अकसर महिलाएं नेल पेंट का चुनाव आउटफिट के अनुसार करती हैं. नतीजतन उस आउटफिट पर तो नेल पेंट खूबसूरत नजर आता है, लेकिन दूसरे आउटफिट के साथ उस की सारी खूबसूरती गुम हो जाती है. ऐसे में नेल पेंट का चुनाव आउटफिट के अनुसार न कर स्किनटोन को ध्यान में रख कर करें. इस से हाथों की खूबसूरती बरकरार रहती है. किस स्किनटोन पर कौन से शेड का नेल पेंट जंचता है, जानते हैं मेकअप आर्टिस्ट क्रिस्टल फर्नांडिस से.

वैरी फेयर स्किनटोन

- बहुत ज्यादा गोरी महिलाओं के लिए पिंक और पिंक शेड से मिलतेजुलते शेड के नेल पेंट्स परफैक्ट चौइस हो सकते हैं.

- ऐसी महिलाएं पेस्टल शेड के नेल पेंट्स को भी अपने वैनिटी बौक्स में जगह दे सकती हैं. ये इन की स्किनटोन पर खूब जंचते हैं.

- बोल्ड लुक के लिए ऐसी महिलाएं डार्क रैड शेड के नेल पेंट्स को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं.

- अगर डार्क शेड नेल पेंट्स लगाना चाहती हैं, तो डार्क ब्लू, नेवी ब्लू, मिडनाइट ब्लू जैसे शेड्स ट्राई कर सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...