पहने जिससे न कि आप केवल ठंड से बच सकें बल्कि अपने लुक को भी बेहतर बना सकें तो आप इस मौसम में भी फैशनेबल लुक पा सकती हैं.

beauty

सर्दियों में अपनाएं ये लुक

– गर्माहट के लिए और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर को आप पहन सकती हैं. आप किसी भी लाइट कलर के स्वेटर के साथ नीले रंग की लाइट शेड का जींस आपके लुक में चारचांद लगाती है. आप इसके साथ एक माफलर को गले में रोल करके डाल सकता हैं इससे आपका एक अलग और बेहतर लुक उभरकर सामने आएगा.

-सर्दी के महीने में ग्रे, याक ब्राउन, गहरा नीला, बैंगनी आदि गहरे रंग के आउटफिट पहनें. जिनसे आप काफी फैशनेबल दिख सकें.

beauty

– कंप्लीट लुक के लिए मफलर, ऊन के नेक वार्मर और दस्ताने पहन सकती हैं, जो फैशन के साथ-साथ आपको गर्माहट भी प्रदान करेंगे.

-सर्दियों में मेरिनो वूल बेहतरीन फैब्रिक होता है. यह आपको ठंड से बचाता है. मेरिनो वूल के कपड़े आपको आकर्षक लुक देते हैं.

– गर्म कपड़ों की लेयरिंग न सिर्फ आपके लिए आरामदायक साबित होंगी बल्कि आपको सर्दियों में फैशनेबल लुक भी देंने का काम करेंगी.

beauty

– कई प्रकार के रंगों वाले गर्म परिधान चुनें और विभिन्न लेंथ वाले मेरिनो वूल के कपड़े इस्तेमाल में लाएं, जो आपको गर्म रखने के साथ ही साथ फैशनेबल लुक भी देंगी.

सर्दियों में अपनाएं ये गहने

सर्दियों के मौसम में गहने पहनकर भी फैशनेबल लुक पाया जा सकता है.

– सर्दियों में आम तौर पर महिलाएं कलाई पर घड़ी के अलावा कुछ और पहनने से बचती हैं. इस मौसम में चूड़ी या ब्रेसलेट पहनने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि ये पुलोवर या स्वेटर के स्लीव में फंस सकते हैं.

beauty

– सर्दियों में अपने कान को गर्माहट देने के लिए ज्यादातर महिलाएं बाल खुला रखना पसंद करती हैं और इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें खूबसूरत हेयर पिन, बैंड या स्टड का इस्तेमाल करना चाहिए, जो सर्दियों के परिधान के हिसाब से उन्हें बढ़िया लुक देंगे.

सर्दियों में बड़ी चमकती अंगूठी चाहे वह फंकी हो या हीरा जड़ा हो, बेहद शानदार लगती हैं और आपको ग्लैमरस लुक भी देती हैं.

Winter Special: सर्दियों में ये 5 जैकेट देंगे आपको स्मार्ट लुक

सर्दियों की दस्तक देते ही फैशन के गलियारों में न्यू ट्रेंड का जलवा बिखरने लगता है. और आप यह सोचने लगती हैं कि आपके सारे जैकेट और कोट पुराने हो गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि जैकेट का स्टाइल बदलता नहीं है. आप अपने पुराने जैकेट में बेहद स्टाइलिश दिख सकती हैं.

वैसे मोटे तौर पर डिजाइनर्स जैकेट के 5 स्टाइल को ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं. तो आप भी जानें क्या हैं ये 5 स्टाइल और किस तरह आप इस सीजन में पुरानी जैकेट्स को एक फ्रेश अपील के साथ कैरी कर सकती हैं.

1. डेनिम जैकेट

डेनिम जैकेट तो हर वॉर्डरोब में जरूर मिलेगी ही. कॉलेज से लेकर बड़ी पार्टी तक, हर जगह इसका जलवा चल जाता है. अगर आपको भी यह जैकेट पसंद है तो सोचना क्‍या! ब्‍लैक जींस और हाईनेक टी-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट पहनें. इस लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए हाई हील्स कैरी करें.

2. लेदर जैकेट

लेदर जैकेट को खरीदते समय इसकी क्‍वालिटी को अच्‍छी तरह चेक कर के ही खरीदें. डार्क ब्राउन, मरून, ब्‍लैक और डार्क ग्रीन कलर की लेदर जैकेट्स ब्‍लू जींस पर बहुत अच्‍छी लगती हैं. इनको आप दूसरी कैजुअल ड्रेसेज के साथ भी पहन सकती हैं. खासतौर पर ट्रेवल करने के शौकीन इसे अपनी वॉर्डरोब में जगह जरूर दें.

3. वुलन श्रग

लेस अप बूट्स और अपनी सबसे स्मार्ट ड्रेस के साथ वुलन श्रग को पहनें. आपका यह स्टाइल इतना शानदार लगेगा कि हर किसी की निगाहें बस आप पर ही ठहर जाएंगी. वुलन श्रग को आप लॉन्‍ग कुर्तों और स्‍ट्रेट पैंट्स के साथ भी पहन सकती हैं.

4. ट्रेंच कोट

डिजाइन भले ही पुराना हो लेकिन स्‍टाइल बिलकुल नया है. कॉलेज जाने के लिए फटाफट तैयार होना है तो लॉन्‍ग बूट्स और जेगिंगस के साथ पहने ट्रेंच कोट. मेकअप को रखें थोड़ा लाइट और बालों में हल्के कर्ल्स दे. कॉलेज को या फ्रेंड्स के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए यह स्टाइल बेहतरीन रहेगा.

5. फॉक्‍स फर जैकेट

लुक चाहे वेस्‍टर्न हो या फिर इंडियन, आप अपनी इस जैकेट को किसी भी फंक्‍शन में बिंदास पहन सकती हैं. बस इसे खरीदते समय कलर और फैब्रिक का ध्‍यान जरूर रखे. फैब्रिक जहां अच्छी क्वालिटी का लें, वहीं कलर भी ऐसा चुनें जो आपकी तकरीबन हर ड्रेस पर चल जाए.

Fashion Tips: बुनाई को ऐसे बनाएं स्टाइलिश

हाथ से बुनाई का सीजन अभी अपने चरम पर है. जिन्हें शौक है वे तो किसी न किसी तरह से समय निकाल कर अपने प्रियजनों को सर्दी का खूबसूरत तोहफा यानी हाथ से बुना स्वैटर जरूर तैयार करते देते  हैं. आजकल टैक्नोलौजी पर हमारी निर्भरता ने शारीरिक फिटनैस को बुरी तरह प्रभावित किया है. साथ ही पुरानी कलाओं जैसे निटिंग आदि को भी विलुप्ति की कगार पर पहुंचा दिया है. आप को बुनाई का शौक है तो यह शौक आप की मानसिक सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस की निरंतरता बनाए रखें और इसे बढ़ावा देते रहें.

जब आप कुछ बुनने के मूड में हैं तो आज के फैशन ट्रैंड की जानकारी बेहद जरूरी हो जाती है. आप जो भी बनाएं वह फैशन ट्रैंड में हो तभी सब की निगाहें उस पर टिकेंगी और आप की मेहनत भी सफल रहेगी, क्योंकि सभी चाहे बच्चेबूढ़े हों या आप के किशोर बच्चे सभी स्टाइलिश और स्मार्ट दिखना चाहेंगे. आइए जानते हैं कि बुनाई में आजकल किस तरह का ट्रैंड चल रहा है:

महिलाओं के लिए

सैल्फ पैटर्न में हुड वाले स्वैटर काफी ट्रैंड में हैं. वर्किंग वुमन के साथ कालेज जाने वाले युवा भी ऐसे डिजाइन वाले स्वैटर काफी पसंद करते देखे जा रहे हैं.

डिटैचेबल डिजाइंस के साथ फुल स्लीव वाले स्वैटर आजकल ट्रैंड में हैं. इन्हें गर्ल्स के साथ बौयज भी काफी पसंद कर रहे हैं. इन का आगे का भाग डार्क शेड्स जैसे रौयल ब्लू, मैरून, डार्क ग्रे या पर्पल आदि कलर्स में बुना हुआ होता है और स्लीव व हुडी मल्टीकलर कौंबिनेशन के साथ कनैक्ट होते हैं. गर्ल्स और बौयज के हिसाब से कलर का चुनाव किया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Su Yan Tay (@thedragonknitter)

ये भी पढ़ें- Wild & Sexy लुक में एरिका फर्नांडिस ने कराया फोटोशूट, देखें फोटोज

राउंड नैक औल पर्पज पुलोवर

आज बौयज और गर्ल्स दोनों की पहली पसंद हैं राउंड शेप नैक वाले स्वैटर. ये बाहर की सर्दी में बहुत कंफर्टेबल रहते हैं. बुनने में बहुत समय भी नहीं लगता. प्रिंटेड ऊन या मनपसंद डिजाइन, रंग में आप आगे से बंद कर के भी बना सकते हैं और ओपन भी. इन के ऊपर जैकेट एकदम परफैक्ट रहती है.

बौयज के लिए

कौलरलैस स्वैटर कोट जिन में शेप में गला छांट कर फंदे उठा कर डबल बौर्डर बुना जाता है, किशोर बच्चों पर बहुत सुंदर लुक देता है. इन्हें जैंट्स कलर में मिक्स कलर के साथ बनाया जा सकता है.

ऐवरग्रीन हैं स्वैटर कोट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Marta Łubińska (@lubinska_marta)

स्वैटर कोट का प्रचलन हमेशा रहता है बस इस के शेप में बदलाव होते रहते हैं. बुनने वाले इसे क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल कर के बहुत से सुंदर डिजाइन में तैयार कर सकते हैं.

कौलरलैस राउंड शेप: बो नैक या हलका गले में छांट दे कर गले की शेप बनाएं. बौयज के लिए पार्टी आदि में कोट ब्लैजर के साथ पहनने से बहुत सुंदर लगता है. जैंट्स कलर के लिए आप ब्लू, लाइट आसमानी, ब्लैक वूल आदि कलर्स का चुनाव कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hanna🇫🇮 (@hanna_neuloo)

गर्ल्स के लिए: रैड, पिंक, मैरून डार्क यलो, मजेंटा, लाइट औरेंज आदि कलर की ऊन में आगे से खुले, गोल गले में स्वैटर कोट बनाएं. हलकी सर्दी में बिना बांहों के स्वैटर कोट भी सुंदर लगते हैं. आगे से बंद कर के और दो या एक मैचिंग पौकेट बुन कर टांक दें.

नी लैंथ स्कर्ट और मैचिंग बूट्स के साथ यह बहुत ऐलिगैंट लुक देता है.

कौलरलैस राउंड शेप स्वैटर के साथ लौंग श्रग और मैचिंग स्कार्फ गर्ल्स के लिए काफी ट्रैंड में हैं.

बुजुर्ग या प्रौढ़ महिलाओं के लिए स्वैटर कोट काफी बेहतर रहते हैं. उन का सर्दी से बचाव तो करते ही हैं साथ ही उन पर सूट भी करते हैं. लौंग कोट कार्डिगन कमर से नी तक गरमाहट देते हैं. इन्हें साड़ी, सलवार सूट, लैगिंग पर भी महिलाएं पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फिर छाया कुलोट्स का फैशन, आप भी कर सकती हैं ट्राय

सदा बहार टोपियां और स्कार्फ

ये सब से जल्दी बुने जाने वाले परिधान हैं जिन्हें तरहतरह की रंगबिरंगी वूल से मिला कर तैयार किया जा सकता है और सर्दियों में इन का ट्रैंड बहुत ज्यादा होता है. तरहतरह के बहुत सुंदर कलरफुल स्कार्फ और कैप से लड़कियों के वार्डरोब भरे रहते हैं. इन्हें केवल डिजाइनर में, दो रंग या एक ही कलर में बुन सकती हैं. मोटी ऊन में भी काफी टोपियां पसंद की जा रही हैं. जो मोटी सलाइयों या क्रोशिया से बहुत जल्दी बुनी जा सकती हैं.

इस तरह आप सर्दियों में भी स्मार्ट ड्रैस  में बहुत सुंदर दिख सकती हैं बस थोड़ा फैशन ट्रैंड और अपनी बौडी शेप को ध्यान में रखते  हुए कपड़ों का चुनाव करें. इस तरह सर्दी से  राहत लेते हुए भी आप ट्रैंडी व खूबसूरत दिख सकती हैं.

Christmas Special: विंटर फैशन के लिए ट्राय करें हिना खान के ये लुक्स

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान इन दिनों अपने बौयफ्रेंड रौकी जैसवाल के साथ हौलीडे एन्जौय कर रही थीं. वहीं सीरियल की दुनिया से दूर चल रही एक्ट्रेस हिना अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसीलिए आज हम आपको हिना के कुछ विंटर फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से विंटर में कैरी कर सकते हैं और अपने फैशन पर चार चांद लगा सकते हैं.

1. पिंक कलर है परफेक्ट

विंटर सीजन में अगर आप अपने लुक में चार चांद लगाना चाहते हैं तो पिंक कलर की लौंग स्वैटर के साथ लौंग ब्लैक बूट ट्राय कर सकती हैं. आप चाहें तो इसके साथ ब्लैक कलर की हैट भी ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- आप भी वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

2. चेक पैटर्न है परफेक्ट

अगर आप विंटर सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो चेक पैटर्न की वूलन ड्रेस आप ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप वूट भी ट्राय कर सकते हैं.

3. कलरफुल डैनिम है पौपुलर

आजकल कलरफुल डैनिम काफी पौपुलर हो रहा है. हिना की तरह कलरफुल ग्रीन डैनिम पैंट और जैकेट आप के लुक को परफेक्ट बना सकती हैं. इसके साथ आप शूज ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना का सूट फैशन करें ट्राय

5. स्वैटर कट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Easy breezy ?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

आजकल अलग-अलग कट में स्वैटर काफी पौपुलर हो रही है. आप हिना खान का ये लुक विंटर सीजन में ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप गर्म लैगिंग भी ट्राय कर सकते हो.

स्लीवलेस स्वेटर: न्यू फैशन ट्रेंड्स

फैशन का ट्रेंड हर वक्त बदलता रहता है. इस बदलते ट्रेंड को फॉलो करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि महिलाएं फैशन ट्रेंड को ना सिर्फ फॉलो करती हैं बल्कि फैशनेबल दिखने के लिए बढ़िया जुगाड़ भी बिठा लेती हैं. आज का हमारा ये खास लेख कुछ हटकर है, हम आपको विंटर फैशन के उस ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो. हम बात कर रहे हैं स्लीवलेस स्वेटर की.

1. स्लीवलेस स्वेटर-

सर्दियों के मौसम में पुरुष हमेशा हाफ यानि की स्लीवलेस स्वेटर पहनना प्रीफर करते हैं. अब आप जान लीजिये कि इस समय स्लीवलेस स्वेटर महिलाओं में ट्रेंड है. जो ना आपको स्टाइलिश दिखाएगा बल्कि फैशनेबल भी दिखाएगा. तो हमारी आपको यही राय है कि यही सही मौका है आप अपने घर के किसी मेल सदस्य का स्वेटर पहनकर ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं.

ये भी पढ़े- विंटर के मौसम मे बने और भी ज़्यादा खूबसूरत और फ़ैशनेबल

2. कैसे करें कैरी-

हालांकि सर्दियों के दिनों में फैशन ट्रेंड क्या है, और इसे फॉलो करना आसान नहीं है. ऐसे में आपके पास इस समय स्लीवलेस स्वेटर पहनने का परफेक्ट आप्शन है. अब ये भी जानिए की इसे कैरी कैसे करना है. आप एक परफेक्ट फिटिंग की शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं. इस समय ऐसा ट्रेंड सोशल मीडिया में काफी पसंद भी किया जा रहा है.

3. बात पुराने समय की-

देखा जाए तो स्लीवलेस स्वेटर का प्रचलन पुराने समय से ही रहा है. हालांकि पुरुष इस तरह के स्वेटर पहनना काफी पसंद करते हैं. 18वीं शताब्दी में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला ये सतलये भारत के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों में छाया रहा है. जहां आपको लगभग हर अलमारी में एक बिना आस्तीन का यानि के स्लीवलेस स्वेटर आराम से मिल जाएगा.लेकिन समय बदलने के साथ अब ये फैशन पुरुषों की आलमारी से निकलकर महिलाओं की आलमारी में अपनी जगह बना रहा है. अगर हम ये कहें कि पुराना फ्काइश फिर से लौटकर आ रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा.

4. नॉन ब्रांड की डिमांड-

फैशन के इस दौर में सभी महिलाएं खुद को अपडेट रखने में पीछे नहीं हटती. वो समय अब जा चुका है जब महिलाएं सिर्फ महंगे ब्रांड के पीछे ही भागती थी. आजकल की महिलाएं कम दाम में मिलने वाले नॉन ब्रांडेड कपड़ों पर खर्च करना पसंद करती हैं. क्योंकि इसमें आप्शन भी उपलब्ध होते हैं. स्मार्ट शॉपिंग के साथ ट्रेंडी फैशन करने का ये विकल्प बजट में है.

ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की शादी में छाए मौनी रॉय से लेकर शक्ति मोहन के लुक्स, फोटोज वायरल

5. कैसा हो सलेक्शन-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVANGI KUKREJA (@shivangikukreja)

स्लीवलेस स्वेटर का ट्रेंड इस विंटर जोरों पर हैं. अगर आपके पास स्लीवलेस स्वेटर नहीं है तो आप अपने घर के किसी पुरुष सदस्य का स्लीवलेस स्वेटर पहन सकती हैं. इसके अलावा आपको ये भी जानने की जरूरत है कि, आप अपने लिए ट्रेंडी स्वेटर का सलेक्शन कैसे करें. इसके आप ब्राईट कलर और प्रिंट में स्वेटर खरीदें. सर्दियों में ब्राईट कलर काफी चलन में होते हैं.

तो आप भी स्लीवलेस स्वेटर के साथ इन सर्दियों में खुद को परफेक्ट ट्रेंडी लुक दे सकती हैं. इससे आप काफी फैशनेबल दिखेंगी. और इस ट्रेंड को कैसे फॉलो करना है, उसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये खास टिप्स को आजमा सकती हैं.

सर्दियों के लिए परफेक्ट है ये क्लेक्शन

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. लोगों ने अपने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. वहीं सर्दियों में फैशन की बात करें तो लोगों के पास सिर्फ स्वैटर्स का ही औप्शन होता है, लेकिन आज हम आपको विंटर कलेक्शन के कुछ फैशनेबल ट्रेंड बताएंगे, जिसे आप इन सर्दियों में औफिस से लेकर आउटिंग के लिए ट्राय कर सकते हैं. साथ ही ये आप डेली आउटफिट के साथ भी कैरी हो जाएंगे. तो आइए आपको बताते हैं ट्रेंडी विंटर क्लेक्शन…

1. लौंग कोट है सर्दियों के लिए परफेक्ट

अगर आप वर्किंग वूमन हैं तो ये आउटफिट आपके लिए परफेक्ट है. सिंपल वाइट लौंग कोट आजकल फैशन ट्रेंड हैं ये जींस से लेकर पैंट किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकते हैं. इसीलिए आप इसे अपने विंटर क्लेक्शन में एड कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Can everywhere have mirrors in the street? Would make taking my outfit pics so much easier ?

A post shared by KATHERINE BOND (@katherine_bondd) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फैशन के मामले में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट नही हैं किसी से कम

2. चेक पैटर्न है पौपुलर

आजकल कपड़ों के मामले में चेक पैटर्न काफी पौपुलर है. ये आपके लुक के लिए भी परफेक्ट है. अगर आप हेल्दी हैं तो स्ट्रेट लौंग चेक पैटर्न आपके लिए परफेक्ट रहेगा. और अगर आप पतले हैं तो भी चैक पैटर्न आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. डार्क ब्लेजर है परफेक्ट

डार्क ब्लेजर आपके लुक के लिए परफेक्ट है. अगर आप वर्किंग वूमन हैं और डेली पैंट और जींस पहनती हैं तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट है.

4. मल्टी कलर श्रग करें ट्राय


आजकल मार्केट में मल्टी कलर वाले विंटर श्रग काफी पौपुलर हैं. अगर आप कौलेज गोइंग गर्ल हैं और अपने फैशन को अप टू डेट बनाना चाहती हैं तो मल्टी कलर श्रग ट्राय करना न भूलें.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ की इस एक्ट्रेस का साड़ी फैशन करें ट्राय

हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में मेहर के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया 11 दिसंबर 2019 को 25 साल की होने वाली हैं. औन स्क्रीन छोटे बच्चे परम की मां के रोल में नजर आने वाली निमृत रियल लाइफ में वकालत पढ़ चुकी हैं, लेकिन आज हम उनकी पर्सनल या प्रौफेशनल लाइफ की बजाय उनके फैशन की बात करेंगे. तो आइए आपको बताते हैं निमृत के कुछ ऐसे लुक, जिसे आप विंटर या किसी वेडिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. पंजाबी लुक करें ट्राय

अगर आप पंजाबी लुक ट्राय करने का सोच रही हैं तो सिंपल यैलो कलर के सूट के साथ मल्टी कलर वाली फुलकारी दुपट्टा ट्राय करना न भूलें. इसके साथ आप झुमके ट्राय कर सकती हैं ये आपके लुक को इंडियन के साथ ब्राइट लुक देने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

talk to the ? #currentmood

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

ये भी पढ़ें- कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राई

2. ब्लैक सूट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

आजकल सूट के साथ सलवार का फैशन पुराना हो गया है. पैंट फैशन हर किसी को पसंद आ रहा है, जिनमें निमृत कौर आहलूवालिया भी है. सिंपल ब्लैक कलर की पैंट के साथ फ्लावर प्रिंट वाला कुर्ता आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप सिल्वर के कौम्बिनेशन वाले झुमके भी ट्राय कर सकती हैं.

3. सिल्क साड़ी को दें मौडर्न लुक

 

View this post on Instagram

 

mission 2020. #tbfriyayy

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

अगर आपके पास भी कोई सिल्क साड़ी है और उसे आप ट्रेंडी बनाना चाहती हैं तो निमृत की तरह औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को परफेक्ट लुक देगा.

4. मौडर्न लुक भी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Happy Children’s Day my goofball ?❤️

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

अगर आप विंटर सीजन में जींस ट्राय करना चाहती हैं तो सिंपल ब्लू डैनिम के साथ लौंग टौप आप बौटम नेक वाला नेकलेस ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- डांस ही नही फैशन के मामले में भी किसी से कम नही हैं सपना चौधरी

5. ये लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

working stills ??

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

विंटर सीजन में अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो डैनिम के साथ ब्लू लौंग कोट ट्राय करें. ये आपके लुक को फैशनेबल और ट्रेंडी बनाने में मदद करेगा.

सर्दियां : फन्नी दिखने का मौसम

सर्दी शुरू होते ही महिलाओं के पहनावे में खासा बदलाव आ जाता है. सर्दी से बचने के लिए महिलाएं कई तरीके इजाद करती हैं. कुछ इस मौसम को फैशन सीजन समझती हैं. कुछ महिलाएं ऐसे परिधान पहनती हैं कि उन्हें देख कर सर्दी में भी पसीना आने लगता है और मन बारबार हंसने को करता है.

तो आइए, कुछ महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कुछ ऐसे ही परिधानों के बारे में जानते हैं, जिन्हें देख कर आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगी.

हर महिला सुंदर दिखना चाहती है और इस का सब से बड़ा उदाहरण आप सर्दी के मौसम में देख सकती हैं. बदलते मौसम में भी ये खुद को सब से अलग दिखाना पसंद करती हैं. कभीकभी उन का यह अलग लुक फन्नी लुक भी बन जाता है.

अब आप खुद लीजिए. आज की युवा लड़कियों को सिर पर टोपा, गले में मफलर, लौंग जैकेट, लेकिन नजर जब उन की टांगो पर पतली सलवार या चूड़ीदार पर जाएगी तो आप को पसीना आना तय है. आप यही सोचती रह जाएंगी भला यह कौन सा फैशन है? सिर में ठंड, तन में ठंड हाथों में ठंड, लेकिन टांगों पर ठंड नहीं.

ऐसे कई अंदाज में आप को महिलाओं का यह अजबगजब फन्नी लुक देखने को मिल जाएगा.

पतली औरत भी बन जाती है मोटी

अब जो महिलाएं बहुत ज्यादा पतली होती हैं उन के लिए तो मानो गुब्बारे में हवा भरने जैसी बात हो जाती है. स्वैटर के बोझ में बेचारियां दबती चली जाती हैं. स्वैटर पर स्वैटर, जो उन्हें मोटा दिखाने के लिए काफी होते हैं, लेकिन जनाब कभी इन के मोटे शरीर से नजरें हटा कर इन के चेहरे पर गौर कीजिएगा. अरे, शरीर पर तो स्वैटरों की परत चढ़ा ली, लेकिन चेहरे का क्या. जरा सोचिए जब शरीर मोटा हो और चेहरा वैसा ही सूखा तो वह कितना फन्नी लगता होगा.

पहचानना मुश्किल है

कुछ महिलाएं इस दौरान अपने चेहरे को इस कदर ढक लेती हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि कोई पति अपनी पत्नी को या कोई बौयफ्रैंड अपनी गर्लफ्रैंड को पहचानने से पहले जरूर 10 बार सोचता है. थोड़ी ठंडी हवा चली नहीं कि खुद को ऐसे ढक लेती हैं मानो ठंड का सब से ज्यादा असर उन्हें ही हो रहा है.

मफलर वूमन

सर्दी का मौसम क्या आता है सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सब से पहले निशाने पर होते हैं. कोई उन्हें आ गया मफलर मैन तो कोई मफलर पुरुष जैसे फन्नी उपनाम से नवाजते हैं.

इतना ही नहीं केजरीवाल का मफलर पहनने का ढंग आजकल फैशन आइकौन भी बन गया है. कुछ महिलाएं केजरीवाल टाइप मफलर में खूब देखी जाती हैं. अगर आप यह सोच रही हैं कि केजरीवाल मफलर है क्या तो चलिए आप को बता देते हैं.

दरअसल, ठंड के दिनों में केजरीवालजी मफलर का इस्तेमाल जरूर करते हैं. उन का मफलर पहनने का स्टाइल बहुत अलग होता है. वह सिर से ले कर गरदन तक मफलर में खुद को लपेट लेते हैं. यह केजरीवाल मफलर लुक इतना फेमस हो गया है कि सोशल मीडिया पर इस के मीम भी बनने लगे हैं.

कई महिलाएं और पुरुष इस केजरीवाल मफलर अंदाज में नजर आने लगे हैं. वे खुद को इस कदर मफलर में लपेटे रहते हैं मानो मफलर हटा और ठंड इन्हें ही गले लगा कर बैठ जाएगी.

मोजों और चप्पलों की लड़ाई

ठंड से बचने के लिए हम तमाम नुसखे अपनाते हैं और ये नुसखे अपनातेअपनाते हम कभीकभी खुद को एक फन्नी लुक भी दे देते हैं.

अब आप काम पर जाने वाली महिलाओं को ही देख लीजिए. सर्दी से बचने के लिए खुद को पूरा पैक तो कर लेती हैं, लेकिन क्या आप ने कभी इन के पैरों पर गौर किया है. यकीन मानिए आप की हंसी नहीं रुकेगी.

मोजों और चप्पलों की लड़ाई देखने में बहुत मजा आता है. अब ये मोजे ऐसे पहन लेती हैं जो चप्पलों को उंगलियों के बीच आने से रोकते हैं. पूरा रास्ता यह लड़ाई चलती है और कभीकभी इस लड़ाई में महिला गिरने से बचने के लिए संभलती फिरती दिखती है.

सर्दी में नो मैचिंग

सर्दी भी कमाल का मौसम है. कभी आलस की रजाई से ढक लेता है तो कभी रंगबिरंगे कपड़ों की पोटली में बांध देता है.

सर्दी से बचने के लिए कई बहाने ढूंढ़े जाते हैं. जो महिलाएं हमेशा खुद को फैशन में ढाल कर रखती थीं, जो हमेशा हर चीज मैच कर के पहनती थीं सर्दी आते ही आप देखेंगी कि उन के हाथों के दस्ताने अलगअलग रंग के हैं. थोड़ा और गौर करेंगी तो इन के मोजे भी आप को रंगबिरंगे दिखाई देंगे. फिर दिन में थोड़ी गरमी लगने पर जब ये महिलाएं अपना स्वैटर उतारती हैं तो आप देखेंगी कि इन की साड़ी अलग और ब्लाउज अलग नजर आएगा. यानी सर्दी एक ऐसा मौसम है जो कुछ भी करवा सकता है.

मंकी कैप का जादू

आप ने पुरुषों को सर्दियों में मंकी कैप पहने जरूर देखा होगा. लेकिन जरा सोचिए, अगर यह मंकी कैप महिलाएं पहनें तो कैसा लगेगा. यह सोच कर ही हंसी आने लगती है कि मंकी कैप और वह भी महिलाएं. कितना फन्नी लुक लगेगा जब महिलाएं मंकी कैप में नजर आएंगी.

बाहर तो महिलाएं मंकी कैप का इस्तेमाल नहीं करतीं, लेकिन जब वे घर पर होती हैं तो सर्दी से बचने के लिए मंकी कैप का जादू ही काम आता है.

दरअसल, मंकी कैप सिर से ले कर गरदन तक ठंड से बचाव करता है और महिलाएं जब घर पर होती हैं तो इस मंकी कैप को पहन कर ठंड से तो बचती ही हैं, साथ ही क्यूट और फन्नी लुक में भी नजर आती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें