Winter Hair Care : सर्दियों में बालों की कैसे करें सही देखभाल, जानिए ऐक्सपर्ट से…

Winter Hair Care : सर्दियों का मौसम ठंडी हवाओं और कम नमी के साथ आता है जो न केवल हमारी त्वचा बल्कि बालों पर भी गहरा प्रभाव डालता है. इस मौसम में बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो सकते हैं. अगर सही देखभाल न की जाए तो बालों का टूटना, दोमुंहे बाल और डैंड्रफ जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

आइए, जानते हैं सर्दियों में बाल कमजोर क्यों हो जाते हैं और उन की देखभाल के सही तरीके:

नमी की कमी: सर्दियों में हवाओं में नमी की मात्रा कम होती है जिस से बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं.

गरम पानी का उपयोग: ठंड के कारण महिलाएं बाल धोने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल करती हैं जो स्कैल्प के प्राकृतिक तेलों को हटा देता है और बालों को और अधिक रूखा बना देता है.

ठंडी हवा और प्रदूषण: ठंडी हवाएं बालों की नमी छीन लेती हैं और प्रदूषण से बाल बेजान हो जाते हैं.

डैंड्रफ की समस्या: स्कैल्प का रूखापन बढ़ने से डैंड्रफ हो सकता है जो बालों के झड़ने और खुजली का कारण बनता है.

सर्दियों में बालों की देखभाल के टिप्स

बालों को पोषण देने के लिए नियमित तेल मालिश करें.

जोजोबा औयल: बालों में गहराई तक जाकर नमी बनाए रखता है.

नारियल तेल: बालों को प्राकृतिक नमी देता है और ठंडी हवाओं से बचाता है.

लैवेंडर एसेंशियल औयल: रूखापन दूर करने में मदद करता है.

सही शैंपू और कंडीशनर का चुनाव करें

सल्फेट और पैराबेन मुक्त शैंपू का उपयोग करें.

रोजमैरी ऐसैंशियल औयल वाला कंडीशनर बालों को गहराई से पोषण देता है.

बाल धोने के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें.

हेयर मास्क लगाएं.

सप्ताह में एक बार हेयर मास्क लगाएं.

ड्राई स्कैल्प के लिए: ऐलोवेरा, शहद और टीट्री औयल का मिश्रण बनाएं.

डैमेज्ड बालों के लिए: आर्गन औयल और एवोकाडो से बना मास्क लगाएं.

बाल धोने का सही तरीका अपनाएं

गुनगुने पानी से बाल धोएं.

बाल धोने के बाद ठंडे पानी से रिंस करें ताकि नमी लौक हो सके.

डैंड्रफ से बचाव करें

शैंपू में टी ट्री ऑयल मिलाएं.

हफ्ते में 1 बार एप्पल साइडर विनेगर से

स्कैल्प धोएं.

बाल टूटने से बचाएं

बालों को धोने के बाद हेयर सीरम लगाएं.

गीले बालों को ब्रश करने से बचें.

सर्दियों में क्या करें और क्या न करें

क्या करें

हाइड्रेटेड रहें: पर्याप्त पानी पीएं ताकि बाल और शरीर दोनों हाइड्रेटेड रहें.

संतुलित आहार लें: प्रोटीन, विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी ऐसिड से भरपूर भोजन करें.

सौफ्ट फैब्रिक का इस्तेमाल करें: साटन या सिल्क तकिया कवर का उपयोग करें ताकि बालों की नमी बनी रहे.

प्राकृतिक रूप से बाल सुखाएं: हेयर ड्रायर का कम से कम उपयोग करें.

क्या न करें

हीट स्टाइलिंग टूल्स का अधिक

उपयोग न करें: स्ट्रेटनर का इस्तेमाल सीमित करें.

रसायनयुक्त उत्पाद न लगाएं: हार्श कैमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

गीले बालों को न बांधें: बालों को पूरी तरह सूखने के बाद ही बांधें.

खास ध्यान देने योग्य बातें

बालों को ओवर स्टाइलिंग से बचाएं.

बालों को थोड़ी देर धूप दिखाएं ताकि उन्हें विटामिन डी मिल सके.

नियमित हेयर स्पा कराएं.

ठंडी हवाओं से बचाने के लिए स्कार्फ या कैप से बालों को ढकें.

-ब्लौसम कोचर, सौंदर्य विशेषज्ञ 

Winter Special : सर्दियों में रखें अपने बालों का खास खयाल, अपनाएं ये आसान तरीके

आप की त्वचा की तरह आप के बाल भी मौसम की मार झेलते हैं. चिलचिलाती गरमी बालों को बेहद रूखा बना देती है तो मौनसून की नमी उन की सतह पर फंगल इन्फैक्शन के खतरे को बढ़ा देती है. इस के बाद ठंड आने पर बाल काफी कमजोर और डल से हो जाते हैं.

ऐसे में आप अगर सर्दी के मौसम में अपने बालों की केयर के लिए निम्न खास तरीके अपनाएंगी तो आप अपने बालों को स्वस्थ और खूबसूरत रख सकती हैं.

हेल्दी डाइट

अगर आप अंदर से स्ट्रौंग हैं, तो इस का असर आप के बालों पर साफ नजर आता है. अगर आप अपनी डाइट में हेल्दी न्यूट्रिशन लेती हैं, तो इस से आप का शरीर स्वस्थ रहेगा और त्वचा पर भी चमक नजर आएगी. इस का असर बालों पर भी दिखेगा. इस के लिए आप ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन युक्त डाइट लें, जिस में अंडे, चिकन, ओमेगा-3 फैटी ऐसिड, आयरन, काजू व बादाम आदि शामिल हों. इसके अलावा आयरन व फोलिक ऐसिड के सप्लिमैंट भी ले सकती हैं. ये आप के बालों को हेल्दी रखते हैं.

अगर आप की डाइट में न्यूट्रिशन की भरपूर मात्रा न हो तो सप्लिमैंट की जरूरत होती है. अत: अपने बालों को सर्दी की मार से बचाने के लिए आप विटामिन बी कौंप्लैक्स, प्रोटीन और कैल्सियम के सप्लिमैंट ले सकती हैं. अगर आप बहुत ज्यादा हेयरफौल से परेशान हैं तो डर्मेटोलौजिस्ट की सलाह लें.

ब्लोड्रायर का इस्तेमाल

पतझड़ के मौसम में नमी काफी कम होती है. ऐसे में ड्रायर और हौट आयरन का इस्तेमाल बालों पर कम करें. ऐसा करने पर आप के बाल सर्दी के मौसम में ब्लोड्रायर्स के इस्तेमाल के लिए तैयार रहेंगे. बालों पर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से सिर की परत के रोमछिद्र खुल जाते हैं. जिस से गंदगी रोमछिद्रों से अंदर प्रवेश कर जाती है. इस से बालों की जड़ें बेहद कमजोर हो जाती हैं. अत: बालों को ड्रायर करने से पहले अगर सिर की सतह पर बालों को सौफ्ट करने वाली क्रीम लगा ली जाए तो ड्रायर से होने वाला नुकसान काफी कम हो जाएगा.

रोजाना सिर की मसाज

बालों व सिर की सतह की मसाज के लिए हलका जैतून या नारियल का तेल इस्तेमाल करें. इस से बालों में नमी बनी रहती है. लेकिन इस का मतलब यह नहीं कि आप बहुत ज्यादा औयलिंग शुरू कर दें. बहुत ज्यादा औयल को साफ करने के लिए आप को ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल करना होगा जोकि बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. आमतौर पर बालों में हफ्ते में 2 बार औयलिंग और मसाज करने से बाल स्वस्थ रहते हैं. लेकिन ठंड से पहले व ठंड के मौसम में रोजाना औयलिंग व मसाज करनी चाहिए.

मौइश्चराइजिंग शैंपू व कंडीशनर

सर्दी के मौसम में बालों का रूखा हो जाना आम बात है. ऐसे में अभी से मौइश्चराइजिंग शैंपू व कंडीशनर का इस्तेमाल शुरू कर दें. दही, अंडे व हिना के इस्तेमाल से बालों की नमी को बनाए रखा जा सकता है. अगर बालों में डैंड्रफ है तो नीबू का इस्तेमाल करें.

सिर की सतह रखें स्वस्थ

सिर की सतह को स्वस्थ रखने के लिए कुछ किस्म के ट्रीटमैंट भी ले सकती हैं. ये ट्रीटमैंट मैडिकल थेरैपी के रूप में उपलब्ध हैं जैसे, लेजर लाइट थेरैपी, ओजोन थेरैपी, स्टेम सैल थेरैपी और एलईडी थेरैपी. इन सभी थेरैपियों के जरीए बालों की सतह को स्वस्थ रखा जा सकता है. इन से डैंड्रफ के साथसाथ बालों की अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है.

लेजर लाइट थेरैपी

हेयरफौल और स्कैल्प इन्फैक्शन के लिए: जब आप के सिर की सतह पर रक्त का प्रवाह सही न हो रहा हो या फिर हारमोन डैफिसिएंसी हो जिस में कि डीहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन प्रमुख है, इन दोनों ही परेशानियों में सिर की सतह को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है. ऐसे में लेजर फोटोथेरैपी के जरीए सिर की सतह को इन परेशानियों से दूर किया जा सकता है.

इस थेरैपी में बालों की सतह को जैंटल व नरिशिंग लाइट से नहलाया जाता है. इस तरीके से बालों की सतह पर फिर से ऊर्जा का संचार होने लगता है और बालों की फिर से ग्रोथ होने लगती है. इस के अलावा लेजर थेरैपी से बालों की सतह के रुक चुके रक्तप्रवाह को भी सही किया जा सकता है.

ओजोन थेरैपी

यह बालों की ग्रोथ और रिपेयर के लिए है. शरीर के किसी भी हिस्से में औक्सीजन के प्रवाह को ओजोन थेरैपी के नाम से जाना जाता है. औक्सीजन के ये फ्रीरैडिकल्स शरीर में मौजूद हानिकारक तत्त्वों को शरीर से बाहर करने में सहायक होते हैं. ऐसे ही तत्त्व हमारे सिर की सतह पर भी होते हैं जोकि ओजोन थेरैपी के जरीए सतह से बाहर निकल जाते हैं. इस थेरैपी के असर से बालों का गिरना पूरी तरह बंद हो जाता है और नए बाल भी उगने शुरू हो जाते हैं.

स्टेम सैल थेरैपी

इस ट्रीटमैंट में हम विटामिन, अमीनोऐसिड्स व पैप्टाइड्स के मिक्सचर को दूसरे ऐक्टिव इनग्रीडिएंट्स के साथ मिला कर सिर की सतह के स्टेम सैल्स को ऐक्टिव करते हैं. इस से बालों की ग्रोथ तेज हो जाती है. यह ट्रीटमैंट कई सैशन में पूरा होता है. तेज रिकवरी के लिए हेयर लेजर एलईडी थेरैपी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

एलईडी थेरैपी

एलईडी यानी लाइट इमिटिंग डायोड थेरैपी के जरीए अलगअलग कम ऐनर्जी की लेजर लाइट को मिला कर ट्रीटमैंट किया जाता है. कई किस्म की लेजर्स को मिला कर ट्रीटमैंट करने से यह हेयरलौस और हेयरग्रोथ ट्रीटमैंट में काफी प्रभावी होती है.

प्लेटलेट रिच प्लाज्मा

इस ट्रीटमैंट में मरीज के खून में मौजूद सीरम को अलग किया जाता है. इस से ऐक्टिव प्लेटलेट्स अलग किए जाते हैं. इस के बाद इसे सिर की सतह पर इस्तेमाल किया जाता है ताकि बालों की ग्रोथ और भी तेजी से हो सके.

Winter Special: सर्दियों में बालों को दें हीलिंग पावर

ज्यादातर महिलाओं को सर्दी का मौसम अच्छा लगता है, लेकिन आप के बालों को? शायद आप के बाल सर्दी को इतना पसंद नहीं करते. वजह है हेयर फौल और डैंड्रफ. जी हां, ठंड के मौसम में बाल गिरते हैं और स्कैल्प से संबंधित परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं. फिर परेशान हो कर तरहतरह के उपाय करने लगती हैं. मगर सही जानकारी न होने की वजह से कुछ फायदा होता नजर नहीं आता.

यहां आप को कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप इस सर्दी के मौसम में अपने बालों को हील कर सकती हैं. मतलब, आप हेयर फौल, स्प्लिट एंड्स, ड्राइनैस और डैंड्रफ की चिंता किए बगैर सर्दी का मजा ले सकती हैं:

1. बालों की देखभाल का पहला नियम

अगर आप चाहती हैं कि सर्दी में आप के बाल बेहाल न हों तो उन की साफसफाई में लापरवाही न बरतें. होता यह है कि ठंड की वजह से हम बालों की नियमित सफाई नहीं करते, जिस की वजह से वे गिरने लगते हैं. इसलिए उन की साफसफाई का ध्यान रखना बहत जरूरी है. इस के लिए हफ्ते में 2 बार सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें. लेकिन बारबार बाल न धोएं. ज्यादा शैंपू करने से प्राकृतिक तेल की जगह कृत्रिम तेल ले लेता है, जिस की वजह से स्कैल्प में खुजली और रूसी की समस्या होती है. शैंपू करते वक्त उंगलियों से 5 मिनट तक स्कैल्प की मसाज भी जरूर करें.

2. गरम पानी से शैंपू न बाबा न

माना कि सर्दी में ठंडे पानी से शैंपू करना आसान नहीं है, लेकिन गरम पानी के इस्तेमाल से आप ठंड से तो बच जाती हैं, लेकिन बालों की हालत खराब हो जाती है. इसलिए सर्दी के मौसम में गरम पानी से बालों को न धोएं. हां, इस के बदले फ्रैश या हलके गरम पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं.

3. गीले बालों में न करें कंघी

बाल झड़ने की एक बड़ी वजह है गीले बालों में कंघी करना. अगर आजकल किसी के पास नहीं है तो वह है वक्त. ऐसे में अगर आप भी शैंपू के बाद गीले बालों में कंघी कर औफिस या कालेज निकल जाती हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसा करने से सब से ज्यादा हेयर फौल होता है. इस के बजाय गीले बालों को उंगलियों से सुलझा लें और उन्हें नैचुरली सूखने दें. उस के बाद ही कंघी करें. अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो बालों पर प्रोटैक्शन के लिए पहले सीरम लगा लें, फिर लो टैंपरेचर पर हेयरड्रायर या प्रैसिंग का इस्तेमाल करें, साथ ही बालों को सुखाने के लिए कौटन के तौलिए का प्रयोग करें. इस से बालों में वौल्यूम भी बना रहेगा.

4. स्कार्फ या कैप

स्कार्फ या कैप आप को ठंड से तो बचाता ही है, साथ ही बालों को प्रोटैक्ट करने का काम भी करता है, जिस से बाल न तो टूटते हैं और न ही झड़ते हैं. ध्यान रहे कि कैप या स्कार्फ टाइट न हो वरना स्कैल्प में खून का संचार होना बंद हो जाएगा जो बालों के लिए सही नहीं होता.

5. डीप कंडीशनिंग से बनेगी बात

सर्दी के मौसम में बालों को रूखा और बेजान होने से बचाने के लिए डीप कंडीशनिंग करनी चाहिए. इस के लिए बालों को धोने के बाद रूट से टिप तक कंडीशनर लगाएं और 5 मिनट बाद अच्छी तरह धो लें. हां, इस के बाद सीरम लगाना न भूलें.

6. डाइट पर दें ध्यान

महिलाएं घर के सभी सदस्यों का ध्यान तो रखती हैं, लेकिन खुद की बारी आती है तो लापरवाही करती हैं. जैसा हम खातेपीते हैं वैसा ही असर हमारी बौडी पर दिखता है. हम कितना भी मेकअप कर लें या कौस्मैटिक यूज कर लें अगर अंदर से हैल्दी नहीं हैं तो न त्वचा चमकेगी और न बाल. इसलिए अगर आप नौनवैजिटेरियन हैं तो अंडे का सेवन जरूर करें, क्योंकि इस में प्रोटीन होता है जो बालों को हैल्दी और शाइनी बनाता है. इस के अलावा मीट, मछली को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं. अगर आप वैजिटेरियन हैं तो राजमा, सोयाबीन, डेयरी प्रोडक्ट्स, दालें, ड्राई नट्स जरूर खाएं.

7. हेयर मास्क का करें प्रयोग

हेयर ऐक्सपर्ट अकसर यह सलाह देते हैं कि सर्दी के मौसम में हेयर मास्क का यूज करना चाहिए. आप इसे घर पर भी बना सकती हैं. ऐलोवेरा जैल में कुछ बूंदें नीबू का रस मिला लें और इसे बालों में लगाएं. चाहें तो अंडे के सफेद भाग में जैतून का तेल मिला कर भी लगा सकती हैं. इस के अलावा ड्राई बालों के लिए जैतून या नारियल के तेल को हलका गरम कर के उस से स्कैल्प की मसाज करें. ऐसा करने से बाल मुलायम और मजबूत होते हैं.

8. हेयर स्पा भी है जरूरी

जैतून या नारियल के तेल में नीबू के रस की कुछ बूंदें मिला कर उसे स्कैल्प पर लगाएं. इस के बाद तौलिए की सहायता से बालों को स्टीम दें. इस के लिए तौलिए को गरम पानी में डालें, फिर निकाल कर निचोड़ें फिर सिर पर लपेटें. ऐसा करने पर सर्दी के मौसम में भी बाल ड्राई नहीं होंगे.

9. घरेलू नुस्खे लाएं बालों में नई जान

द्य एक लिटर पानी में 2 चम्मच सिरका डालें और बालों में शैंपू और कंडीशनर के बाद इस पानी से बालों को धोएं. सिरके की जगह नीबू का रस भी यूज कर सकती हैं. इस से बाल हैल्दी और शाइनी होते हैं.

द्य दही को 25 मिनट बालों में लगा कर पानी से धो लें. 1 महीना ऐसा करें और फिर रिजल्ट देखें.

द्य पानी में 2 टी बैग डाल कर  5 मिनट उबालें. जब यह ठंडा हो जाए तो इस पानी से बालों को धोएं. चमक के साथ बाल काले भी हो जाएंगे.

10. गंजेपन से बचने के उपाय

महिलाएं अकसर अपने खानपान पर ध्यान नहीं देतीं, जिस से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन में बालों का झड़ना भी शामिल है. कई बार बालों के ज्यादा झड़ने की वजह से गंजेपन की नौबत भी आ जाती है. आप के साथ भी यह समस्या न हो इसलिए अपना खयाल रखें.

11. तनाव न लें

मीरा देखने में बहुत खूबसूरत है, लेकिन कुछ दिनों से उसे काफी हैयर फौल हो रहा था. वह जब भी शैंपू या कंघी करती तो गुच्छेगुच्छे में बाल निकलते. बाल झड़ने की वजह से उस ने कंघी करना ही बंद कर दिया. वह तभी कंघी करती जब उसे बाहर जाना होता. बचे बालों से स्कैल्प को छिपाने की कोशिश करती. स्किन ऐक्सपर्ट को भी दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

इस के बाद मीरा ने जब एक डाक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह किसी बीमारी से पीडि़त नहीं है, लेकिन जरूरत से ज्यादा चिंता करती है. इसलिए उस के बाल झड़ते हैं. तब उस ने सोचना कम कर दिया है और नारियल, कलौंजी और कैस्टर का तेल मिला कर सिर की मालिश करती है और सुबह शैंपू करती है, जिस से अब बाल झड़ने धीरेधीरे कम हो रहे हैं.

12. गंजेपन की वजह बनते गैजेट्स

महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या के लिए सब से ज्यादा जिम्मेदार हारमोनल बदलाव है, जिस की वजह जंक फूड और तनाव है. इस के अलावा जिन महिलाओं को पीसीओडी की प्रौब्लम है उन के भी बाल झड़ते हैं. इसलिए महिलाओं को पूरी नींद लेनी चाहिए. गैजेट्स का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए खासकर मोबाइल का. इस के साथ ही कैमिकल हेयर ट्रीटमैंट से बचें और समयसमय पर डर्मैटोलौजिस्ट से राय लेती रहें.

 

ऐसे बचें डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प से

शरीर की बाकी त्वचा की तुलना में सिर की त्वचा पर सब से ज्यादा औयल ग्लैंड्स होती हैं, फिर भी ड्राई स्कैल्प की समस्या बेहद आम है. इस का मुख्य कारण है बदला हुआ मौसम. कई बार समर सीजन में स्कैल्प पर सनबर्न भी हो जाता है जिस से समर सीजन में भी ड्राई स्कैल्प की समस्या हो जाती है लेकिन विंटर में यह ज्यादा होती है. ड्राई स्कैल्प है तो डैंड्रफ तो आएगा ही यह जरूरी नहीं. दोनों के लक्षणों में कुछ समानता जरूर है लेकिन दोनों से निबटने के तरीकों में थोड़ा अंतर है.

आइए, जानते हैं इन दोनों समस्याओं से निबटने के लिए क्या करें:

  •  यदि अचानक आप के बाल और स्कैल्प ड्राई होने लगी है तो या तो आप खुद को ठीक से हाइड्रेट नहीं कर रहीं या फिर आप ने कोई ऐसा कैमिकल वाला उत्पाद सिर या बालों के लिए इस्तेमाल किया है जो आप की त्वचा को सूट नहीं करता.
  • ड्राई स्कैल्प की समस्या ज्यादा बढ़ गई है और यीस्ट भी जमा होने लगा है तो डर्मैटोलौजिस्ट से मिलें. यदि सिर्फ मौसम बदलने पर ड्राई स्कैल्प की समस्या होती है तो समयसमय पर अच्छे पार्लर से हेयर स्पा ले सकती हैं या फिर ऐक्सफौलिएट करा सकती हैं. जहां भी ट्रीटमैंट लें यह जरूर देखें कि इस्तेमाल किए जाने वाले रिहाइड्रेटिंग टोनर में सोडियम सैलिसिलेट इनग्रीडिऐंट हो. यह स्कैल्प को धीरेधीरे आराम पहुंचाता है.
  • ऐलोवेरा जैल आजकल बाजार में आसानी से उपलब्ध है. इस का सीधे इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • बाल धोने से 1-2 घंटे पहले जोजोबा या फिर कोकोनट औयल से मालिश करें.
  • ऐसे स्कैल्प मास्क जिन में ऐलोवेरा या माइल्ड ऐक्सफौलिएंट हों का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकती हैं.
  • स्कैल्प और बालों को प्रोटैक्शन देने के लिए स्कैल्प नैचुरल औयल प्रोड्यूस करती है लेकिन यदि आप जरूरत से ज्यादा हैड वाश करेंगी तो ड्राईनैस की समस्या और बढ़ेगी.
  • ज्यादा कैमिकल्स, सल्फेट्स या फ्रैगरैंस वाले शैंपू स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं. इन से बचें.
  •  अच्छी कंपनी के हाइड्रेटिंग हेयर सीरम का इस्तेमाल ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ दोनों समस्याओं को कम करेगा.

टिप्स

  •  औयल बेस्ड शैंपू चुन सकती हैं. टीट्री औयल बेस्ड शैंपू बिना किसी साइड इफैक्ट के डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकता है.
  • आजकल बाजार में पाइरिथिऔन इनग्रीडिऐंट वाला शैंपू भी उपलब्ध है. डैंड्रफ की समस्या ज्यादा है तो इसे ट्राई कर सकती हैं.
  • डैंड्रफ की समस्या है तो हेयर स्ट्रेटनर और ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल बिलकुल न करें. हीटिंग टूल्स स्कैल्प को और भी ड्राई कर सकते हैं जिस से इचिंग बढ़ जाएगी.
  • स्कैल्प को नैचुरली हैल्दी बनाना है तो अपनी डाइट में काबुली चने, अदरक, सेब, केला और सनफ्लौवर सीड्स का संतुलित उपयोग करना शुरू कर दें.
  • सफेद पास्ता, शुगर कैंडी, पोटैटो चिप्स, कुकीज, मफिंस, फ्लेवर्ड योगर्ट, व्हाइट राइस और ज्यादा मीठी डिशेज हाई कार्ब होती हैं जो डैंड्रफ की समस्या को बढ़ा सकती हैं.
  • डेली हेयर औयलिंग से डैंड्रफ खत्म हो जाता है यह एक मिथ है. ऐसा करने से डैंड्रफ स्कैल्प से चिपक जाता है.

Winter Special: सर्दियों में भी रहेंगे चमचमाते बाल

सर्दी का मौसम अपने साथसाथ कई समस्याएं भी ले कर आता है. उन्हीं में से एक है बालों की समस्या. आइए, जानते हैं सर्दी के मौसम में होने वाली बालों की समस्याओं के बारे में:

1. बालों का टूटना

अकसर सर्दी के मौसम में स्वस्थ बाल भी नाजुक हो जाते हैं और हवा में मौइश्चराइजर होने की वजह से वे टूटने लगते हैं. अत: इस परेशानी से बचने के लिए आवश्यकतानुसार तेल की कुछ बूंदें अंडे के साथ मिलाएं और फिर बालों पर लगाएं. अगर चाहें तो अंडा हिना मास्क के साथ भी लगा सकती हैं. उस के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. आप पाएंगी सुंदर, सिल्की व कोमल बाल.

2. गरम तेल से मसाज

अकसर मालिश के लिए प्राकृतिक तेल जैसे औलिव औयल, नारियल तेल, कैस्टर औयल इस्तेमाल किए जाते हैं. ये बालों को मौइश्चराइज करने के साथसाथ उन्हें टूटने से भी बचाते हैं.

3. संतुलित आहार

बालों को टूटने से रोकने का संतुलित भोजन बेहतरीन उपाय है. अत: हमारे भोजन में चावल, दाल, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज इत्यादि पर्याप्त मात्रा में हो. इस के साथ ही दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए.

4. दोमुंहे बाल

अगर बालों को ड्रायर से सुखाएंगी तो उस से वे दोमुंहे होंगे और जल्दी टूटेंगे. अत: आवश्यकतानुसार तेलों का मिश्रण जैसे नारियल तेल, औलिव व बादाम के तेल के प्रयोग से बाल घने और सुंदर बनेंगे.

5. अंडा मास्क

3 चम्मच अंडे की जरदी को 1 चम्मच शहद के साथ मिलाएं फिर बालों पर हलके हाथों से लगाएं. कुछ देर बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.

6. शहद मसाज

2 चम्मच शहद 4 कप गरम पानी में मिलाएं और फिर शैंपू के बाद बालों पर लगाएं.

7. सूखे बाल व सूखी स्कैल्प

टीट्री औयल में पावरफुल ऐंटीफंगल और ऐंटीबैक्टीरियल ताकत होती है. बालों के लिए यह एक बेहतर घरेलू उपचार है.

8. ऐलोवेरा जैल

बालों से डैंड्रफ खत्म करने के लिए ऐलोवेरा जैल सब से बेहतरीन उपाय है. इस के अलावा ऐलोवेरा जैल से बालों में मसाज कर

10-15 मिनट बाद धो लें. इस से बालों की खुजली भी कम हो जाएगी. बेकिंग सोडा पेस्ट भी बालों की खुजली में असरदायक है. इस के लिए बेकिंग सोडे का पेस्ट बना कर बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को धो लें.

9. नारियल तेल

नारियल तेल घरेलू उपचार में सब से ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सामान है. यह बालों की नमी को बनाए रखता है और बालों को ड्राई होने से बचाता है. कुनकुने नारियल तेल से बालों की जड़ों में मालिश करें. फिर घंटे भर बाद उन्हें धो लें.

10. नीबू का रस

सूखे बालों व सूखी स्कैल्प के चलते बालों में रूसी हो जाती है. ऐसे में नींबू का रस इस के लिए सब से बेहतर उपाय है. नींबू के रस से बालों में हलकेहलके मसाज की जाए तो रूसी कम होगी.

Winter Special: सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान तो करें ये काम

बालों की समस्याएं खास सर्दी में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती हैं. आइए जानें कैसे बालों से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाया जाए:

डैंड्रफ

डैंड्रफ यानी रूसी, बालों की एक ऐसी समस्या है जो सबसे आम है. दरअसल यह एक प्रकार की त्वचा से संबंधित बीमारी है. जो इंफेक्शन, कमजोर प्रतिरोधक क्षमता और हेल्दी खान-पान के अभाव से होती है.

ठंड के मौसम में डैंड्रफ की समस्या और बढ़ जाती है. अगर बालों में लगातार डैंड्रफ रहे, तो उसका असर बालों की खूबसूरती और सेहत पर भी पड़ता है.

डैंड्रफ से बचने के उपाय

डॉक्टर के बिना सलाह के कोई साबुन, शैंपू, तेल और दवा न लें.

हल्के हाथों से मालिश व शैंपू करें.

बाल छोटे रखें.

बालों में सफाई का ध्यान रखें.

बालों में कलर व रंगीन मेहंदी आदि लगाने से बचें.

किसी दूसरे का हेलमेट और टोपी इस्तेमाल न करें.

झड़ते बाल

गिरते बालों की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि हेयर लॉस प्रोडक्ट का मार्केट सबसे तेजी से बढ़ रहा है. गंदे बाल, तनाव, बदलता मौसम, ऑपरेशन, इंफेक्शन और लंबे समय तक बीमार होने पर भी बाल गिरने लगते हैं. प्रेग्नेंसी या फिर बच्चे के जन्म के बाद भी कुछ महिलाओं में कमजोरी आ जाती है और कमजोरी के कारण भी बाल गिरने लगते हैं.

उपाय

बाल का साफ रहना बहुत जरूरी है. अपने बालों की केयर करते रहनी चाहिए और बालों को सप्ताह में दो-तीन बार जरूर धोना चाहिए.

बालों के लिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले अपने बालों के प्रकार को जानें और उससे मेल खाता प्रोडक्ट खरीदें.

जो शैंपू झाग देता है, उसमें डिटर्जेंट जरूर होता है. हर्बल शैंपू भी इसका अपवाद नहीं है. महज शिकाकाई या रीठा की कुछ बूंदें डालने से चीजें नहीं बदलतीं. डिटर्जेंट्स से बचना है तो रीठा, शिकाकाई और मेहंदी का मिक्सचर घर में बनाकर लगाएं.

बालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने के लिए आपको सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की जड़ों में आंवला, बादाम, ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल, सरसों का तेल इत्यादि में से कोई एक लगाना चाहिए.

बालों को धूप से बचाएं. जब भी बाहर धूप में निकलें, साथ में छाता लेकर जाएं या फिर अपने बालों को कपड़े से पूरी तरह ढक लें.

प्रोटीन युक्त सीरम मार्केट में मिलते हैं. यह एक तरह से बालों के प्रोटीन खुराक की जरूरत को पूरी करता है.

बालों को दिन में कम से कम 2-3 बार कंघी करें, इससे आपके बाल कम से कम उलझेंगे और कम टूटेंगे.

शैम्पू के बाद कंडीशनर सिर की सतह यानी त्वचा में न लगाएं. इससे बालों को नुकसान पहुंचता है.

अपनी डाइट में प्रोटीन, आयरन, जिंक, सल्फर, विटामिन सी के अलावा विटामिन बी युक्त चीजों को भरपूर मात्रा में शामिल करें.

रूखे और बेजान बाल

बाल रूखे और बेजान हों, तो आकर्षक नहीं लगते. बेजान बालों में थोड़ी चमक और नजाकत भरें. हालांकि हेयर एक्सपर्ट्स को यह कहते कई बार सुना गया है कि बालों की क्वॉलिटी के लिए जीन और आनुवंशिक कारण जिम्मेदार होते हैं.

लेकिन धूप, धूल और प्रदूषण की वजह से भी बाल रूखे, बेजान और बीमार हो जाते हैं. कई बार बालों पर एक्सपेरिमेंट और ज्यादा केमिकल वाला शैम्पू लगाने से भी बाल खराब हो जाते हैं.

कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपने रूखे और बेजान बालों में फिर से जान भर सकती हैं.

उपाय

भीगे बालों से कभी कंघी ना करें. इससे बाल और भी रूखे हो जाएंगे, साथ ही टूटेंगे भी ज्यादा. बालों के सूखने तक इंतजार करें.

शैम्पू करने से पहले तेल लगाकर अपनी उंगलियों से कंघी करें. यकीन मानिये इससे आपके बाल लहराएंगे.

अपने खाने में दही भरपूर मात्रा में शामिल करें.

शैम्पू के बाद नियमित रूप से कंडीशनर लगाएं.

सप्ताह में एक बार बालों में अंडा लगाएं.

सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की तेल से मालिश जरूर करें.

Winter Special: गिरते बालों के लिए अपनाएं ये उपाय

बालों का गिरना इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है. ये एक ऐसी परेशानी है जो किसी को भी, किसी भी उम्र में हो सकती है. यूं तो बाजार में कई ऐसे उत्पाद मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से बालों का गिरना बंद हो जाएगा. हालांकि इन उत्पादों के इस्तेमाल से रि‍एक्शन होने का खतरा भी बना रहता है.

ऐसे में घरेलू उपायों को अपनाना सबसे सुरक्षित तरीका है. बालों को गिरने से रोकने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज के रस से जहां बालों का गिरना बंद हो जाता है वहीं इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.

प्याज एक नेचुरल कंडिशनर की तरह काम करता है और इसके नियमित प्रयोग से बालों में चमक भी आती है. प्याज में पर्याप्त मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है. इसके चलते कोलेजन भी सकरात्मक रूप से प्रभावित होता है.

बता दें कि कोलेजन बालों की ग्रोथ के जिम्मेदार कारक है. प्याज का रस बालों की जड़ को मजबूती देने का काम करता है. साथ ही इसमें मौजूद तत्वों से स्कैल्प में होने वाले संक्रमण से भी राहत मिलती है.

प्याज का रस डैन्ड्रफ दूर करने के भी काम आता है. यूं तो प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन सबसे जरूरी है कि आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता हो. आप चाहें तो प्याज के रस को इन तरीकों से इस्तेमाल में ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- होममेड Hair Mask से पाएं खूबसूरत बाल

1. प्याज का रस और शहद

अगर आप बालों के गिरने और डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो शहद के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद होगा. डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के साथ ही यह बालों की ग्रोथ भी बढ़ाने का काम करता है. प्याज के रस और शहद की समान मात्रा लेकर उसे अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण को एक घंटे तक मिलाकर छोड़ दें. उसके बाद इसे अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाएं और कुछ समय बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

2. प्याज का रस और बादाम का तेल

बादाम के तेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों के गिरने की समस्या को दूर करते हैं. बादाम के तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बालों के गिरने की समस्या दूर हो जाती है. इसके इस्तेमाल से बाल घने, मुलायम और चमकदार बनते हैं. आप चाहें तो बादाम के तेल की जगह नारियल का तेल या फिर जैतून का तेल भी मिला सकते हैं.

3. गर्म पानी में प्याज का रस मिलाकर

प्याज के रस में गर्म पानी मिलाकर लगाना भी बालों को सेहतमंद बनाता है. पानी की एक अच्छी मात्रा में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बाल तो सेहतमंद होने के साथ ही घने भी बनते हैं.

ये भी पढ़ें- अपनी Skin को बनायें जवां

तो सर्दियों में भी बाल रहेंगे मुलायम

सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, जिस का बालों पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ता है. मगर आप घबराएं नहीं, क्योंकि इन सर्दियों में बालों की सेहत बनाए रखने के लिए हम कुछ आसान तरीके जो बता रहे हैं:

मां के नुस्खें

– बाल रूखे होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. आप जितना ज्यादा पानी पीएंगी आप का शरीर उतना ही हाइड्रेट बना रहेगा.

– एक बरतन में 2 नीबुओं के रस में थोड़ा पानी मिला कर घोल बना लें. अब इस घोल को स्कैल्प में लगाएं और उंगलियों से हलकीहलकी मसाज करें. कुछ देर लगाए रखने के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. इस से बालों की नमी बनी रहेगी.

– अंडा बालों के लिए एक नैचुरल कंडीशनर होता है, इसलिए एक बरतन में 2 अंडे फोड़ कर उन में नीबू का रस और थोड़ा सा औलिव औयल डाल कर घोल बना कर उसे स्कैल्प में लगाएं. सूख जाने पर माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें.

– ऐलोवेरा जूस और दही को बराबर मात्रा में मिला कर स्कैल्प में लगाएं और 30-40 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. सप्ताह में 2 बार इस उपाय से बालों का रूखापन हमेशा के लिए चला जाएगा.

– जोजोबा औयल, औलिव औयल या नारियल का तेल रूखे बालों के लिए अच्छा होता है, इसलिए सप्ताह में 2 बार इन में से किसी भी औयल से रात को बालों की मालिश कर सिर ढक कर सो जाएं. सुबह बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.

ये भी पढ़ें- हर महिला के मेकअप बैग में होने चाहिए ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स

ऐक्सपर्ट की राय: मुंबई के फेमस डर्मैटोलौजिस्ट डाक्टर मुर्थे का कहना है कि सप्ताह में 2 से 3 बार कोकोनट औयल, ऐवोकाडो औयल, कैस्टर औयल और बादाम औयल बराबर मात्रा में मिला कर स्कैल्प में लगा कर उंगलियों से हलकी मसाज करें. इसे रातभर लगाए रखने के बाद सुबह बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. ऐसा करने से बालों को हर तरह का पोषण एकसाथ मिल जाता है.

डाइट में बदलाव जरूरी

सिर्फ उपचार से ही नहीं, बल्कि खानपान में बदलाव से भी बालों की चमक और नमी वापस लौट सकती है. बस जरूरत है अपने खाने में इन जरूरी तत्त्वों को जोड़ने की:

– आयरन की कमी से शरीर में रैड सैल्स अच्छी तरह काम नहीं कर पाते, जो हमारे शरीर के सैल्स तक औक्सीजन पहुंचाते हैं. स्कैल्प में औक्सीजन न पहुंच पाने की वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती है, इसलिए भोजन में आयरनयुक्त पदार्थ जैसे पालक, रैड मीट, बींस, ब्रोकली, सीफूड, टमाटर, मसूर दाल आदि जरूर शामिल करें.

– जिंक बौडी में ही नहीं, बल्कि स्कैल्प में भी हारमोंस लैवल बैलेंस कर बालों का झड़ना कम करता है. इस की कमी से बालों का प्रोटीन स्ट्रक्चर टूटने लगता है और यही वजह है कि बाल कमजोर हो जाते हैं. जिंक बालों के टिशूज के बढ़ने में भी मदद करता है, इसलिए अगर आप लंबे और घने बाल चाहती हैं तो खाने में बींस, नट्स, अंडा, शकरकंद और ऐवोकाडो जरूर शामिल करें.

– मैग्नीशियम बालों के सैल्स को ठीक कर बालों के बढ़ने में मदद करते हैं. इन की कमी से कैल्सियम स्कैल्प में जमा होने लगता है, जिस से सिर की त्वचा सांस नहीं ले पाती और बाल झड़ने लगते हैं. अगर आप के बाल भी ज्यादा झड़ रहे हैं तो अपने भोजन में मछली, ड्राई फूट्स, केला, हरी सब्जियां, डार्क चौकलेट, दही, बींस, नट्स, दाल, अनाज जैसी चीजें शामिल करें.

– प्रोटीन फाइबर की मदद से बाल घने होते हैं. इस की कमी की वजह से बाल झड़ने लगते हैं. इसलिए जिन के बाल ज्यादा झड़ते हों उन्हें मछली, दाल, अंडा, दूध, पनीर, डेट्स, स्प्राउट, बींस, चिकन जैसी चीजें खानी चाहिए.

विटामिन बालों के लिए बेहद जरूरी है, खासतौर पर विटामिन ए और ई जो डैमेज हेयर टिशूज को रिपेयर कर सैल ग्रोथ में मदद करते हैं. ये हमारे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रखते हैं. विटामिन ए की पूर्ति के लिए शकरकंद, अंडे का पीला हिस्सा, दूध, पालक, आम, बटर, गाजर और ब्रोकली खाएं. विटामिन ई की कमी पूरी करने के लिए बादाम, मछली, पालक, पपीता, ऐवोकाडो, ब्रोकली, कीवी, पिस्ता, शिमलामिर्च, टमाटर का सेवन करें.

ऐक्सपर्ट की राय: डाक्टर मुर्थे के अनुसार इन खा-पदार्थों के अलावा आप बायोटिन युक्त टैबलेट्स ले सकती हैं, जो बालों की अंदरूनी देखभाल के लिए जरूरी होते हैं. इस के अलावा आप सप्लिमैंट्स के तौर पर मल्टीविटामिन टैबलेट्स का भी सेवन कर सकती हैं. बालों की ग्रोथ के लिए शरीर में हीमोग्लोबिन की सही मात्रा का होना बेहद जरूरी है, इसलिए आयरन टैबलेट्स का भी सेवन करें. ये शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाते हैं.

डा. रिंकी कहती हैं कि ओमेगा और फैटी ऐसिड युक्त भोजन करें. जो नौनवैज खा सकते हैं उन्हें ओशियन फिश, रैड मीट और अंडे खाने चाहिए और जो वैजिटेरियन हों उन्हें ऐवोकाडो, फ्लैक्स सीड्स, ओट्स, मिल्क प्रोडक्ट्स इत्यादि खाने चाहिए. इन के साथसाथ ऐसे फल और सब्जियां खानी चाहिए, जो चटक रंगों में आती हैं जैसे गाजर, बीटरूट, लाल भाजी, सेब, इत्यादि.

आजमाएं प्रोफैशनल ट्रीटमैंट

प्रोफैशनल हेयर स्टाइलिस्ट शाहजाद खान का कहना है कि कई बार महिलाओं के बाल इतने रूखे हो जाते हैं कि उन्हें प्रोफैशनल ट्रीटमैंट की जरूरत पड़ती है. यह ट्रीटमैंट आप डर्मैटोलौजिस्ट या प्रोफैशनल सैलून में करवा सकती हैं.

कैरोटिन ट्रीटमैंट: यह एक तरह का प्रोटीन ट्रीटमैंट है, जिस में बालों की अंदरूनी सतह कोटैक्स रिपेयर की जाती है. इस ट्रीटमैंट से ड्राई और बेजान, टूटतेगिरते बालों को ठीक किया जाता है. इस से बालों में चमक तो आती ही है, साथ ही वे मजबूत और घने भी हो जाते हैं.

सिस्टीन ट्रीटमैंट: यह भी कैरोटिन की ही तरह प्रोटीन ट्रीटमैंट होता है, जो खासतौर पर उलझे बालों को ठीक करने का काम करता है. यह ट्रीटमैंट उन के लिए है, जिन के बाल घुंघराले होने के साथसाथ रूखे भी होते हैं.

ऐक्सपर्ट की राय: डा. मुर्थे बताते हैं कि रूखे बेजान बालों के लिए 2 तरह के ट्रीटमैंट उपलब्ध हैं. एक है लेजर ट्रीटमैंट. इस में लेजर कोंब की मदद से बालों की अंदरूनी सतह रिपेयर की जाती है और दूसरा है मिजो थेरैपी. इस के इस्तेमाल में एक तरह के कैडिकेटेड घोल को स्कैल्प में डाल कर बालों की जड़ों को प्रोटीन दिया जाता है. ये दोनों ही ट्रीटमैंट बेहद कारगर होते हैं.

डा. रिंकी बताती हैं कि बेजान और रूखे बालों के लिए क्यूआर 678 थेरैपी की 8 से 10 सिटिंग्स लेनी जरूरी हैं, तो पीआरपी थेरैपी, जिसे वैंपायर थेरैपी भी कहा जाता है, भी बेहद कारगर मानी जाती है. इस में शरीर से खून ले कर उसे स्कैल्प में इंजैक्ट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- हेयर रिमूवल क्रीम: बिना दर्द के पाएं सौफ्ट, स्मूद और क्लीन स्किन

करें इस्तेमाल ये प्रोडक्ट्स

बालों की हेयर स्टाइलिस्ट रश्मि धुले बताती हैं कि कई बार कुछ महिलाएं गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर स्कैल्प डैमेज कर लेती हैं. इसलिए उन प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए, जो बालों को नुकसान से बचाते हों.

बोअर ब्रिस्टल ब्रश: यह बालों से निकलने वाले नैचुरल औयल को स्कैल्प में अच्छी तरह फैलाने में मदद करता है. इस से बालों की फ्रिजिनैस कम होती है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है.

हीट प्रोटैक्टिंग स्प्रे: अगर आप ज्यादातर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं, तो आप को इस प्रोडक्ट की बहुत जरूरत है. चाहे वह हेयर स्टे्रटनर हो या ड्रायर, इन के इस्तेमाल से पहले आप को हीट प्रोटैक्टिंग स्प्रे लगाना चाहिए, जो बालों के ऊपर एक कोट बना देता है, जिस से बाल डैमेज नहीं होते.

लिव इन कंडीशनर: इस के इस्तेमाल से बाल लंबे समय तक नर्ममुलायम रहेंगे और उन्हें मैनेज करना भी आप के लिए आसान हो जाएगा. बालों को धोने के बाद इसे मिड लैंथ से बालों के सिरे तक लगाएं और इसे बालों में लगा रहने दें, क्योंकि इसे धोने की जरूरत नहीं पड़ती.

ऐक्सपर्ट की राय: डाक्टर मुर्थे के अनुसार बालों के लिए हमेशा कम इनग्रीडिएंट वाले शैंपू का इस्तेमाल करें. ऐसे शैंपू का इस्तेमाल, जो बेहद माइल्ड और सोप फ्री हो, बालों के लिए अच्छा रहेगा. अगर बालों में रूसी हो तो सोप वाले शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए.

डा. रिंकी बताती हैं कि ऐसी महिलाओं को जिन्हें बाहर जा कर काम करना पड़ता है, उन के लिए रोजाना शैंपू करना जरूरी हो जाता है. ऐसे में बालों को नुकसान पहुंचे बगैर शैंपू करना हो तो सल्फेट फ्री मैडिकेटेड शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए.

सर्दियों में बालों की केयर के लिए ट्राय करें ये 7 होममेड टिप्स

हमारी खूबसूरती में बालों की भूमिका काफी अहम है, तभी तो कुदरत ने इन्हें हमारे सिर पर ताज की तरह सजाया हैं. सचमुच स्वस्थ, घने बाल व आकर्षक हेयर स्टाइल चेहरे की खूबसूरती में काफी फर्क ला सकते हैं, बशर्ते उन्हें रूसी की बुरी नज़र न लगें तो. डैंड्रफ की इसी बुरी नज़र से बालों को बचाने के लिए, आइए जानते हैं दिल्ली के गेट सेट यूनिसेक्स सैलून के मैनेजर एंड हेयर एक्सपर्ट समीरजी से कुछ टिप्स.

बालों की सफाई है जरूरी

बालों को स्वच्छ रखने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार शैंपू से बालों को अच्छी तरह धोएं, जिससे सिर में शैंपू के अवशेष न रहें. बाल धोने के लिए बहुत ज्यादा गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी का प्रयोग कीजिए.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में विंटर वेडिंग के लिए जान लें मेकअप से जुड़ी ये जरूरी बातें

खाने पर कंट्रोल है जरूरी

रूसी से अपने बालों को बचाने के लिए तली-भुनी चीजों का परहेज करें और अपनी डाइट में पौष्टिक आहार जैसे दूध, दही, हरी-सब्जियां, अंकुरित अनाज आदि को शामिल कीजिए.

एलर्जी से बचना है जरूरी

रूसी होने का कारण इंफैक्शन या स्किन एलर्जी भी है. इससे बचने के लिए आप अपनी कंघी, तौलिया व तकिये को अलग रखें और जब भी बाल धोएं, तो ये तीनों चीजें किसी अच्छे एंटीसेप्टिक घोल में आधा घंटा डुबोकर रखें और धूप में सुखा कर ही दोबारा इस्तेमाल करें.

तनाव से बचें

अत्यधिक तनाव भी रूसी का कारण है इसलिए खुश रहने की कोशिश करें. यदि हो सके तो योगा और ध्यान का सहारा लें, ऐसा करने से भी तनाव कम होता है. सेब या प्याज को कद्दूकस करके रस निकाल लें. रूई के फाहे से उसे बालों की जड़ों में लगाएं, सूख जाने पर बालों को धो दें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में इन 5 टिप्स से ग्लोइंग रहेगी स्किन

करें मालिश

डैंड्रफ की समस्या आमतौर पर ड्राई और औयली दोनों किस्म के बालों में होती है। यदि रूखी रूसी है तो बालों में जैतून के तेल की मालिश कीजिए। इसके बाद गर्म तौलिए से बालों को भाप देकर 4-5 घंटे बाद बाल धो लें।

औयली बालों के लिए करें ये काम

अगर आपके सिर में औयली बाल होने के कारण रूसी है तो एक चम्मच त्रिफला पाउडर को एक गिलास पानी में डालकर कुछ देर के लिए उबाल लें. ठंडा हो जाने पर इसे छान कर सिरके में मिक्स करके रात में इससे सिर की मसाज कर लें. सुबह किसी अच्छे शैंपू से बाल धो लें. इसके अलावा तेल की बजाय हेयर टौनिक से बालों की मसाज कीजिए.

ये भी पढ़ें- विंटर वेडिंग के लिए ऐसे करें तैयारी

कौस्मेटिक क्लीनिक से ले मदद

इन सब विधियों के बावजूद यदि आपकी समस्या का हल न हो तो किसी अच्छे कौस्मेटिक क्लीनिक में जाकर ओजोन ट्रीटमेंट या बौयोप्ट्रोन की सिटिंग ले सकती हैं। इससे डैंड्रफ तो कंट्रोल होगा ही साथ ही डैंड्रफ की वजह से हो रहें हेयर फौल में भी नियंत्रण होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें