महिलाएं चेहरे को खूबसूरत बनाने के साथसाथ अपने नेल्स को भी हर समय टिप टोप रखने का शौक रखती हैं. ताकि चाहे किसी की नजर उनके चेहरे पर जाए या फिर उनके नाखूनों पर, बस टिकी की टिकी ही रह जाएं . इसके लिए वे कभी नेल्स को मनपसंद शेप देती हैं तो कभी मैनीक्योर से उन्हें डीप क्लीन करने की कोशिश करती हैं. क्योंकि क्लीन नेल्स पर नेल पेंट लगाने का मजा ही कुछ और होता है. और साथ ही इससे नेल्स हैल्दी व स्ट्रौंग भी नजर आते हैं. लेकिन जब भी हम नेल पोलिश चूज करते हैं  तो बहुत सारे कलर्स हमें अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं, हमें अच्छे लगते हैं. जिन्हें हम बिना सोचे समझें खरीद लेते हैं. क्योंकि हमें अच्छे लगने के साथसाथ वो ट्रेंड में जो होते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप नेल्स पर स्किन टोन के हिसाब से नेल पेंट नहीं लगाते  , तो हाथों व नाखूनों की सुंदरता उस कदर नहीं उभर पाती , जितना कि हम चाहते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप स्किन टोन के हिसाब से कैसे नेल पेंट को चूज करें. इस संबंध में बता रही हैं कोस्मोटोलोजिस्ट भारती तनेजा.

1. डस्की स्किन टोन 

डस्की स्किन टोन बहुत ही अट्रैक्टिव टोन माना जाता है. क्योंकि इस स्किन टोन पर हर चीज सूट करने के साथसाथ काफी फबती भी है. ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं तो आपको बता दें कि आपकी स्किन टोन पर डार्क शेड्स, पिंकिश , ऑरेंज ,गाजरी, डार्क ब्राउन शेड्स या फिर इससे मिलते जुलते शेड्स काफी अच्छे लगेंगे. और अगर बात करें स्काई ब्लू कलर की तो ये कलर तो इस स्किन टोन पर आसमान छूने के बराबर है. यानि एक बार लगा लिया फिर तो आपके नाखूनों को आपकी नजर भी लग सकती है यानि इतना खूबसूरत लुक . आप सिल्वर व गोल्ड कलर्स भी टाई करें. इस स्किन टोन पर नेल आर्ट भी बहुत खूबसूरत लगती है.

किन कलर्स से बचें इस स्किन टोन पर सभी कलर्स अच्छे लगते हैं , इसलिए किसी कलर को अवोइड करने की जरूरत नहीं है.

2 फेयर स्किन टोन 

अगर आप ये सोच रही हैं कि आपकी स्किन तो काफी फेयर है और आप पर तो सब कुछ अच्छा लगेगा तो शायद ये आपकी भूल है. क्योंकि कुछ न्यूड शेड्स आप के नेल्स पर बिलकुल अच्छे नहीं लगेंगे. आपके स्किन टोन पर पिंक, लाइट पर्पल, मीडियम व डार्क रेड, ब्लू के सभी शेड्स,  पिंक शेड्स काफी अच्छे लगेंगे.

किन कलर्स से बचें डार्क शेड्स जैसे ब्लैक, डार्क ग्रीन , ऑरेंज कलर आपके नेल्स पर बहुत अधिक चमकने के साथसाथ नेल्स की रौनक को गायब करने का काम करेंगे.  इसलिए इन्हें अवोइड करें.

3 डार्क स्किन टोन 

जब हमारी स्किन डार्क होती है तब हम यही सोचते हैं कि हमारी तो डार्क स्किन पहले ही है , ऐसे में हम पर डार्क कलर्स तो सूट करेंगे नहीं.  इसलिए हमें तो लाइट कलर्स का ही चयन करना चाहिए. लेकिन असल से ये हमारी सोच से बिलकुल उलटा है. क्योंकि अगर हमारी स्किन डार्क है तो आपको रिच या  डार्क शेड्स ही ज्यादा अच्छे लगेंगे. जैसे डार्क ग्रीन, ब्रैगेंडी, डार्क रेड आदि. आप ब्राइट ऑरेंज व ब्राइट पिंक कलर्स भी जरूर टाई करें.

 किन कलर्स से बचें  आप ब्राउन कलर का नेल पेंट न लगाएं, क्योंकि इससे आपके नेल्स फेडआउट नजर आएंगे. आप समर के ट्रेंडी पेस्टल कलर्स जैसे सिल्वर, वाइट , नियोन शेड्स  को बिलकुल अवोइड करें.

4 पैल स्किन टोन 

जब हम फेयर स्किन की बात करते हैं तो हम फेयर तो होते हैं , लेकिन हमारी स्किन में थोड़ा  पीलापन भी होता  है. और इस तरह का स्किन टोन ही पैल स्किन टोन कहलाता है. इस स्किन टोन के लिए नेल पेंट का चयन थोड़ा देख कर करने की जरूरत होती है. ऐसे टोन वालों को लाइट शेड्स लगाने चाहिए. जैसे पेस्टल शेड्स, लाइट शेड्स , रेड, पर्पल आदि. बता दें कि अगर आप बहुत अमेजिंग लगना चाहते हैं तो आप पेस्टल शेड्स लगाएं और अगर आप बहुत ही ट्रेंडी व ग्लैमरस लगना चाहते हैं तो आप रेड या पर्पल शेड्स टाई करें.

  किन कलर्स से बचें बहुत डार्क शेड्स जैसे ब्लैक, महरून बिलकुल न लगाएं.  हाथों में हलका पीलापन होने की वजह से येलो गोल्डन शेड भी अवोइड करें.

ब्रैंडेड नेल पेंट्स ही बेस्ट 

आज मार्केट में आपको डिफरेंट कलर्स व टाइप्स में लोकल नेल पेंट्स मिल जाएंगे. जो आपके बजट में होने के कारण आप एक बार में कई कई शेड्स खरीद लेते हैं. जो भले ही दिखने में अच्छे लगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें डीबुटीले फतलाटेस इन्ग्रेडिएंड होता है, जो हॉर्मोन्स के संतुलन को बिगाड़ने के साथसाथ डायबिटिज़ का भी कारण बनता है. तो टोल्यूनि  इन्ग्रेडिएंड आंखों में जलन के साथसाथ किडनी व नर्वस सिस्टम को डैमेज करने का काम करता है. वहीं फोर्मेल्ड़हयडे , जो एक कार्सिनोजेन तत्व है. ये कैंसर को पैदा करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इसलिए जब भी नेल पेंट खरीदें तो देखें कि वे ब्रैंडेड होने के साथसाथ ज्यादा से ज्यादा नेचुरल चीजों से बने हों , केमिकल्स का कम से कम इस्तेमाल हुआ हो और साथ ही नेल्स को मॉइस्चराइज़ करने वाली प्रोपर्टीज भी हों.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...