आपको अपने कपड़ों की मैचिंग के फुटवेयर्स चुनना मुश्किल लग रहा है, तो हम आपको बताएंगे कि किस तरह के जूते आपकी कौन-सी ड्रेस से मैच करेंगे.

वैजेस फुटवेयर्स

इस तरह के जूतों का पूरा बेस मोटा और ऊंचा होता है. वैजेस हील्स सबसे ज्यादा फैशनेबल और वर्सटाइल फुटवेयर्स होते हैं, जो सभी तरह के कपड़ों के साथ पहने जा सकते हैं, यह ड्रेसेज, ट्राउजर्स, घुटनों तक की ड्रेसेज के साथ पहने जा सकते हैं, वैजेस फुटवेयर्स टाइट-फिटिंग कपड़ों पर भद्दे दिखते हैं.

स्टिलेटोज

स्टिलेटोज फुटवेयर्स खास मौकों और कार्यक्रमों पर हील्स में सबसे ज्यादा पहने जाते हैं, यह लंबी, घेरदार और पूरी लंबाई वाली ड्रेसेज पर ज्यादा अच्छी लगती हैं, स्टिलेटोज बर्थडे और पार्टीज में शॉर्ट ड्रेसेज के साथ भी पहने जा सकते हैं.

फ्लैट्स

कम लंबाई वाली ड्रेसेज के लिए फ्लैट जूते सबसे सही फुटवेयर्स हैं, फ्लैट सैंडल्स ज्यादा, कम लंबाई के लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ पहने जा सकते हैं, जैसे शॉर्ट स्कर्ट्स और जींस किसी पर भी फ्लैट जूते पहन सकते हैं.

स्नीकर्स

स्नीकर्स मतलब कपड़े के जूते अगर आप अपने आपको और खिला हुआ बनाना चाहते हैं तो अपनी बड़े फूलप्रिंट वाली ड्रेस के साथ छोटे फूलप्रिंट के स्नीकर्स पहनें, पर आपकी ड्रेस और स्नीकर्स का प्रिंट कलर एक जैसा होना चाहिए, स्नीकर्स को आप शॉर्ट प्लेन स्कर्ट्स, शॉर्ट्स और कटी जींस के साथ भी पहन सकते हैं.

ग्लैडिएटर्स

ग्लैडिएटर्स रोमन जूते हैं, जिन्हें लंबी ट्यूनिक ड्रेस और मैक्सी-स्टाइल की हैल्ट्र ड्रेस के साथ पहनें. ज्यादातर ग्लैडिएटर्स सभी ड्रेसेज के साथ पहने जा सकते हैं, यह प्लेन, ट्रेंडी, मिनी, और मैक्सी के साथ भी अच्छे दिखते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...