पहली बार वैक्सिंग कराने के बाद स्वैलिंग और स्किन का लाल होना आम बात है. इस से घबराएं नहीं, लेकिन कईं बार ये प्रौब्लम ज्यादा खतरनाक हो जाती हैं. इसीलिए बिकिनी वैक्स करवाने के बाद इन बातों का ख्याल जरूर रखें. ताकि आपकी खूबसूरती बनी रहे.
1. औयल का करें इस्तेमाल
वैक्सिंग के बाद स्किन लाल हो जाती या फिर सूज जाती है. ऐसे में तेल से मसाज करने पर काफी राहत मिलती है.
2. बर्फ का करें इस्तेमाल
वैक्सिंग के बाद बर्फ से मसाज करने पर लालपन कम हो जाता है.
3. ढीले कपड़े पहनें: वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने से रगड़ से स्किन को नुकसान हो सकता है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने के बजाय ढीले और हवादार कपड़े पहनें ताकि स्किन भी सांस ले सके.
4. स्विमिंग से बचें: बिकिनी वैक्स कराने के 24 घंटों तक स्विमिंग से बचना चाहिए. वैक्सिंग के बाद स्किन सैंसिटिव हो जाती है और उसी दिन स्विमिंग करने जाने पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ने की वजह से आप को जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है.
