कहने को तो मेकअप पूरे चेहरे का होता है, लेकिन फेस पर मेन चार्म आई मेकअप से ही आता है. अगर बात करें लेटैस्ट लुक की तो इन दिनों आंखों पर ‘कैट आई लुक’ काफी इन है. मेकअप की शुरुआत में फेस पर बेस के तौर पर आप सूफले का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह लगाते ही पाउडर फौर्म में तबदील हो जाता है और फेस को मैट लुक देता है. लेकिन स्किन ड्राई है, तो फाउंडेशन के तौर पर टिंटिड मौश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे स्किन सौफ्ट हो जाएगी और त्वचा ग्लोइंग नजर आएगी.

मैचिंग और कौंप्लिमैंटिंग आई मेकअप के साथसाथ यह वक्त है आंखों को कैटी लुक देने का. इस लुक के लिए आईशैडो या आईलाइनर किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर स्मोकी शेड्स के साथ भी इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं. जैसे-

कैट लुक विद स्मोकी इफैक्ट:

स्मोकी कैटी लुक के लिए मैटेलिक सिल्वर, स्टील ग्रे, इलैक्ट्रिक ब्लू, पिकौक ग्रीन जैसे हौट कलर्स का प्रयोग कर सकती हैं. लोअर लैशेज पर भी अपर आईज जैसा वाइबरैट लुक जगाने के लिए स्मज करते हुए लाइनर लगाएं और ऊपर से कंटूरिंग के लिए कलर लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें जैसे ब्राउन आईज के साथ पर्पल, ग्रीन के संग मैरून और ब्लू के साथ ब्लू या कौपर.

कैट लुक विद आईशैडो:

आईशैडो को भी कैट लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. जैसे- अपनी ड्रैस से मैचिंग शेड को आईज पर बाहर की ओर निकालते हुए लगाएं और फिर आईलिड पर ब्लैक लाइनर और लैशेज पर मसकारा के कोट्स लगा कर आईज को पौप्ड आउट करें.

कैट लुक विद लाइन:

आईज पर न्यूट्रल शेड जैसे बेज या वैनिला कलर का आईशैडो लगा कर ब्लैक जैल लाइनर से भी आंखों को कैट आई लुक दे सकती हैं.

परफैक्ट कलर्स फौर कैट लुक:

कैट लुक के साथ चौकलेट ब्राउन, मरसाला, ऐमरल्ड ग्रीन, इंडिगो ब्लू, कौपर, रस्ट, गोल्डन, आर्किड, लाइट ब्राउन जैसे कई वाइब्रैंट शेड्स इस्तेमाल कर सकती हैं.

कैटी लुक से आंखें काफी सैक्सी नजर आती हैं, साथ ही उठी हुई भी दिखाई देती हैं. इसी कारण यह मेकअप बढ़ती उम्र की महिलाओं पर काफी अच्छा लगता है, क्योंकि एक उम्र के बाद आंखें झुकने लगती हैं.

अगर आई मेकअप डार्क है तो लिप्स पर स्टैनिंग कर सकती हैं. यह इन दिनों काफी इन भी है. इसके लिए आप लिप स्टैन पैन, क्रेयान्स आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर मेकअप लाइट है तो लिप्स को ब्राइट शेड जैसे औक्सब्लड, रोस्टेड कौफी, मरसाला, चैरी रैड जैसे मैट शेड्स से सील करें. इन दिनों लिपग्लौस आउट औफ ट्रैंड है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से बचें.

हेयरस्टाइल:

बालों में कंघी कर के इयर टू इयर सैक्शन अलग कर लें. टौप के बालों को छोड़ कर उन के बाद के बालों की एक तरफ पोनी बनाएं और उसी साइड पोनी पर आर्टिफिशियल बाल पिन से सैट करें. अब बीच से बाल ले कर लेयर्स में बैककौंबिंग करें और हलका स्प्रे करें. यह स्प्रे बालों को होल्ड करेगा.

अब सारे बैककौंबिंग वाले बाल पोनी की तरफ लेकर आएं. इन्हें कंघी से नीट लुक दें. फिर इन्हें पोनी पर ही सैट करें. अब आगे से साइड की मांग निकाल कर आगे की तरफ कंघी कर के हेयरस्प्रे कर ट्विस्ट करते हुए अनटाइडी लुक दें. फिर उसे पिन से सैट कर दें. अब इसमें हेयरस्प्रे करें. नीचे के बालों की 1-1 लट ले कर जैल लगा कर ट्विस्ट करें. अब आगे के बालों की बैककौंबिंग करें. फिर नीड करते हुए एक साइड से बालों को प्लेन करके पोनी में ही सैट करें और स्प्रे करें. अब पोनी को फ्लौवर ऐक्सैसरीज से सजाएं.

गैट ए कौरपोरेट लुक

कौरपोरेट मेकअप लुक के लिए शियर या लाइट यलो शेड का फाउंडेशन चुनें. यह नैचुरल लुक देता है. इसे ब्रश की सहायता से पूरे चेहरे पर लगा कर मेकअप का बेस तैयार कर लें. अगर चाहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, तो मौश्चराइजर और फाउंडेशन के बाद पूरे चेहरे और गले पर स्पंज की सहायता से हलका सा ट्रांसल्यूसैंट पाउडर लगाएं.

बेस मेकअप को फाइनल टच देने के लिए ब्रोंजर स्प्रे यूज करना न भूलें. नैचुरल लुक के लिए पीच, लाइट पिंक या रोजी पिंक शेड का ब्रोंजर चुनें. इसे फोरहैड, नोज, चीक्स, चिन और नैक एरिया पर स्प्रे कर के ब्रश की सहायता से अच्छी तरह फैला दें. इस से स्किन नैचुरल ग्लो करेगी और मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा. जब बेस मेकअप अच्छी तरह सैट हो जाए तब आई मेकअप शुरू करें. शुरुआत आईशैडो से करें. इस के लिए ग्रे, पीच, आइवरी, शैंपेन, बेबी पिंक, बेज, कौपर आदि आईशैडो चुनें. आईशैडो को पूरी पलकों पर अच्छी तरह लगाएं.

आई मेकअप को कंप्लीट और लैश लाइन को डिफाइन करने के लिए ब्राउन शेड की आईपैंसिल का इस्तेमाल करें या फिर आईलैशेज को हाईलाइट करने के लिए ब्राउन मसकारे का सिंगल कोट लगाएं.

मेकअप के दौरान ज्यादातर लिपलाइनर के बाद लिपस्टिक लगाई जाती है, लेकिन कौरपोरेट मेकअप कर रही हैं, तो पहले लिपस्टिक लगाएं. उस के बाद लिपलाइनर से लिप्स को परफैक्ट डिफाइन करें. आखिर में लाइट शेड का लिपग्लौस लगा कर लिप मेकअप को कंप्लीट करें.

हेयरस्टाइल:

कौरपोरेट लुक हेयरस्टाइल में नीट लुक ही होना चाहिए. इसके लिए छोटे बालों के लिए आधे बालों को उठा कर पिन से सैट करें और आधे बालों को खुला छोड़ दें. लंबे बालों की ऊंची पोनी बनाएं.

अरेबियन मेकअप

अगर बोल्ड लुक पसंद है, तो अरेबियन मेकअप जरूर लुभाएगा. इसमें रंगों की भरमार है जैसे गोल्ड, सिल्वर, मेहंदी ग्रीन, क्रिमसन रैड, औरेंज, फ्यूशिया आदि.

चेहरे को फ्रैश व फ्लालैस लुक देने के लिए फाउंडेशन के तौर पर सूफले या फिर मूज का इस्तेमाल करें. यह औयल को सोख लेगा और फेस पर बिलकुल लाइट नजर आएगा. चीक्स को हाईलाइट करने और फेस पर ग्लो जगाने के लिए पीच शेड का ब्लशऔन लगाएं.

अपनी आंखों पर चार्मिंग एहसास जगाने के लिए इनर कौर्नर पर सिल्वर, सैंटर में गोल्डन व आउटर कौर्नर पर डार्क मेहंदी कलर का आईशैडो लगाएं. इसके बाद कट क्रीज लुक देते हुए ब्लैक कलर से आंखों की डीप सेटिंग कंटूरिंग कर लें. ऐसा करने से आंखें बड़ी व सैक्सी नजर आएंगी.

आईब्रोज के नीचे पर्ल गोल्ड शेड से हाईलाइटिंग करें और आईज पर शाइन जगाने के लिए मल्टीग्लिटर्स को ऊपर लगाएं. ऐसा करने से आई मेकअप और भी ज्यादा खूबसूरती से हाईलाइट होगा और आंखें सितारों की तरह जगमगाएंगी. आंखों की शेप को डिफाइन करने के लिए अरेबियन स्टाइल को अपना सकती हैं.

इस लाइनर में ऊपर व नीचे दोनों तरफ बाहर को विंग निकाल दें और इनर कौर्नर पर लाइनर को थोड़ा नुकीला कर दें. अब बाहर निकली हुई इन दोनों विंग की स्पेस को सिल्वर ग्लिटर से फिल कर दें. आंखों को कंप्लीट सैंशुअल लुक देने के लिए पलकों पर आर्टिफिशियल लैशेज जरूर लगाएं. लैशेज को आईलैश कर्लर से कर्ल कर के मसकारा का कोट लगाएं ताकि वे नैचुरल लैशेज के साथ परफैक्टली मर्ज हो जाएं. वाटर लाइन पर बोल्ड काजल लगा कर आई मेकअप को कंप्लीट करें.

यों तो लिप मेकअप हमेशा आई मेकअप को ध्यान में रख कर किया जाता है, लेकिन अरेबियन मेकअप में ओवरऔल लुक बोल्ड रहता है, इसलिए आईज के साथसाथ लिप्स पर भी बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाएं.

हेयरस्टाइल:

अरेबियन ओवरलैपिंग के लिए बालों को अच्छी तरह कंघी करें ताकि हेयरस्टाइल बनाते समय बाल उलझें नहीं. सबसे पहले इयर टू इयर पार्टीशन करें.

इस के बाद क्राउन एरिया से थोड़े से बाल लेकर अच्छी तरह कंघी करें. अब स्टफिंग रख कर बालों को आगे की तरफ रोल करके पिन करें. फिर फ्रंट के बालों में सैंटर पार्टिंग निकालें और 1-1 लेयर लेकर ओवरलैपिंग करें यानी राइट साइड वाले बालों को लैफ्ट साइड में और लैफ्ट साइड वाले बालों को राइट साइड में ला कर पिन करें. पीछे के बालों की छोटीछोटी लेयर लेकर ट्विस्ट करें और पिन लगाएं. अंत में हेयर ऐक्सैसरीज से डैकोरेट करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...