मेकअप करना आसान काम नहीं है . इसमें छोटी से चूक आपकी खूबसूरती को संवारने की बजाय बिगाड़ देती है . जैसे की काजल का फैलना . कजरारी आंखों के बिना खूबसूरती के बारे में सोचा नहीं जा सकता . काजल का इस्तेमाल आप अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए करते है . आप और भी  कई तरह से अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए चीजों का इस्तेमाल करते हैं . लेकिन काजल की बात ही कुछ और है .

काजल लगाने से आंखे खूबसूरत लगती है उनमें चमक आती है . लेकिन जब काजल फैल जाता है तो वह देखने में बहुत ही खराब लगता है और आपकी सुन्दरता पर एक धब्बा बन जाता है . लेकिन इस समस्या से भी निपटा जा सकता है . तो यहां कुछ सरल ट्रिक्स हैं जो आपके काजल को फैलने से रोकते हैं .

इन टिप्स से नहीं फैलेगा काजल :

1. चेहरे को अच्छे से करें साफ  –

सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें . काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को किसी भी फेस वॉश से धो लें और चेहरा पूरी तरह से सूखने के बाद की काजल को लगाएं.

2. कोमल हाथों के लगाएं काजल

जब भी काजल लगाएं , अपने कोमल हाथों से ही अपनी आंखों पर लगाएं .

3. आईशैडो का करें इस्तेमाल

यदि आप अपने काजल को फैलने से रोकना चाहती हैं ,तो आप आईशैडो का करें उपयोग .

 4. आंखों के नीचे लगाए फेस पाउडर –

आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा फेस पाउडर लगाएं . ऑयली स्किन पर काजल जल्दी फैल जाता है तो इसे फैलने से बचाने के लिए त्वचा को साफ रखें . फेस पाउडर को आंखों के चारों ओर लगाएं ,यह  नमी को सोखने में मदद करता है इससे काजल को स्मूथ बेस मिलेगा और वो जल्दी से नहीं फैलेगा .

5. वॉटर प्रूफ काजल का करें इस्तेमाल :

ऐसा काजल चुनें जो फैलने वाला न हो . वॉटरप्रूफ काजल बिलकुल भी नहीं फैलता है और लंबे समय तक के लिए टिका भी रहता है .

6. शार्प पेंसिल से ही  लगाएं काजल :

काजल लगाने के लिए हमेशा शार्प पेंसिल का ही इस्तेमाल करें . इससे काजल आंखों के बाहर नहीं आता और जल्दी से नहीं फैलता .

7. आईलाइनर का करें इस्तेमाल :

काजल जब बुरी तरह फैल जाता है यो डार्क सर्कल की तरह लगने लगता है . ऐसे में आप काजल लगाने के बाद आईलाइनर से आउटलाइन कर लें . इससे काजल फैलेगा नहीं और आपकी आंखे भी सुंदर लगेगी . आईलाइनर से आपकी आंखों को और भी बेहतरीन लुक मिलेगा .

8. रात को लगाए काजल :

रात को सोने से पहले गाढ़ा काजल लगा लें . फिर सुबह जब काजल फैल चुका हो तब आप उसको साफ कर लें , इससे वह लगा भी रहेगा और दोबारा फैलेगा भी नहीं .

9. आंखों को बार बार छुएं

काजल लगाने के बाद अगर आंखों से आंसू आ रहे हो तो उसे हाथों से न पोंछे बल्कि टिश्यू  पेपर या कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें .  एक बार काजल लगाने के बाद उसे छुएं नहीं , वरना वह पूरी तरह से फैल सकता है .

10. काजल फैलने पर :

जब  काजल फैल जाए , तो उसे पूरा मिटाने की गलती न करें . ऐसा करने से काजल ज्यादा फैल जाएगा . आमतौर पर काजल आंखो के किनारों पर फैलता है . इसे ठीक करने के लिए गीला टिशू के जरिए नीचे से ऊपर की ओर फैले काजल को पोंछे . बचे हुए कालेपन को दूर करने के किए थोड़ा सा फाउंडेशन लगा लें.

इन टिप्स की मदद से अब आप अपने काजल को फैलने से बचा सकती है .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...